Placeholder canvas

पहले विश्व कप अब एशिया कप हर बड़े टूर्नामेंट में विलेन साबित हो रहा ये भारतीय खिलाड़ी, अब बाहर करना ही है विकल्प

पहले विश्व कप अब एशिया कप हर बड़े टूर्नामेंट में विलेन साबित हो रहा ये भारतीय खिलाड़ी, अब बाहर करना ही है विकल्प

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) एशिया कप 2022 से बाहर हों गई है। ग्रुप स्टेज को पार करके भारतीय टीम (Team India) सुपर 4 के अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर एशिया कप 2022 से बाहर हो गई। वहीं इन दोनों ही मैच में अंत में एक समान स्थिति थी, लेकिन टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने दोनों ही बार निराश किया, जिसके बाद अब इस खिलाड़ी को आगामी आईसीसी टी20 विश्वकप से बाहर रखा जाए, ऐसा फैंस का मानना है।

Bhuvneshwar Kumar बन गए हार के बाद विलेन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे वक्त तक मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए भुवेश्वर कुमार को एशिया कप 2022 में दो लगातार ऐसे मैच मिले, जिसमें खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर कर मैच विनर बन सकता था, लेकिन वो ऐसा कर पाने में बिलकुल सफल नहीं हुए, साथ ही खिलाड़ी के काफी रन खर्च करने के चलते वो फैंस की नजरों में विलेन भी बन गए।

यहां पर बार भुवनेश्वर कुमार के लिए 19वें ओवर की हो रही है। जहां पर खिलाड़ी ने श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ सुपर 4 के मैच के 19वें ओवर में काफी रन खर्च कर दिए। जिसके बाद 20वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह के पास काफी कम रन बचे। परिणाम ये हुआ कि टीम इंडिया मैच हार गई।

भुवनेश्वर कुमार को डेथ ओवर्स का स्पेशल खिलाड़ी कहा जाता है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार जरूरी और दबाव के समय ऐसा नहीं कर सके।

Also Read : Road Safety World Series: स्टुअर्ट बिन्नी और सुरेश रैना की विस्फोटक पारी की बदौलत India Legends ने South Africa Legends को 61 रनों से हराया

नही चला भुवनेश्वर कुमार का जादू

एक समय पर टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार की स्विंग का बोलबाला था। खिलाड़ी की यॉर्कर गेंद के आगे बड़े-बड़े खिलाड़ी बल्लेबाजी नहीं कर पाते थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में सुपर 4 के पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवरों में 26 रनों की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में 19 रन गंवा दिए।

वहीं इसके बाद हुए श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो ओवर्स में 21 रनों की जरूरत वाले मैच में 19वें ओवर से 14 रन गंवा दिया, जिसके बाद टीम इंडिया के पास हार के अलावा कोई विकल्प नहीं था। टी20 विश्व कप 2021 में भी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 ओवरों में 8.30 की इकॉनोमी से 25 रन दिए थे, जबकि खिलाड़ी को एक भी विकेट नहीं मिला था।

Also Read : T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के लिए पक्की है इन 6 खिलाड़ियों की जगह, हर्षल और शमी को छोड़ इन 15 को मिल सकता है मौका

टी20 विश्व कप के लिए इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों की होगी भारतीय टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया में मचाएंगे धमाल

टी20 विश्व कप के लिए इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों की होगी भारतीय टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया में मचाएंगे धमाल

टीम से लंबे वक़्त से बाहर चल रहे हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) और जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) अब टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं. टीम में दो मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों की वापसी होना कोई अनोखी चीज़ नहीं हैं, लेकिन दोनों की वापसी फिटनेस पर टिकी हुई है. अब कहा जा रहा है कि फिटनेस अब क्लियर हो चुकी है.

एशिया कप से दोनों थे बाहर

बता दें, एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) में दोनों ही गेंदबाज़ अपनी-अपनी चोट के चलते टीम से बाहर थे. हर्षल पटेल साइड स्ट्रेन के चलते टीम से बाहर हैं. जबकि, जसप्रीत बुमराह अपनी बैक की चोट के चलते जुलाई महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं.

