Placeholder canvas

IND vs IRE: सीरीज हारने के बाद बोले आयरलैंड के कप्तान पाॅल स्टर्लिंग, कहा- ‘भारत को पछाड़ना बेहद मुश्किल…’

Paul-Stirling post match

आज भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला गया. मैच बारिश के वजह से रद्द हो गया और मैच में एक भी गेंद नही फेंकी गई. इस तरह से भारत और आयरलैंड के बीच खेली तीन मैचों की टी-20 को भारत ने 2-0 से जीत लिया. मैच के बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

क्या कहा पाॅल स्टर्लिंग ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए आयरलैंड के कप्तान पाॅल स्टर्लिंग ने कहा कि, ‘हमारी ओर से टुकड़ों-टुकड़ों में कुछ समय के लिए अच्छा क्रिकेट. बहुत सारी सकारात्मकताएँ हैं, लेकिन यह उन खेलों को ख़त्म करने के बारे में है. उम्मीद है कि हम ये सीख लेंगे. भारत को पछाड़ना और यहां अच्छे दर्शकों के सामने खेलना शानदार है. अगर आज रात हमें कुछ नए चेहरे मिलते तो और भी ख़ुशी होती. यह अब अगले 10 महीनों के लिए एक बिल्डअप है.’

मैच खत्म होने के बाद निकला सूरज

क्रिकबज वेबसाइट ने रिपोर्ट किया कि मैच खत्म होने के बाद धूप निकल गई. क्रिकबज ने कहा, ‘बड़ी विडंबना है कि मैच रद्द होने के बाद सूरज निकल आया है. भारत ने ट्रॉफी ली और कैमरे के सामने पोज दिया. कुछ खिलाड़ी अब बारी-बारी से ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. बाकी लोग प्रशंसकों के साथ तस्वीरें ले रहे हैं. हो सकता है कि केवल दो मैच (डेढ़) ही संभव हो पाए हों लेकिन भारत के लिए बहुत कुछ हासिल करने को था. और कुछ नहीं, बल्कि बुमराह की एक्शन में वापसी, और वह इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, जैसे वह कभी दूर था ही नहीं. तो यहाँ से हमारे पास बस इतना ही है. अगली बार तक, यह अलविदा है.’

ALSO READ:विराट कोहली को बलि का बकरा बनाया जा रहा, पूर्व दिग्गज ने किया रवि शास्त्री का मुंह बंद, कहा- पता है ना सचिन के…

भारत के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद बोले आयरिश कप्तान पाॅल स्टर्लिंग, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Paul-Stirling post match

आयरलैंड लगातार दूसरे टी-20 में भारत से हार गया है. कल हुए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाॅल स्टर्लिंग का यह फैसला बहुत सही साबित नही हुआ क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.

आयरलैंड इतने बड़े लक्ष्य का पिछा न कर पाई और मैच 33 रन से हार गई. लेकिन मैच के बाद आयरलैंड के कप्तान ने कुछ सकारात्मक पहलुओं पर बात की है.

पाॅल स्टर्लिंग ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा कि,

‘हमारे पास मौके थे. हमने इसे बिल्कुल नहीं लिया. पूरे 40 ओवरों में हमारे पास सकारात्मक चीजें थीं. मुझे लगता है कि हमने आखिरी कुछ ओवरों में उन्हें आउट होने दिया. उनके बल्लेबाज चल रहे थे और उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल हो रहा था. हमारे पास काम करने के लिए क्षेत्र हैं. हम इसे पलट सकते हैं और उम्मीद है कि जीत हासिल करेंगे.’

पाॅल स्टर्लिंग भी रहे फ्लाॅफ

पहले टी-20 में भी आयरलैंड के कप्तान पाॅल स्टर्लिंग कुछ खास नही कर सकते थे. वह 11 रन बनाकर रवि बिश्नोई के हाथों बोल्ड हो गए थे. वहीं दूसरे मैच मे सबको उम्मीद थी कि पाॅल स्टर्लिंग कोई बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन दूसरे टी-20 में भी पाॅल बिना खाता खोल प्रसिद्ध के शिकार बन गए. आयरलैंड की टीम मैनेजमेंट को पाॅल से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन पाॅल अब तक असफल रहे हैं.

एंड्रयू बालबर्नी ने किया शानदार फाइटबैक

आयरलैंड के तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी रहे. बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली. बालबर्नी ने 51 गेंदो में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रन बनाए. लेकिन जैसा हर बड़ी टीम के साथ होता है वैसा आयरलैंड के साथ भी हुआ.

