Placeholder canvas

IPL 2023: ‘ट्रॉफी जीतना है तो RCB छोड़ दो….’ विराट कोहली को आईपीएल जीतने के लिए केविन पीटरसन ने दी सलाह, फैंस हो गए नाराज

RCB TEAM (विराट कोहली)

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद आरसीबी (RCB) की जोरों शोरों से चर्चा चल रही है. दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात के खिलाफ उस मुकाबले में शानदार शतक लगाया था. इसके बावजूद भी 6 विकेट से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया. इसी बात को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने विराट कोहली को एक बहुत बड़ी सलाह दे दी है, जो शायद आरसीबी (RCB) के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा.

इस खिलाड़ी के ट्वीट ने मचाया बवाल

इस साल देखा जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए. केविन पीटरसन ने ट्वीट कर विराट कोहली को आरसीबी (RCB) छोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘अब समय आ गया है विराट कोहली को दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल होने का’. हालांकि केविन पीटरसन के इस ट्वीट में कितना दम है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

कभी नहीं छोड़ेंगे RCB का साथ

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) कई इंटरव्यू में इस बात को कह चुके हैं कि उन्होंने आरसीबी (RCB) के साथ ही उन्होने डेब्यू किया है और संन्यास भी इसी टीम के साथ लेंगे. वह कभी भी आईपीएल में दूसरी टीम का दामन नहीं थामेंगे. 16 साल से वह इस टीम का हिस्सा है. साल 2008 में उन्होंने डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक उनकी टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. तीन बार आरसीबी फाइनल खेल चुकी है, लेकिन तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा. अभी इन 16 सालों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 237 मैच खेलते हुए 7263 रन बनाए हैं.

ALSO READ:WTC Final के लिए पूर्व भारतीय कोच Ravi Shastri ने चुनी बेस्ट प्लेइंग 11, इस टीम को हराना ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड किसी के लिए नहीं होगा आसान

विराट कोहली की टीम के साथ ट्विटर पर हुई बड़ी घटना, IPL फ्रेंचाइजी को क्यों मांगनी पड़ी माफी?

VIRAT KOHLI RCB

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट 21 जनवरी की आधी रात को हैक कर लिया गया है। इस दौरान हैकर्स ने आरसीबी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट का नाम भी बदल दिया है , इसी के साथ इस अकाउंट से कई सारे अलग-अलग पोस्ट भी ट्वीट किए गए।

बता दें इस बात की जानकारी खुद फ्रेंचाइजी ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करके दी है। क्या है पूरा मामला छलिया आपको बताते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा है कि

“आरसीबी का ट्विटर अकाउंट 21 जनवरी 2023 की सुबहर करीब 4 बजे हैक हो गया था। इस दुर्भाग्यशाली घटना के बाद हमारे पास से अकाउंट के सभी अधिकार कुछ देर के लिए चले गए थे। ट्विटर की सभी प्राइवेसी गाइडलाइन्स फॉलो करने के बाद भी जो यह घटना हुई वो हमारे कंट्रोल में नहीं थी। इसके बाद प्रोफाइल से जो भी ट्वीट और रिट्वीट हुए हम उसका कोई भी समर्थन नहीं करते हैं। साथ ही सभी फैंस से असुविधाओं के लिए खेद भी जताते हैं। “

अकाउंट हैक होने के बाद हुए 2 ट्वीट

दरअसल आरसीबी का अकाउंट हैक होने के बाद फ्रेंचाइजी के अकाउंट से 2 ट्वीट हुए। सुबह 6:30 बजे एक ट्वीट हुआ और इन दोनों ही ट्वीट में कार्टून दिखाई दे रहे थे यह दोनों ही ट्वीट किसी बैटिंग है गेमिंग एप जैसे दिख रहे थे।

इस घटना के बाद अकाउंट की प्रोफाइल भी गायब हो गई। अब ये देखना दिलचस्प हो सकता है कि फ्रेंचाइजी के ट्विटर एकाउंट पर खड़ी हुई है समस्या दूर होगी।

Read More : विराट कोहली करेंगे ओपनिंग, RCB की प्लेइंग इलेवन है सबसे मजबूत, अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी आरसीबी तो पहली ट्रॉफी पक्की

पहले भी हैक हो चुका है आरसीबी का ट्वीटर अकाउंट

दरअसल ये पहली बार नहीं है जब आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ हो। सितंबर 2021 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। लेकिन तब फ्रेंचाइजी ने से जल्द ही रिस्टोर कर लिया था।

21 जनवरी को है, तो इस अकाउंट को आरसीबी अभी तक रिस्टोर नहीं कर पाई है बता दें कि आरसीबी के ट्विटर पर 6.4 मिलियन फॉलोअर है सितंबर 2009 में इसे क्रिएट किया गया था।

Read More : 3 खिलाड़ी जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिलना चाहिए था भारतीय टीम में मौका

IPL 2022: इंतज़ार हुआ खत्म, RCB ने किये अपने नए कप्तान का ऐलान, विराट कोहली ने नए कप्तान को लेकर कही ये बात

RCB IPL 2022

आईपीएल 2022 का शेड्यूल पहले ही घोषित किया जा चुका है. जिसके बाद क्रिकेट फ़ैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी सिलसिले में सबकी नज़र इस बार गुजरात और लखनऊ की दो नई टीमों पर तो है ही. इसके अलावा सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फ़ैंस की नज़र इस बात पर भी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जैसी बड़ी टीम का कप्तान कौन होगा.

इसी हवाले से आरसीबी (RCB) की टीम ने आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. तमाम क्रिकेट फ़ैंस को उम्मीद थी कि एक बार फिर से विराट कोहली को कप्तानी मिलेगी. लेकिन बैंगलोर मैनेजमेंट ने बिल्कुल ही अलग फ़ैसला करते हुए इस सीनियर खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

कोहली नहीं अब ये सीनियर खिलाड़ी संभालेगा आरसीबी की कमान

विराट कोहली

पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस को आरसीबी (RCB) मैनेजमेंट ने आईपीएल 2022 के लिए कप्तान बना दिया है. फ़्रेंचाइज़ी ने ये ऐलान अभी थोड़ी देर पहले ही किया है. डु प्लेसिस से पहले पूर्व सीनियर भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली बैंगलोर के कप्तान थे.

विराट ने बीते साल ही आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़न का फ़ैसला किया था. पूर्व सीनियर कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डैनियल विटोरी, शेन वॉटसन और कोहली के बाद डु प्लेसिस टीम के सातवें कप्तान होंगे.

आरसीबी के 7वें कप्तान होंगे डु प्लेसिस, इससे पहले कई टीमों के लिए कर चुके हैं कप्तानी

Faf-du-Plessis
Faf-du-Plessis

आरसीबी (RCB) के अभी तक के कप्तानों में विराट कोहली ने आरसीबी के सबसे ज़्यादा लंबे अरसे तक कप्तानी की है. उन्होंने 140 मैचों में इस टीम की कमान संभाली है. जिनमें 64 मैचों में टीम को जीत मिली है तो वहीं 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 3 मैच टाई और 4 बेनतीजा छूटे हैं. इसी के साथ कोहली का जीत प्रतिशत 48.16 का है.

फ़ाफ़ डु प्लेसिस के लिए अपने पूरे आईपीएल करियर में ये पहला मौका होगा जब वो किसी फ़्रेंचाइज़ी के साथ बतौर कप्तान जुड़ेंगे. इससे पहले वो टी20 में दक्षिण अफ़्रीका की राष्ट्रीय टीम और विश्व एकादश के साथ अलग-अलग लीग्स में कई टीमों के लिए कप्तानी कर चुके हैं.

2011 में चेन्नई से पहली बार जुड़े थे डु प्लेसिस

फाफ डू प्लेसिस

आईपीएल में पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान की शुरुआत की बात करें तो उन्हें आईपीएल 2011 (IPL 2011) में पहली बार चेन्नई (CSK) की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. इस बीच वो 2016 और 2017 में पुणे की नई टीम के लिए भी खेले थे. ये वो वक़्त था जब फ़िक्सिंग स्कैंडल के चलते चेन्नई और राजस्थान की टीमों को आईपीएल से निलंबित किया गया था.

विराट कोहली ने दी प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने नए कप्तान फाफ को चुने जान एपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि,

उन्होंने कहा कि फाफ ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें मैं सालों से जानता हूं। वे ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें मैं मैदान से बाहर भी जानता हूं। मैं उनके नेतृत्व में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

IPL 2022: विराट कोहली के अलावा बस एक खिलाड़ी को रिटेन करेगी आरसीबी, यहां देखें नाम

IPL

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन: आईपीएल के 15वे संस्करण में मेगा ऑक्शन के चलते सभी टीमों को चार खिलाड़ियों अलावा सभी को ऑक्शन में उतरना पड़ेगा। इसके चलते आरसीबी ने मात्र दो खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने इस बात का दावा किया है।

ईएसपीएन ने किया दावा ये दो खिलाड़ी होंगे रिटेन

ईएसपीएन क्रिकइन्फो वेबसाइट ने ये दावा किया है कि आरसीबी की टीम सिर्फ विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को ही रिटेन करेगी। ये खुलासा किया है। विराट कोहली ने अब तक आरसीबी का उत्तरदायित्व संभाला है। हालांकि उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, लेकिन विराट विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली

अगर वह ऑक्शन का हिस्सा होंगे तब वापस बोली लगाकर उन्हें नही जीता जा सकता है। इसलिए विराट और उनके साथ ग्लेन मैक्सवेल जिन्हे आरसीबी ने 14.25 करोड़ की रकम पर खरीदा था। मैक्सवेल ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया था। आईपीएल सीजन 2021 में टीम की तरफ से मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 513 रन बनाए थे। जिसका ईनाम उन्हे मिलेगा और आईपीएल 2022 में आरसीबी का हिस्सा ही बने रहेंगे।

ALSO READ: आईपीएल 2022 में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं RCB के नये कप्तान, नंबर 2 का कप्तान बनने का दावा है सबसे मजबूत

ऑक्शन में मिलेगा आरसीबी का कप्तान

RCB RETAIN AND RELEASE LIST
RCB RETAIN AND RELEASE LIST

ईएसपीएन वेबसाइट की ओर के इस दावे पर आज शाम तक सही गलत की मोहर लग जायेगी। विराट के बाद आरसीबी का नया कप्तान कौन होगा? इसके लिए आरसीबी फ्रेंचाइजी को ऑक्शन में खिलाड़ियों पर नजर रखनी पड़ेगी। टीम के कई ऐसे खिलाड़ी जिन्हे रिटेन किया जाएगा, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था। उसमे युजवेंद्र चहल का नाम सबसे ऊपर है। इसलिए उम्मीद की जाएगी की आरसीबी की टीम चहल को भी रिटेन कर सकती है।

रिटेंशन का आखिरी दिन, आज ही आएगा फैसला

आईपीएल की अब तक की आठ फ्रेंचाइजी के लिए आज का दिन मंथन की दृष्टि से अंतिम दिन है। जब वो खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर फैसला ले सकती है। बीसीसीआई ने 30 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने का निर्देश किया है। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में आयोजित किया जाएगा।

ALSO READ: IPL 2022: RCB इन 3 खिलाड़ियों को करना चाहती है रिटेन, इस वजह से नहीं पूरा हो सकेगा ये सपना

IPL 2022: भारतीय टीम के इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली, होगा टीम का नया कप्तान !

विराट कोहली

आईपीएल के सीजन 2021 में विराट कोहली ने ये ऐलान कर दिया था कि वो अगले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी करते दिखाई नही देंगे। ऐसे में टीम के लिए ये संकट है कि कौन बनाया जायेगा? आरसीबी नए कप्तान के पद के लिए एक नाम सामने आया है। कौन बन सकता है आरसीबी का नया कप्तान?

श्रेयस अय्यर होंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नये कप्तान?

shreysh iyer
आरसीबी के नए सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व युवा कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम सामने आया है। बता दें, श्रेयस ने गौतम गंभीर के बीच सीजन में कप्तानी छोड़ने के बाद टीम को संभाला था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही दिल्ली टीम की टीम ने फाइनल सीमा का साफ तय किया था।

लेकिन पिछले सीजन के पहले हाफ में फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को कंधे में चोट एलजी गई थी। जिसके चलते वो सीजन से बाहर हों गए थे। ऋषभ पंत को श्रेयस की जगह दिल्ली का कप्तान बनाया गया था। हाल ही में श्रेयस अय्यर ने ये कहा है कि वो ऑक्शन में खुद को उतारेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक नए कप्तान की खोज कर रहे हैं, इसलिए श्रेयस अय्यर के आरसीबी में जाने की उम्मीद है।

ALSO READ: ICC T20 WC: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले दिया सलाह, कहा जीतना है तो इन 2 को करो टीम से बाहर

विराट कोहली ने कर दिया है कप्तानी छोड़ने का फैसला

virat kohli rcb

विराट कोहली विश्व के टॉप बल्लेबाजों में से एक गिने जाते है। लेकिन आईपीएल और नेशनल टीम दोनो में ही विराट एक कप्तान की तरह बिलकुल भी फिट नहीं हो पाए। विराट के नाम एक बल्लेबाज के तौर पर काफी रिकॉर्ड्स हैं, लेकिन वो कप्तानी में एक बेहतरीन रिकॉर्ड नहीं सेट कर पाए हैं, जिसके चलते विराट कोहली ने 2021 आईपीएल सीजन में ही अगले सीजन में कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया था। साथ ही वर्ल्ड कप के बाद विराट नेशनल टीम से भी कप्तानी छोड़ देंगे।

ALSO READ: ICC T20 WC : इस टीम का खेल देखकर फैन हुए बेन स्टोक्स, बताया टी20 वर्ल्ड कप के 2 फाइनलिस्ट का नाम

नए सीजन में होंगे बड़े बदलाव

virat kohli rcb
आईपीएल के नए सीजन 2022 काफी बदलावों के साथ आ रहा है। सभी टीमों में नए चेहरे होंगे। आईपीएल का नया सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। दो नई टीमों के साथ-साथ पुरानी कई टीमों के कप्तान और स्टार खिलाड़ी सब में बदलाव देखने को मिलेगा।

बात अगर विराट कोहली की करें तो वो पिछले सात सालों से आरसीबी के कप्तान है, 2016 में उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक ले जा चुके हैं, लेकिन हैदराबाद के हाथो फाइनल का मैच गंवाना पड़ा था। आरसीबी की फ्रेचाइजी ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नही किया है।

ALSO READ: IPL 2022 : ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Ahmedabad Team के नये कप्तान, इस विदेशी का दावा सबसे मजबूत