Placeholder canvas

नीता अंबानी ने किया घोषणा कीरोन पोलार्ड को बनाया MI का कप्तान, आकाश अंबानी ने बताई ऐसा करने की वजह

POLARD MI CAPTAIN

आईपीएल के बाद दुनियाभर में कई घरेलू क्रिकेट लीग शुरू हो गई है। फिर चाहे वो पाकिस्तान की पीएसएल हो या फिर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग हो। अब इन लीग्स के बाद अगले साल से दो नई लीग शुरू होने जा रही है। इन लीग्स का नाम इंटरनेशनल टी20 लीग और साउथ अफ्रीका टी20 लीग है। इनमें एक लीग दक्षिण अफ्रीका की जबकि एक लीग यूएई की है। यहां दोनों ही लीग अगले साल जनवरी और फरवरी में शुरू होने वाली है।

एमआई अमीरात के कप्तान बने पोलार्ड

यहां लीग भले ही विदेशी लीग हो, लेकिन इन लीग्स में फ्रेंचाइजी भारत के मालिकाना हक वाली होने वाली है। इन लीग्स में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों की टीमें उतरने वाली हैं। यही कारण है कि हाल ही में मुंबई इंडियंस ग्लोबल ने इन दोनों लीग्स के लिए अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है।

जहां मुंबई इंडियंस ग्लोबल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग के लिए एमआई अमीरात का कप्तान किरोन पोलार्ड को बनाया तो वहीं साउथ अफ्रीका की लीग में एमआई केपटाउन का कप्तान राशिद खान को बनाया गया है। जहां राशिद खान पहली बार कहीं मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे।

ALSO READ:  2007 में राहुल द्रविड़ की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते थे बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार, इस खिलाड़ी की वजह से महेंद्र सिंह धोनी बने थे कप्तान

2010 से जुड़े पोलार्ड एमआई से

एमआई की ऑफिसियल प्रेस रिलीज के माध्यम से आकाश अंबानी ने कहा कि हमारे कप्तानों में प्रतिभा, अनुभव और जुनून का अद्भुत मिश्रण है। उन्होंने विश्वास जताया कि पोलार्ड और राशिद खान क्रिकेट के एमआई ब्रांड को और भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे। दोनों मिलकर एमआई एमिरेट्स और एमआई कैपटाउन में मुंबई इंडियंस की स्पिरिट डालने का काम करेंगे।

वहीं आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं होगा जब किरोन पोलार्ड एमआई की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। वें साल 2010 में मुंबई इंडियंस से जुड़े है। वें आईपीएल में कई बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी कर चुके हैं। अब पहली बार वें आईपीएल के अलावा किसी और लीग में एमआई का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

ALSO READ: विराट कोहली के आर्दश क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 18 लड़कियों संग रहे हैं अफेयर, बिपाशा बसु को सरेआम किस कर मचाई थी सनसनी

नीता अंबानी ने आईपीएल से पहले खेली तगड़ी चाल, राशिद खान को बनाया MI का नया कप्तान

RASHID KHAN MI CAPTAIN

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए महज कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऑक्शन में सभी टीमें उन खिलाड़ियों पर बोली लगाती हुई नजर आएंगी। जो टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं। इस बीच मुंबई की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल आईपीएल की टीमें अब केवल आईपीएल लीग ही नहीं खेल रही हैं। बल्कि बाकी लीग में भी अपना इंटरेस्ट दिखा रही हैं। वहीं एमआई ग्लोबल की मालिक नीता अंबानी ने इन टीम के कप्तानों का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी 20 लीग

https://www.instagram.com/p/ClqC1d6sasm/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4e787bc1-f9c2-470a-87de-b2c3c8c47222

बता दें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सीएसीए टी-20 लीग लॉन्च की है। जिसे मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है। इस लीग का आगाज नए साल 2023 में होगा जहां देश भर के 6 जगहों पर खेले जाने वाले 33 मैचों के पूरे कार्यक्रम के साथ इसकी घोषणा की गई है।

एमआई केपटाउन में जहां अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान को टीम का नया कप्तान बनाया है। तो वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान किरन पोलार्ड को एमआई एमिरेट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Read More : आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस से हो गई बड़ी गलती जो खिलाड़ी दिला सकता था ट्रॉफी उसी को नीता अंबानी ने निकाल फेंका बाहर

