Placeholder canvas

अपनी कप्तानी में सीरीज जीतने के बाद बोले जसप्रीत बुमराह, इन्हें दिया जीत का असली श्रेय, कहा- ‘मैं 1 साल से बाहर नही था बल्कि..’

आज भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मैच खेला गया. बारिश के दस्तक से मैच में एक भी गेंद नही फेंकी गई. इस तरह से भारत ने आयरलैंड को टी-20 सीरीज में 2-0 से से हरा दिया. मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

क्या बोले जसप्रीत बुमराह

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, ‘वापस आकर और कुछ क्रिकेट खेलकर बहुत खुश हूं. निराशा तब होती है जब आप किसी खेल के होने का इंतजार कर रहे होते हैं. ऐसा होते नहीं देखा, सुबह मौसम ठीक था. टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, हर कोई बहुत उत्सुक और उत्साहित था. जब भी आपको अपने पक्ष का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा तो कोई भी ऐसा करना पसंद करेगा. एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा जिम्मेदारी चाहते हैं. सब अच्छा, कोई शिकायत नहीं. एक साल नहीं (टीम से बाहर), 10-11 महीने (उन्होंने मजाक में एलन विल्किंस को सही किया) जब खिलाड़ी इतने आश्वस्त होते हैं और वे मुझे बताते हैं कि क्या करना है तो मेरा काम आसान हो जाता है.’

ऐसी रही तीन मैचों की सीरीज

टी-20 सीरीज के पहले मैच भारत ने आयरलैंड को दो रन से हराया था. इस मैच में आयरलैंड ने 20 ओवर में 139 रन बनाया था. इसके जवाब में भारत ने जब 47 रन बनाया तब बारिश आ गई और भारत को 2 रन से जीत दी गई. वही दूसरे टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाया. इसके जवाब में आयरलैंड सिर्फ 152 रन बना सकी और मैच 33 रन से हार गई. और अंत का मैच आज रद्द हो गया. इसके बाद भारत सीधे श्रीलंका जाएगी जहां उसे 30 अगस्त से एशिया कप खेला जाएगा.

ALSO READ:भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी विश्व कप 2023 खेलते नजर आयेंगे जसप्रीत बुमराह, Matthew Hayden ने कही ये बात