Cricbuzz को मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही गेंदबाज़ों ने अपनी फिटनेस पास कर ली है और दोनों ही गेंदबाज़ नेशनल क्रिकेट अकेडमी में साधारण तरीके से गेंदबाज़ी करा रहे हैं.

टीम में बनानी होगी जगह

जहां तक बात है दोनों गेंदबाज़ों की तो टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए उनका टीम में वापस लौटना तय है, ऐसे में उन्हें टीम में लाने के लिए कुछ खाली स्थान बनाने होंगे. एशिया कप की स्क्वाड में हमारे पास कुल चार तेज़ गेंदबाज़ थे, जिसमें अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूद थे.

ऐसे में अब किसको टीम से बाहर किया जाएगा और किसे टीम में रखा जाएगा. वहीं, मोहम्मद शमी जिनको एशिया कप की टीम शामिल नहीं किया गया था. उनको लेकर काफी आलोचनाएं हुई थीं, क्या उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा, इस बात को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है.

ALSO READ: T20 विश्व कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम, इन 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी तो ऋषभ पंत समेत इन क्रिकेटर्स का कटा पत्ता!

रविंद्र जडेजा भी हैं चोटिल

टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा भी अपनी घुटने की इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में उनको लेकर क्या फैसला किया जाएगा. इन सारी बातों का जवाब अभी आना बाकी है.

अगर वो टी20 वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाए तो शायद उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2022 में ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं केएल राहुल की जगह, नंबर 1 हर मामले में है KL RAHUL से बेहतर

एशिया कप 2022 के बाद अब इन तीन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, टी20 विश्व कप खेलने का टूटेगा सपना

एशिया कप 2022 के बाद अब इन तीन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, टी20 विश्व कप खेलने का टूटेगा सपना

T20 World Cup 2022 Indian cricket team: इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में t20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके लिए आधे से अधिक टीमों द्वारा अपने स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। भारत भी कुछ दिनों में इसकी घोषणा कर देगा। एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबलों के दौरान भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आशंका जताई जा रही है कि टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं अगर भारत यह t20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता है तो उसे कड़ा फैसला लेते हुए इन तीन खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप करना ही पड़ेगा ‌

ऋषभ पंत

टी20 क्रिकेट के दौरान ऋषभ पंत का कुछ खास फार्म नहीं रहा। इस साल 2020 की 14 पारियों के दौरान ऋषभ पंत द्वारा 290 रन बनाए जा सके। इस दौरान उनका एवरेज 24.16 जबकि स्ट्राइक रेट 134.2 रही। पंत द्वारा 3 बार 20, 2 बार 30, और मात्र एक बार 50 का आंकड़ा पार किया जा सका है।

दिनेश कार्तिक के साथ-साथ विकल्प के रूप में टीम के पास संजू सैमसन भी मौजूद हैं, ऐसी सिचुएशन में इन आंकड़ों के साथ प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत फिट नहीं बैठते हैं। अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप का टिकट देना सही साबित नहीं होगा।

केएल राहुल

एशिया कप के दौरान टीम के उप कप्तान केएल राहुल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। टीम के लिए उनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय बना हुआ है।

शुरुआत में केएल राहुल के बेहद धीमा खेलने से अन्य खिलाड़ियों पर उनका दबाव बन जाता है। ऐसी स्थिति में टीम उनकी जगह पर शिखर धवन, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल कर सकती है।

READ ALSO: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में शतक लगाकर विराट कोहली ने इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों का मुंह किया है बंद

आवेश खान

आवेश खान ने एशिया कप के दौरान सबसे खराब प्रदर्शन किया है। हांगकांग और पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों के दौरान आवेश खान द्वारा जमकर रन लुटाए गए। हांगकांग के खिलाफ हुए मैच में आवेश द्वारा 4 ओवरों में 53 रन लुटाए गए। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवरों के दौरान 19 रन दिए थे।

ऐसी सिचुएशन में वर्ल्ड कप के लिए आवेश खान को नहीं चुना जाएगा। टीम में उनकी जगह पर मोहम्मद शमी, दीपक चाहर या हर्षल पटेल को शामिल किया जा सकता है।

Read Also:-Asia Cup 2022 का हिस्सा रहे इन भारतीय खिलाड़ियों पर बीसीसीआई को लेना होगा जल्द फैसला नहीं तो गंवा सकते हैं टी20 विश्व कप

Asia Cup 2022: एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के लिए पाकिस्तान चलेगी बड़ी चाल, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को जगह देंगे बाबर आजम

एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के लिए पाकिस्तान चलेगी बड़ी चाल, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को जगह देंगे बाबर आजम

एशिया कप(ASIA CUP 2022) अब समाप्ति की ओर आ गया है. लीग से लेकर टॉप 4 के सारे मैच खेले जा चुके हैं और हमें फाइनल के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के रूप में दो टीमें मिली हैं. यह फाइनल मैच 11 सिंतबर को दुबई में खेला जाएगा.

एशिया कप की शुरुआत से पहले ऐसे कयास लगाए गए थे कि फाइनल मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा, क्योंकि उन दोनों से मज़बूत कोई टीम नहीं दिखाई दे रही थी, लेकिन पाकिस्तान के साथ श्रीलंका फाइनल में पहुंची. श्रीलंका पूरे एशिया कप में ज़बरदस्त लय में दिखी. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान फाइनल मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ दिखाई देगी.

ऐसा होगा टॉप ऑर्डर

ओपनिंग जोड़ी में आपको कप्तान बाबार आजम (BABAR AZAM) के साथ मोहम्मद रिजवान (MOHAMMAD RIZWAN) दिखाई देंगे. मोहम्मद रिज़वान एशिया कप में काफी लय में दिखाई दिए हैं, जबकि इनफॉर्म बाबर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. इसके बाद आपको नंबर तीन पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ फख़र जमान (FAKHAR ZAMAN) दिखाई देंगे.

ऐसा दिखाई देगा मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर में टीम में सबसे पहले नंबर चार पर इफ्तिखार अहमद दिखाई देंगे. इसके बाद नंबर पांच पर खुशदिल शाह नज़र आएंगे. वहीं, नंबर छह पर बदलाव देखने को मिलेगा. नबंर छह पर शादाब खान को टीम में वापस लिया जाएगा.

इससे पहले उनकी जगह टीम में हसन अली को शामिल किया गया था. हालांकि, दोनों ही अच्छे ऑलराउंडर्स हैं. इसके बाद नंबर सात पर हिटर बल्लेबाज़ आसिफ अली दिखाई देंगे.

ALSO READ: फॉर्म में लौटे अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक जड़ टीम के लिए बनाये 590 रन

गेंदबाज़ी क्रम में भी होगा बदलाव

टीम की गेंदबाज़ी क्रम में आपको सबसे पहले स्पिनर मोहम्मद नवाज़ दिखाई देंगे. इसके बाद अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ शामिल होंगे. वहीं, टीम में नसीम शाह को वापस लाया जाएगा. इससे पहले मैच में उनकी जगह टीम में उसमान कादिर खेलते हुए दिखाई दिए थे. आखीर में मोहम्मद हसनैन दिखाई देंगे.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आज़म(कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फख़र ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.

ALSO READ: क्या टी20 विश्व कप में विराट कोहली करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत? केएल राहुल ने दिया जवाब

क्या टी20 विश्व कप में विराट कोहली करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत? केएल राहुल ने दिया जवाब

क्या टी20 विश्व कप में विराट कोहली करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत? केएल राहुल ने दिया जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में भले ही टीम इंडिया को खिताब नहीं मिला हो, लेकिन टीम इंडिया के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म वापसी हुई है, जोकि टी20 विश्वकप 2022 के लिहाज से काफी अच्छी बात हैं।

वहीं अर्शदीप सिंह के तौर पर टीम में एक युवा गेंदबाज में शानदार गेंदबाजी करने दिखाई हैं। विराट कोहली की फॉर्म वापसी हुई और उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपना पहला शतक भी बना दिया। जोकि उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर कर बनाया है।

कोहली के सलामी बल्लेबाजी के सवाल पर बोले केएल तो क्या मैं बाहर बैठ जाऊं

विराट कोहली ने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए टी20 फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ा। 1020 दिन बाद से विराट कोहली के 71वें शतक से टीम ने अच्छी जीत दर्ज की। इसे पहले विराट कोहली ने आईपीएल में पांच शतक सलामी बल्लेबाजी करते हुए ही लगाए हैं, जिसके बाद जब केएल राहुल बातचीत के लिए आए।

तो उससे पूछा गया कि क्या विराट कोहली को टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारा जाएगा। विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें टी20 फॉर्मेट में टी20 विश्वकप में सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारा जाएगा, जिसके बाद केएल राहुल ने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा तो फिर मैं बाहर बैठ जाऊं क्या?

Also Read : SL vs IND: अफगानिस्तान के बाद अब श्रीलंका ने दिखाया भारत पर तुक्का थी पाकिस्तान की जीत, 18 गेंद पहले ही श्रीलंकाइयों ने पाक को 5 विकेट से रौंदा

विराट कोहली का स्थान नंबर तीन

विराट कोहली टी20 विश्व कप में भी नंबर तीन पर ही खेलेंगे। केएल राहुल के इस तरह मजाकिया लहजे में दिए जवाब से साफ है कि विराट कोहली नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। केएल राहुल ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि

“उनका इस तरह से रन बनाना टीम इंडिया के लिए बड़ा प्लस है। मुझे खुशी है कि वो अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। ऐसा नहीं है कि विराट कोहली सिर्फ ओपन करते हुए ही शतक जमा सकते हैं। ये काम वो तीसरे नंबर पर उतरकर भी बखूबी कर सकते हैं। उम्मीद है कि आगे आने वाली सीरीज में भी उनका ऐसा ही दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा”।

Also Read : IND vs AFG: विराट कोहली के शतक के बाद भी नाखुश हैं गौतम गंभीर, कहा कोई दूसरा होता तो अब तक टीम से बाहर होता

क्या विराट कोहली तोड़ पायेंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतको का विश्व रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग ने दिया ये जवाब

क्या विराट कोहली तोड़ पायेंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतको का विश्व रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग ने दिया ये जवाब

एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत के कुछ दिन पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बातचीत में कहा था कि टीम इंडिया के लिए एशिया कप और टी20 विश्व कप जीतना उनका लक्ष्य है। टीम इंडिया एशिया कप 2022 की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन विराट कोहली ( Virat Kohli) ने दो अर्द्धशतक लगाकर टी20I फॉर्मेट में 1020 दिन बाद शतक बनाकर टी20 विश्व कप के लिए अपनी वापसी का ऐलान भी कर दिया है।

इसी के साथ ही अब उनके फैंस की उम्मीदें भी वापस आ गई है। इस बार फिर ये सवाल चर्चा का हिस्सा है कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे। इसका जवाब वीरेंद्र सहवाग ने दिया है।

Virat Kohli का 1020 दिन बाद शतक

विराट कोहली में एशिया कप 2022 में टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I में अपना पहला शतक बनाया है। जोकि विराट कोहली का 71वां शतक है। इस शतक के बाद अब दुनिया भर के फैंस में विराट कोहली की फॉर्म की वापसी के चर्चे हैं। विराट कोहली ने नवंबर 2019 में विराट कोहली ने अपनी 70वीं इंटरनेशनल सेंचुरी बनाई थी।

1020 दिन के इंतजार के बाद 71वां शतक बना है। उनके इस 71वें शतक के बाद दिग्गज भी काफी खुश हैं, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के विषय में वीरेंद्र सहवाग ने बयान दे दिया है।

विरेंद्र सहवाग को 101वें शतक का है इंतजार

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि

“विराट कोहली के इस शतक से सिर्फ मैं नहीं पूरा भारत खुश है, उनके फैंस लंबे समय से इसके इंतजार में थे कि यह जल्दी आए, ये जल्दी आए। तो अब जो ये सिलसिला शुरू हो गया है, तो यह अब 100 पर जाके रुके, बीच में ना रुके। 71 से जो उनका अगला पड़ाव हो, वह सीधे 100 पर आकर रुके। फिर दोबारा देखेंगे कि 101वां शतक कब होता है”।

ALSO READ: Asia Cup 2022: फाइनल में पाकिस्तान का घमंड तोड़ने के लिए इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी श्रीलंका, सभी हैं धाकड़

200 के स्ट्राइक रेट से बनाया 71वां शतक

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपना 71वां शतक बनाया है। विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं। इस पारी में विराट कोहली नाबाद वापस लौटे। विराट कोहली इस दौरान अपनी इसी किंग कोहली लय में दिखाए दिए।

