IND vs IRE JASPRIT BUMRAH TEAM INDIA

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मलहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

अब भारतीय खिलाड़ियों की नज़र दूसरे मुकाबले पर कब्जा जमाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दर्ज करने पर टिकी है। दूसरा टी20 मैच दोबारा इसी ग्राउंड पर होगा।

कैसे देख सकते हैं मुकाबला?

अब बात करें भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की तो इसका प्रसारण वायकॉम-18 पर होगा।

वहीं, इस मैच का ऑनलाइन लुत्फ उठाने के लिए फैनकोड और जिओ सिनेमा का उपयोग किया जा सकता है। दोनों ऐप आपको प्लेस्टोर पर मिल जाएंगे। इनपर रजिस्टर करके आप मैच का ऑनलाइन आनंद उठा सकते हैं।

2 रन से जीता भारत

गौरतलब है कि  भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। मेजबानों ने भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों का लक्ष्य दिया था।

दूसरी पारी में बारिश बाधा बन गई। जिसकी वजह से इस मुकाबले का निर्णय डीएलएस मैथड की मदद से लिया गया। भारतीय टीम ने 2 रनों की मदद से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

IND vs IRE सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

ALSO READ: IND vs IRE: 3 खिलाड़ी जो टी20 सीरीज में जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब, नंबर 1 है सबसे प्रबल दावेदार

Published on August 20, 2023 6:57 am