Placeholder canvas

IPL 2024: आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ये 5 दिग्गज, 1 भारतीय खिलाड़ी भी लिस्ट में है शामिल

IPL MINI AUCTION 2023

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ। इस मिनी ऑक्शन में 72 खिलाड़ियों पर 230 करोड़ 45 लाख की रकम खर्च हुई। जहां ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर इस मिनी ऑक्शल लगी बोली, आईपीएल के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली बन गई, तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते है, जिनपर 10 करोड़ से ऊपर की बोली लगी है।

पैट कमिंस (Pat Cummins)

ऑस्ट्रेलिया के विश्वविजेता कप्तान पैट कमिंस, जिन्होंने हाल ही में करोड़ों भारतीयों के विश्वकप के सपने को तोड़ते हुए ट्रॉफी अपनी टीम को दिलाई। आईपीएल (IPL 2024) में 20 करोड़ की रुपए से ज्यादा की बोली लगने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

ऑक्शन में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पैट कमिंस को खऱीदने की लंबी बिंडिंग हुई। जिसके बाद पैट कमिंस को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा। पैट कमिंस वो खिलाड़ी बन गए हैं, जिसपर आईपीएल में पहली बार 20 करोड़ के ऊपर की बोली लगी।

Also Read: IND vs SA: कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास, भारत ने तीसरे वनडे में 78 रनों से अफ्रीका को हराकर 2-1 से जीता सीरीज

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)

पैंट कमिंस की बोली का रिकॉर्ड उन्ही की टीम के खिलाड़ी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कुछ ही समय मे तोड़ दिया। आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL 2024) में मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख खर्च करके अपने साथ जोड़ा। मिचेल स्टार्क पर लगी ये बोली अब तक की सबसे बड़ी बोली है, इस कीमत पर कई बड़े दिग्गजों ने भी हैरानी जताई है।

डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell)

आईपीएल (IPL 2024) में बड़ी बोली की इस लिस्ट में कीवी खिलाड़ी डेरिल मिचेल का नाम भी शामिल है। वनडे विश्वकप में भी डेरिल मिचेल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, वो टीम के लिए टुर्नामेंट में काफी मददगार रहे थे, जिसके चलते उनकी फॉर्म को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को 14.25 करोड़ की बड़ी बोली के साथ टीम में शामिल किया।

अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph)

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के लिए आईपीएल मिनी ऑक्शन में खूब बोली लगी। कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लगातार खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए बोलियां लगी। अल्जारी जोसेफ को बेस प्राइज यूं तो सिर्फ 1 करोड़ ही था, लेकिन उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ में खरीदा।

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर 11.75 करोड़ की बोली लगी। इस साल के आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024) में किसी भारतीय खिलाड़ी पर लगने वाली ये सबसे बड़ी बोली है। हर्षल पटेल को पंजाब टीम ने बोली में जीतकर अपने साथ शामिल किया।

Also Read: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच आई बुरी खबर, चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

IPL auction 2024: ‘विराट कोहली 42 और जसप्रीत बुमराह 41 करोड़’, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की IPL बोली पर भड़के आकाश चोपड़ा

virat kohli aakash chopra ipl auction

IPL auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ( IPL 2024) में सभी फ्रैंचाइजी की टीम फाइनल हो चुकी हैं। 19 दिसंबर को दुबई में हुए ऑक्शन ( IPL 2024 Auction) में फ्रैंचाइजी ने बढ़-चढ़कर बोलियां लगाईं। कई बिडिंग तो उम्मीद से कहीं बड़ी लगी, जिसपर कई दिग्गजों ने हैरानी जताई। इसमें आकाश चोपड़ा ( Aakash Chopra )का नाम शामिल है।

उन्होंने तो ये तक कहा कि अगर इतनी बड़ी बोलियां लग सकती हैं, तो विराट कोहली (Virat Kohli) को 41 और जसप्रीत बुमराह ( Jaspreet Bumrah) को 42 करोड़ मिलते।

