Placeholder canvas

मैन ऑफ द मैच रहे रिंकू सिंह ने कहा, ‘मैंने बस वही किया जो मैं आईपीएल में करता आ रहा था’

by Nihal Mishra
RINKU SINGH POST MATCH TEAM INDIA

कुछ नए-नवेले क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने रिंकू सिंह के बारे में टिप्पणी की थी कि यह केवल आईपीएल के स्टार हैं. लेकिन आज खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने वही काम दोहरा दिया जो वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करते थे. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में रिंकू सिंह ने 21 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. इस पारी के लिए रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. आइए पढ़ते है रिंकू सिंह ने मैच के बाद क्या कहा है.

रिंकू सिंह ने कही ये बात

मैन ऑफ द मैच रहे रिंकू सिंह ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं वही करने की कोशिश कर रहा था जो मैंने आईपीएल में किया है. मैं बहुत आश्वस्त था और शांत रहने की कोशिश करता था. मैं कप्तान की बात सुनता हूं (मुस्कान). मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं 10 साल से खेल रहा हूं. मेरे सभी प्रयास सफल हुए हैं. मैं अपने पहले गेम में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाकर खुश हूं.’

रिंकू सिंह का सपना था भारत के लिए खेलना

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले रिंकू सिंह ने एक मीडिया संस्थान को साक्षात्कार दिया था. इसमें रिंकू सिंह ने कहा था कि, ‘रिंकू ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा,

“मां हमेशा मुझे कहती थी कि यदि भारतीय टीम के लिए खेलना है तो कड़ी मेहनत करो. आज उनका ये सपना पूरा हो गया. परिवार ने मेरे करियर में काफी मदद की है. जब पैसे नहीं होते तो मां लोगों से उधार लेकर मेरी मदद करती थी. मैं आज जो भी हूं वो अपने परिवार की वजह से हूं. मैंने अपने परिवार में गरीबी की मार देखी है और मैं उन्हें क्रिकेट के जरिए उस गरीबी से बाहर लाना चाहता था और यही चीज मुझे मेहनत करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती थी.’

आप से बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने एक तूफान सा ला दिया था. उन्होंने कोलकाता को अपने दम पर कई मैच जीताए थे. अंतिम ओवर में यश दयाल को पांच छक्के भला कौन भूल सकता है.

ALSO READ: आयरलैंड पर 2-0 से मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान जसप्रीत बुमराह, इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जताई नाराजगी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00