Placeholder canvas

‘मैंने पहले ही कहा था उसे बाहर करो…’ इंग्लैंड के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने पर आगबबूला हुए केविन पीटरसन, इस खिलाड़ी पर निकाली भड़ास

KEVIN PITERSON ECB

2019 में वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम वनडे विश्व कप 2023 की सबसे फिसड्डी टीम बन गई है। 6 में 5 मैच जीतने वाली टीम प्वॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर बनी हुई है। अभी इंग्लैंड को 3 मैच खेलने हैं लेकिन टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। गत चैंपियन की ऐसी हालत पर पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने रिएक्ट किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने पर मंडरा रहा संकट

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। भारत ने हाल ही में इस टीम को 100 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।

इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। इंग्लैंड के इस हाल ने उसके 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी क्वालीफाई करने पर संशय खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, आईसीसी के नियमों के अनुसार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व कप 2023 में टॉप 7 में रहने वाली टीमें सीधे तौर पर क्वालीफाई करने में कामयाब होंगी। वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम फिलहाल 10वें नंबर पर है। इंग्लैंड को हर हाल में अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे।

पीटरसन ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की खराब हालत पर केविन पीटरसन का एक बयान सामने आया है। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर का मानना है कि डेविड मलान को टीम में शामिल करना गलत फैसला था। वहीं, कप्तान बटलर को टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए था।

केविन पीटरसन ने कहा कि,

“जब मुझसे पूछा गया कि मैं इंग्लैंड की टीम से किसे बाहर करूंगा तो मैंने कहा था कि ब्रुक को टीम में होना चाहिए था, मैंने कहा था डेविड मलान को बाहर रखना था। मैं आज भी अपने इस कथन पर खड़ा हूं। बटलर को टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए। डेविड मलान को नहीं खेलना चाहिए और ब्रूक को हर मैच में होना चाहिए।”

ALSO READ: ODI World Cup 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी भी बना सकते हैं सेमीफाइनल में जगह, देखें सभी 10 टीमों के क्या बन रहे समीकरण

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड और भारत को नजरअंदाज कर इस टीम को बताया आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 जीतने का दावेदार

KEVIN PITERSON ICC WORLD CUP 2023

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टबूर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब जीतने में कामयाब होगी। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने 5 ऐसी टीमों का चुनाव किया है जो आगामी विश्व कप का खिताब जीत सकती हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने चुनी टॉप 5 टीमें

केविन पीटरसन ने वनडे विश्व कप 2023 की प्रबल दावेदार टीमों का चुनाव किया है। उन्होंने टॉप पर साउथ अफ्रीका को रखा है। इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान को भी जगह मिली है। पूर्व क्रिकेटर ने ट्विटर पर टॉप 5 टीमों का नाम साझा करते हुए लिखा कि,

“ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीका वनडे विश्व कप जीतने का दावेदार बन गया है। क्लासेन टीम के अहम खिलाड़ी होंगे।  एशिया कप जीत के साथ घरेलू मैदान पर भारत भी प्रबल दावेदार है। पाकिस्तान हमेशा ख़तरा रहा है और रहेगा। पसंदीदा टैग के मामले में इंग्लैंड भारत के ठीक नीचे है और ऑस्ट्रेलिया, भी इस लिस्ट में शामिल है लेकिन इन सभी से नीचे है।”

साउथ अफ्रीका जीत सकती है खिताब

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में 416 रनों का विशाल स्कोर तैयार कर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया।

यही वजह है कि केविन पीटरसन ने इस टीम को वनडे विश्व कप 2023 के खिताब का प्रबल दावेदार माना है। लेकिन साउथ अफ्रीका ने अब तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है।

भारत और पाकिस्तान को मिली टॉप 5 में जगह

मालूम हो कि केविन पीटरसन ने भारत और पाकिस्तान को भी वनडे विश्व कप 2023 के खिताब का प्रबल दावेदार माना है। इन दोनों टीमों के बीच 14 अक्टबूर को जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया एशिया कप की तरह विश्व कप में भी पाकिस्तान को शिकस्त देगी।

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को भी वनडे विश्व कप 2023 के टाइटल का दावेदार माना है। पीटरसन ने जिन टॉप 4 टीमों का चुनाव किया है उनमें पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका, दूसरे नंबर पर भारत, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान और चौथे नंबर पर पाकिस्तान शामिल हैं। वहीं, पांचवें नंबर 5 पर ऑस्ट्रेलिया को रखा गया है।

ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेगा भारत का ये घातक खिलाड़ी, दहशत में ऑस्ट्रेलियाई टीम!

“भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ…” केविन पीटरसन ने बनाया भारतीयों का दिन तो लोगों ने कर दी ये मांग

kevin piterson india indipandance

आज भारत अपना 77 वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहा है. देश और विदेश से भारत के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इस बीच इंग्लैण्ड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने हिन्दी में ट्वीट किया है.

क्या लिखा है केविन पीटरसन ने

अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए केविन पीटरसन ने कहा कि,

‘भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. सबसे खूबसूरत देशों में से एक, जहां मैं कभी गया हूं. जल्द ही लौटने और अपने सभी दोस्तों और नए दोस्तों से मिलने का इंतजार कर रहा हूं! ढेर सारा प्यार !’

केविन पीटरसन का यह ट्वीट वायरल है और इस पर इंग्लैंड से ज्यादा भारत से रिएक्शन आ रहे हैं.

भारतीयों ने किया धन्यवाद

केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘केविन पीटरसन भारत से बहुत प्यार करते हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा कि, ‘आप से ही आजादी का जश्न हम मनाते हैं. जब आप इंग्लैंड से आना तो कोहिनूर जरूर लेते आना.’

वहीं कुछ यूजर्स ने केविन पीटरसन से पूछा कि इतनी अच्छी हिन्दी कहां से सीखी. कुछ ने यहां तक कहा कि आप हिन्दी टान्सलेटर का इस्तेमाल अच्छा कर रहे हो.

केविन पीटरसन रहे हैं दिग्गज खिलाड़ी

केविन पीटरसन विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. उनका पलटी हिट बहुत ही मशहूर रहा था. छक्के मारने की कला पीटरसन के पास अद्भुत थी.

उन्होंने संन्यास लेने से पहले इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 8181 रन बनाया है. वहीं वनडे फॉर्मेट में 136 वनडे मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 4440 रन निकले हैं. टी-20 इंटरनेशनल में पीटरसन ने 37 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 1176 रन बनाए हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में केविन पीटरसन ने 38 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 1001 रन बनाया है. केविन पीटरसन और क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उनका वर्तमान कप्तान एलिस्टर कुक से विवाद हो गया था.

ALSO READ: आजादी से पहले Team India के वो कप्तान, जो अंग्रेजो के खिलाफ बल्ला लेकर मैदान पर उतर गये थे

ये क्या मजाक चल रहा है ..? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन पर भड़के केविन पीटरसन

KEVIN PITERSON BLAST OVER ENGLAND

एशेज सीरीज 2023 का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। बुधवार को शुरु हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन इंग्लैंड पर दबदबा कायम कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दिन खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 339 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा लिया। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से विफल नज़र आए। टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जिसे देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का गुस्सा फूट पड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे नहीं चला इंग्लिश गेंदबाजों का जादू

बता दें कि एशेज़ सीरीज के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टीम ने पहले दिन इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने इंग्लैंड के घातक गेंदबाज पूरी तरह से विफल रहे।

डेविड वॉर्नर (66), ट्रेविस हेड (77) और स्टीव स्मिथ (85) ने शानदार अर्धशतक जमाए। इसपर अब पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इंग्लैंड के प्लेयर्स को जमकर फटकार लगाई है।

केविन पीटरसन ने कहा कि,

 “इंग्लैंड के नजरिए से देखूं, तो ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसपर मेरी नजर गई। गेंदबाजी वाकई शर्मनाक रही। कंडीशन ओवरकास्ट थी। ऐसा विकेट था, जो आपके तेज गेंदबाजों के अनुकूल था। आपके पास ऐसे गेंदबाज थे, जो 78-79 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे थे। मुझे लगता है कि कोच ब्रैंडन मैकुलम को खिलाड़ियों को जरूर कड़ी फटकार लगानी चाहिए थी उन्हें ये बताना चाहिए कि वो आज अच्छे नहीं थे।”

केविन पीटरसन ने की कोच से ये अपील

इस दौरान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम से अपील की कि वह ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों को फटकार लगाएं और बताएं कि आज का प्रदर्शन ना काबिल-ए-तारीफ रहा।

उन्होंने आगे कहा कि,

“इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से ज्यादा उत्सुक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बैटिंग के लिए नजर आ रहे थे। आप मजाक कर हे हैं। इंग्लैंड ये दिखाने की कोशिश करे कि ये कमाल की टीम है। हम अच्छा माहौल बना रहे हैं, लेकिन एशेज ऐसे नहीं खेला जाता। मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड के कोच ड्रेसिंग रुम में इंग्लिश प्लेयर्स को डांट रहे होंगे कि ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।”