धोनी, विराट, रोहित और बुमराह भी ऑक्शन में हो: आकाश चोपड़ा

आईपीएल ऑक्शन 2024 के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसको लेकर वीडियो बनाया। इसमें उन्होंने कहा-

‘इस समय टी20 का नंबर-1 बॉलर कौन है? इस समय IPL का नंबर-1 बॉलर कौन है? उसका नाम है जसप्रीत बुमराह। बुमराह को मिलते हैं 12 करोड़ और मिचेल स्टार्क को मिलते हैं 25 करोड़। ये बहुत गलत है यार, मैं चाहता हूं कि सबको ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलें, लेकिन ये बात भी तो सही नहीं है ना, क्योंकि यह इंडियन प्रीमियर लीग है। अब सप्लाई डिमांड की कहानी हुई तो एक को इतने पैसे और दूसरे को इतने कम।’

Also Read: IND vs SA: कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास, भारत ने तीसरे वनडे में 78 रनों से अफ्रीका को हराकर 2-1 से जीता सीरीज

आगे उन्होंने आगे ‘लॉयल्टी इज रॉयल्टी कोड अपनी बातचीत में जोड़ते हुए कहा कि

‘अगर बुमराह मुंबई इंडियंस को कहे कि मुझे छोड़ दीजिए और मैं जाता हूं ऑक्शन में, या फिर यही बात कोहली कह दें RCB को। फिर इनके प्राइस तो क्या 35 करोड़ में खरीदोगे ना, ऐसा ही होना चाहिए। अगर ये ऑक्शन में मार्केट तय करती है कि मिचेल स्टार्क की कीमत 25 करोड़ हो सकती है, तो यही मार्केट ये भी तय करेगी कि विराट कोहली तो 42 करोड़ के होने चाहिए और बुमराह तो 41 करोड़ के होने चाहिए और रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी भी होने चाहिए।’

पर्स के 125-150 करोड़ भारतीय खिलाड़ियों के लिए हो: आकाश चोपड़ा

आईपीएल ऑक्शन पर ही बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग में पर्स में मौजूद पैसों में ज्यादा खर्च इंडियन प्लेयर्स पर होने की बात की। उन्होंने कहा-

‘अगर वो नहीं हो रहा है, तो कहीं तो गलती है। अब उसको कैसे सुलझाएं तो उसका तरीका ये है कि ओवरसीज पर्स बना दें। मान लीजिए 200 करोड़ का पर्स है, तो इसमें से 125 या 150 करोड़ रुपये भारतीय खिलाड़ियों के लिए रखें। बाकी 8 विदेशी खिलाड़ी खरीदने हैं उसे आपको 70 करोड़ में खरीदने हैं।’

Also Read: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच आई बुरी खबर, चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

333 खिलाड़ियों की होगी आईपीएल 2024 में नीलामी, एक नजर में देखें सभी नाम, इन 10 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ो की बोली

IPL 2024 AUCTION

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान हो चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav), हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर (Harshal Patel and Shardul Thakur) भी शामिल हैं.

इन्हें दो करोड़ रुपए के सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है. बता दें कि हर्षल को दो साल पहले आईपीएल ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा गया था.

333 खिलाड़ियों की होगी आईपीएल 2024 में नीलामी

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंपी थी. फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद इन खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई. इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. 116 कैप्ड और 215 उनकैप्ड प्लेयर्स इस ऑक्शन में शामिल होंगे.

दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं. इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं. जो 77 स्थान उपलब्ध हैं, उनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

कमिंस और स्टार्क समेत इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश

इस ऑक्शन लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. इन क्रिकेटर्स पर पैसों की बारिश हो सकती है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की अधिक मांग होने की उम्मीद है, क्योंकि विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस, विश्व कप फाइनल के नायक ट्रेविस हेड, विकेटकीपर जोस इंग्लिश और स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है.