इन खिलाड़ियों को दी गई है अहम जिम्मेदारी

https://www.instagram.com/p/ClqCKC9A9rG/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cfdb660f-0ec4-48dd-b71f-a08bb9180d18

एमआई ग्लोबल फ्रेंचाइजी के मालिक नीता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि

“क्रिकेट सीज़न 2023 के लिए अपने विस्तारित एमआई ग्लोबल वन परिवार के लिए अपने कप्तानों की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमारे दोनों कप्तानों में प्रतिभा, अनुभव और जुनून का अद्भुत मिश्रण है। मुझे विश्वास है कि पोली और राशिद आगे बढ़ेंगे। दोनों हमारी उत्कृष्ट कोचिंग टीमों के साथ एमआई अमीरात और एमआई केप टाउन में एमआई की भावना को बढ़ाने और यूएई और दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए काम करेंगे”

दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग में खिलाड़ियों का लगेगा मेला

दरअसल दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग में कप्तान राशिद खान के अलावा कई सारे दिग्गज खिलाड़ी आपको दिखाई देंगे जिसमें राशिद खान के अलावा फाफ डू प्लेसी, डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक और जोस बटलर जैसे बड़े खिलाड़ी दिखाई देंगे। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच न्यूजीलैंड के स्टेडियम में खेला जाएगा

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 में कम कीमत मिलने पर भी खेलना चाहते हैं जो रूट, बताई वजह

IPL 2023: हो गई भविष्यवाणी! ये टीम बनेगी आईपीएल 2023 की विजेता

IPL 2023

साल 2022 में आईपीएल में दो नई टीमों का डेब्यू हुआ था. लखनऊ सुपर जायंटस और गुजरात टाइटंस. इसमें से हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस ने 2022 का आईपीएल जीता और रिकॉर्ड बना दिया. क्या हार्दिक पंड्या की टीम इस बार भी चैंपियन बन सकती है हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं.

डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या पर है बल्लेबाजी का भार

पिछले बार की तरह इस बार भी हार्दिक पंड्या और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर पर बल्लेबाजी की कमान होगी. पिछले सीजन में दोनो ने अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है. हार्दिक ने अभी तक आईपीएल में 107 मैचों में 147.6 की स्ट्राइक रेट से 1963 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने 50 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं डेविड मिलर ने आईपीएल में 105 खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 2455 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.69 का रहा है.

राशिद खान और तेवतिया हैं ट्रम्प कार्ड

राशिद खान आईपीएल के एक लीजेंड बन चुके है. हर बार जब वह गेंदबाजी करने आते है तो विकेट का महौल अपने आप बन जाता है. टी-ट्वेंटी विश्व कप से तो राशिद खान अब बल्ले से भी फाॅर्म में आ गए है. वहीं राहुल तेवतिया ने पिछले सीजन के एक मैच में लगातार दो गेंदो में दो छक्के लगाकर अपने टीम को जीत दिलाई थी.

राहुल तेवतिया और राशिद खान गुजरात टाइटंस के ट्रम्प कार्ड होने वाले हैं. यह चार खिलाड़ी गुजरात टाइटंस को एक बार फिर से चैंपियन बनाने के लिए काफी हैं.

ALSO READ:IPL 2023: अगले सीजन से आईपीएल में लागू होगा नया नियम, इस बार 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग XI में मौका, अभी से समझ लीजिए पूरा नियम

किसको किया रिटेन, किसको किया रिलीज

रिटेन खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, साई किशोर, नूर अहमद

रिलीज हुए खिलाड़ी:- रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन.

खाते में बचे पैसे-19.25 करोड़ रुपये; विदेशी खिलाडियों के लिए टीम में बची जगह- 3

ALSO READ: भारत को मिल गया महेंद्र सिंह धोनी जैसा धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज, ऋषभ पंत और संजू सैमसन का पत्ता साफ!

