Placeholder canvas

लखनऊ की हार के बाद भड़के फैंस इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग, क्रुनाल पंड्या को भी लगी फटकार

राशिद खान, अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सितारा. कोई भी मैदान हो, कोई भी विपक्ष हो राशिद खान का छाप जरूर छोड़कर जाते हैं. आज लखनऊ के खिलाफ राशिद खान को बल्लेबाजी नही मिली और गेंदबाजी में भी वह कुछ खास नही कर सके, लेकिन क्रिकेट का एक और क्षेत्र होता है, जिसे हम क्षेत्ररक्षण कहते हैं.

आज राशिद खान ने खतरनाक दिख रहे काइल मेयर्स का एक अविश्वसनीय कैच लिया. राशिद खान के इस कैच से गुजरात टाइटंस एक बार फिर से मैच में वापस आ गई.

विराट कोहली ने भी किया राशिद खान की तारीफ

विराट कोहली भी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच टीवी पर देख रहे हैं. राशिद खान के कैच को फोटो क्लिक कर विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया और लिखा, ‘अभी का सबसे बेहतरीन कैच’.

उधर सोशल मीडिया पर फैंस भी राशिद खान की लगातार तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि यह आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच माना जा सकता है. फैंस के रिएक्शन आप नीचे पढ़ सकते हैं.

यहां पढ़ें फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1655198645946580993?t=DHxWRK05cG5UXLhEphY3jw&s=19

https://twitter.com/anngrypakiistan/status/1655195321662570496?t=0JNHExeUNptDIDceCU2xOg&s=19

https://twitter.com/utsav045/status/1655194957001670657?t=VpETmXS29XPp20IK6wAHsA&s=19

गुजरात ने किया लखनऊ को चारो खाने चित्त

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते इतना विशाल स्कोर बना दिया लखनऊ उसके दबाव में ढह गई. गुजरात के तरफ से एक तरफ ऋद्धिमान साहा ने 83 तो दूसरी तरफ शुभमन गिल ने 94 रनों की पारी खेली. इन पारियों के दम पर गुजरात ने लखनऊ के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा.

लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से जब तक क्रीज पर काइल मेयर्स और डी काॅक बने हुए लखनऊ कहीं न कहीं मैच में बनी थी, लेकिन जैसे ही मेयर्स आउट हुए गुजरात टाइटंस ने मैच में पकड़ मजबूत कर ली.

इसके बाद से लखनऊ के तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन नही बना सका. इस तरफ से लखनऊ पूरे 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना सकी और मैच 56 रन हे हार गई.

ALSO READ: IPL 2023, GT vs LSG: नये नवेले कप्तान क्रुनाल पंड्या के इन 2 गलत फैसलो के कारण बुरी तरह से हारी लखनऊ, प्लेऑफ में पहुंचा गुजरात टाइटंस