जिन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, उनमें न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी शामिल हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्ज़ी और बल्लेबाज़ रासी वान डेर डुसेन फ्रेंचाइजी का ध्यान खींच सकते हैं.

कुछ अनजान खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचने में सफल हो सकते हैं. इनमें इंग्लैंड के टॉम कोहलर कैडमोर भी शामिल हैं, जिनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.

ALSO READ: 37 साल की उम्र में दिग्गज ने कहा क्रिकेट को अलविदा, बोर्ड से मिला मुख्य चयनकर्ता पद का ऑफर, जल्द होगी अधिकारिक घोषणा

इस खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ तक खर्च करने को तैयार हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी, आपस में भीड़ सकती हैं फ्रेंचाइजी

IPL MINI AUCTION 2023

विश्वकप 2023 ( World Cup 2023) के बाद अब क्रिकेट फैंस की नजरें आगमी आईपीएल सीजन (IPL 2024) पर हैं। आईपीएल 2024 की शुरूआत को लेकर अटकलें हैं कि मार्च के आखिर से इसकी शुरूआत हो सकती है, लेकिन इससे पहले 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन ( IPL 2024 Auction) पर सभी की फ्रैंचाइजी के साथ ही फैंस की भी नजरें हैं।

ऑक्शन दुबई ( IPL Auction in Dubai) में आयोजित होने वाला है। इस ऑक्शन के लिए देसी-विदेशी 1166 खिलाड़ियों ने अपने आवेदन दिए हैं। जिसमें सभी की नजरें एक खिलाड़ी पर होगी, इस खिलाड़ी के लिए तीन भारतीय दिग्गज रोहित (Rohit Sharma), धोनी (MS DHONI) और विराट कोहली (Virat Kohli) की फ्रैंचाइजी के बीच लंबी बिडिंग भी देखने को मिल सकती है।

पैट कमिंस के लिए लगेगी सबसे बड़ी बोली!

भारतीय टीम के हाथ से जीत छीनकर ऑस्ट्रेलिया को छटवीं बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ( Pat Cummins) पर इस बार ऑक्शन की सबसे बड़ी बोली लगने की पूरी उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स में  दावा किया गया है कि पैट कमिंसस को अपने साथ जोड़ने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोग, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल ऑक्शन की सबसे बड़ी बोली लगा सकती है।

ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि इन तीनों टीमों की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को देखकर इनकी बॉलिंग यूनिट कमजोर दिखाई दे रही है।

Also Read: IPL 2024: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर विराट कोहली की RCB ने की बड़ी गलती, हर हाल में इन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदेंगे धोनी

कई फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी का भी ऑप्शन

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को 8 साल के अंतराल के बाद छटवीं बार विश्व-विजेता बनाया है, जिसके लिए खिलाड़ी ने काफी स्टैटिजी और अन्य लीग से दूरी भी बनाई थी।

पैट कंमिस अपनी कप्तानी के विकल्प के चलते कई आईपीएल फ्रैंचाइजी, जोकि कप्तान को लेकर कशमकश में हैं, उनके लिए भी एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

पैट कमिंस गेंदबाज के साथ ही एक उम्दा बॉलिंग विकल्प भी हैं, जोकि किसी भी आईपीएल टीम को मजबूत बना सकते हैं, साथ ही आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने में भी काफी मददगार हो सकते हैं।

ALSO READ: ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर करोड़ो लुटा पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठा सकती हैं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा

IPL 2024 Mini Auction: इन दो गेंदबाजों के लिए पानी की तरह पैसा बहाएगी मुंबई इंडियंस, बुमराह से भी ज्यादा हैं खतरनाक

mumbai indians auction

आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें तैयारी शुरू कर चुकी हैं. सभी टीमों ने अपने बिना काम के खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. 19 दिसम्बर को आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. नीलामी के लिए इस बार कुल 1161 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है, जिसमें मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड समेत कई बड़े इंटरनेशनल नाम भी शामिल हैं.

गेंदबाजी में बेहद कमजोर नजर आ रही है मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम इस बार गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है. टीम के पास पहले से जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं और हार्दिक पंड्या को भी मुंबई इंडियंस ने ट्रेड के जरिए टीम में शामिल किया है, लेकिन हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी की उम्मीद फ्रेंचाइजी को कम ही होगी.

मुंबई इंडियंस के पास पिछले बार जोफ्रा आर्चर जैसा घातक गेंदबाज मौजूद था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वो कुछ मैचों बाद ही वापस अपने देश लौट गये थे और टीम की गेंदबाजी कमजोर हो गई थी. ऐसे में इस बार मुंबई इंडियंस अपने गेंदबाजी विभाग को काफी मजबूत करना चाहेगी और गेंदबाजों के लिए पानी की तरह पैसे बहा सकती है.

संजय मांजरेकर ने कहा इन 2 गेंदबाजों पर पानी की तरह पैसा बहा सकती है मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस को 2 घातक गेंदबाजों की जरूरत है, जो टीम को मजबूती दे सकते हैं. अब संजय मांजरेकर ने उन 2 गेंदबाजो का नाम बताया है, जिनके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पानी की तरह पैसा बहा सकती है.

संजय मांजरेकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के विश्व कप 2023 जीतने के बाद से उनके खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी में कीमत बढ़ सकती है. मुंबई इंडियंस ऑस्ट्रेलिया के 2 गेंदबाजों में से किसी एक को टीम में शामिल कर सकती है.

संजय मांजरेकर ने कहा कि

“ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के बाद आप ऑक्शन में कई कंगारू खिलाड़ियों को बिकते हुए देखेंगे, खासतौर पर पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे प्लेयर्स. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क वो दो गेंदबाज होंगे, जिनको पाने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ऑक्शन टेबल पर लंबी लड़ाई लड़ेगी. मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी कुछ हद तक कमजोर नजर आ रही है, ऐसे में वह एक और विदेशी विकल्प रखना चाहेंगे.”

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अक्षर पटेल को नहीं मिला अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में मौका, अब अक्षर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

“हकीकत में भारत और ऑस्ट्रेलिया में….” गौतम गंभीर ने बताया कौन सी टीम थी आईसीसी विश्व कप 2023 जीतने की असली हकदार

GAUTAM GAMBHIR WORLD CUP

आईसीसी विश्व कप 2023 खत्म हो चूका है. लगातार 10 मैच जीतने वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 240 रनों पर ही आलआउट कर दिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की शतकीय और मार्नस लाबुशेन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत मैच को 43 ओवर में ही 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

भारतीय फैंस पर ही बरसे गौतम गंभीर

भारत के फाइनल में हार के बाद कुछ भारतीय फैंस ने कहना शुरू किया कि बेस्ट टीम ने विश्व कप नहीं जीता, लोगों की ये बात सुनकर गौतम गंभीर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा कि

“जो भी टीम विश्व कप का खिताब जीतती है वह बेस्ट टीम ही होती है.”

गौतम गंभीर ने आगे कहा,

“मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि बेस्ट टीम ने विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. भले ही भारत लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल हारा हो, आप ऑस्ट्रेलिया को देखिए उसने भी लगातार 8 मैच जीते और फाइनल का सफल तय किया. मैं जो कह रहा हूं मुझे यकीनन लगता है कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आएगा. आप अपने आप से ईमानदार रहिए..विश्व कप का खिताब उसी टीम ने जीता है, जो यकीनन बेस्ट टीम थी.”

भारतीय टीम शानदार रही लेकिन ऑस्ट्रेलिया उनसे बेहतर खेली

गौतम गंभीर ने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा कि

 “यकीनन भारत ने 10 मैच जीते और वह विश्व कप फाइनल जीतने का दावेदार था. लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया की बात कैसे नहीं कर सकते हैं. उसने भी लगातार 10 मैच जीते हैं. पहले दो मैच हारने के बाद हमने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चूका हुआ मान लिया था लेकिन इस टीम ने दिखाया है कि बेस्ट टीम क्या काम कर सकती है. भारत ने 10 मैच बेहतरीन खेले लेकिन फाइनल में आपको मानना पड़ेगा कि टीम का हाल बेहद ही बुरा था, हमने खराब क्रिकेट खेली थी. असलियत यह है कि सेमीफाइनल और फाइनल नॉकआउट मैच है, आपने टूर्नामेंट में कितना बेहतरीन खेला, इसका यहां कोई महत्व नहीं है. हकीकत यह है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप लीग चरण में पहले स्थान पर रहे या चौथे स्थान पर . 4 टीमें जो नॉकआउट में पहुंची है वह सभी बेस्ट टीम थी”.

ALSO READ: “मैं वापस आ गया हूं…” गौतम गंभीर ने छोड़ा लखनऊ सुपर जायंटस का साथ, अब इस टीम के साथ आईपीएल 2024 में आयेंगे नजर

“हम जानते थे कि…” विश्व कप 2023 फाइनल हारते ही कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान ने मचाई खलबली, क्या उन्हें पहले से पता था कि हारना है तय?

ROHIT SHARMA POST MATCH FINAL WC 23

भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 120 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से 137 रन की पारी के अलावा मार्नस लाबुशेन (110 गेंद में नाबाद 58 रन, चार चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 192 रन की साझेदारी से 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत इस तरह जोहानिसबर्ग में 2003 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने में विफल रहा.

भारतीय टीम को इसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि 2015 विश्व कप सेमीफाइनल में भी इसी टीम ने उसे शिकस्त दी थी.

टॉस हारने पर कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात

भारतीय कप्तान ने आस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा,

‘‘आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की. 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जायें लेकिन, श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया.”

रोहित शर्मा ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते. रोहित शर्मा ने कहा

‘‘मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है. हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाड़ियों को श्रेय जाता है.”

इन 3 खिलाड़ियों ने खेल लिया भारत के लिए अपना अंतिम विश्व कप

लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी, टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का दूसरी बार हिस्सा बनने का सपना देखा था.

जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहली बार एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनने का सपना संजोए थे, लेकिन पैट कमिंस की टीम ने इन सपनों को साकार नहीं होने दिया.

ALSO READ: विश्व कप 2023 फाइनल हारने के बाद क्या रोहित शर्मा छोड़ देंगे भारतीय टीम की कप्तानी? कोच राहुल द्रविड़ ने बताई अंदर की बात

“भारतीय फैंस के आँखों में आंसू देख मुझे खुशी हुई” ऑस्ट्रेलिया को 6वीं बार विश्व कप ट्रॉफी जीताने वाले पैट कमिंस ने घमंड में चूर हो कही ये बात

pat cummins post matc final

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए विश्व कप फाइनल में विराट कोहली को आउट करके नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद 90 हजार दर्शकों को खामोश करना सबसे संतोषजनक पल रहा. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां भारत को 6 विकेट से हराकर अपना छठा वनडे विश्व कप जीता। कमिंस यह खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के पांचवें कप्तान बने.

विराट कोहली को आउट करने पर बोले पैट कमिंस

उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें 50 ओवर के प्रारूप से फिर से प्यार हो गया है. कोहली जब 54 रन पर खेल रहे थे तब कमिंस ने उन्हें अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर आउट किया. कमिंस से जब पूछा गया कि क्या स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को खामोश करना उनके लिए सबसे संतोषजनक पल रहा, (Pat Cummins on Virat Kohli Wicket) उन्होंने कहा

‘‘हां मुझे ऐसा लगता है. हमने दर्शकों की खामोशी को स्वीकार करने के लिए एक सेकंड का समय लिया. ऐसा लग रहा था कि यह भी उन दिनों में से एक दिन है जिसमें वह शतक लगाएगा, जैसा कि वह आमतौर पर करता है और इसलिए यह संतोषजनक था.”

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का मानना है कि वनडे विश्व कप बने रहना चाहिए, क्योंकि अपनी विरासत है और खिलाड़ियों के पास कहने के लिए अपनी कहानियां हैं. कमिंस ने कहा,

‘‘मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि मुझे इस विश्व कप में वनडे से फिर से प्यार हो गया है. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि हमने जीत दर्ज की है. यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें हर मैच वास्तव में मायने रखता है. यह द्विपक्षीय श्रृंखला से थोड़ा भिन्न है.”

उन्होंने कहा,

‘‘मेरे कहने का मतलब है कि विश्व कप का अपना समृद्ध इतिहास है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे लंबे समय तक चलेगा. पिछले दो महीनों के दौरान कई शानदार मैच खेले गए और कई नई कहानी इससे जुड़ी, इसलिए मुझे लगता है कि क्रिकेट में इसके लिए जगह है.”

भारतीय फैंस से भयभीत थे पैट कमिंस

कमिंस ने कहा,

‘‘इस तरह से सबकी अपनी कहानी है लेकिन हमारी टीम में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने काम पर गर्व है.”

कमिंस ने होटल के अपने कमरे से देखा कि नीले रंग का काफिला स्टेडियम की तरफ बढ़ता जा रहा है, जिससे वह थोड़ा बेचैन हो गए थे. उन्होंने कहा,

‘‘मुझे हमेशा यह कहना पसंद है कि मैं सहज रहता हूं लेकिन आज सुबह में थोड़ा नर्वस हो गया था. मैंने होटल के अपने कमरे से देखा की नीले रंग का काफिला स्टेडियम की तरफ बढ़ रहा है. ”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,

‘‘इसके बाद टॉस के लिए जाते हुए मैंने देखा कि 130000 लोगों ने भारत की नीली जर्सी पहनी हुई है. यह ऐसा अनुभव है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. यह शानदार दिन था लेकिन अच्छी बात यह रही कि अधिकतर समय वे शोर नहीं मचा पाए.”

उन्होंने कहा,

‘‘ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया. कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और चयनकर्ता जॉर्ज बेली को भी श्रेय जाता है जिन्होंने उसे टीम में बनाए रखा. वह चोटिल हो गया था और आधे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाया और ऐसे में उसे टीम में बनाए रखना बहुत बड़ा जोखिम था. हमारी चिकित्सा टीम का कार्य भी शानदार रहा जिन्होंने उसे उस स्थिति में पहुंचाया जहां वह अच्छा प्रदर्शन कर सके.”

ALSO READ: IPL 2024: एक ही खिलाड़ी पर आया प्रीति जिंटा और काव्या मारन का दिल, ऑक्शन में 35 करोंड़ तक खर्च करने को तैयार

“वो दोनों बड़े मंच पर हमेशा ऐसा ही करते हैं…” 6वीं बार विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विराट-रोहित के जख्मों पर छिड़का नमक

PAT CUMMINS POST MATCH IND VS AUS

पैट कमिंस: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने उस दर्जे का प्रदर्शन नहीं किया, जिसके लिए टीम इंडिया इस विश्व कप में जानी जाती थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 6 विकेट से 43 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

पैट कमिंस ने इन्हें दिया श्रेय

विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को 6 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,

“मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आख़िरी के लिए बचाकर रखा है. हम पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते रहे हैं और हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करने के लिए यह अच्छी रात है. वास्तव में उतना नहीं घूमा जितना हमने सोचा था. खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. हमें एक उम्रदराज टीम मिली और अब भी हर कोई खुद को मैदान पर झोंक रहा है. हमने सोचा था कि इस विकेट पर 300 कठिन है, लेकिन हासिल किया जा सकता था.”

पैट कमिंस ने आगे कहा कि,

“वास्तव में 240 से उत्साहित, शानदार। शांत दिमाग वाले मार्नस और ट्रैविस वही करते हैं जो वह सबसे बड़े मंच पर करते हैं. उन्होंने बहुत चरित्र दिखाया, चयनकर्ताओं ने उनका समर्थन किया है और यह एक बड़ा जोखिम है जो हमने लिया और इसका फल मिला. मैं पूरी गेंदबाजी पारी के दौरान काफी खुश था. आप चारों ओर देखते हैं और यह एक विशेष क्षण है चाहे आज रात कुछ भी हुआ हो। आपको जाना होगा और विश्व कप जीतना होगा. आप इसके होने का इंतजार नहीं कर सकते. इस साल को लंबे समय तक याद रखा जाएगा और सर्दियों में हमें काफी सफलता मिली और यह इसका चरम है। पहाड़ की चोटी पर.”

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन बने भारत की जीत में रोड़ा

ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उनकी शुरुआत भी भारत की तरह खराब ही रही थी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर सस्ते में चलते बने उसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर सके.

हालांकि इसके बाद ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तेज खेलना जारी रखा तो वहीं उनका साथ दिया मार्नस लाबुशेन ने दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत से मैच छीन कर ऑस्ट्रेलिया को 6वीं बार विश्व विजेता बना दिया. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

ALSO READ: विश्व कप 2023 हार में मिली हार के बाद टूट गये कप्तान रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को माना भारत के हार का जिम्मेदार

IND vs AUS, WC 23, STATS: भारत की हार के साथ ही मैच में बने कुल 20 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इस मामले में बनी नंबर 1

TEAM INDIA WC 23 STATS

आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में एक बार फिर 140 करोड़ भारतीयों का सपना ताड़-ताड़ हो गया. अहमदाबाद मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबला में भारतीय टीम ने टॉस हार गयी. और ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरने पड़ा.

अब तक एक भी लीग मैच नहीं हारने वाली भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी शुरुआत बिलकुल खराब हुई. और भारत ने यह मुकाबला बुरी तह से हारी. इस हार ने 140 करोड़ भारतियों को तोड़ कर रख दी.

भारत की हार के साथ ही मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपना लगातार 9वां मुकाबला जीता ।

2.ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल जीतकर 6वीं बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया।

3.वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली

11 पारी | 765 रन | औसत 95.62 | एसआर 90.31 | 3 शतक | 6 अर्धशतक
– विश्व कप के एक संस्करण में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन
– लगातार पांच बार 50+ स्कोर (विश्व कप में तीसरी बार, कोहली द्वारा दूसरी बार)
– औसत 95.62 (500+ रन वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरा सबसे बड़ा)

4.एकदिवसीय मैचों में किसी प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध सर्वाधिक छक्के

86* रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
85 क्रिस गेल बनाम इंजी
63 शाहिद अफरीदी बनाम श्रीलंका
53 सनथ जयसूर्या बनाम पाक

5.श्रेयस अय्यर इस विश्व कप में पहले 10 ओवरों के अंदर चलते समय:

0(3) बनाम ऑस्ट्रेलिया
4(16) बनाम इंजी
4(3) बनाम ऑस्ट्रेलिया

6. WC 2023 में रोहित शर्मा

11 पारी | 597 रन | औसत 54.27 | एसआर 125.94 | 1 शतक | 3 अर्धशतक | 31 छक्के
– एक विश्व कप में सर्वाधिक छक्के
– एक विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन
– विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा एसआर (न्यूनतम 400+ रन)
– 1 से 10 ओवरों में 135 के एसआर पर 401 रन (टूर्नामेंट में सबसे अधिक)

7.विश्व कप संस्करण में सेमी और फ़ाइनल दोनों में 50+ स्कोर

माइक ब्रियरली (1979)
डेविड बून (1987)
जावेद मियांदाद (1992)
अरविंदा डी सिल्वा (1996)
ग्रांट इलियट (2015)
स्टीवन स्मिथ (2015)
विराट कोहली (2023)

8.विश्व कप में लगातार पांच बार 50+ स्कोर

2015 में 5 स्टीवन स्मिथ
2019 में 5 विराट कोहली
2023 में 5 विराट कोहली

9.विश्व कप में लगातार सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी:

5 – विराट कोहली (2019)
4 – सचिन तेंदुलकर (1996)
4 – सचिन तेंदुलकर (2003)
4 – नवजोत सिंह सिद्धू (1987)
4 – श्रेयस अय्यर (2023)

10.एक विश्व कप में किसी स्पिनर द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट

23 एम मुरलीधरन (2007)
23 एडम ज़म्पा (2023)
21 ब्रैड हॉग (2007)
21 शाहिद अफरीदी (2011)
20 शेन वार्न (1999)

11.विश्व कप 2023 में किसी टीम द्वारा बचाव किया गया सबसे कम लक्ष्य

230 नेट बनाम बैन कोलकाता
230 भारत बनाम इंग्लैंड लखनऊ
246 नेट बनाम एसए धर्मशाला

12. एक विश्व कप में एक टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

98* 2023 में भारत
2007 में 97 ऑस्ट्रेलिया
2003 में 96 ऑस्ट्रेलिया
2019 में 90 इंग्लैंड
2023 में 88 दक्षिण अफ़्रीका

13. विश्व कप संस्करण में सेमी और फ़ाइनल दोनों में 50+ स्कोर

माइक ब्रियरली (1979)
डेविड बून (1987)
जावेद मियांदाद (1992)
अरविंदा डी सिल्वा (1996)
ग्रांट इलियट (2015)
स्टीवन स्मिथ (2015)
विराट कोहली और ट्रैविस हेड (2023)

14. विश्व कप फ़ाइनल में शतक

सी लॉयड 102 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 1975
वी रिचर्ड्स 138* बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1979
अरविंदा डी सिल्वा 107* बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 1996
आर पोंटिंग 140* बनाम इंड जोबर्ग 2003
ए गिलक्रिस्ट 149 बनाम एसएल ब्रिजटाउन 2007
एम जयवर्धने 103* बनाम भारत मुंबई डब्ल्यूएस 2011
टी हेड 100* बनाम भारत अहमदाबाद 2023
1996 में अरविंदा के बाद रन-चेज़ में ऐसा करने वाले हेड केवल दूसरे खिलाड़ी हैं।

15. विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी

234*आर पोंटिंग – डी मार्टिन बनाम इंड जोबर्ग 2003
173*टी हेड – एम लाबुशेन बनाम भारत अहमदाबाद 2023
172 ए गिलक्रिस्ट – एम हेडन बनाम एसएल ब्रिजटाउन 2007

16. विश्व कप के सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

1983 में मोहिंदर अमरनाथ
1996 में अरविंदा डी सिल्वा
1999 में शेन वॉर्न
2023 में ट्रैविस हेड 

17. विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट

27 एम स्टार्क (2019)
26 जी मैकग्राथ (2007)
24 मोहम्मद शमी (2023)*
23 सी वास (2003)
23 एम मुरलीधरन (2007)
23 एस टैट (2007)
23 ए ज़म्पा (2023) 

18.वे टीमें जिनकी विश्व कप संस्करण में एकमात्र हार फाइनल में है

2023 में भारत (10 जीत)
2015 में न्यूजीलैंड (8 जीत)
1979 में इंग्लैंड (4 जीत) 

19. विश्व कप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

1992: मार्टिन क्रो
1996: सनथ जयसूर्या
1999: लांस क्लूजनर
2003: सचिन तेंदुलकर
2007: ग्लेन मैकग्राथ
2011: युवराज सिंह
2015: मिचेल स्टार्क
2019: केन विलियमसन
2023: विराट कोहली

20. लगातार तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में हारी टीम इंडिया

  • 2015 सेमी फाइनल बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 2019 सेमी फाइनल बनाम न्यूज़ीलैंड
  • 2023 फाइनल बनाम ऑस्ट्रेलिया

ALSO READ: ‘हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं’ विश्व कप में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही दिल जीतने वाली बात