एशिया कप 2022 विराट कोहली के लिए अच्छा रहा। उन्होंने जमकर रन बनाए। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 की पांच पारियों में 92 की औसत से और 147 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 276 रन जोड़े हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। साथ ही एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अभी टॉप पर हैं।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs AFG, STATS: मैच में बने 21 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Asia Cup 2022: फाइनल में पाकिस्तान का घमंड तोड़ने के लिए इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी श्रीलंका, सभी हैं धाकड़

श्रीलंका

एशिया कप (ASIA CUP 2022) के सभी मैच पूरे हो चुके हैं. 11 सिंतबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस पूरे ही टूर्नामेंट में श्रीलंका काफी लय में दिखाई दी है. श्रीलंका ने एशिया कप दो सबसे बड़ी दावेदार मानी जाना वाली टीमों भारत औक पाकिस्तान को करारी मात दी थी.

ऐसे में श्रीलंका को आप हल्क में नहीं ले सकते हैं. श्रीलंका एशिया कप जीतने की पूरी दावेदारी पेश कर रही है. पूरे टूर्नामेंट में टीम के अंदर शानदार एफर्ट देखने को मिला. टीम की बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग सभी कछ बिल्कुल संतुलन में दिखाई दी. तो आइए जानते हैं टीम पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में किस प्लेइंग इलेवन के साथ दिखाई देगी.

टॉप ऑर्डर

टीम में सबसे पहले ओपनिंग के लिए सबसे पहले पाथुम निसंका (PATHUM NISSANKA) और कुसल मेंडिस(KUSAL MENDIS) दिखाई देंगे. पाथुम निसंका ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद आपको नंबर तीन पर दनुष्का गुणाथिलिका (DANUSHKA GUNATHILAKA) दिखाई देंगे. हालांकि, पिछले मैच में दनुष्का गुणाथिलिका बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.

ऐसा होगा मध्यक्रम

मिडिल ऑर्डर में आपको नंबर चार पर चरिथ असालंका दिखाई देंगे. पिछले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच मे चरिथ असालंका प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. इसके बाद नंबर पांच पर खुद कप्तान दासुन शनाका दिखाई देंगे.

दाशुन शानाका टीम में कप्तान के साथ-साथ एक ऑलराउंडर का काम भी बखूबी निभाते हैं. इसके बाद नंबर छह पर भानुका राजापक्षे नज़र आएंगे और नंबर सात के लिए स्पिनर वानिंगु हसरांगा दिखेंगे. हसरंगा गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी की कला बखूबी जानते हैं.

ALSO READ: ‘राहुल द्रविड़ का हनीमून पीरियड हुआ खत्म अब टी20 विश्व कप जिताएं नहीं तो….’ भारतीय कोच पर भड़के पूर्व चयनकर्ता

ये गेंदबाज़ होंगे शामिल

इसके बाद गेंदबाज़ी के लिए टीम में सबसे पहले चमिका करूणात्ने दिखेंगे. चमिका ने पिछले मैच में एक ओवर में सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. इसके बाद महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो और दिलशान मधुशंका दिखाई देंगे.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणाथिलिका, चरिथ असालंका, दासुन शनाका(कप्ताना), भानुका राजापक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करूणात्ने, महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका.

ALSO READ: Asia Cup 2022: “कप्तान मै हूँ भाई” बीच मैच में बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान को दिलाया याद, विकेटकीपर ने कैप्टन से पूछे बिना ले लिया था ये फैसला

Asia Cup 2022: “कप्तान मै हूँ भाई” बीच मैच में बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान को दिलाया याद, विकेटकीपर ने कैप्टन से पूछे बिना ले लिया था ये फैसला

"कप्तान मै हूँ भाई" बीच मैच में बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान को दिलाया याद, विकेटकीपर ने कैप्टन से पूछे बिना ले लिया था ये फैसला

Babar Azam Said he is captain : एशिया कप 2022 में बीती रात सुपर 4 का मैच आखिरी मैच दोनों फाइनलिस्ट टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाक टीम पर एक आसान जीत दर्ज की। लेकिन मैच में 16वें ओवर के दौरान जब श्रीलंकाई टीम मैदान बल्लेबाजी कर रही थी। तब पाक टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) को याद दिलाना पड़ा कि टीम के कप्तान वो हैंन कि रिजवान। उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।

