Placeholder canvas

….रोहित भारत के लिए सही कप्तान नहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की चारों तरफ काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। कंगारू टीम के खिलाफ भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से ही क्रिकेट के फैंसी लेकर के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी भी रोहित को कप्तानी पद से हटाने की बात कर चुके हैं। लेकिन इस बीच ऑफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा पर एक बड़ा बयान दिया है।

रोहित शर्मा पर माइकल क्लार्क ने दी प्रतिक्रिया

जहां हर तरफ रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटाने की मांग की जा रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा बयान देते हुए उनका समर्थन किया है उन्होंने कहा है कि,

‘मैं रोहित के साथ विश्वास बनाए रखूंगा. वह एक बहुत अच्छे कप्तान हैं. उनके आक्रामक तरीके को देखिए, वह सकारात्मक दिखते हैं और उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ बहुत सफलता मिली है. सिर्फ इसलिए कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं जिता सके, इसका मतलब यह नहीं है कि रोहित भारत का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं.’

एक बल्लेबाज के रूप में किया शानदार प्रदर्शन

माइकल क्लार्क यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

” रोहित शर्मा ने जबसे टीम इंडिया के कप्तान के रूप में पदभार संभाला है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया उनके टेस्ट शतकों के बारे में सोचो। मैं बहुत अच्छा कप्तान है एक बार का फाइनल हार ने सेवा खराब कप्तान नहीं हो जाता और ना ही यह भारत को एक खराब टीम बनाता है। ”

छुट्टियां मना रहे है रोहित शर्मा

जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खराब छुट्टियां मना रहे हैं। इसके बाद भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया को साल के आखिरी तक मुकाबले खेलने हैं। जिसमें आईसीसी के शेकापुर वनडे वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट भी शामिल है खबरों की मानें तो रोहित शर्मा को आगामी सीरीज देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।

Read More : World Cup 2023: वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया को मिलेंगे सिर्फ 12 मैच, इन देशों से होगा भारत का सामना!