IPL के सामने कही नहीं टिकता PSL, अकेले राशिद खान पूरे PSL के 3 गुना IPL में लेते है सैलरी, देखें दोनों लीग में अंतर

IPL vs PSL

टी20 विश्व कप होने के बाद अब दुनिया भर में टी20 क्रिकेट लीग का सीजन शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत आगामी महीने में आस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश से शुरू होगी। जो अगले साल मई जून में आईपीएल के खत्म होने तक चलेगा। इस दौरान बिग बैश, साउथ अफ्रीका टी20 लीग पीसीएल सहित कई लीग्स शामिल हैं।

इन सभी टी20 लीग्स की तुलना अक्सर आईपीएल से की जाती है। खासतौर पर पाकिस्तान के पीसीएल और भारत के आईपीएल की। आज हम भी आपको आईपीएल और पीसीएल से जुड़े अंतर के बीच एक बहुत बड़ी बात बताने वाले हैं।

विजेता राशि में भी काफी अंतर

जहां पाकिस्तान के पीसीएल की विजेता टीम को ट्रॉफी को जीतने के बाद 3.40 करोड़ की ईनामी राशि मिलती है। तो वही आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये की राशि मिलती है। वही अगर हम खिलाड़ियों की भी बात करें तो पीसीएल के पिछले सीजन की विजेता टीम लाहौर कलंदरस की ओर से खेलने वाले राशिद खान को विजेता बनने पर 3.40 करोड़ रुपये मिले। वही उसी साल आईपीएल की विजेता टीम गुजरात टाइंटस की ओर से खेलने पर राशिद खान को 15 करोड़ रुपये की राशि मिली।

इससे पता चलता है कि आईपीएल और पीसीएल में कितना अंतर है। इसके अलावा वहीं अगर खिलाड़ियो के स्तर पर देखें तो इस लीग में बेहद कम मौजूदा खिलाड़ी नजर आते हैं। वहीं आईपीएल में लगभग विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने टीमों की प्लेइंग इलेवन में ही नजर आते हैं। जिसके कारण ही ये तुलना हर तरह से बेमानी नजर आती है।

ALSO READ:IND vs AUS : Team India के लिए बोझ बन चुका है ये करिश्माई गेंदबाज, लगातार मिल रहे मौके को किया बर्बाद

व्यूरशिप में भी काफी अंतर

वही अगर हम व्यूरशिप की भी बात करें तो आईपीएल और पीसीएल की व्यूरशिप में काफी अंतर होता है। आईपीएल में हर साल लगभग 300 मिलियन से ज्यादा दर्शक देखते हैं। वही पीसीएल को लगभग 100 मिलियन लोग ही देखते हैं। इससे भी पता चलता है कि आईपीएल और पीसीएल में कितना अंतर है।

ALSO READ:Harbhajan Singh से पूछा -विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है टी20 का असली किंग? मिला ये जवाब

ऋषभ पंत ने चुनी अपनी ड्रीम टी20 टीम के 5 खिलाड़ी, विराट और रोहित को नजरअंदाज कर इन्हें दी जगह

Rishabh Pant

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ज्यादातर मौके पर बाहर बिठाया गया पर जब इस खिलाड़ी को जिंबाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो इन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. यही वजह है कि ज्यादातर मौके पर यह बाहर नजर आए. अब ऋषभ पंत ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चुनाव किया है.

उन्होंने ड्रीम टीम में तीन बल्लेबाज, एक स्पिनर और एक तेज गेंदबाज को जगह दी है जहां उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है.

इन खिलाड़ियों को दी जगह

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी ड्रीम टीम में सबसे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर को चुना, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि

“मैं अपनी टीम में जोस बटलर को शामिल करूंगा, क्योंकि जब भी वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो वह बेहद ही खतरनाक फॉर्म में होते हैं, जहां टी20 क्रिकेट में वह कहीं भी शॉट मार सकते हैं.”

इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को भी टीम में जगह दी और बताया कि मुझे इनकी बल्लेबाजी काफी पसंद है. वहीं उनके पांच खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है, जिसे लेकर पंत ने कहा कि बिना किसी शक के बुमराह को उनकी टीम में होना चाहिए. उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को और पांचवें खिलाड़ी के तौर पर खुद को अपनी ड्रीम टीम में चुना.

नही मिल रहा है टीम में मौका

ड्रीम टीम के पांचवें खिलाड़ी के तौर पर खुद को चुनते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि

“मैं इस टीम को चुन रहा हूं इसीलिए मुझे टीम में होना चाहिए. मेरे लिए खुद को चुनना अनिवार्य है, इसलिए मैं वहां हूं.”