आयरलैंड के किसी भी बल्लेबाज ने बालबर्नी का साथ नही दिया, जिसके वजह से आयरलैंड यह मैच हार गई. इस हार के आयरलैंड टी-20 सीरीज भी हार गई है.

ALSO READ: मैन ऑफ द मैच रहे रिंकू सिंह ने कहा, ‘मैंने बस वही किया जो मैं आईपीएल में करता आ रहा था’

IND vs IRE: दूसरे मैच से पहले बीसीसीआई ने दिया फैंस को तोहफा! फ्री में अब ऐसे देख पाएंगे लाइव मैच, जानिये डिटेल्स

IND vs IRE JASPRIT BUMRAH TEAM INDIA

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मलहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

अब भारतीय खिलाड़ियों की नज़र दूसरे मुकाबले पर कब्जा जमाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दर्ज करने पर टिकी है। दूसरा टी20 मैच दोबारा इसी ग्राउंड पर होगा।

कैसे देख सकते हैं मुकाबला?

अब बात करें भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की तो इसका प्रसारण वायकॉम-18 पर होगा।

वहीं, इस मैच का ऑनलाइन लुत्फ उठाने के लिए फैनकोड और जिओ सिनेमा का उपयोग किया जा सकता है। दोनों ऐप आपको प्लेस्टोर पर मिल जाएंगे। इनपर रजिस्टर करके आप मैच का ऑनलाइन आनंद उठा सकते हैं।

2 रन से जीता भारत

गौरतलब है कि  भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। मेजबानों ने भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों का लक्ष्य दिया था।

दूसरी पारी में बारिश बाधा बन गई। जिसकी वजह से इस मुकाबले का निर्णय डीएलएस मैथड की मदद से लिया गया। भारतीय टीम ने 2 रनों की मदद से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

IND vs IRE सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

ALSO READ: IND vs IRE: 3 खिलाड़ी जो टी20 सीरीज में जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब, नंबर 1 है सबसे प्रबल दावेदार

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ कहर मचाएंगे ये 3 खिलाड़ी, ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का बने सबसे बड़ा हकदार, लिस्ट में डेब्यूटेंट भी

india vs ireland t20

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। तेज गेंदबाज लगभग 1 साल बाद मैदान पर वापसी करेंगे। उम्मीद है कि बुमराह घातक गेंदबाजी करते नज़र आएंगे।

आज हम आपको 3 ऐसे प्लेयर्स का नाम बताएंगे जो मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है। 327 दिनों बाद ये खिलाड़ी मैदान पर बतौर कप्तान वापसी करेगा। उम्मीद है कि तेज गेंदबाज अपने पुराने एक्शन में नज़र आएंगे। बुमराह ने भारत के लिए अपने अब तक के करियर में 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 70 विकेट चटकाए हैं। बुमराह इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।

पॉल स्टर्लिंग

इस सीरीज में आयरलैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग भी मैन ऑफ द सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। ये खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहा है और विरोधियों के लिए काल बना हुआ है। पॉल स्टर्लिंग ने अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में 129 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 136.20 के स्ट्राइक रेट से 3397 रन बनाए हैं।

रिंकू सिंह

भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) सीरीज के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह को सेलेक्ट किया गया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। रिंकू ने आईपीएल के 16वें सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 14 मुकाबले खेले। इनमें उन्होंने 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी अगर अपने प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब हुआ तो मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकता है।

ALSO READ:IND vs IRE: लगभग सालभर बाद टीम इंडिया में लौटा ये खिलाड़ी, मिनटों में आयरलैंड की कर देगा छुट्टी!

IND vs IRE: टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने टीम का किया ऐलान, पॉल स्टर्लिंग बने कप्तान

348475 compressed

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है जिसके बाद 18 अगस्त से भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी. बीसीसीआई ने सोमवार को ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंप गई है. वहीं अब आयरलैंड ने इस टी-20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मैनेजमेंट द्वारा मौका दिया गया है.

आयरलैंड को है अपनी टीम पर भरोसा

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान करते हुए आयरलैंड के चयनकर्ता एंड्रयू वाइट ने कहा कि स्कॉटलैंड में हालिया क्वालीफाइंग अभियान अगले टी-20 विश्व कप के लिए हमारी रणनीतिक योजना का पहला चरण था. वर्ल्ड कप से पहले हमें लगभग 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में यह हमारे पास सुनहरा अवसर है कि हम अपने पास मौजूद अवसरों का भरपूर उपयोग करें. उम्मीद है कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज टीम में नामित सभी 15 खिलाड़ी किसी ना किसी समय शामिल होंगे.

इन खिलाड़ियों पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी

आपको बता दें कि अगले साल जो टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, उसके लिए आयरलैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसके बाद वह इस सीरीज में उतरने वाली है. आयरलैंड की टीम में मुख्य रूप से वैसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो पिछले महीने वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग अभियान का हिस्सा थे. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की बात करें तो काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह को कप्तानी और ऋतुराज गायकवाड को उप कप्तान की भूमिका सौंपी गई है.

भारत के खिलाफ आयरलैंड का स्क्वायड

पॉल स्टर्लिंग एंड्रयू बालबर्नी मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, राँस अडायर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोकर्न टकर, थियो वैन वोकोर्म, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

Read More : आ गया ऋषभ पंत पर सबसे बड़ा अपडेट, उमरान मलिक जैसे रफ़्तार गेंद का सामना कर रहे है पंत, इस मैच में करेंगे वापसी!

4 बेहतरीन क्रिकेटर जिन्हें आईपीएल मिनी ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, 1 के नाम है टी20 में तूफानी शतक

RASSIE IPL

बीते 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन सम्पन्न हुआ. ऑक्शन में विदेशी आलराउंडर और भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की हुई, लेकिन ऑक्शन में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर तो कमाल का क्रिकेट खेला है, लेकिन उनको आईपीएल में कोई खरीदार नही मिला है.

डेविड मलान

डेविड मलान इंग्लैंड के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं. हालांकि वह टी20 विश्व कप में कुछ ख़ास नही कर सके थे क्योंकि वह चोटिल चल रहे थे.

लेकिन मलान लंबे समय तक टी-20 इंटरनेशनल में नम्बर वन बल्लेबाज थे. डेविड मलान ने अबतक इंग्लैंड के लिए 55 मुकाबलों में 1 शतक और 14 अर्धशतक के दम पर 1748 रन बना चुके हैं.

क्रिस जॉर्डन

क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. क्रिस जॉर्डन ने टी-20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी उनको मिनी ऑक्शन में कोई भी खरीदार नही मिला.

जाॅर्डन का ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. क्रिस जॉर्डन ने अगल-अलग लीग मे शानदार प्रदर्शन किया है. लोग उन्हें यार्कर किंग भी कहते हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 295 मुकाबलों में 310 विकेट लिए हैं.

ALSO READ: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में महीनों बाद होगी इस भारतीय खिलाड़ी की वापसी, अकेले मैच जीताने का रखता है दमखम

पाॅल स्टर्लिंग

पाॅल स्टर्लिंग आयरलैंड के लीजेंड प्लेयर माने जाते है. आईपीएल ऑक्शन में पाॅल का बेस प्राइस 50 लाख रूपये था, लेकिन फिर भी किसी भी टीम ने उनमे दिलचस्पी नही दिखाई. वैसे स्टर्लिंग का टी-20 कैरियर शानदार है.

टी20 फॉर्मेट में स्टर्लिंग ने कुल 319 मुकाबले खेले हैं, जिसके दौरान उन्होंने 141.86 की स्ट्राइक रेट से 7878 रन ठोके हैं. स्टर्लिंग ने टी20 विश्व कप में आयरलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

रासी वैन डूर डूसन

रासी वैन डर डूसन दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. रासी का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था. मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने रासी में दिलचस्पी नही दिखाई. रासी ने अभी तक 150 टी20 मुकाबलों में 150 की स्ट्राइक रेट कुल 4262 रन बनाए हैं.

ALSO READ: भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली कप्तानी

खेल भावना हुई तारतार, पॉल स्टर्लिंग को हुआ असहनीय दर्द, तो ओबेड मैककॉय ने जमकर बजाई ताली, देखें VIDEO

E-T20 World Cup के बीच मुकाबले में पॉल स्टर्लिंग के प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद, फिर बीच मैदान में ताली बजाने लगा गेंदबाज

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत हो चुकी है जिसका हर मुकाबला बेहद ही रोचक नजर आ रहा है जिसमें खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए हर प्रयास करते दिख रहे हैं.

इसी बीच आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 11वें मुकाबले में आयरलैंड ने 9 विकेट से वेस्टइंडीज को हराकर सुपर 12 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह इसी बीच इस मुकाबले में पॉल स्टर्लिंग के साथ कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बीच मुकाबले में दर्द से कराहते नजर आए खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इस मुकाबले में जब आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच चल रहा था तो उस दौरान आयरलैंड की पारी के तीसरे ओवर में जोशेफ गेंदबाज़ी करने आए जिन्होंने पॉल स्टर्लिंग के सामने 142 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी.