बाबर आजम बोले मैं कप्तान हूं भाई

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए सुपर 4 मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आसान जीत दर्ज की। लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बल्लेबाजी के 16वें ओवर के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद कैप्टन बाबर आज़म को बीच में आना पड़ा।

दरअसल हसन अली पारी का 16वां ओवर फेक रहे थे। श्रीलंका टीम की ओर से कप्तान दासुन शनाका सामने मौजूद थे। ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान शनाका अपर कट लगाने की कोशिश में असफल रहे।

लेकिन विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को ऐसा लगा कि गेंद कप्तान शनाका के बैट का किनारा लेकर उनके दस्तानों में पहुंची है। जिसपर मोहम्मद रिजवान ने काफी आत्मविश्वास से अपील की। लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। जिसके बाद मोहम्मद रिजवान ने रिव्यू की मांग कर दी।

इस सब में कप्तान बाबर आजम से भी सलाह नही ली गई थी, लेकिन मौजूदा अंपायर अनिल चौधरी ने मोहम्मद रिजवान की बात मान ली और रिव्यू ले लिया।

Also Read : SL vs IND: अफगानिस्तान के बाद अब श्रीलंका ने दिखाया भारत पर तुक्का थी पाकिस्तान की जीत, 18 गेंद पहले ही श्रीलंकाइयों ने पाक को 5 विकेट से रौंदा

DRS नियम के तहत कप्तान ही ले सकता है रिव्यू

मोहम्मद रिजवान के कहते ही अंपायर अनिल चौधरी ने जब रिव्यू के लिए अपील की। तब कप्तान बाबर आजम ये कहते देखे गए कि कप्तान वो हैं। इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी DRS लेने के लिए मान गए थे।

याद दिला दें, DRS के नियम के अनुसार फील्डिंग टीम का रिव्यू तब तक माना नहीं जाता है जब तक खुद कप्तान इसकी मांग ना करे, लेकिन श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच अंपायर से ये चूक हुई। हालांकि बाद में कप्तान ने भी हामी भरी। ये रिव्यू पाक टीम ने खोया और श्रीलंका के कप्तान शनाका नॉट आउट ही रहे।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs AFG, STATS: मैच में बने 21 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

‘राहुल द्रविड़ का हनीमून पीरियड हुआ खत्म अब टी20 विश्व कप जिताएं नहीं तो….’ भारतीय कोच पर भड़के पूर्व चयनकर्ता

‘राहुल द्रविड़ का हनीमून पीरियड हुआ खत्म अब टी20 विश्व कप जिताएं नहीं तो....’ भारतीय कोच पर भड़के पूर्व चयनकर्ता

भारतीय टीम जब से एशिया कप (ASIA CUP 2022) से बाहर हुई है, तब से ही टीम इंडिया पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. खैर, सलाव उठने लाज़मी भी हैं. टीम इंडिया एशिया कप के टॉप 4 के दोनों मैचों में लगातार हार का सामना किया था. अब टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) खेलना है.

इससे पहले इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम ने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब राहुल द्रविड़ का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है.

सबा करीम ने दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 के शो ‘ओवर द टॉप’ पर बात करते हुए कहा,

“राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) भी जानते होंगे कि उनका हनीमून पीरियड खत्‍म हो चुका है और उन्‍होंने एलकेमिस्‍ट बनने का अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास किया। मगर अब तक इसका सकारात्‍मक परिणाम देखने को नहीं मिला है. यह राहुल के लिए अहम समय है.”

अब आगे आईसीसी के हैं बड़े टूर्नामेंट

सबा करीम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप क लेकर बात करते हुए कहा,

“टी20 वर्ल्‍ड कप आने में है. अगले साल वनडे वर्ल्‍ड कप भी खेला जाना है. यह दोनों आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स हैं. अगर भारत यह दोनों चैंपियनशिप जीत जाता है तो जिस तरह के इनपुट उन्‍होंने टीम को दिए हैं, उससे राहुल द्रविड़ संतुष्‍ट होंगे.”

ALSO READ: एशिया कप 2022: 3 फ्लॉप खिलाड़ी जिन्हें रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप में नहीं देंगे जगह, RISHABH PANT की भी होगी छुट्टी!

