Placeholder canvas

IPL 2022: अहमदाबाद ने चुन लिए अपने 3 खिलाड़ी, ये खिलाड़ी हो सकता है नई फ्रेंचाइजी का पहला कप्तान !

IPL CVC AHMDABAD

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में जुड़ी दो टीमों में अहमदाबाद की टीम पर ब्रिटेन की एक सट्टेबाजी के किए मशहूर कम्पनी के साथ पैसे के इन्वेस्टमेंट का मामला चर्चा में है। बीसीसीआई की 3 दिसंबर को इस सिलसिले में मीटिंग हो चुकी है। जिसका फैसला दो से तीन में आ जायेगा। अगर ये आरोप सिद्ध हो जाता है तब अहमदाबाद के राइट्स अडानी को दे दिए जायेंगे जोकि आईपीएल बोली में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे स्थान पर थी, खैर बीसीसीआई का फैसला जो भी हो, लेकिन जो भी अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी का मालिक होगा वो इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल करना चाहेगा।

श्रेयस अय्यर

अय्यर

भारतीय टेस्ट टीम में हाल ही डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बना सकती है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। 8 साल बाद प्लेऑफ और फिर अगले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया है।

युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को 2021 के पहले हाफ के पहले ही भारत के लिए खेलने के दौरान फील्डिंग के दौरान चोट लगने के कारण कप्तानी ऋषभ पंत को दे दी गई थी। जिसके बाद दूसरे हाफ में श्रेयस की वापसी के बाद भी ऋषभ पंत ही कप्तान थे। बाद में श्रेयस ने अपना नाम ऑक्शन के लिए दे दिया था। श्रेयस अय्यर ने टीम को लीड करने की इच्छा जताई है। अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी के पास श्रेयस के तौर पर एक शांत, युवा और अनुभवी कप्तान शामिल करने का मौका है। श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के सभी फॉर्मेट में खेलते हैं।

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होने के बाद से अपनी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी कारण मुंबई इंडियंस ने अपने इस बेहतरीन खिलाड़ी को ऑक्शन में डाल दिया है। आईपीएल सीजन 2021 के तुरंत बाद हुए टी20 विश्वकप में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

ALSO READ: रोहित शर्मा और विराट कोहली के झगड़े के बीच BCCI का आ गया नया फरमान, ODI सीरीज का हिस्सा होंगे विराट कोहली

विश्वकप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों को घरेलू सीरीज के लिए हार्दिक को आराम दिया गया था। हार्दिक ने बीसीसीआई से आगे आने वाली सीरीज के लिए उन्हें न चुनने का आग्रह किया है। वो अपनी फिटनेस पर काम करना चाहते हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 के लिए अहमदाबाद की टीम अपने साथ जोड़ सकती है। हार्दिक पांड्या का अहमदाबाद के साथ पुराना संबंध भी है। इसलिए उन्हें अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ सकती है।

क्रुनाल पांड्या

krunal pandya
krunal pandya

पांड्या ब्रदर्स की जोड़ी में क्रुनाल पांड्या हार्दिक के बड़े भाई हैं। मुंबई  इंडियंस को क्रुनाल पांड्या ने अपने बल्ले और गेंदों से कई मैच जिताए हैं। क्रुनाल पांड्या भी अपनी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इसी के चलते क्रुनाल पांड्या ने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी से अपनी टीम बड़ौदा की कप्तानी भी छोड़ दी है, लेकिन पांड्या ब्रदर्स अहमदाबाद की टीम में फिर एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं।

ALSO READ:  IPL 2022 Mega Auction: लखनऊ की टीम को मिले ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, जानिए इन खिलाड़ीयों के नाम

IPL 2022: हार्दिक पंड्या को बाहर कर रही मुंबई इंडियंस, क्रुनाल पंड्या पर ये है फ्रेंचाइजी का फैसला

Hardik & Krunal Pandya

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन : आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों को 30 नवंबर तक अपनी रिटेन लिस्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है, जोकि लगभग तैयार हो चुकी है। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर की माने तो 30 नवंबर से पहले तक सभी टीमें लिस्ट सौप देंगी। साथ ही साथ ये भी सामने आया है कि मुंबई की टीम हार्दिक पंड्या के साथ ही क्रुनाल पंड्या को भी रिलीज करेगी।

मुंबई इंडियंस से खत्म होगा पंड्या ब्रदर्स का रिश्ता

Hardik & Krunal Pandya
Hardik & Krunal Pandya

मुंबई इंडियंस की टीम में पंड्या ब्रदर्स ने साथ मिलकर अपने बल्ले और बॉल से कई मैच जिताए हैं। लेकिन आईपीएल के 15वे संस्करण में मुंबई की फ्रेंचाइजी दोनो खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतारने का निर्णय ले चुकी है। पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या अपनी चोट के कारण मुंबई फ्रेंचाइजी को कुछ खास फायदा नही पहुंचा पाए हैं। आईपीएल के पहले से ही हार्दिक पंड्या फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। जिसके बाद ये संभावना है कि मुंबई फ्रेंचाइजी दोनो भाईयो के साथ आगे का आईपीएल सफर तय नहीं करना चाह रही है।

हार्दिक पंड्या का फ्लॉप शो है जारी

Hardik-Pandya
Hardik-Pandya

हार्दिक ने 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अपने पिछले सीजन में हार्दिक ने 11 पारियों में 127 रन बनाए हैं, जिसके उन्होंने मात्र 14 की औसत से और 113 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसमें हार्दिक एक भी विकेट अपने नाम नही कर पाए हैं। विश्व कप में चयन को लेकर भी कई सवाल उठे थे। जोकि प्रतियोगिता के बाद सही साबित हुए थे। हार्दिक पंड्या अपने बल्ले और गेंदबाजी दोनों में ही फ्लॉप हुए थे।

ALSO READ:IPL 2022: ओएन मॉर्गन को रिटेन नहीं कर रही कोलकाता नाईट राइडर्स, ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान!

क्रुनाल पंड्या ने भी किया है निराश

krunal pandya
krunal pandya

क्रुनाल पंड्या ने भारतीय टीम में 2021 में ही डेब्यू किया है। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक वो भी अपने भाई के साथ ही मुंबई फ्रेंचाइजी को अलविदा करेंगे। कृणाल पांड्या ने आईपीएल 2022 के सीजन में 12 पारियों में 134 रन बनाए है। जिसे उन्होंने 14 की औसत से रन बनाए है। इन्ही मैचों में कृणाल ने लगभग 8 की एवरेज से 5 विकेट भी हासिल किए है।

अहमदाबाद के साथ तय करेंगे आगे का सफर

IPL 2022
IPL 2022

पंड्या ब्रदर्स अहमदाबाद से ताल्लुक रखते है। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनो ही खिलाड़ियों को अहमदाबाद की टीम अपने साथ जोड़ने का फैसला ले चुकी है। साथ ही ये बात भी सामने आ रही है की अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने दोनो खिलाड़ियों से संपर्क स्थापित कर लिया है।

ALSO READ: सैफ अली खान से शादी करने के बाद अब बोली करीना कपूर मै अब थक चुकी हूँ…….

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये हो सकती है भारतीय टीम, रोहित और पंत नहीं ये खिलाड़ी होगा इस सीरीज में कप्तान

newzeland rohit sharma

भारतीय टीम इस टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. भारतीय टीम को 17 नवंबर से 3 मैचो की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला टी20 मैच 17 नवंबर को होगा तो वहीं दूसरा मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा तो तीसरा और अंतिम मैच 21 नवंबर को होगा.भारतीय टीम इसके लिए पूरी तैयार होगी.

सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

team-india-indian-cricket-team-afp

भारत के सीनियर खिलाड़ी काफी लम्बे समय से मैच खेल रहे हैं. लगभग पिछले 1 सालो से भारतीय टीम लगातार खेल रही है. ऐसे में सम्भावना है कि बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए युवा टीम उतार सकती है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही अपने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को  नया कप्तान मिलेगा. भारत को पहले ही राहुल द्रविड़ के रूप में नया कोच मिल चूका है. अब भारतीय टीम को नया कप्तान भी मिल सकता है.

ALSO READ: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर लग चूका है यौन शोषण का आरोप, अब अपनी ही बहन से करने वाले हैं शादी

रोहित शर्मा या श्रेयस अय्यर हो सकते हैं इस सीरीज के लिए कप्तान

India Vs New Zealand 4th ODI

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर में से बीसीसीआई किसी एक को टी20 सीरीज के लिए कप्तान बना सकती है. अगर रोहित शर्मा ये टी20 सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं, तो उन्हें विराट कोहली की जगह भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

अगर रोहित शर्मा इस टी20 सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध करते हैं, तो ऐसे में बीसीसीआई नये कप्तान की तरफ देख सकती है. ऐसे में भारत के पास ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के रूप में दो विकल्प होंगे, लेकिन ऋषभ पंत भी काफी लम्बे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि वो आराम ले सकते हैं. ऐसे में भारत के पास श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है.

ALSO READ:  T20 WC 2021: IND vs SCO: सेमीफाइनल के लिए आज भारत को चाहिए बड़ी जीत, इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, दिखाया जायेगा बाहर का रास्ता

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन्हें मिल सकता है मौका

jpg 23

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर/ रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर

ALSO READ: IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने की टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह

रोहित शर्मा के भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनते ही टीम इंडिया में पक्की हो जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की जगह, तीनों हैं हिटमैन के पसंदीदा

rohit sharma virat kohli

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ने का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद कयास लगा जा रहा है कि, विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा के हाथों टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कोहली इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर सिर्फ अपनी बैटिंग पर अपना फोकस करेंगें. फिलहाल टीम में नये कप्तान के आते ही कुछ बड़े बदलाव किये जाते हैं. वहीं टीम इंडिया में 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका रोहित शर्मा के कप्तानी संभालने से टीम इंडिया में उनकी जगह हमेशा के लिए बन सकती हैं.

ईशान किशन

Ishan Kishan 672x420 1

भारतीय युवा खिलाड़ी ईशान किशन का करियर रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर निर्भर है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद बल्लेबाज ईशान किशन का करियर बन सकता है. ईशान किशन शानदार विकेटकीपर के साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं.

साल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान को भी चुना गया है. आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि,रोहित के टी-20 कप्तान बनते ही जहां ऋषभ पंत की जगह खतरे में आ सकती है, तो वहीं ईशान किशन को परमानेंट जगह मिल सकती है. मुंबई इंडियंस को कई बार ईशान ने अपने दम पर मैच जिताया है.

काफी कड़ी मेहनत के बाद ईशान किशन ने अपना मुकाम बना पाया है और अब वह टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार पारी खेल जीत दिलाना चाहते हैं.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के बाद हमेशा के लिए खत्म हो सकता है इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर

राहुल चाहर

rahul chahar 819x1024 1

21 साल के लेग स्पिनर राहुल चाहर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से अपनी शानदार प्रदर्शन देने वाले राहुल चाहर, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं. राहुल चाहर ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं.

ALSO READ: रोहित शर्मा के भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनते ही टीम इंडिया में पक्की हो जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की जगह, तीनों हैं हिटमैन के पसंदीदा

क्रुणाल पांड्या

4a950 16052753506393 800

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या, मुंबई इंडियंस के प्लेयर हैं. क्रुणाल पांड्या विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ काफी अच्छे गेंदबाज भी हैं. रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बनते ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के भाग्य का दरवाजा खुल सकता है. क्रुणाल पंड्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 19 मैचों में गेंद के साथ 15 विकेट झटके हैं और बल्ले के साथ 124 रन बनाए हैं.

ALSO READ: शोएब अख्तर ने चुने दुनिया के 3 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, विराट कोहली को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दी जगह