IND VS IRE TOSS

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच इस वक्त तीन मैचों टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मलहाइड में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त दर्ज करी ली। अब भारतीय खिलाड़ियों की नज़र दूसरे मुकाबले पर टिकी होगी। टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दर्ज करने के उद्देश्य से रविवार को उतरेगी।

दूसरे टी20 मैच में बारिश बनेगी बाधा?

अब सवाल ये उठता है कि क्या पहले मैच की तरह दूसरे मुकाबले में बारिश बाधा बनेगी? क्या दर्शकों को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा?  मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना 30 प्रतिशत है। आसमान में बादल छाए रहेंगे।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच दूसरा टी20 मैच मलहाइड, डबलिन में खेला जाएगा। इस स्टेडियम पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 151 रनों का रहा है। इस मैदान पर रनों की बरसात होती है। इस स्टेडियम में अब तक कुल 18 टी20 मैच खेले जा चुके हैं।

इनमें 7 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 9 मैचों पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कब्जा जमाया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला गया था। टीम इंडिया ने डीएलएस मेथड की मदद से ये मैच 2 रनों से अपने नाम कर लिया।

IND vs IRE सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, जसप्रित बुमरा (कप्तान), रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग युवा।

ALSO READ: IND vs IRE: दूसरे मैच से पहले बीसीसीआई ने दिया फैंस को तोहफा! फ्री में अब ऐसे देख पाएंगे लाइव मैच, जानिये डिटेल्स

Published on August 20, 2023 7:24 am