Placeholder canvas

IND vs WI: भारी वजन के कारण दौड़ भी नहीं पा रहे रहकीम कॉर्नवाल, जानिए फिर भी क्यों वेस्टइंडीज ने प्लेइंग इलेवन में दी जगह

rahkeem cornwall run

खेल के किसी भी मंच पर खिलाड़ी का पूरी तरह फिट रहना काफी जरूरी होता है और क्रिकेट जैसे खेल में इसकी अहमियत और ज्यादा बढ़ जाती है. जब विकेटों के बीच दौड़ लगानी पड़ती है, तभी यह सच्चाई बाहर आती है कि कौन खिलाड़ी कितना फिट है. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.

इस मैच में वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने हर किसी का और ध्यान आकर्षित किया, जिसे शामिल करने पर लोग वेस्टइंडीज के कप्तान और मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं.

इस खिलाड़ी के शामिल होने पर उठे सवाल

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रहे मुकाबले में हम वेस्टइंडीज के जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रहकीम कॉर्नवाल है जिन्हें साल 2021 नवंबर के बाद पहली बार अपनी टीम के लिए खेलने का मौका मिला है.

आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि इस खिलाड़ी का वजन 140 किलो से भी ज्यादा है, जो टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के सबसे वजनदार खिलाड़ी हैं. कई बार तो इस खिलाड़ी वह विकेटों के बीच रंग लेते समय बहुत ही आलसी से दौड़ता हुआ देखा गया है जो परेशानी भी महसूस करते हैं.

आखिर क्या है वेस्टइंडीज की मजबूरी

रहकीम कॉर्नवाल की ऐसी परिस्थिति होने के बावजूद भी यह सबसे बड़ा सवाल है कि उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह कैसे दिया गया. इनके साथ क्रीज पर मौजुद किसी भी बल्लेबाज के लिए तेजी से रन चुराना असंभव है. उनके लिए फील्डिंग में डाइव मारना भी लगभग नामुमकिन ही नजर आता है.

इसके बाद भी वेस्टइंडीज की टीम ने इस खिलाड़ी को शामिल किया, जो केवल 19 रन की नाबाद पारी खेल पाए. इन्होने गेंदबाजी में भी कुछ खास योगदान नहीं दिया जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पूरी तरह फ्लॉप रहने के बाद भी वेस्टइंडीज टीम मैनेजमेंट द्वारा इस खिलाड़ी को जगह देना सवालों के घेरे में आ रहा है.

ALSO READ: Suresh Raina ने संन्यास से वापसी का बनाया मन, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया वापसी का ऐलान

IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो शुभमन गिल ने दिखाए डांस स्टेप, देख विराट कोहली भी रह गये हैरान, देखें वीडियो

SHUBMAN GILL DANCE VIRAT KOHLI

डोमिनिका में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के पहले दिन जहां भारत ने अपना डंका बजाया है। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी दिखाएं और वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 150 रनों पर समेट कर रख दिया। मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की पहले दिन के खत्म होने पर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 80 रनों का था, लेकिन इस टेस्ट मुकाबले के बीच में शुभ्मन गिल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शुभमन गिल का वीडियो

दरअसल पहले दिन का खेल भारतीय फैंस के लिए काफी ज्यादा सुस्त भरा रहा था, लेकिन मैदान पर गिल के डांस ने फैंस का खूब मनोरंजन किया।

फैनकोड ने अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट के डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें युवा खिलाड़ी वेस्टइंडीज के रंग में रंगे हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो

दरअसल यह वीडियो वेस्टइंडीज पारी के 63 ओवर का है। इतना ही नहीं है वीडियो घटना के 9 गेंदें का है। जहां पर गिल ने एक शॉर्ट लेग पर कैच को पकड़ा और वेस्टइंडीज पारी को समाप्त किया। जिसके बाद गिल को सेलिब्रेट करने के लिए मैदान पर ही डांस मूव करने लगे जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

