Placeholder canvas

मार्कस स्टोयनिस को नजरअंदाज कर कप्तान क्रुनाल पांड्या ने इस खिलाड़ी को दिया मुंबई के खिलाफ जीत का पूरा श्रेय

krunal pandya lsg

इंडियन प्रीमियर लीग का 63 वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 177 रन बनाए। जिसका पीछा करने में मुंबई की टीम असफल रही और मुकाबले को लखनऊ ने जीत कर अपने नाम किया।

कप्तान क्रुनाल पांड्या ने दिया बड़ा बयान

मुंबई की टीम को करारी शिकस्त देने के बाद लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान क्रुनाल पांड्या बेहद खुश दिखाई और उन्होंने पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि,

“मुझे ऐंठन हो रही थी, मैंने एक मांसपेशी खींच ली। मैं हमेशा टीम का खिलाड़ी रहा हूं, टीम के लिए कुछ भी, परिणाम से बहुत खुश हूं। मोहसिन का दिल बड़ा है। उन्होंने सर्जरी करवाई और ऐसी चीज के बाद आईपीएल खेल रहे हैं, तो हद है आसमान की। हमारे लिए यह आसान नहीं रहा है, यहां एक अच्छे नोट पर अंत करके वास्तव में खुशी हो रही है। इस स्थान पर इस आखिरी गेम में उन्हें जीत दिलाकर अच्छा लगा।”

लखनऊ सुपर जायंटस ने जीता मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। दीपक हुड्डा जहां 7 गेंदों में 5 रन बनाएं, तो वहीं क्विंटन डी कॉक ने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए। जबकि टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हुए।

क्रुनाल पांड्या ने 42 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली और शतक पूरा करने से चूक गए। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन स्टोइनिस ने बनाए, उन्होंने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। निकोलस पूरन नाबाद 8 रन बनाने में कामयाब हुए।

Read More : मोहसीन खान ने किया खुलासा, बताया अंतिम ओवर डालने से पहले क्या थी रणनीति

IPL 2023, MI vs LSG: रोहित शर्मा के इस ब्लंडर की वजह से लखनऊ से 5 रनों से हारी मुंबई इंडियंस, आईपीएल से बाहर होने के कगार पर है नीता अंबानी की टीम

MI VS LSG

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम मे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने मार्कस स्टोयनिस के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से 177 रन का टोटल लगाया. इसके जवाब मुंबई इंडियंस 5 रन से यह मैच हार गई.

स्टोयनिस का अर्धशतक, लखनऊ सुपरजायंट्स ने बनाया 177 रन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद धीमी और खराब रही. लखनऊ ने पहले 6 ओवर में सिर्फ 35 रन बनाया था और दो खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. सलामी बल्लेबाज दीपक हुडा 5 तो प्रेरक मांकड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस के बीच बढ़िया साझेदारी हुई थी.

एक तरफ क्रुणाल पंड्या ने 42 गेंदो में एक चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ मार्कस स्टोयनिस ने 47 गेंदो में 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 89 रनों की तेजतर्रार पारी. इन पारियों की मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स ने स्कोरबोर्ड पर 177 रन का टोटल लगा दिया.

मुंबई इंडियंस 5 रन से हारी

178 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुबंई इंडियंस की शुरुआत बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज इशान ने 39 गेंदो में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली वही रोहित शर्मा ने 25 गेंदो में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए. पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 90 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए.

सूर्यकुमार यादव 7, नेहल वढ़ेरा 16, तो विष्णु विनोद सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि अंतिम में टीम डेविड ने 19 गेंदो में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. लेकिन अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस 11 रन नही बना पाई और मैच 5 रन से हार गई.

ALSO READ: IPL 2023: इस भारतीय ने खेल लिया अपना आखिरी आईपीएल, टूर्नामेंट के तुरंत बाद लेगा संन्यास!

रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ गौतम गंभीर ने चली तगड़ी चाल, प्लेइंग 11 में हुई इस घातक खिलाड़ी की एंट्री, अकेले बदल सकता है मैच

LSG IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग में मुकाबला का सिलसिला जारी है। सभी टीमें इस सीजन का खिताब जीतने के लिए मैदान में खूब जद्दोजहद कर रही हैं। हालांकि वहीं इंडियन प्रीमियर लीग का अगला मुकाबला मुंबई और लखनऊ के बीच में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कैसी होगी टीम की कप्तानी संभाल रहे क्रुनाल पांड्या की प्लेइंग इलेवन के विस्फोटक बल्लेबाजों को मिलेगी एंट्री आइए बताते हैं।

कुछ ऐसा होगा टीम का टॉप ऑर्डर

बात अगर मुंबई के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंटस के सलामी बल्लेबाजों की करें तो क्रुनाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक और काइल मेयर्स को मैदान पर बतौर सलामी बल्लेबाज उतार सकते हैं ।

कुछ ऐसा होगा टीम का मिडिल ऑर्डर

बात अगर लखनऊ के मिडिल ऑर्डर की करें तो नंबर 3 पर दीपक हुड्डा का मैदान पर उतरना थोड़ा कम दिखाई दे रहा है। क्योंकि टीम के लिए दीपक ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और ना ही वह एक भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब हुए हैं।

उनकी जगह कप्तान मनन वोहरा को टीम में शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही क्रुनाल पांड्या मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पुरन टीम को मजबूती देंगे।

इन गेंदबाजों को मौका देंगे क्रुनाल पांड्या

वहीं अगर बात करें टीम के गेंदबाजों की तो स्वप्निल सिंह यश ठाकुर, रवि विश्नोई, युद्धवीर सिंह और आवेश खान को क्रुनाल पांड्या टीम में मौका दे सकते हैं। बता दें कि प्लेऑफ के नजरिए से लखनऊ का इस मुकाबले में जीतना काफी ज्यादा अहम होगा।

LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, आवेश खान।

Read More : IPL और PSL में कौन बेहतरीन लीग?ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा से पूछा तो दिया जवाब, सरेआम PSL की हुई बेइज्जती

हार्दिक पंड्या के खिलाफ भाभी की साजिश! GT vs LSG मैच से पहले फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में क्या चल रहा था, खुद ही देख लीजिए

HARDIK PANDYA FAMLIY

इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को गुजरात और लखनऊ के बीच यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम साबित हुआ। जहां आईपीएल इतिहास में पहली बार दो भाई बतौर कप्तान आमने सामने आए तो वहीं एक ही घर से होने की वजह से परिवार दो गुटों में भिड़ते हुए दिखाई दिए। क्या है पूरा माजरा आइए बताते हैं।

अपने पतियों को सपोर्ट करने पहुंची नताशा और पंखुड़ी

दरअसल कुणाल पांड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा अपने पति को सपोर्ट कर रही थी तो वही नताशा का पूरा ध्यान हार्दिक पांड्या के पक्ष में ही था। इतना ही नहीं दोनों ही खिलाड़ियों के परिवार के व्हाट्सएप फैमिली ग्रुप में भी क्रिकेट की ही चर्चा हो रही थी। जिसको खुद कुणाल की पत्नी पंखुड़ी ने एक वीडियो के दौरान बताया है, उन्होंने बताया कि किस तरीके से इस मुकाबले से पहले परिवार में हल्की-फुल्की चीजें चल रहीं थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पंखुड़ी का यह वीडियो

वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि पंखुड़ी बताती हैं कि उनकी फैमिली ग्रुप में यह मैसेज आया था कि एक पांड्या तो जीतेगा ही मुझे लगा वह माय गॉड घर-घर में सुबह-सुबह यह सब क्या चल रहा है।

हालांकि जब बात इस मुकाबले को देखने के लिए टिकट की आई तो उन्होंने कहा

” टिकट जीटी से ले लो लेकिन सपोर्ट सिर्फ लखनऊ को करो। मुझे बहुत ज्यादा घबराहट हो रही है इसी दिन में एक मैच छोटा जीता है। तो अब बड़े को भी जीतना चाहिए यार।”

Read More :WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, अब इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा!

गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा कप्तान क्रुणाल पंड्या, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

krunal pandya lsg

लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस. हार्दिक पंड्या बनाम क्रुणाल पंड्या. आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि दो भाई एक कप्तान के रूप में एक-दूसरे के खिलाफ हैं. टाॅस के वक्त हार्दिक पंड्या ने मजाक में बोला था कि आज मैच के अंत में कोई एक पंड्या तो जरूर जीतेगा.

