एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के लिए पाकिस्तान चलेगी बड़ी चाल, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को जगह देंगे बाबर आजम
एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के लिए पाकिस्तान चलेगी बड़ी चाल, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को जगह देंगे बाबर आजम

एशिया कप(ASIA CUP 2022) अब समाप्ति की ओर आ गया है. लीग से लेकर टॉप 4 के सारे मैच खेले जा चुके हैं और हमें फाइनल के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के रूप में दो टीमें मिली हैं. यह फाइनल मैच 11 सिंतबर को दुबई में खेला जाएगा.

एशिया कप की शुरुआत से पहले ऐसे कयास लगाए गए थे कि फाइनल मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा, क्योंकि उन दोनों से मज़बूत कोई टीम नहीं दिखाई दे रही थी, लेकिन पाकिस्तान के साथ श्रीलंका फाइनल में पहुंची. श्रीलंका पूरे एशिया कप में ज़बरदस्त लय में दिखी. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान फाइनल मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ दिखाई देगी.

ऐसा होगा टॉप ऑर्डर

ओपनिंग जोड़ी में आपको कप्तान बाबार आजम (BABAR AZAM) के साथ मोहम्मद रिजवान (MOHAMMAD RIZWAN) दिखाई देंगे. मोहम्मद रिज़वान एशिया कप में काफी लय में दिखाई दिए हैं, जबकि इनफॉर्म बाबर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. इसके बाद आपको नंबर तीन पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ फख़र जमान (FAKHAR ZAMAN) दिखाई देंगे.

ऐसा दिखाई देगा मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर में टीम में सबसे पहले नंबर चार पर इफ्तिखार अहमद दिखाई देंगे. इसके बाद नंबर पांच पर खुशदिल शाह नज़र आएंगे. वहीं, नंबर छह पर बदलाव देखने को मिलेगा. नबंर छह पर शादाब खान को टीम में वापस लिया जाएगा.

इससे पहले उनकी जगह टीम में हसन अली को शामिल किया गया था. हालांकि, दोनों ही अच्छे ऑलराउंडर्स हैं. इसके बाद नंबर सात पर हिटर बल्लेबाज़ आसिफ अली दिखाई देंगे.

ALSO READ: फॉर्म में लौटे अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक जड़ टीम के लिए बनाये 590 रन

गेंदबाज़ी क्रम में भी होगा बदलाव

टीम की गेंदबाज़ी क्रम में आपको सबसे पहले स्पिनर मोहम्मद नवाज़ दिखाई देंगे. इसके बाद अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ शामिल होंगे. वहीं, टीम में नसीम शाह को वापस लाया जाएगा. इससे पहले मैच में उनकी जगह टीम में उसमान कादिर खेलते हुए दिखाई दिए थे. आखीर में मोहम्मद हसनैन दिखाई देंगे.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आज़म(कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फख़र ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.

ALSO READ: क्या टी20 विश्व कप में विराट कोहली करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत? केएल राहुल ने दिया जवाब

Published on September 10, 2022 8:28 pm