मैच का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और महज 150 रनों पर ही टीम अपने सारे विकेट गंवा बैठे। इसके बाद मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन बिना किसी विकेट पर 80 रन बना लिए हैं।

वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और एक के बाद एक 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

ALSO READ: Team India के ये 3 खिलाड़ी मारपीट करने में हैं काफी आगे, 1 पर है कत्ल का इल्जाम

IND vs WI: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने घोषित की अपनी सबसे मजबूत टेस्ट टीम, इन 2 युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका

IND VS WI WESTINDIES TEAM

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जल्द ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई से शुरु होगा। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच शुरु होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है।

इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं को भी मौका दिया गया है। इनमें किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे जैसे तमाम प्लेयर्स शामिल हैं।

इन युवा प्लेयर्स को मिला मौका

वेस्टइंडीज की तरफ से सेलेक्ट किए गए 13 सदस्यीय स्क्वॉड में क्रैग ब्रेथवेट को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे। इसमें उनका साथ जर्मेन ब्लैकवुड बतौर उप-कप्तान देंगे। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को सेलेक्ट किया है।

इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट में मौका मिला है। माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ दोनों प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।

वहीं, पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल को भी इस टीम में जगह दी गई है। ये खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकता है।

कब देख सकेंगे मैच?

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच शुरु होने जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से शुरु होगा। ये मैच विंडसर पार्क, डोमिनिका में खेला जाएगा। वहीं 20 जुलाई से शुरु होने वाला दूसरा टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

इनकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजकर 30 मिनट से होगी। टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़े, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन। रिजर्व : टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।

ALSO READ: ‘हम वहां विश्व कप खेलने जा रहे हैं…’ बाबर आजम के इस बयान ने मचाया तहलका, भारत के साथ मैच पर क्या बोल गए पाकिस्तान के कप्तान?

4 भारी-भरकम क्रिकेटर जिनकी बल्लेबाजी देख कांपी है दुनिया, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

4 भारी-भरकम क्रिकेटर जिनकी बल्लेबाजी देख कांपी है दुनिया, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

आज हम उन बल्लेबाजों की बात करेंगे जो अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट का माहौल पूरी तरह बदल के रख देते हैं. अक्सर बल्लेबाजों के लिए यह कहा जाता है कि फिट रहना काफी जरूरी है, लेकिन आज हम उन चार बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं, जो भारी-भरकम होने के बावजूद भी मैदान पर बड़े- बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं.

जब यह मैदान पर आते हैं तो इनका शरीर देखकर यह कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि ये खिलाड़ी इतने बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं.

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के बल्लेबाजी की दुनिया है दीवानी

सबसे पहले अगर आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग की बात करें तो इन्होंने अपनी घातक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया है, जो किसी भी मैदान पर बड़े-बड़े शॉट मारने की काबिलियत रखते हैं.

इस खिलाड़ी ने आयरलैंड के लिए अभी तक 138 वनडे, 114 टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इस खिलाड़ी को देखकर यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि बल्ले के साथ ये खिलाड़ी ऐसा भी कमाल कर सकता है.

रहकीम कॉर्नवाल

वेस्टइंडीज के 6 फीट 5 इंच लंबे क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल हाल ही में अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण चर्चा में आए थे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए 9 टेस्ट मैच खेलते हुए खूब कमाल किया है, जिस तरह इस बल्लेबाज का भारी-भरकम शरीर है उसे देख कर कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये अपने बल्ले से इस तरह की जादुई पारी खेल सकता है.

ALSO READ:पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं ये 2 खिलाड़ी, नहीं मिला 1 भी टी20 खेलने का मौका

ऋषभ पंत और रोहित शर्मा

हम टीम इंडिया के अगर उन दो खिलाड़ियों की बात करें जो भारी-भरकम होने के साथ ही मैदान पर चौके- छक्कों की बरसात करने में माहिर हैं तो इसमें सबसे पहला नाम रोहित शर्मा और फिर ऋषभ पंत का आता है.