आपको बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप के ज्यादातर मौके में टीम इंडिया के लिए दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मुकाबलों में नजर आए. ऋषभ पंत को पिछले 2 मौको में टीम में जगह मिली लेकिन वो कोई खास प्रभाव नहीं डाल सके.

ALSO READ: VIDEO: सेमीफाइनल में हार के बाद फफककर रो पड़े रोहित शर्मा, सांत्वना देते नजर आए राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

रोहित और विराट का कहीं नाम नहीं

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी ड्रीम टीम को चुनते हुए 5 खिलाड़ियों में कहीं भी रोहित शर्मा और विराट कोहली का जिक्र नहीं किया, जबकि इस वक्त विराट कोहली बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और कई बार उन्होंने टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग पारियां भी खेली है.

वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सूची में शामिल नहीं हैं, जो टी20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जाते हैं और वो अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल के सबसे सफल कप्तान भी हैं.

ALSO READ: IND vs ENG: रोहित शर्मा की खराब कप्तानी के अलावा इन 3 कारणों से भारत को करना पड़ा सेमीफाइनल में शर्मनाक हार का सामना

AUS vs AFG: “क्यों हिला डाला न” ऑस्ट्रेलिया के सामने क्या खूब लड़े राशिद खान, फैंस ने ठोका सलाम

Rashid khan afg vs aus

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से हरा दिया है. टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 164 रन ही बना पाई.

अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बहुत ही बुरा साबित हुआ जहाँ उनका दो मैच रद्द हुआ तो उनको 3 मैचों में जीत मिली. अफगानिस्तान मैच तो हार गई, लेकिन हरफ़नमौला खिलाड़ी राशिद खान ने ऐसी पारी खेली फैंस ने खान साहब की जमकर तारीफ की.

अफगानिस्तान ने किया फाइट बैक

अफगानिस्तान को 169 रन का लक्ष्य मिला था. अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज उस्मान घानी सिर्फ 2 बनाकर पवेलियन लौट गए. रहमनुल्लाह गुरबाज ने पारी को गति दी और 17 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. मध्य क्रम में इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नईब के बीच शानदार साझेदारी हुई.

इब्राहिम जादरान ने 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए तो गुलबदीन नईब ने 23 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली.

राशिद खान ने खेली जबरदस्त पारी

राशिद खान जब बल्लेबाजी करने आए तो अफगानिस्तान को जीतने की कोई उम्मीद नही थी. लेकिन राशिद खान ने अपने कलात्मक अन्दाज से ऐसे शाॅट लगाए की मैच में समा बध गया. राशिद खान ने अपने इस पारी में 23 गेंदे खेली जिसमे 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली.

राशिद ने मैदान के चारो तरफ शानदार शाॅट लगाए, एक वक्त तो लग रहा था कि राशिद खान अकेल दम पर मैच जीता देंगे, लेकिन उनको साथी बल्लेबाजों के साथ की जरूरत थी, जो उनको नही मिली. फिर सोशल मीडिया पर राशिद खान की इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है. राशिद खान हर देश में लीग खेलते हैं इसलिए उनके फैंस विश्व के हर कोने में हैं.

ALSO READ:“तुमसे नहीं हो पायेगा अब संन्यास ले लो” जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी को संन्यास लेने की मिली सलाह

यहाँ देखे फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/farazniazi124/status/1588503791355105282?s=20&t=HMaTsTkGKuHTaiww4fkwOA

https://twitter.com/RizwanAfghan17/status/1588504092376461312?s=20&t=HMaTsTkGKuHTaiww4fkwOA

https://twitter.com/C18754628/status/1588506081030180866?s=20&t=HMaTsTkGKuHTaiww4fkwOA

https://twitter.com/KiyunBtao/status/1588506005016838144?s=20&t=HMaTsTkGKuHTaiww4fkwOA

ALSO READ: अर्शदीप सिंह ने किया पाकिस्तान का घमंड चूर’ बांग्लादेश के खिलाफ जीत पर फैंस ने दिया गजब का रिएक्शन   

“मौजूदा समय में ये 5 खिलाड़ी हैं टी20 के सबसे खतरनाक क्रिकेट, विश्व कप में धमाल मचाते आयेंगे नजर”

