STATS: मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
STATS: मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

भारत की जीत के साथ मैच में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही. साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम (25 रन), पर्नेल (24 रन) और केशव महाराज (41 रन) ही सिर्फ रन बना सके. भारत के गेंदबाजों ने उन्हें टिककर खेलने ही नहीं दिया.

भारत की तरफ से हर्षल पटेल और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला. भारत की तरफ से गेंदबाजी के असली हीरो अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके.

साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. लेकिन उसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्द्धशतकीय पारी खेल 107 रनों के लक्ष्य का पीछा 8 विकेट शेष रहते ही कर लिया.

भारत की इस जीत के साथ ही मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. केएल राहुल ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 19वां अर्धशतक लगाया.

2. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 8वां अर्धशतक जड़ा है.

3. भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 12 मैच जीते तो वहीं 8 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीता है.

4. सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 फॉर्मेट में कुल 45 छक्के लगाए हैं. किसी एक साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के अब सूर्या के नाम ही हैं.

5. अर्शदीप सिंह इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.

6. सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 732 रन बनाए हैं. जोकि किसी एक साल में सबसे ज्यादा भारतीय द्दारा बनाए गए टी20 इंटरनेशनल रन हैं.

ALSO READ: IND vs SA: सूर्यकुमार यादव को नजरअंदाज कर रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया अफ्रीका पर मिली जीत का पूरा श्रेय

7. दक्षिण अफ्रीका के लिए 5वें विकेट के गिरने पर सबसे कम स्कोर
9/5 बनाम भारत त्रिवेंद्रम 2022 *
10/5 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट एलिजाबेथ 2007
31/5 बनाम भारत डरबन 2007

8. भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर 5 विकेट गंवाना
9/5 दक्षिण अफ्रीका त्रिवेंद्रम 2022*
20/5 अफगान दुबई 2022
21/5 श्रीलंका विजाग 2016

9. एक T20I में पावरप्ले में भारत के लिए पांच विकेट:
31/5 बनाम दक्षिण अफ्रीका डरबन 2007
29/5 बनाम श्रीलंका विजाग 2016
33/5 बनाम WI लॉडरहिल 2019
21/5 बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
30/5 बनाम दक्षिण अफ्रीका त्रिवेंद्रम 2022*

10. पॉवरप्ले में भारतीय टीम का टी20i में सबसे कम स्कोर 17-1 रहा है.

ALSO READ: IND vs SA: कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को नजरअंदाज कर इस शख्स को अर्शदीप सिंह ने दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

Published on September 29, 2022 12:19 am