गुजरात टाइटंस ने मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 56 रन से हरा दिया. मैच के बाद क्रुणाल पंड्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

गेंदबाजों को क्रुणाल पंड्या ने माना हार का जिम्मेदार

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए क्रुणाल पंड्या ने कहा कि,

‘हमने पहली पारी में बहुत अधिक रन दिए. जब यह 227 है, तो आपको हर ओवर में कड़ी मेहनत करनी होगी. सतह वास्तव में अच्छा खेली. बल्लेबाजों ने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है. अगर हमने उन्हें 200-210 पर रोक दिया होता तो हमारे पास मौका होता. ईश्वर हम पर मेहरबान हैं, हमारे परिवार को गर्व है, माँ खुश है. उसने कहा कि दिन के अंत में, दो बिंदु ही घर आएंगे. मेरे और हार्दिक के बीच इतना प्यार है कि शायद ही कोई हंसी-मजाक हो. मैं उसे इस (कैच) के बारे में निश्चित तौर पर बता सकता हूं.’

कब किसके पक्ष में गया मैच

मैच में टाॅस क्रुणाल पंड्या ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. लेकिन गुजरात के सलामी बल्लेबाज आज किसी और ही मूड में थे. एक तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 83 और शुभमन गिल ने 94 रन बनाए.

इन पारियों की मदद से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 227 रन बनाए. 228 रन के विशाल लक्ष्य के दबाव में लखनऊ सुपरजायंट्स सहम गई और सिर्फ 171 रन बना सकी. इस तरह से लखनऊ सुपरजायंट्स यह मैच 56 रन से हार गई.

ALSO READ: “अगर वो हमारी टीम में नहीं होते तो शायद गुजरात इतनी सफल नही होती” मोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया गुजरात की लगातार जीत का श्रेय

“अगर वो हमारी टीम में नहीं होते तो शायद गुजरात इतनी सफल नही होती” मोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया गुजरात की लगातार जीत का श्रेय

MOHIT SHARMA POST MATCH GT

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का 51 वां मुकाबला खेला गया। जहां क्रुनाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं हार्दिक पांड्या की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा लखनऊ की टीम 171 रन बनाकर ही सिमट गई और टीम को 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मुकाबले के बाद मोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ सुपर जायंटस से शानदार भिड़ंत के बाद गुजरात की टीम के खिलाड़ी मोहित शर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि,

“हम आपस में खूब बातें करते हैं। गेंद पुरानी हो और नई हो तो क्या करें। यह एक दिन का विकेट था, इसलिए विकेट के धीमे होने की उम्मीद थी और मैंने शमी के साथ यही बात की। मैंने नकल बॉल का अभ्यास किया है, लेकिन मेरी एक अंगुली में चोट है, इसलिए मैं इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं।

हमने धीमी गेंद को बल्लेबाज की पहुंच से दूर रखने की कोशिश की। हम आशु भाई [आशीष नेहरा] से बहुत बात करते हैं- खासकर किस बल्लेबाज को क्या गेंदबाजी करनी है। लेंथ गेंदें भी जरूरी है, यह सब धीमी गेंदों के बारे में नहीं है।”

गुजरात ने लखनऊ को दिया था 228 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने जहां 47 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं दूसरे जोड़ीदार शुभ्मन गिल ने भी आक्रामक अंदाज़ दिखाते हुए 94 रन बनाने का काम किया। गिल की इस पारी में 7 छक्के और दो चौके भी शामिल थे।

वहीं नंबर तीन पर मैदान पर उतरे हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 25 रन तक ही आखरी में डेविड मिलर ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाने का काम किया। वही लखनऊ के लिए आवेश खान और मोहसिन खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Read More : IPL 2023: मुंबई इंडियंस की जीत ने बिगाड़ा 5 टीमों का प्लेऑफ समीकरण, अब इन 2 टीमों का आईपीएल 2023 से बाहर होना तय

लखनऊ की हार के बाद भड़के फैंस इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग, क्रुनाल पंड्या को भी लगी फटकार

DEEPAK HOODA FANS BLAST

राशिद खान, अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सितारा. कोई भी मैदान हो, कोई भी विपक्ष हो राशिद खान का छाप जरूर छोड़कर जाते हैं. आज लखनऊ के खिलाफ राशिद खान को बल्लेबाजी नही मिली और गेंदबाजी में भी वह कुछ खास नही कर सके, लेकिन क्रिकेट का एक और क्षेत्र होता है, जिसे हम क्षेत्ररक्षण कहते हैं.

आज राशिद खान ने खतरनाक दिख रहे काइल मेयर्स का एक अविश्वसनीय कैच लिया. राशिद खान के इस कैच से गुजरात टाइटंस एक बार फिर से मैच में वापस आ गई.

विराट कोहली ने भी किया राशिद खान की तारीफ

विराट कोहली भी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच टीवी पर देख रहे हैं. राशिद खान के कैच को फोटो क्लिक कर विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया और लिखा, ‘अभी का सबसे बेहतरीन कैच’.

उधर सोशल मीडिया पर फैंस भी राशिद खान की लगातार तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि यह आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच माना जा सकता है. फैंस के रिएक्शन आप नीचे पढ़ सकते हैं.

यहां पढ़ें फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1655198645946580993?t=DHxWRK05cG5UXLhEphY3jw&s=19

https://twitter.com/anngrypakiistan/status/1655195321662570496?t=0JNHExeUNptDIDceCU2xOg&s=19

https://twitter.com/utsav045/status/1655194957001670657?t=VpETmXS29XPp20IK6wAHsA&s=19

गुजरात ने किया लखनऊ को चारो खाने चित्त

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते इतना विशाल स्कोर बना दिया लखनऊ उसके दबाव में ढह गई. गुजरात के तरफ से एक तरफ ऋद्धिमान साहा ने 83 तो दूसरी तरफ शुभमन गिल ने 94 रनों की पारी खेली. इन पारियों के दम पर गुजरात ने लखनऊ के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा.

लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से जब तक क्रीज पर काइल मेयर्स और डी काॅक बने हुए लखनऊ कहीं न कहीं मैच में बनी थी, लेकिन जैसे ही मेयर्स आउट हुए गुजरात टाइटंस ने मैच में पकड़ मजबूत कर ली.

इसके बाद से लखनऊ के तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन नही बना सका. इस तरफ से लखनऊ पूरे 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना सकी और मैच 56 रन हे हार गई.

ALSO READ: IPL 2023, GT vs LSG: नये नवेले कप्तान क्रुनाल पंड्या के इन 2 गलत फैसलो के कारण बुरी तरह से हारी लखनऊ, प्लेऑफ में पहुंचा गुजरात टाइटंस

IPL 2023, GT vs LSG: नये नवेले कप्तान क्रुनाल पंड्या के इन 2 गलत फैसलो के कारण बुरी तरह से हारी लखनऊ, प्लेऑफ में पहुंचा गुजरात टाइटंस

LSG vs GT match report

आईपीएल में आज लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने गुजरात टाइटंस थी. इस मैच मे लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के अर्धशतक की मदद से 227 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब मे लखनऊ सुपरजायंट्स ने सिर्फ 171 रन बना सकी और मैच 56 रन से हार गई.

शुभमन और साहा के तूफ़ान में उड़ी लखनऊ सुपर जायंटस

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटन्स की शुरुआत बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. जहां एक तरफ ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंदो में 10 चौके और 10 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली.

वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने 51 गेंदो की मदद से 2 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के की मदद से 94 रनों की पारी खेली. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदो में 25 और डेविड मिलर ने 12 गेंदो में 21 रन बनाए, जिससे गुजरात टाइटंस का स्कोर 220 के पार पहुंचा. लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से एक विकेट मोहसिन खान को और एक विकेट आवेश खान को मिली.

लखनऊ सुपर जायंटस की एक और हार

228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स का शुरुआत भी दमदार रही. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 32 गेंदो में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली. वही दूसरी तरफ इस आईपीएल में पहला मैच खेल रहे डी काॅक ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ दिया.

डी काॅक ने 41 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 88 रन बनाए. लेकिन इसके बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज इसके बाद बहुत विश्वसनीय पारी नही खेल सकी. लखनऊ पूरे 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना सकी और मैच 56 रन हार गई.

ALSO READ: MS Dhoni की श्रीलंका क्रिकेट को सलाह, ‘बेबी मलिंगा’ को बिल्‍कुल ना खिलाएं टेस्‍ट, अन्‍यथा भुगतना होगा खामियाजा!

IPL 2023: क्रुणाल पंड्या ने कप्तान बनते ही बरसों बाद लिया इस खिलाड़ी से बदला, टीम से निकाल किया बाहर!

krunal pandya lsg

आईपीएल का 45 वां मुकाबला आज लखनऊ और सीएसके के बीच में खेला गया दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ जहां सीएसके ने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम को गेंदबाजी करने का न्योता दिया तो वहीं लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से क्रुणाल पंड्या टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। क्रुणाल पंड्या ने कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है।

क्रुणाल पंड्या ने दीपक को किया बाहर

दरअसल क्रुणाल पंड्या ने कप्तान बनते ही दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। बता दें कि दीपक और क्रुणाल पंड्या घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करते थे, साल 2021 में दोनों के बीच में विवाद देखने को मिला था।

दीपक ने क्रुणाल पंड्या पर गाली गलौज और बुरी तरीके का व्यवहार करने का भी आरोप लगाया था, वहीं दीपक ने राजस्थान टीम से खेलने का फैसला लिया, हालांकि अब दोनों ही खिलाड़ी एक साथ आईपीएल में लखनऊ के लिए खेल रहे हैं।

लखनऊ के लिए आयुष ने खेली अर्द्धशतकीय पारी

लखनऊ और सीएसके के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले को बारिश की वजह से रोकना पड़ा था। लेकिन गेंदबाजी करते हुए सीएसके ने लखनऊ के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया है और जमकर लखनऊ के बल्लेबाजों की धुनाई की है।

हालांकि लखनऊ की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज आयुष बडोनी है जिन्होंने बारिश आने तक 33 गेंदों में 59 रन बनाने का काम किया। अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद आयुष ने बिल्कुल विराट की तरह ही फ्लाइंग किस कर के मैदान पर जश्न मनाया, लेकिन उनकी ये मेहनत बेकार गई और मैच अंत में बारिश न रुकने की वजह से रद्द हो गया, इसके साथ ही दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।

लखनऊ की प्लेइंग-11 :

काइल मेयर्स, मनन वोहरा, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान) , कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान.

Read More :आउट या नॉट-आउट? क्रुनाल पंड्या के विकेट पर खड़ा हुआ विवाद, गंभीर ने खोया आपा तो केएल राहुल भी हुए हैरान

आउट या नॉट-आउट? क्रुनाल पंड्या के विकेट पर खड़ा हुआ विवाद, गंभीर ने खोया आपा तो केएल राहुल भी हुए हैरान

KRUNAL PANDYA WICKET CONTROVERCY

इंडियन प्रीमियर लीग का 45वें मैच में लखनऊ और चेन्नई के बीच में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। जहां सीएसके ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया तो वहीं लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी खराब थी। पावरप्ले के दौरान ही टीम के 3 विकेट गिर चुके थे, इसके बाद राहुल की जगह कप्तानी कर रहे क्रुनाल पांड्या ने मोर्चा संभाला। लेकिन वह भी मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल पहले गेंदबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की लखनऊ की टीम के पावर प्ले में ही 3 विकेट चटका दिए। इसी बीच इस पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस दावा कर रहे हैं कि अंपायर ने लखनऊ की टीम और कप्तान क्रुनाल पांड्या के साथ बेईमानी की।

क्या क्रुनाल पांड्या के विकेट के साथ हुई बेईमानी?

दरअसल पावर प्ले का आखिरी ओवर चल रहा था। तभी गेंदबाज महीश ने मनन वोहरा को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की तरह भेजा। इस विकेट के बाद क्रुनाल क्रीज पर आएं। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे स्लिप में खड़े हुए आउट होकर पवेलियन पहुंचे और स्केच प्ले करके सोशल मीडिया पर विवाद बना हुआ है।

अंपायर के पांड्या को आउट देने के बाद लखनऊ के कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ नियमित कप्तान केएल राहुल भी काफी निराश दिखाई दिए। इस तरीके से विकेट खोने पर क्रुनाल भी नाखुश नजर आए।

ALSO READ: IPL 2023: मुंबई इंडियंस की हार थी पक्की, शिखर धवन की इस गलती की वजह से हारा हुआ मैच जीत गई रोहित शर्मा की टीम