ALSO READ: इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

IPL 2023 की बेस्‍ट प्‍लेइंग XI आई सामने, रोहित शर्मा, विराट कोहली बाहर, धोनी नहीं ये खिलाड़ी बना सर्वश्रेष्ठ कप्तान

IPL 2023 BEST PLAYING XI

आईपीएल 2023 (IPL 2023) समाप्त हो चुका है. अब वक्त है कि हम इस आईपीएल (IPL 2023) का विश्लेषण करें और कुछ सीखने की कोशिश करे. हमारे तीन अंग्रेजी कमेंटेटर इस काम लग भी गए और तीनों ने इस सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुना लिया है. हम इस लेख में हर्षा भोगले, ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज खिलाड़ी मैथ्‍यू हेडन और इंग्‍लैड के केविन पीटरसन द्वारा बनाए गए प्लेइंग इलेवन पर बात करने वाले हैं. आइए एक-एक करके शुरू करते हैं.

हर्षा भोगले के प्लेइंग इलेवन से रोहित-विराट बाहर

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को चुना है. नम्बर तीन पर उन्होंने कैमरून ग्रीन और चौथे नम्बर पर सूर्यकुमार यादव को चुना है. पांचवे नम्बर पर एक और विदेशी खिलाड़ी को चुनते हुए उन्होंने हेनरिक क्लासेन को मौका दिया है.

इसके बाद रिंकु सिंह और रवींद्र जडेजा को नम्बर आता है. हर्षा भोगले के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के रूप में मथिशा पथिराना, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी जुड़े हैं. वही राशिद खान को बतौर हरफनमौला खिलाड़ी टीम में चुना गया है.

मैथ्यू हेडन ने धोनी को चुना कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में चेन्नई के ऋतुराज और गुजरात के शुभमन गिल को चुना है. वहीं तीन नम्बर पर फाफ डू प्लेसिस और चार नम्बर पर सुर्यकुमार यादव को जगह दी गई है. वहीं इसके बाद नम्बर पांच पर कैमरून ग्रीन और फिर रवींद्र जडेजा का नम्बर आता है.

कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में माही है. वहीं गेंदबाज के रूप में गुजरात टाइटंस के दो स्टार स्पिनर नूर अहमद और राशिद खान है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्‍मद शमी और मोहित शर्मा को जगह मिला है.

पीटरसन की टीम एकदम अलग

इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और फाफ डू प्लेसिस को चुना है. नम्बर तीन पर विराट कोहली तीन और चार पर सूर्यकुमार यादव आते हैं.

नम्बर पांच पर हेनरिक क्लासेन और फिर रिंकू सिंह को मौका दिया गया है. हरफनमौला क्रिकेटर के रूप में टीम में राशिद खान और अक्षर पटेल हैं. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और पथिराना को जगह दिया गया है.

ALSO READ: अमरीश पुरी की बेटी ने बनाया सब को अपना दीवाना, खूबसूरती ऐसी की सलमान खान भी हार बैठें दिल

IPL 2023: ‘ट्रॉफी जीतना है तो RCB छोड़ दो….’ विराट कोहली को आईपीएल जीतने के लिए केविन पीटरसन ने दी सलाह, फैंस हो गए नाराज

RCB TEAM (विराट कोहली)

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद आरसीबी (RCB) की जोरों शोरों से चर्चा चल रही है. दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात के खिलाफ उस मुकाबले में शानदार शतक लगाया था. इसके बावजूद भी 6 विकेट से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया. इसी बात को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने विराट कोहली को एक बहुत बड़ी सलाह दे दी है, जो शायद आरसीबी (RCB) के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा.

इस खिलाड़ी के ट्वीट ने मचाया बवाल

इस साल देखा जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए. केविन पीटरसन ने ट्वीट कर विराट कोहली को आरसीबी (RCB) छोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘अब समय आ गया है विराट कोहली को दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल होने का’. हालांकि केविन पीटरसन के इस ट्वीट में कितना दम है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

कभी नहीं छोड़ेंगे RCB का साथ

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) कई इंटरव्यू में इस बात को कह चुके हैं कि उन्होंने आरसीबी (RCB) के साथ ही उन्होने डेब्यू किया है और संन्यास भी इसी टीम के साथ लेंगे. वह कभी भी आईपीएल में दूसरी टीम का दामन नहीं थामेंगे. 16 साल से वह इस टीम का हिस्सा है. साल 2008 में उन्होंने डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक उनकी टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. तीन बार आरसीबी फाइनल खेल चुकी है, लेकिन तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा. अभी इन 16 सालों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 237 मैच खेलते हुए 7263 रन बनाए हैं.