सेना देशों में जीत है ज़रूरी

सबा करीम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

“देखिए राहुल द्रविड़ इतने समझदार हैं कि वो भारतीय टीम के अपने सफल कार्यकाल को तभी डिफाइन कर पाएंगे जब भारत आईसीसी इवेंट्स जीते और दूसरा सेना देशों में टेस्‍ट सीरीज जीतना शुरू करें. मैं यहां टेस्‍ट जीत के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. जब राहुल द्रविड़ खुद खेल रहे थे, तब भारत ने टेस्‍ट जीते. मगर महत्‍वपूर्ण यह है कि भारत सेना देशों में टेस्‍ट सीरीज जीतना शुरू करे तब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के प्रदर्शन से ज्‍यादा खुश होंगे.”

ALSO READ: विराट कोहली ने भले ही नहीं दिया रोहित शर्मा को 71वें शतक का श्रेय, लेकिन हिटमैन की मदद से ही शतक लगा सके हैं VIRAT KOHLI

विराट कोहली ने भले ही नहीं दिया रोहित शर्मा को 71वें शतक का श्रेय, लेकिन हिटमैन की मदद से ही शतक लगा सके हैं VIRAT KOHLI

विराट कोहली ने भले ही नहीं दिया रोहित शर्मा को 71वें शतक का श्रेय, लेकिन हिटमैन की मदद से ही शतक लगा सके हैं VIRAT KOHLI

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने खेल से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. इस एशिया कप (ASIA CUP 2022) से पहले विराट कोहली (VIRAT KOHLI) बहुत ही खराब फॉर्म से गुज़र रहे थे. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने एशिया कप 2022 में लगभग तीन साल बाद शतक लगाया है.

साल 2021 में विराट कोहली (VIRAT KOHLI) से कप्तान छिनने के बाद कोहली मानसिक रूप से काफी असहज हो गए थे. विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के बाद रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को तीनों फॉर्मेट में टीम का कप्तान धोषित किया. कप्तानी के इस दवाब के चलते विराट अपने खेल पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहे थे.

रोहित शर्मा ने ही दिया था विराट कोहली का साथ

बता दें, एक वक़्त पर विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की बल्लेबाज़ी इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें टीम से बाहर निकालने की बातें तक होन लगी थीं. इस वक़्त पर रोहित शर्मा ने विराट कोहली का सबसे ज़्यादा साथ दिया था. उन्होंने कहा विराट कोहली (VIRAT KOHLI) टीम में बनाए रखने के लिए काफी बातें कहीं थीं.

रोहित ने बताया था विराट जैसे खिलाड़ी को आप कैसे टीम से बाहर कर सकते हो. अपने 71वें शतक के बाद विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) की भी काफी तारीफ की थी.

ALSO READ: T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के लिए पक्की है इन 6 खिलाड़ियों की जगह, हर्षल और शमी को छोड़ इन 15 को मिल सकता है मौका

क्यों हुआ था दोनों में झगड़ा

रोहित शर्मा को जब वनडे कप्तान बनाया गया था, उसके बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिशते कुछ खराब होने लगे थे. ऐसा कहा जाता था कि विराट कोहली वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने तक को तैयार नहीं थे और उन्होंनो इसी चलते कुछ वक़्त का ब्रेक भी लिया था. रोहित और विराट कोहली की इस लड़ाई को बहुत छुपा कर रखने की कोशिश की गई लेकिन सच बाहर आ ही गया था.

दोनों के झगड़े से बीसीसीआई तक थी परेशान

बता दें, दोनों की लड़ाई इस कद्र तक बढ़ गई थी कि इससे बीसीसीआई भी परेशान होने लगी थी. बीसीसीआई एडवाइज़री कमेटी ने कोच के पद के लिए एक उम्मीदवार से यहां तक पूछ लिया था कि आप विराट और रोहित के बीच के झगड़े को कैसे खत्म करोगे. इससे साफ ज़ाहिर होता है कि दोनों की लड़ाई को लेकर बीसीसीआई तक परेशान थी.

ALSO READ: एशिया कप 2022: 3 फ्लॉप खिलाड़ी जिन्हें रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप में नहीं देंगे जगह, RISHABH PANT की भी होगी छुट्टी!