Placeholder canvas

IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने की टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह

भारत अभी टी20 विश्व कप 2021 में व्यस्त है. इस टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचो की टी20 सीरीज और 2 मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अपनी अब तक की सबसे मजबूत टीम उतारी है.

न्यूजीलैंड ने इस टीम में 5 स्पिनरों को मौका दिया है, जो भारत के लिए सबसे बुरी खबर है. भारतीय टीम हमेशा ही स्पिनर्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन करती आई है. इस टी20 विश्व कप में भी भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिनर की वजह से ही हार का सामना करना पड़ा था.

न्यूजीलैंड के इन 2 खिलाड़ियों ने नाम लिया वापस

TRENT BOULT

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अपनी सबसे मजबूत टीम उतारी है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम में उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को जगह नहीं मिली है, इसके साथ ही कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. न्यूजीलैंड टीम की घोषणा किए जाने के बाद टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि,

“ट्रेंट ने पहले ही इस साल 60 दिनों से ज्यादा आइसोलेशन में बिताया है. दोनों खिलाड़ियों से बात करने से यह स्पष्ट था कि उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प इस टेस्ट दौरे से बाहर रहना था और उनके लिए न्यूजीलैंड की गर्मियों में सीरीज के लिए तैयार होने पर ध्यान केंद्रित करना था.”

ALSO READ: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर लग चूका है यौन शोषण का आरोप, अब अपनी ही बहन से करने वाले हैं शादी

भारतीय मूल के स्पिनरों को ही भारत के खिलाफ मौका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने भारत के ही हथियार का प्रयोग किया है. भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड ने भारतीय मूल के स्पिनर को ही मौका दिया है. इसमें एजाज पटेल, विल सोमरविले, मिशेल सैंटनर, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स के नाम शामिल हैं. सभी टीमों को पता है कि अगर भारत के खिलाफ भारत में खेलना है, तो अपनी स्पिन गेंदबाजी को मजबूत रखनी पड़ेगी, और इसी वजह से न्यूजीलैंड ने ये फैसला लिया है.

ALSO READ: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर लग चूका है यौन शोषण का आरोप, अब अपनी ही बहन से करने वाले हैं शादी

ये है न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवन कांवे, काइली जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविन्द्र, मिचेल सैंटनर, विल समरविले, टीम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग और नील वैंगनर

ALSO READ:T20 WC 2021: IND vs SCO: सेमीफाइनल के लिए आज भारत को चाहिए बड़ी जीत, इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, दिखाया जायेगा बाहर का रास्ता