इस गेंद पर बल्लेबाज छक्का लगाने के प्रयास में थे पर ऐसा नहीं हुआ और उनकी रणनीति गलत साबित हुई और गेंद सीधा उनके शरीर पर लगी. इसके बाद वह दर्द से कराहते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गेंदबाज बजाने लगा ताली

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के किसी भी मुकाबले में शायद ही ऐसा कभी देखने को मिला होगा कि बल्लेबाज को गेंदबाज की गेंद से चोट लगी हो और फिर गेंदबाज जमकर ताली बजा रहा हो. आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में ऐसा भी दृश्य नजर आया.

जब पॉल स्टर्लिंग दर्द से कराह रहे थे तो उस वक्त कैरेबियाई गेंदबाज ओबेद मैकॉय इस घटना से अनजान कैमरे के सामने ताली बजाते नजर आए जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

ALSO READ:भारत-पाकिस्तान की कमियां बताते हुए वसीम जाफर ने इंग्लैंड का बनाया मजाक, पीएम पर ही कसा तंज

रोमांचक रहा मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इस मुकाबले की बात करें तो आयरलैंड को जिताने के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा टीम के कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने 37 रन की पारी खेली जहां इस मुकाबले में आयरलैंड की रोमांचक जीत के बाद धीरे-धीरे वेस्टइंडीज का पत्ता कटता नजर आ रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इस मुकाबले मे टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने सबसे पहले बल्लेबाजी की और आयरलैंड के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में आयरलैंड ने लक्ष्य का पीछा किया और वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया.

ALSO READ:सरकार ने लिया बड़ा फैसला, दिवाली के पहले ही मिल सकती है सौगात, मात्र 339 रुपये में घर ला सकते हैं LPG CYLINDER

4 भारी-भरकम क्रिकेटर जिनकी बल्लेबाजी देख कांपी है दुनिया, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

4 भारी-भरकम क्रिकेटर जिनकी बल्लेबाजी देख कांपी है दुनिया, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

आज हम उन बल्लेबाजों की बात करेंगे जो अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट का माहौल पूरी तरह बदल के रख देते हैं. अक्सर बल्लेबाजों के लिए यह कहा जाता है कि फिट रहना काफी जरूरी है, लेकिन आज हम उन चार बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं, जो भारी-भरकम होने के बावजूद भी मैदान पर बड़े- बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं.

जब यह मैदान पर आते हैं तो इनका शरीर देखकर यह कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि ये खिलाड़ी इतने बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं.

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के बल्लेबाजी की दुनिया है दीवानी

सबसे पहले अगर आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग की बात करें तो इन्होंने अपनी घातक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया है, जो किसी भी मैदान पर बड़े-बड़े शॉट मारने की काबिलियत रखते हैं.

इस खिलाड़ी ने आयरलैंड के लिए अभी तक 138 वनडे, 114 टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इस खिलाड़ी को देखकर यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि बल्ले के साथ ये खिलाड़ी ऐसा भी कमाल कर सकता है.

रहकीम कॉर्नवाल

वेस्टइंडीज के 6 फीट 5 इंच लंबे क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल हाल ही में अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण चर्चा में आए थे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए 9 टेस्ट मैच खेलते हुए खूब कमाल किया है, जिस तरह इस बल्लेबाज का भारी-भरकम शरीर है उसे देख कर कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये अपने बल्ले से इस तरह की जादुई पारी खेल सकता है.

ALSO READ:पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं ये 2 खिलाड़ी, नहीं मिला 1 भी टी20 खेलने का मौका

ऋषभ पंत और रोहित शर्मा

हम टीम इंडिया के अगर उन दो खिलाड़ियों की बात करें जो भारी-भरकम होने के साथ ही मैदान पर चौके- छक्कों की बरसात करने में माहिर हैं तो इसमें सबसे पहला नाम रोहित शर्मा और फिर ऋषभ पंत का आता है.

यह दोनों खिलाड़ी देखने में काफी वजनदार लगते हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन जब खेल के मैदान पर रनों की बरसात करने की बारी आती है तो यह खिलाड़ी पीछे नहीं हटते.

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक शामिल हैं. वहीं अगर ऋषभ पंत की बात करें तो हर फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अपने आपको साबित किया है.

ALSO READ: “मै अपने प्यार के पीछे ऑस्ट्रेलिया जा रही” क्या ऋषभ पंत से मिलने ऑस्ट्रेलिया जा रही उर्वशी रौतेला, अफवाहों को फिर मिली हवा