मैच में बने 21 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
मैच में बने 21 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर 4 का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है. अफगानिस्तान और भारत दोनों ने ग्रुप मैच में अपने-अपने ग्रुप को टॉप किया था. हालांकि जब दोनों टीम एशिया कप सुपर 4 में आए तो इन्होने वो खेल नहीं दिखाया जो ग्रुप मैचों में देखने को मिला था. दोनों टीम पाकिस्तान और श्रीलंका से अपने-अपने मैच गंवाकर एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी हैं. अब एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

अफगानिस्तान ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी के इस फैसले को भारत ने गलत साबित किया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने मात्र 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. विराट कोहली के इस शतक और कप्तान केएल राहुल के अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 212 रन बनाये.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को  भुवनेश्वर कुमार ने सबसे गहरे जख्म दिए. पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम को भारत ने 101 रनों से मात दी.

इस मैच में कुल 21 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच आज चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया. जिसमें से सभी मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है.

2. विराट कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक लगाया है.

3. केएल राहुल ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 17वां अर्धशतक जड़ा है.

4. विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना पहला शतक लगाया है.

5. दिनेश कार्तिक ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 50वीं पारी खेली है.

6. विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3500 रन पूरे किए, वो ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट दोनों के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं.

7. T20Is में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाम Afg
105* विराट कोहली आज
99* ल्यूक राइट कोलंबो आरपीएस 2012
91 पॉल स्टर्लिंग देहरादून 2019

8. भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत T20I स्कोर
122* विराट कोहली आज
118 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंकाई इंदौर 2017
117 सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2022
111* रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज लखनऊ 2018
110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016

9. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
100 सचिन तेंदुलकर (782 पारी)
71 विराट कोहली (522)
71 रिकी पोंटिंग (668)
63 कुमार संगकारा (666)
62 जैक्स कैलिस (617)

10. टी20 में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर
122(61)* भारत बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
113(50) आरसीबी बनाम पीबीकेएस बेंगलुरु 2016
109(55) आरसीबी बनाम जीएल बेंगलुरु 2016
108(58)*आरसीबी बनाम आरपीएस बेंगलुरु 2016
100(63)*आरसीबी बनाम जीएल राजकोट 2016
100(58) आरसीबी बनाम केकेआर कोलकाता 2019

11. विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं.

12. विराट कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 250 छक्के पूरे कर लिए हैं.

13. भुवनेश्वर कुमार ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा 5 विकेट हॉल लिया है.

ALSO READ: Asia Cup 2022, IND vs PAK: “कंगले पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आया विराट कोहली का शतक और भुवनेश्वर के 5 विकेट सोशल मीडिया पर चलाया फिक्स है मैच का ट्रेंड, मीम्स देख नहीं रुकेगी भारतीयों की हंसी

14. T20Is में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
6/7 डी चाहर बनाम बान नागपुर 2019
6/25 युजवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड बेंगलुरु 2017
5/4 भुवनेश्वर बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022 *
5/24 भुवनेश्वर बनाम एसए जॉबबर्ग 2018
5/24 कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2018

15. T20Is में पहला 5 विकेट हॉल बनाम Afg
इसलिए उन्होंने पहली बार एक टी20ई में 100 और 5 विकेट हॉल खाया है.

16. एशिया कप 2022 में आज भारतीय टीम से सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. जोकि 2 विकेट पर 212 रनों का है.

17. बतौर कप्तान केएल राहुल ने एशिया कप में अपने डेब्यू मैच में जीत दर्ज किया.

18. इब्राहिम जादरान ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया.

19. दिनेश कार्तिक ने आज टी20 क्रिकेट में अपना पहला ओवर फेंका.

20. अफगानिस्तान की रनों से सबसे बड़ी हार
116 बनाम इंग्लैंड कोलंबो आरपीएस 2012
101 बनाम भारत दुबई 2022 *
68 बनाम आयरलैंड अबू धाबी 2013
66 बनाम भारत अबू धाबी 2021

21. भारत की रनों से सबसे बड़ी जीत
143 बनाम आयरलैंड मलाहाइड 2018
101 बनाम AFG दुबई 2022 *
93 बनाम श्रीलंका कटक 2017
90 बनाम इंग्लैंड कोलंबो आरपीएस 2012

ALSO READ: IND vs AFG: कप्तान बनते ही केएल राहुल ने खेला मास्टरस्ट्रोक रोहित शर्मा की इन 2 गलतियों को सुधार भारत को दिलाई 101 रनों से जीत

Published on September 9, 2022 12:10 am