"मौजूदा समय में ये 5 खिलाड़ी हैं टी20 के सबसे खतरनाक क्रिकेट, विश्व कप में धमाल मचाते आयेंगे नजर"

अगले महीने आस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप (ICC T20 World) खेला जाने वाला है, जिसके लिए टीमें अपनी स्कायड का ऐलान कर चुकें हैं। लेकिन यहां हम आपको विश्वकप में भाग लेने वाले ऐसे 5 खिलाड़ियों के विषय में बताने जा रहें हैं। जिनसे विश्वकप 2022 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ना सिर्फ अपनी टींम के लिए ब़ल्कि ये 5 खिलाड़ियों का निजी प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क ( Mark Waugh) वॉ ने पांच खिलाड़ियो के नाम बताए हैं। जानिए कौन है वो खिलाड़ी….

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम मार्क वॉ ने सबसे पहले स्थान पर रखा है। मार्क वॉ का कहना है कि जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट के लिए एक शानदार प्लेयर हैं। जसप्रीत बुमराह का टी20 क्रिकेट में विकेट लेने की क्षमता बेहद शानदार है।

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पिछले दिनों काफी नाम कमाया है। जसप्रीत बुमराह के बाद मार्क वॉ ने अपनी इस 5 खिलाड़ियों की टींम में शाहीन अफरीदी को जगह दी है। याद दिला दें, शाहीन अफरीदी पिछले टी20 विश्वकप में भी काफी सफल खिलाड़ी रहें थे।

Also Read : IND vs SA: “इसे अब और नहीं झेल सकते” भारत की जीत के बाद भी भड़के फैंस, बीसीसीआई से कहा इसे टीम इंडिया से बाहर निकालो

राशिद खान (Rashid khan)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाज राशिद खान को भी मार्क वॉ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। मार्क वॉ का कहना है कि राशिद खान सभी टुर्नामेंट खेलते हैं।

मार्क वॉ ने खिलाड़ी के लिए कहा कि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जोकि पूरे चार ओवर डालने वाले हैं। जिसमें खिलाड़ी दो से तीन विकेट भी निकाल सकते हैं, जिसमें राशिद खान 20 रन तक खर्च कर सकते हैं।

जोस बटलर ( Jos Buttler)

इंग्लैंड़ क्रिकेट टींम के कप्तान जोस बटलर से टी20 विश्वकप में काफी उम्मीद है। जोस बटलर को मार्क वॉ ने अपनी टींम में शामिल किया है। साथ ही पूर्व आस्ट्रेलियन खिलाड़ी का कहना है कि जोस बटलर टी20 विश्वकप के लिए नंबर एक खिलाड़ी साबित होंगे। वो गेंद के क्लीन स्ट्राइकर हैं। उनके इस तरह के खेल को हमने सभी टुर्नामेंट में देखा है।

ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell)

इस लिस्ट में आखिरी नाम आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का है। ग्लेन मैक्सवेल के विषय में मार्क वॉ का कहना है कि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं। जोकि अपने बल्ले के दम पर कभी भी गेम जिता सकते हैं। हालांकि गेंद के साथ खिलाड़ी को कम ही आंका जा सकता है।

Also Read : IND vs SA, STATS: मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

T20 World Cup 2022: राशिद खान और युजवेंद्र चहल में कौन ऑस्ट्रेलिया में है बेस्ट ब्रैड हॉग ने बताया नाम

post image 6c502e2

युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ हैं. चहल अपनी शानदार कलाकारी और बल्लेबाज़ों को जाल में फंसा कर आउट करने के लिए जाने जाते हैं. चहल भले ही एशिया कप में अपनी कालाकारी दिखाने में चूक गए हों, लेकिन टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) में वो शानदार कारनामें करते हुए दिखाई देंगे.

युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियां की पिचों पर ट्रंप कार्ड साबित होंगे. अफगानिस्तान के मशहूर स्पिनर राशिद खान (RAHSID KHAN) ऑस्ट्रेलिया की तेज़ तर्रार पिचों पर कारनामें कर चुके हैं तो युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे.