यह दोनों खिलाड़ी देखने में काफी वजनदार लगते हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन जब खेल के मैदान पर रनों की बरसात करने की बारी आती है तो यह खिलाड़ी पीछे नहीं हटते.

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक शामिल हैं. वहीं अगर ऋषभ पंत की बात करें तो हर फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अपने आपको साबित किया है.

ALSO READ: “मै अपने प्यार के पीछे ऑस्ट्रेलिया जा रही” क्या ऋषभ पंत से मिलने ऑस्ट्रेलिया जा रही उर्वशी रौतेला, अफवाहों को फिर मिली हवा

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 22 छक्के और 17 चौके की मदद से टी20 में जड़ा दोहरा शतक, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 22 छक्के और 17 चौके की मदद से टी20 में जड़ा दोहरा शतक, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (WEST INDIES CRICKET TEAM) हमेशा दुनिया के बाकी क्रिकेटरों से अलग ही रहती हैं, जो क्षमता यहां के बल्लेबाजों में बड़े-बड़े ताकत भरे शॉर्ट खेलने की होती है, वहीं कहीं और दिखाई नहीं पड़ती है। वेस्टइंडीज के ऐसे ही एक घातक बल्लेबाज का प्रदर्शन आज कल चर्चा का विषय बनी हुई है।

वेस्टइंडीज खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (RAHKEEM CORNWALL) ने साल 2019 में भारत (INDIA) के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उस वक्त उनके खेल से ज्यादा उनकी वजन का चर्चा हुई थी। उनका वजन 140 किलो था। वह सिर्फ टेस्ट में ही वेस्टइंडीज के लिए खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन हाल ही में अमेरिका में टी20 लीग खेलते हुए उन्होने दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया है।

वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने टी20 में जड़ा दोहरा शतक

वेस्टइंडीज खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (RAHKEEM CORNWALL) इस वक्त अमेरिका के अटलांटा में अटलांटा ओपन टी20 लीग (ATLANTA OPEN T20 LEAGUE)  में अपना शानदार प्रदर्शन जगजाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस लीग में अटलांटा फायर  और स्कवार ड्राइव के बीच 5 अक्टूबर को कल मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए रहकीम कॉर्नवाल ने दोहरा शतक जड़ दिया हैं।

वेस्टइंडीज के एक और खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में अपना कहर बरापाने शुरू कर दिया हैं। रहकीम कॉर्नवाल इस मैच में अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे। रहकीम ने 77 गेंदों में 17 चौके और 22 छक्कों की मदद से 205 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली हैं। रहकीम ने मात्र 43 गेंदों में अपना शतक भी पूरा किया था।

ALSO READ: IND vs SA: पहले वनडे में ही भारत की फिसड्डी फील्डिंग, लगातार 2 गेंदों पर टपकाए 2 कैच, चिल्ला उठे आवेश खान

;

खुद को 360 डिग्री प्लेयर मानते हैं रहकीम

रहकीम की शानदार पारी की चलते अटलांटा फायर (ATLANTA FIRE) ने 20 ओवर में 326 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वकार ड्राइव 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी और फिर अटलांटा फायर ने 172 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच खत्म होने के बाद रहकीम कॉर्नवाल ने अपने बारे में बात करते हुए खुलासा किया था।

वह खुद को 360 डिग्री खिलाड़ी मानते हैं उनके अनुसार वह बॉल को हिटिंग करने का अभ्यास नहीं करते हैं। वह नेचुरल हैं। रहकीम ने अब तक 66 टी20 मैचों में 147.49 की स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं।

ALSO READ: IND Vs SA: भले ही पहले वनडे में मिली हार लेकिन भारत को मिल गया जसप्रीत बुमराह का विकल्प, पहले वनडे में किया आलराउंडर प्रदर्शन