Placeholder canvas

आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेने के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ी चुप्पी, टॉस के दौरान बताया माही ने अपना फैसला

MS DHONI POST MATCH CSK

इंडियन प्रीमियर लीग का 45 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

दोनों टीमों ने अभी तक इस सीजन में 9-9 मुकाबले खेले हैं और 5-5 मैचों में जीत हासिल की है मैच में टॉस जीतकर जहां सीएसके ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

सीएसके ने किया बल्लेबाजी का फैसला

केएल राहुल की मौजूदगी में लखनऊ की टीम की कप्तानी कुणाल पांड्या करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं टॉस जीतकर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है । टॉस की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद धोनी ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई हैं और कहा है कि,

“हम पहले गेंदबाजी करेंगे। तथ्य यह है कि विकेट कवर के नीचे था और यह थोड़ा कठिन लग रहा था, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। आपको सभी परिस्थितियों और स्थल को देखना होगा। हमारे लिए, दीपक (चाहर) फिट है, इसलिए वह आकाश (सिंह) के लिए आता है। बाकी टीम वही है। (क्या वह विदाई पर समर्थन का आनंद ले रहे हैं) आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैं नहीं।”

हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे

लखनऊ के टॉस हारने पर कोटानी संभाल रहे क्रुनाल पांड्या ने इस पर अपनी अपने मन की बात रखी और कहा कि,

“हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, इसलिए यह स्टीवंस भी है। बल्लेबाज बाहर जा सकते हैं और खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं। केएल एक बड़ा नुकसान है, वह एक गुणवत्ता खिलाड़ी है लेकिन यह एक अवसर पैदा करता है। मनोबल काफी ऊंचा है, हम कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मनन (वोहरा) और करण (शर्मा) आते हैं।”

दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन

LSG : काइल मेयर्स, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), करन शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, मोहसिन खान, रवि विश्नोई

CSK : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पाथिराना, तुषार देशपांडे, मिचेल सैंटनर.

Read More : IPL के चलते टीम इंडिया पर मंडराने लगा खतरा, WTC Final से पहले ये 7 खिलाड़ी हैं चोटिल, सभी का बाहर होना तय!

“अगर वो अपना काम सही से करता तो परिणाम कुछ और होता” हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर भड़के क्रुणाल पंड्या

krunal pandya lsg

आज आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने-सामने थे, यानी लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी स्कोरबोर्ड पर 126 रन का टोटल लगा पाई, जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स सिर्फ 108 रन बना पाई और मैच 18 रन से हार गई. हार के बाद इस मैच के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने क्या कहा, नीचे पढ़िए.

बल्लेबाजों ने अपने काम पर ध्यान नही दिया~ क्रुणाल पंड्या

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने कहा कि,

‘हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें 126 पर रोकना एक शानदार गेंदबाजी प्रयास था. इस टूर्नामेंट में हमने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे वास्तव में खुश हूं. हम 126 ले सकते थे लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से हमने अपनी योजनाओं पर अमल नहीं किया. यह बहुत दुख की बात है कि केएल राहुल ने अपने हिप-फ्लेक्सर को खींच लिया. मुझे नहीं पता कि यह कितना खराब है, मेडिकल टीम इसका आकलन करेगी.’

126 रन भी नही बना पाई लखनऊ सुपर जायंट्स

पहले बल्लेबाजी करते उतरी आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर 126 रन लगाया. 127 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद आयुष बडोनी भी 4 रन बनाकर हेजलवुड के हाथों कैच आउट हो गए.

राहुल के जगह कप्तान बने क्रुणाल पंड्या ने 14 रन बनाया और कुछ पलों के लिए एक साझेदारी बनाने की कोशिश की. लेकिन वह भी 14 रन के स्कोर पर ही फाॅफ डु प्लेसिस के शिकार बने.

बीच में मार्कस स्टोइनिस 13, दीपक हुडा 1 और निकोलस पूरन 9 रन बनाकर आउट हो गए. पूरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सिर्फ 108 रन बना पाई और मैच 18 रन से हार गई.

ALSO READ:विराट कोहली ने लिया गौतम गंभीर से अपना बदला, केएल राहुल की इस गलती के कारण 18 रनों से हारी लखनऊ

केएल राहुल के चोटिल होने के बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत लखनऊ सुपर जायंटस ने बनाया अपना नया कप्तान

KL RAHUL INJURY LSG

लखनऊ की अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में आज आईपीएल का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंटस और आरसीबी के बीच मुकाबला हो रहा है। जहां आरसीबी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वहीं इस मैच के शुरू होते ही लखनऊ की टीम को एक बड़ा झटका लगा।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें बीच मैच में ही मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। वहीं राहुल के बाहर जाने के बाद अब लखनऊ के इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है।

केएल के चोटिल होने पर इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

लखनऊ के नियमित कप्तान चोटिल होने के बाद दूसरे ओवर में ही बाहर हो चुके हैं। बता दें कि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल को हैमस्ट्रिंग की समस्या के चलते मैदान से बाहर होना पड़ा है।

वहीं राहुल इस दौरान काफी ज्यादा दर्द में नजर आए राहुल की जगह टीम की कमान कुणाल पांड्या को सौंपी गई है, हालांकि राहुल की चोट कितनी ज्यादा गहरी है अभी तक इस पर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है।

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल

टॉस जीतकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम के लिए दूसरे ओवर में गेंदबाजी मार्कस स्टॉयनिस कर रहे थे। जबकि क्रीज पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने गुड लेंथ बॉल पर बल्लेबाज़ ने गैप बनाकर कवर की दिशा में चौका लगाने की कोशिश की।

उनकी इस गेंद को रोकने के लिए केएल राहुल ने दौड़ लगाई, लेकिन वो गेंद को रोकने में कामयाब नहीं हुए। लेकिन राहुल को इस दौरान मसल पुल होने की समस्या हुई और वो मैदान में दर्द से कराहते हुए नजर आए।

126 रन बनाकर सिमटी आरसीबी

राहुल के चोटिल होने के बाद कुणाल ने मैच में महज 2 ओवर के बाद ही कप्तानी पद को संभाला था। RCB के खिलाफ पूरी पारी में जहां उन्होंने बतौर कप्तान योजना बनाई, तो वहीं सही तरीके से बल्लेबाजों और गेंदबाजों का भी इस्तेमाल किया और बेंगलुरु की टीम को महल 126 रन पर ही समेट कर रख दिया। बता दें कि आरसीबी ने लखनऊ को जीत के लिए 127 रनों का स्कोर दिया है।

Read More : आईपीएल में अर्द्धशतक लगाकर फूले नही समा रहे हैं हेनरिक क्लासेन, कहा आज कुछ बड़ा किया हूं

अक्षर पटेल से लाख गुना बेहतर हैं ये 3 आलराउंडर खिलाड़ी, रोहित शर्मा की जिद्द की वजह से खराब हो रहा करियर

Axar Patel

टी20 वर्ल्ड कप में इस बार रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को जितने मौके दिए हैं, उतना मौका अगर किसी और खिलाड़ी को मिलता तो शायद नतीजा आज कुछ और हो सकता था. 1 साल की तैयारी और खिलाड़ियों की लगातार अदला-बदली ने टीम इंडिया से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को एक बार फिर से दूर कर दिया है.

आज हम आपको टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह वर्ल्ड कप में मौका दिया जाना चाहिए था.

राहुल तेवतिया

आईपीएल 2022 में कई करिश्माई पारियों के चलते इस खिलाड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी जिन्हे टी-20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह टीम इंडिया में मौका दिया जाता तो यह टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बन सकते थे.

जिन्होंने पिछले आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कई शानदार कारनामे भी किए हैं, लेकिन बीते कई मौके से इन्हें पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है लेकिन अब बीसीसीआई को जरूर इस बात का पछतावा हो रहा होगा, क्योंकि राहुल तेवतिया के अंदर दबाव में शानदार तरीके से फनिशिंग करने की ताकत है.

क्रुणाल पांड्या

हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुनाल पांड्या जो अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह भी टीम इंडिया के लिए बहुत बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. ऑलराउंडर के रूप में क्रुनाल पांड्या ने टीम इंडिया के लिए कई बार धमाकेदार पारी भी खेली है.

इन्हे 19 मैचों में मौका मिला है, जहां निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 130 के स्ट्राइक रेट के साथ खूब रन बना चुके हैं और इस खिलाड़ी के नाम 15 विकेट है, जिन्हें अक्षर पटेल (Axar Patel) का बहुत बड़ा विकल्प माना जा रहा है.

ALSO READ: खतरे में केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में मौका पाने का बड़ा दावेदार बना 20 साल का ये खिलाड़ी, लगातार बल्ले से मचा रहा कहर

वॉशिंगटन सुंदर

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में चयन के लिए वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी चर्चा में आया था लेकिन ये खिलाड़ी बीते कई मौके से लगातार चोटिल चल रहे थे.

इस वजह से भी इन्हें अहमियत नहीं दी गई, लेकिन माना जा रहा है कि अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह वॉशिंगटन सुंदर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल होते तो भारत के लिए यह फायदे की बात हो सकती थी.

ALSO READ:  IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने इस स्टार खिलाड़ी पर फिर बहाया पानी की तरह पैसा, टी20 विश्व कप 2021 में मचाया था धमाल

हार्दिक पांड्या का बेटा करने लगा है तूफानी गेंदबाजी, फैंस बोले इंडिया टीम में लाओ, वीडियो देख दीवाने हुए लोग

हार्दिक पंड्या का बेटा करने लगा है तूफानी गेंदबाजी, फैंस बोले इंडिया टीम में लाओ, वीडियो देख दीवाने हुए लोग

इस बात से आज कोई अनजान नहीं है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किस तरह शानदार बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या से ज्यादा उनके बेटे अगस्त्य ने चर्चा बटोरना शुरू कर दिया है, जिनकी वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग दीवाने हो चुके हैं और अब फैंस बोल रहे हैं कि इसे टीम इंडिया मे जल्दी लाओ. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के परिवार में जल्द ही एक नया क्रिकेटर भी देखने को मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनका परिवार काफी एक्टिव रहता है. हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को अक्सर हार्दिक के बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए देखा जाता है जो आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई फोटो या वीडियो जरुर डालते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने भतीजे के साथ ही ऐसा वीडियो शेयर किया है कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. उस वीडियो के साथ क्रुणाल पांड्या ने कैप्शन में लिखा है कि ‘मिलिए मेरे नए ट्रेनिंग पार्टनर से’.

वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि क्रुणाल पांड्या अपने भतीजे के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसी दौरान अगस्त्य क्रुणाल पांड्या को बॉलिंग कराते हुए भी दिख रहे हैं, जो बेहद ही प्यारा लग रहा है. फैंस ने कमेंट करते हुए कहा इसे इंडिया टीम में लाओ.

हार्दिक पांड्या के बेटे को पसंद है क्रिकेट

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को कई मौकों पर एक साथ मैदान पर खेलते हुए देखा जा चुका है. फिलहाल कुणाल पांड्या कई समय से टीम इंडिया से बाहर है और वह केवल आईपीएल में खेलते नजर आते हैं, जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पत्नी और उनके बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है. जहां धीरे-धीरे उनका बेटा अब बड़ा हो रहा है और उसे भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह क्रिकेट खेलना काफी पसंद है.

ALSO READ: भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी का ये सपना अब तक रह गया है अधुरा, खुद माही ने किया खुलासा

इस वक्त वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है हार्दिक पांड्या

दरअसल इस वक्त हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर ऑस्ट्रेलिया में पहुंच चुके हैं जो इस वीडियो को देखकर अपने बेटे और अपने भाई को काफी मिस भी कर रहे होंगे जिस तरह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चोटिल होने के बाद वापसी की है वह हर खिलाड़ी के लिए संभव नहीं होता है.

यही वजह है कि उनकी शानदार वापसी के बाद लगातार हर बार उन्हें मौके दिए गए और उन्होंने उस मौके का बखूबी फायदा उठाते हुए टी-20 वर्ल्ड कप तक का सफर तय किया.

ALSO READ: 1 रन से हारकर पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, इस RUN OUT ने बदला मैच, भारत-श्रीलंका के बीच होगा एशिया कप का फाइनल, देखें VIDEO

धोनी की ये तस्वीर बनी बाकी बल्लेबाजों के लिए क्लासरूम तस्वीर, माही ने बताया कैसे मांकडिंग से बच सकते हैं बल्लेबाज

धोनी की ये तस्वीर बनी बाकी बल्लेबाजों के लिए क्लासरूम तस्वीर, माही ने बताया कैसे मांकडिंग से बच सकते हैं बल्लेबाज

Mankading को लेकर लॉर्डस पर कुछ नया मसला नजर आया, जिसके चलते भारत में इधर बैठे धोनी की एक तस्वीर वायरल हुई है, जोकि 3 साल पुरानी है। लेकिन उनकी यह तस्वीर बल्लेबाजों के लिए क्लास रूम का काम कर रही है। दरअसल इस तस्वीर को देखकर बल्लेबाज यह सीख रहे हैं, कि आखिर Mankading से कैसे बचा जा सकता है और अगर धोनी की तरह ही खेलना शुरू कर दिया जाए, तो फिर गेंदबाज उनका विकेट लेने के लिए तरसते नजर आएंगे।

अब प्रश्न उठता है, कि आखिर ऐसा तस्वीर में क्या खास है। आखिर मांकडिंग फिर से चर्चा में क्यों है। सिर्फ इसलिए नहीं कि ICC द्वारा अभी कुछ दिनों पहले ही इसे अपनी रूलबुक में शामिल करने का ऐलान किया गया। बल्कि खिलाड़ी दीप्ति शर्मा द्वारा लॉर्ड्स के मैदान पर इसे अमल में लाकर पूरे इंग्लैंड को हिला दिया गया है। बस सारे बवालों की जड़ यहीं से शुरू हुई।

हुई धोनी की तस्वीर वायरल दीप्ति की मांकडिंग के बाद

इंग्लैंड के बल्लेबाज सार्लोडीन के साथ दीप्ति शर्मा द्वारा लॉर्ड्स पर जो किया गया उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जो कि 3 साल पुरानी है। जिसका संबंध आईपीएल 2019 और उसमें खेलें गए 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबलों से है।

नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े मुंबई के गेंदबाज कुणाल पांड्या इस तस्वीर में धोनी को मांकडिंग का शिकार बनाना चाहते थे, लेकिन धोनी का क्रिकेटिंग माइंड पांड्या के इस इरादे पर किस तरह से भारी पड़ा बस यह तस्वीर उसी की कहानी कहती है।

सीख सकते हैं, धोनी की इस तस्वीर से बल्लेबाज

महेंद्र सिंह धोनी की वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद अन्य बल्लेबाजों को भी इस तस्वीर से सबक लेने की आवश्यकता है। बल्लेबाजों को यह मालूम होना चाहिए, कि नॉन स्ट्राइकर एंड की क्रीज हमें कब छोड़नी है, और कब नहीं। धोनी की यह तस्वीर एक अध्याय जैसी है। जिससे (मांकडिंग) बचने का बल्लेबाजों द्वारा तरीका सीखा जा सकता है।

Read Also: IND vs SA: खराब फॉर्म के बाद भारतीय टीम से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार, ये खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह

दिग्गज है दीप्ति के समर्थन में

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी धोनी के मांकडिंग से बचने वाले अंदाज से अच्छे से इत्तेफाक रखते हैं। जिनके द्वारा अपनी आवाज को दीप्ति शर्मा के सपोर्ट में बुलंद किया गया है।

लार्ड्स पर मार्केटिंग के जरिए दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई गई थी। किसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भारत क्लीन स्वीप करने में कामयाब साबित हुआ।

Read Also:-दीप्ति शर्मा के चार्ली डीन के मांकडिंग पर MCC ने दिया बड़ा बयान, अंग्रेजो के मुंह पर जड़ा तमाचा

भारतीय टीम के लिए आई एक और बुरी खबर, अब पांड्या हुए चोटिल, 3 हफ्ते के लिए मैदान से रहेंगे दूर

भारतीय टीम के लिए आई एक और बुरी खबर, अब पांड्या हुए चोटिल, 3 हफ्ते के लिए मैदान से रहेंगे दूर

भारतीय टीम इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना कर रही है. एशिया कप की टीम की घोषणा के साथ ही बताया गया था कि टीम क तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH) और हर्षल पटेल(HARSAL PATEL) इंजरी के चलते टीम में शामिल नहीं किए.

टीम इंडिया अभी इस दर्द से उभर नहीं पाई थी कि टीम के आगे एक और दुख आ खड़ा हुआ. पहले तेज़ गेंदबाज़ अब ऑराउंडर क्रुणाल पांड्या(KRUNAL PANDYA) चोटिल हो गए हैं क्रुणाल पांड्या इन दिनों इंग्लैंड में वॉर्विशायर की तरफ से खेल रहे थे.

3 हफ्ते रहेंगे मैदान से दूर

1081032 krunal

क्रुणाल(KRUNAL PANDYA) को ग्रोईन इंजरी हुई है. इसके बाद उन्हें डॉक्टर्स ने करीब 3 हफ्ते तक ग्राउंड से दूर रहने की सलाह दी है. चोट के बाद सोमवार को क्रुणाल पांड्या (KRUNAL PANDYA) वापस इंडिया लौट आए हैं. क्रुणाल पांड्या(KRUNAL PANDYA) 17 अगस्त से को नॉटिंघमशायर और वार्विकशायर के बीच खेले गए मैच में चोटिल हुए थे. इस मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद वो गेंदबाज़ी के लिए फील्ड पर नहीं आए थे. इसके बाद हुए अन्य दो मैचों में भी वो नहीं खेल पाए थे.

क्रुणाल थे रोल मॉडल

KRUNAL PANDYA

वार्विकशायर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पॉल फॉरब्रेस ने क्रुणाल पांड्या के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा,

“ टूर्नामेंट के बचे मुकाबलों से क्रुणाल का बाहर होना हमारे लिए निराशाजनक है. लेकिन वह हमारी शुभकामनाओं के साथ क्लब छोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि क्रुणाल पूरी टीम के लिए एक रोल मॉडल थे और मुझे यकीन है कि टीम के युवा सदस्यों ने उनसे बहुत कुछ सीखा होगा.”

ALSO READ: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकती हैं श्रीलंका और साउथ अफ्रीका, जानिए किस स्थान पर है भारतीय टीम

कैसा रहा क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन

क्रुणाल पांड्या ने वार्विकशायर के लिस्ट में कुल 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 134 रन बनाए. सरे के खिलाफ खेलते हुए क्रुणाल पांड्या ने 82 गेदों में 74 रनों की पारी खेली थी. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 25 की औसत से 9 विकेट अपनी झोली में गिराए.

ALSO READ: दीपक हुड्डा को कोच नहीं कराना चहाते थे बल्लेबाजी की प्रैक्टिस, आर श्रीधर ने बताई इसके पीछे की वजह

खुद को खेल से भी बड़ा समझते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, हमेशा नाक पर ही रहता है गुस्सा

खुद को खेल से भी बड़ा समझते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, हमेशा नाक पर ही रहता है गुस्सा

खेल हो या और कोई काम अगर आप उसकी इज़्ज़त नहीं करगें तो आपको भी उस चीज़ से ज़्यादा इज़्ज़त हासिल नहीं हो पाएगी. ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेटर हैं जो खेल को खेल नहीं समझते हैं और अपने में ही मगन रहते हैं. टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी अपनी जी-जान लगाता है पसीना बहाता है महेनत करता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी खेल को तव्ज्जो नहीं देते हैं. हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. हरभजन सिंह

harbhajan singh

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह(HARBHAJAN SINGH) इस लिस्ट में नंबर पर आकर खड़े होते हैं. 41 साल के हरभजन अब क्रिकेट से दूर हैं लेकिन जब वो खेला करते थे, तो उनके अंदर एक अलग ही भावना देखने को मिलती थी. कई बार ऐसा देखा गया है कि हरभजन बिना प्रैक्टिस के ही आईपीएल (IPL) में अपनी टीम की तरफ से खेला करते थे.

इस बात को सुनकर यही लगता है कि हरभजन(HARBHAJAN SINGH) को अपने खेल पर बहुत धमंड था, जोकि किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छी बात नहीं होती है.

2. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

हालही में इंडिया टीम के कप्तान घोषित किए गए हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) अपनी गेंदबाज़ी को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं. हालांकि इस आईपीएल (IPL) उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी करवाई थी लेकिन इससे पहले वो अपनी गेंदबाज़ी पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे थे और यही वजह थी कि वो चोटिल हो गए थे.

एक वक़्त तो ऐसा लगने लगा था कि अब हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) का खेल खत्म हो चुका है लेकिन उन्होंने अच्छी तरह से दुबारा वापसी की है. हार्दिक पांड्या ने खुद को घरेलू क्रिकेट से काफी दूर रखा था, उन्हें लगने लगा था कि वो सिर्फ इंटरनेशनल मुकाबले ही खेलेंगे.

ALSO READ: ‘विराट कोहली एक नंबर का लोफर और नालायक है हमेशा लड़कियों के पीछे घूमता रहता है’: रवीश कुमार

3. क्रुणाल पांड्या

Krunal pandya

हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (KRUNAL PANDYA) अक्सर कोई न विवाद करते रहते हैं. सैय्यद मुशताक अली ट्रॉफी मे क्रुणाल पांड्या (KRUNAL PANDYA) ने दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) से कुछ उलटा सीधा कहे दिया था, जिसके बाद दीपक हुड्डा ने उन पर तमाम गंभीर आरोप लगाए थे.

क्रुणाल पांड्या (KRUNAL PANDYA) ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अक्सर विवादों में घिरते रहते हैं. जूनियर्स के साथ बदसलूकी करना यही दिखाता है कि क्रुणाल अपने आप को बहुत बड़ा खिलाड़ी मानते हैं.

ALSO READ:IND vs ENG: अगर बर्मिंघम में हारी टीम इंडिया तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होगा भारी नुकसान, फाइनल खेलने का टूट जाएगा सपना

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद शमी को दिया जीत का पूरा श्रेय, इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का विराट कोहली, क्रुनाल पंड्या के लिए कही ये बात

Hardik-Pandya PC IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला लीग की दो नई फ्रेंचाइजी Gujarat Titans और Lucknow Super Giants के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में Gujarat Titans ने Lucknow Super Giants को 5 विकेट से हराकर IPL में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। 

Lucknow Super Giants ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया, जिसे Gujarat Titans ने दो गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जीत से खुश कप्तान हार्दिक पांड्या

hardik-pandya-gujarat-titans

पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या अपनी टीम योगदान से बेहद खुश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जीत की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,

“यह हमारे लिए दोनों तरफ रहने और सीखने के लिए सही मैच था, लेकिन जीतकर बहुत कुछ सीखा है। शमी अपनी सीम पोजीशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। हम किसी भी दिन इस विकेट पर 160 रन से खुश होते। ज्यादातर मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, क्योंकि मैं अपने अनुभव से दबाव बचाना चाहता हूं ताकि दूसरे खुलकर खेल सकें। हम एक टीम के रूप में जीतना चाहते हैं और कोई भी योगदान इससे दूर नहीं ले जा सकता। काफी उमस भी थी, इसलिए मैं शमी का स्पैल वहां खत्म नहीं कर रहा था। मनोहर के पास बहुत प्रतिभा प्रतिभा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में आप भविष्य में सुनने वाले हैं। अगर हम हार गए होते तो क्रुनाल के पास जाने से मुझे और तकलीफ होती, लेकिन अब परिवार संतुष्ट और खुश है। उन्होंने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए।”

राहुल तेवतिया

मैच में गुजरात के लिए मैथ्यू वेड ने 30, विजय शंकर ने 4, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 33, डेविड मिलर ने 30 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 40 रन बनाए। लखनऊ के लिए दुष्मंता चमीरा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

ALSO READ: IPL 2022: LSG vs GT: कप्तान हार्दिक पंड्या के कहने पर भी मोहम्मद शमी ने क्यों नहीं किया लगातार चौथा ओवर? मैन ऑफ द मैच लेते हुए बताई वजह

आईपीएल नीलामी में नहीं जायेंगे हार्दिक और क्रुनाल पंड्या, इस टीम के साथ खेलेंगे IPL 2022 !

pandya brothers

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने IPL मेगा नीलामी 2022 से पहले पांड्या भाइयों – हार्दिक और कुणाल को रिटेन नहीं किया है। बीसीसीआई रूल्स के अनुसार, प्रत्येक मौजूदा फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा तीन भारतीय क्रिकेटरों को बनाए रखने की अनुमति है। मुंबई की फ्रैंचाइज़ी ने रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़) और सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) को अपनी पहली तीन पसंद के रूप में बनाए रखा है। चौथे खिलाड़ी केरोन पोलार्ड (6 करोड़) हैं। 

इस फ्रेंचाइजी से खेलेंगे पंड्या ब्रदर्स

pandya-brothers

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद की नई IPL फ्रेंचाइजी पांड्या बंधुओं से संपर्क में है और वह हार्दिक और कृणाल पंड्या, भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं।

इन दोनों भाईयों की वजह से मुंबई को IPL की सबसे कामयाब टीम बनने में काफी सफलता हासिल हुई है। साथ ही साथ ये दोनो गुजरात के रहने वाले भी हैं, ऐसे में अहमदाबाद की टीम को फैन फॉलोइंग भी ज्यादा मिलेगी। 

केएल राहुल के बाद, पंड्या भाइयों की टीम भी पक्की

pandya-brothers, rahul

IPL मेगा नीलामी 2022 के नियमों के अनुसार, दोनो नई फ्रेंचाइजी को नीलामी शुरू होने से पहले तीन-तीन खिलाड़ी हासिल करने की अनुमति मिली हैं। इसलिए, लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल को साइन कर सकती है इसकी पूरी उम्मीद है और अब अहमदाबाद अपने खेमे में पंड्या बंधुओं को शामिल करेगी ये लगभग तय है।  

ALSO READ:IND vs SA: हो गई भविष्यवाणी! इस अंतर से भारतीय टीम देगी दक्षिण अफ्रीका को 29 साल बाद उसी के घर में मात

IPL में दोनो का गजब रिकॉर्ड

pandya

हार्दिक और क्रुनाल पंड्या दोनों ही अपने IPL करियर में केवल मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। पंड्या बंधुओं का आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड है। क्रुनाल पंड्या ने 84 मैचों में 138.54 के स्ट्राइक रेट से 1,143 रन बनाए हैं, और वहीं हार्दिक पंड्या ने 92 मैचों में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1,476 रन बनाए हैं। अगर अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी भारतीय क्रिकेट के दो शानदार ऑलराउंडरों की सेवाएं लेती है तो यह एक अच्छा कदम होगा।

ALSO READ: IPL 2022: ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को लेकर परेशानी में लखनऊ टीम, इस खिलाड़ी पर बन सकती है बात