भारत के लिए होंगे अहम

पूर्व दिग्गज चाइनामैन गेंदबाज़ ब्रैड हॉग (BRAD HOGG) ने युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) के बारे में बात करते हुए कहा,

“टी20 विश्व कप में चहल भारतीय अभियान के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे. हाल के समय में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में कुछ नई चीज़ें जोड़ी हैं. मेरा मानना है कि लेग स्पिन 7 से 15 ओवरों के बीच सबसे प्रभावकारी विकल्प है. चहल  की जो क्षमता है उससे वो बीच के ओवरों में अंतर पैदा कर सकते हैं.”

ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कामयाब हुए थे राशिद खान

बता दें अफगानी स्पिनर राशिद खान ने बीग बैश लीग में गाबा के मैदान पर शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 17 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए थे. गाबा जैसी तेज़ पिच पर राशिद खान का ये कमाल किसी कारनामें से कम नहीं है.

राशिद खान ने बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए 12 जनवरी, 2022 में इस कारनामें को अंजाम दिया था. राशिद ने बिग बैश के इस सीज़न के 11 मैचों में कुल 20 विकेट अपनी झोली में गिराए थे. बिग बैश के इतिहास में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का आकड़ा है.

ALSO READ: पाकिस्तान को ले डूबेगा बाबर का घमंड, शोएब अख्तर ने कहा इस गलती की वजह से ग्रुप स्टेज से बाहर हो जायेगी पाकिस्तान

आईपीएल में चहल किया था कारनाम

आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप अपने सिर पर सजाया था. चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सीज़न में कुल 27 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं राशिद खान ने चैपिंयन गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 16 विकेट अपने नाम किए थे.

ALSO READ: भारत के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर पुरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

ICC T20 WORLD CUP 2022:एशिया कप की गलती सुधार अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए चुने इस फ़ॉर्मेट के 15 सबसे खतरनाक खिलाड़ी, विरोधी टीमों में होगा डर का माहौल!

ICC T20 WORLD CUP 2022:एशिया कप की गलती सुधार अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए चुने इस फ़ॉर्मेट के 15 सबसे खतरनाक खिलाड़ी, विरोधी टीमों में होगा डर का माहौल!

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम घोषित करने की आज अंतिम दिन है. आज सभी टीमों ने लगभग अपने टीम की घोषणा करके लिस्ट आईसीसी को सौंप दी है. भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ ही अफगानिस्तान ने भी अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान आज कर दिया है.

अफगानिस्तान ने सभी को चौंकाते हुए अनुभवी ऑलराउंडर समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्ला शाहिदी और अफसर जजई को टीम से बाहर कर दिया है. हाल ही में एशिया कप 2022 के लिए टीम का हिस्सा रहे 17 खिलाड़ियों में से, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने करीम जनत और नूर अहमद को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया है.

अफगानिस्तान ने इन 15 खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

अफगानिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए कहा कि

‘चोट से उबर चुके मध्यक्रम के बल्लेबाज दरवीश रसूली, लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर कैस अहमद और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलीम सफी ने 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है. इसके अलावा, अफसर जजई, शराफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह और गुलबदीन नायब को रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.’

अफगानिस्तान ने इस टीम की कमान मोहम्मद नबी को सौंपी है, तो उनकी मदद के लिए टीम में राशिद खान, विकेटकीपर रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जादरान, फजल हक फारूकी और मुजीब उर रहमान जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं.

विरोधी टीम में होगा खौफ

अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता ने अपने टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि अफगानिस्तान की वजह से बाकी देशों में खौफ का माहौल होगा. उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर बात करते हुए मुख्य चयनकर्ता नूर मलिकजई ने कहा कि

‘एशिया कप टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में बहुत महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन के लिए चीजों को अच्छी तरह से तैयार करने का एक बहुत अच्छा अवसर था. सौभाग्य से, दरवीश रसूली चोट (टूटी हुई उंगली) से उबर गए हैं और हम उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए उपलब्ध कराने से खुश हैं.’

ALSO READ: विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने फिक्सिंग के आरोपी अफरीदी को किया निलंबित, 2 और लोगों पर गिरने वाली है गाज

टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवीश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी और उस्मान गनी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी:  अफसर जजई, शराफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह और गुलबदीन नायब.

ALSO READ: टी20 वर्ल्ड कप में जगह ना मिलने पर इस खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, अपने बल्ले से चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

रिकी पोंटिंग ने चुने दुनिया के 5 सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी, विराट और रोहित को नजरअंदाज कर भारत से इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह

रिकी पोंटिंग ने चुने दुनिया के 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, विराट और रोहित को नजरअंदाज कर भारत से इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) द्वारा भारत के हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को अपने शीर्ष 5 वर्ल्ड टी20 खिलाड़ियों के रूप में चुना गया। जब पोटिंग ने अपना पहला टी20 मैच खेला, उस समय वह आस्ट्रेलिया के कप्तान थे। जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने वाले प्रदर्शन में उनके द्वारा 55 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए गए।

एक आलराउंडर के रूप में पांडया द्वारा जून में अपनी अंतरराष्ट्रीय वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया गया। जिसके दम पर भारत जीत की ओर अग्रसर रहा। ‌ एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप ए मैच इसका प्रमुख उदाहरण थे।

हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ना है काफी कठिन

आईसीसी रिव्यू शो के दौरान पोंटिंग द्वारा पांडया को चुनने के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा की तीसरे नंबर पर मौजूदा फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ना काफी कठिन है। उनका आईपीएल के दौरान प्रदर्शन शानदार रहा। गेंदबाजी करते देखना भी उन्हें काफी अच्छा था। जिसके द्वारा यह स्पष्ट रूप से प्रभावित किया गया कि भारत के लिए हार्दिक पांड्या खेलने में कितने अधिक सक्षम है।

जसप्रीत बुमराह हैं तुरुप का इक्का

एशिया कप के दौरान चोट के चलते शामिल ना होने के बाद भी बुमराह गेंद के साथ भारत के तुरूप के इक्के का काम करते हैं। जो अपनी धीमी गेंदों बाउंसर और यार्कर की विविधताओं के साथ मैच के किसी भी चरण में अपनी टीम के लिए योगदान देने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

उनके द्वारा कहा गया कि मेरी टीम में जसप्रीत बुमराह पांचवें नंबर पर शामिल हैं। दुनिया में टेस्ट वनडे और टी-20 क्रिकेट को लेकर वह सबसे अधिक बेहतर गेंदबाज है। वह नई गेंद के साथ बहुत अधिक खतरनाक भी साबित हो सकते हैं।

पोंटिंग द्वारा चुने गए अन्य खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का नाम शामिल है। सफेद गेंद वाले क्रिकेट के दौरान बाबर आजम पाकिस्तान के लिए एक शानदार रन स्कोरर रहे हैं। बावजूद इसके एशिया कप के दौरान अभी तक एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

बाबर आजम को रखना चाहते हैं नंबर दो पर

रिकी पोंटिंग द्वारा कहा गया कि मैं बाबर आजम को नंबर दो पर रखना चाहूंगा। काफी समय से वह टी20 मैच के दौरान नंबर एक रैंकिंग बल्लेबाज हैं। और इसके लायक भी हैं इस बात की गवाही उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड से मिल जाती है पाकिस्तान के लिए उनके द्वारा काफी हद तक नेतृत्व किया गया है। जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों के दौरान अच्छा क्रिकेट खेला है।

नंबर एक पर हैं राशिद खान

रिकी पोंटिंग राशिद खान को खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर एक पर रखना चाहते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों को 1 से लेकर 5 तक के क्रम में चुनना एक मुश्किल काम है। उन्होंने कहा आईपीएल नीलामी के दौरान अगर हमारे पास वास्तव में एक खिलाड़ी की जगह थी, और कोई वेतन सीमा भी तय नहीं थी तो शायद वह खिलाड़ी राशिद खान ही थे‌, जिसे मैं अपने पास रखना चाहता था।

जोस बटलर

जोस बटलर को लेकर खुलासा करते हुए रिकी पोटिंग द्वारा कहा गया, कि आखिर उनके शीर्ष 5 चुनौतियों में जोस बटलर का नाम क्यों शामिल है। उनके द्वारा कहा गया कि जब उसके खिलाफ आप कोचिंग कर रहे होते हैं, तो आपको बस सिर्फ इतना ही पता होता है। कि उनके पास ऐसा कुछ है जो बहुत से अन्य खिलाड़ियों के पास मौजूद नहीं है। अपनी बल्लेबाजी से मैच के रुख को पलटने की काबिलियत उनके पास मौजूद है।

Read Also:-IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप की तैयारी के लिए उतरेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका