GUJRAT TITANS

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की लिस्ट को पुख्ता करने में लग गई है। सभी फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों की लिस्ट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तक भेजना है। हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को रिटेन किया है।

मैथ्यू वेड ने पिछले आईपीएल सीज़न गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे। गुजरात टाइटंस ने मैथ्यू वेड को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ा था।

पिछला सीजन रहा था खराब लेकिन गुजरात टाइटंस ने किया रिटेन

इंडियन प्रीमियर लीग की पिछली साल की विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को रिटेन किया है। आईपीएल के पिछले सीजन में खिलाड़ी ने 10 मैच में 15.70 की औसत और 113 के स्ट्राइक रेट से कुल 157 रन बनाए थे। खिलाड़ी का पिछला आईपीएल सीज़न काफी खराब रहा था।

आईपीएल 2022 से पहले मैथ्यू वेड 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स जोकि अब दिल्ली कैपिटल्स है, की तरफ से खेले थे। उस समय गुजरात टाइटंस ने सिर्फ तीन मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए खिलाड़ी ने 22 रन बनाए थे।

गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल में लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्ला गुरबाज़ को ट्रेडिंग के ज़रिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को दे दिया है। लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 में 13 मैच में 12 विकेट लिए थे। इसी के साथ ही आईपीएल 2022 की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया था। गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन 10 करोड़ में खरीदा था।

Also Read : रोहित और राहुल की हुई छुट्टी, न्यूजीलैंड में टी20 में कौन करेगा भारतीय पारी की शुरुआत, कोच को लेना होगा बड़ा फैसला

2021 विश्व कप में किया था अच्छा प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में मैथ्यू वेड के ऊपर नदी बोली आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के प्रदर्शन को देखकर लगी थी। विश्व कप के समीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में 41 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस पारी में खिलाड़ी ने 2 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। जिसमें खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 241.18 का था।

Also Read : इंग्लैंड ने भले ही जीता आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का खिताब फिर भी भारत बना दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम

Published on November 14, 2022 11:03 pm