Placeholder canvas

IND vs IRE: सीरीज हारने के बाद बोले आयरलैंड के कप्तान पाॅल स्टर्लिंग, कहा- ‘भारत को पछाड़ना बेहद मुश्किल…’

आज भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला गया. मैच बारिश के वजह से रद्द हो गया और मैच में एक भी गेंद नही फेंकी गई. इस तरह से भारत और आयरलैंड के बीच खेली तीन मैचों की टी-20 को भारत ने 2-0 से जीत लिया. मैच के बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

क्या कहा पाॅल स्टर्लिंग ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए आयरलैंड के कप्तान पाॅल स्टर्लिंग ने कहा कि, ‘हमारी ओर से टुकड़ों-टुकड़ों में कुछ समय के लिए अच्छा क्रिकेट. बहुत सारी सकारात्मकताएँ हैं, लेकिन यह उन खेलों को ख़त्म करने के बारे में है. उम्मीद है कि हम ये सीख लेंगे. भारत को पछाड़ना और यहां अच्छे दर्शकों के सामने खेलना शानदार है. अगर आज रात हमें कुछ नए चेहरे मिलते तो और भी ख़ुशी होती. यह अब अगले 10 महीनों के लिए एक बिल्डअप है.’

मैच खत्म होने के बाद निकला सूरज

क्रिकबज वेबसाइट ने रिपोर्ट किया कि मैच खत्म होने के बाद धूप निकल गई. क्रिकबज ने कहा, ‘बड़ी विडंबना है कि मैच रद्द होने के बाद सूरज निकल आया है. भारत ने ट्रॉफी ली और कैमरे के सामने पोज दिया. कुछ खिलाड़ी अब बारी-बारी से ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. बाकी लोग प्रशंसकों के साथ तस्वीरें ले रहे हैं. हो सकता है कि केवल दो मैच (डेढ़) ही संभव हो पाए हों लेकिन भारत के लिए बहुत कुछ हासिल करने को था. और कुछ नहीं, बल्कि बुमराह की एक्शन में वापसी, और वह इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, जैसे वह कभी दूर था ही नहीं. तो यहाँ से हमारे पास बस इतना ही है. अगली बार तक, यह अलविदा है.’

ALSO READ:विराट कोहली को बलि का बकरा बनाया जा रहा, पूर्व दिग्गज ने किया रवि शास्त्री का मुंह बंद, कहा- पता है ना सचिन के…