ALSO READ:WTC Final के लिए पूर्व भारतीय कोच Ravi Shastri ने चुनी बेस्ट प्लेइंग 11, इस टीम को हराना ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड किसी के लिए नहीं होगा आसान

Kevin Pietersen ने MS Dhoni को लेकर की ऐसी शर्मनाक हरकत आग बबूला हुए भारतीय फैंस, माफी मांगने की दी सलाह

MS DHONI AND KEVIN PIETERSEN

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर इस वक्त इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने शर्मनाक हरकत कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से जो वीडियो शेयर किया है, उससे बवाल मच चुका है. इसे देखकर किसी भी भारतीय फैंस को गुस्सा आ जाएगा, जहां इस वीडियो पर भारतीय फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

केविन पीटरसन ने की शर्मनाक हरकत

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा है.

केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर साल 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच का वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी अपने बल्लेबाजी के दौरान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बाउंड्री लाइन पर उस गेंद को एलिस्टेयर कुक कैच कर लेते हैं. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चुभने वाली है.

टीम इंडिया को जीता चुके हैं ये ट्रॉफी

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के पोस्ट के बाद यह कहा जा रहा है कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को नीचा दिखाने की कोशिश की है.

महेंद्र सिंह धोनी के मजे लेने के लिए सोशल मीडिया पर उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया है, उससे भारतीय फैंस काफी गुस्सा है. अब इस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी भला-बुरा सुनना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 के वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताया है. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रहते हुए कई बड़ी- बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.

ALSO READ:IPL के 65 वें मैच बाद फाइनल हुईं प्लेऑफ की 3 टीमें, इन 5 टीमों का यहीं से खत्म हुआ सफर, अब 1 स्थान के लिए भिड़ेंगी ये 2 टीमें

6 छक्का जड़ टिम साउदी ने पीटरसन और मिस्बाह को पीछे छोड़, तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड, खड़ा कर दिया नया वर्ल्ड रिकार्ड् रिकॉर्ड

टिम साउदी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और कप्तान टिम साउदी  ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तरफ से खेलते हुए टीम साउथी ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया.

टिम साउदी ने अपने पारी में 49 गेंदे खेली जिसमें उन्होंने 73 रन ठोक दिया. इस दौरान साउथी के बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले. अपने इस पारी में टीम साउथी ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टिम साउदी ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के कप्तान टीम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 6 शानदार छक्के जड़ दिए. 6 छक्के जड़ने के बाद टिम साउदी  ने टेस्ट क्रिकेट में छक्को के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पिछे छोड़ दिया है. दरअसल, माही ने 90 टेस्ट में 78 छक्के जड़े है.

वही टिम साउदी  ने 92 टेस्ट में 82 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन के नाम भी 82 छक्के दर्ज है. पाकिस्तानी पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के नाम 81-81 छक्के दर्ज है. एक गेंदबाज होते हुए भी टिम साउदी ने इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

किस मोड़ पर खड़ा है दूसरा टेस्ट

इस वक्त न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी  ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहले पारी में जो रूट और हैरी ब्रुक के शानदार शतकों की बदौलत 435 रन बनाए.

इसके जवाब में पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 209 रन पर आलआउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने फाॅलो ऑन दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 202 रन पर 3 विकेट था.

ALSO READ:टी20 विश्व कप हारने के बाद अब भारतीय महिला टीम में होगी सफाई, इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री

इस दिग्गज ने पहले ही कर दी थी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की भविष्यवाणी, 100 प्रतिशत हुई सच साबित

ENG vs PAK

एडिलेड में खेला गया दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में टाॅस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के अर्धशतक के मदद से 168 रन स्कोरबोर्ड पर लगाया. जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने अकेले ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच इंग्लैंड दस विकेट से जीत गया.

दिलचस्प है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-ट्वेंटी विश्व कप का फाइनल होगा यह बात एक पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को पहले से ही पता थी.

केविन पीटरसन ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल होगा यह बताने वाले कोई और नही इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन हैं. पीटरसन ने बेटवे पर लिखा कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को जीत मिलेगी और भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड जीतेगा और फाइनल में पहुंचेगा.

जैसे-जैसे केविन पीटरसन ने अनुमान लगाया था वैसे-वैसे ही अभी तक सेमीफाइनल घटा है. केविन पीटरसन ने विराट कोहली के बारे में कहा था कि उन्हें एक बुरे दिन की जरूरत है, जिससे इंग्लैंड जीत जाए. कोहली ने पचासा जरूर लगाया, लेकिन जीता इंग्लैंड ही.

ALSO READ: “यही औकात है इनकी” सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा फैंस का गुस्सा

कोहली के बारे में क्या बोले थे पीटरसन

विराट कोहली के बारे में केविन पीटरसन ने लिखा था कि,

‘एडिलेड ओवल में मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम को हरा देगी. इंग्लैंड जिस क्वालिटी के साथ मैदान में है, वह जीत जाएगी. लेकिन इसके लिए मुझे विराट कोहली के एक खराब दिन की जरूरत होगी.’

इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ऐलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 170 रन जोड़े और मैच 10 विकेट से जीत गए. अब 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होगा.

ALSO READ: शर्मनाक! क्या शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी झंडे के साथ भी ऐसा करते जैसा भारतीय झंडे के साथ किया?

T20 World Cup 2022: हो गई भविष्यवाणी विराट, रोहित और सूर्या नहीं ये भारतीय खिलाड़ी लगाएगा टी20 विश्व कप में शतक

हो गई भविष्यवाणी विराट, रोहित और सूर्या नहीं ये भारतीय खिलाड़ी लगाएगा टी20 विश्व कप में शतक

ICC T20 World Cup 2022 : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में सभी टीम आपस में भिड़त के लिए तैयार हैं। इसी बीच विश्व कप में कौन सा खिलाड़ी शतकवीर बन सकता है, इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) द्वारा इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है।

इसी के साथ पूर्व दिग्गज ने ये भी बताया है कि टीम का कौन सा खिलाड़ी बल्लेबाजी करके शतकवीर बन सकता है। जानिए केविन पीटरसन ने क्या भविष्यवाणी की है।

ये खिलाड़ी लगाएगा टी20 विश्व कप में शतक

हाल ही में इंग्लिश क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एक साइट पर लिखा कि

“मैं राहुल को खेलते देखना पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह इस समय दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। वह बिल्कुल शानदार हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत ही प्रमाणिक तरीके से खेलते हैं”।

साथ ही केविन पीटरसन ने भविष्यवाणी की है कि जिस तरह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2021 के सीजन बाहर हुई थीं। उसके बाद इस बार इंग्लैंड खिताब जीतेगी। साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम एक छुपी रुस्तम बनकर भी समाने आ सकती है।

Also Read : IND vs PAK: “वो अकेले ही पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ेगा” मिस्बाह उल हक ने कहा इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से भयभीत है पाकिस्तान

इंग्लिश टीम जीतेगी खिताब

केविन पीटरसन ने आगे भविष्यवाणी किया कि

“इंग्लैंड की यह सफेद गेंद वाली टीम बिल्कुल शानदार है। वे वास्तव में बेहतर खेल रहे हैं। उन्होंने सभी आधारों को कवर कर लिया है, और मुझे लगता है कि वे पसंदीदा के रूप में आएंगे। उन्होंने पाकिस्तान में एक शानदार जीत दर्ज की थी (सात-मैच की टी20 सीरीज) और जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच खेले हैं, उसमें वे बहुत आश्वस्त हैं”।

ये खिलाड़ी करेगा गेंदबाजों को परेशान

केविन पीटरसन एक बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्हे काफी अनुभव भी है, जिसके बाद इस आईसीसी टी20 विश्व कप में उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स एक विजेता बनाकर उभार सकते है। उन्होंने कहा वो बहुत बड़ा “स्टोक्स फैक्टर” हो सकते हैं। केविन पीटरसन ने कहा

“जब विपक्षी टीम अपनी तैयारी कर रही होगी, तो जिस व्यक्ति के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होगी, वह स्टोक्स हैं। क्योंकि वह जो कर सकते हैं। वह सबको पता है”।

आगे अपनी बातचीत में पूर्व खिलाड़ी ने कहा

“इंग्लैंड मेरे लिए पसंदीदा है। उनके पास सभी विभागों में बेहतर खिलाड़ी हैं। उनके पास गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाज हैं। आदिल राशिद के रूप में एक शानदार स्पिनर है। और उनकी बल्लेबाजी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है”।

Also Read : ICC टी20 वर्ल्ड कप: श्रीलंका की यूएई पर बड़ी जीत के बाद टीम को लगा झटका, मैच जीताने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल