इन 4 क्रिकेटरों को नहीं भाया अपने देश का क्रिकेट टीम, अपना देश छोड़ दूसरे देश से खेलकर बने बड़े नाम
इन 4 क्रिकेटरों को नहीं भाया अपने देश का क्रिकेट टीम, अपना देश छोड़ दूसरे देश से खेलकर बने बड़े नाम

टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को हुए दुसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दी. इस जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली की चौतरफा तारीफ हो रही हैं. आसिफ अली के खेल को देखने के बाद इनकी खेल की प्रशंसा देश विदेश में भी हो रही हैं. उनकी तारीफ़ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत और इंग्लैंड में भी हो रहा है.

1 ओवर में ही बना डाले 24 रन

आसिफ अली

पाकिस्तान की टीम शानदार प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंट में यह उनका लगतार तीसरी जीत है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आसिफ अली ने जिस तरह बल्लेबाजी की ये तो साफ़ है कि पाकिस्तान को सुपर फिनिशर मिल गया है. दरअसल अफगानिस्तान के गेंदबाजी के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं जा रही थी. और अंतिम 2 ओवर में पाकिस्तान को 24 रन चाहिए था और पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गयी थी.

आसिफ  अली

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वे ओवर में गेंदबाजी करीम जनत को दी. आसिफ अली स्ट्राइक पर थे उन्होंने पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से छक्का मारा. इसके बाद अगली गेंद पर कोई रन नहीं और लगा अफगानिस्तान की गेंदबाजी कमाल करेगी लेकिन अगले ही गेंद पर आसिफ ने डीप मिड विकेट पर छक्का मारा .फिर अगली गेंद करीम ने योर्कर डाली जिस पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद लगतार 2 गेंद 2 छक्का लगाकर मैच में जीत दिलाई और मैच 19वे ओवर में जीत दिला दी.

ALSO READ: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की वजह से टूट सकता है भारत के टी20 विश्व कप जीतने का सपना

दुनिया के दिग्गजों ने की जमकर तारीफ

हरभजन irfan

बेन स्टोक्स ने आसिफ अली की बल्लेबाजी को देखकर तारीफ़ करते हुए लिखा कि, ‘नाम याद कर लीजिए, आसिफ अली.’

यही नहीं भारत के पूर्व गेंदबाज इरफ़ान पठान  ने तारीफ करते हुए कहा, ‘आसिफ अली ने शानदार प्रतिभा दिखाई. अफगानिस्तान ने अच्छी कोशिश की.’ वही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘वाह आसिफ अली. पाकिस्तान इस बार बहुत बहुत मजबूत नजर आ रहा है.’ 

हरभजन ने लिखा, ‘आसिफ ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया, जब ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया और अगले ओवर में चार छक्कों से टीम को जीत दिलाई. बेहतरीन और पावरफुल हिटर.’

बेन स्टोक्स ने बताया 2 टीमों के नाम जो खेलेंगी फाइनल

बेन स्टोक्स पाकिस्तान का प्रदर्शन देख अगली ट्वीट में टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल में 2 टीमों की भविष्यवाणी कर डाली उन्होंने लिखा. ‘इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल.’

बता दें अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान का सेमीफाइनल का रास्ता साफ़ हो चूका हैं.

ALSO READ: T20 World Cup Point Table: इस नए-नवेले टीम ने भारत और न्यूजीलैंड़ को पछाड़ा….. देखें क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिती

Published on October 30, 2021 7:58 am