Placeholder canvas

333 खिलाड़ियों की होगी आईपीएल 2024 में नीलामी, एक नजर में देखें सभी नाम, इन 10 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ो की बोली

IPL 2024 AUCTION

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान हो चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav), हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर (Harshal Patel and Shardul Thakur) भी शामिल हैं.

इन्हें दो करोड़ रुपए के सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है. बता दें कि हर्षल को दो साल पहले आईपीएल ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा गया था.

333 खिलाड़ियों की होगी आईपीएल 2024 में नीलामी

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंपी थी. फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद इन खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई. इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. 116 कैप्ड और 215 उनकैप्ड प्लेयर्स इस ऑक्शन में शामिल होंगे.

दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं. इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं. जो 77 स्थान उपलब्ध हैं, उनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

कमिंस और स्टार्क समेत इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश

इस ऑक्शन लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. इन क्रिकेटर्स पर पैसों की बारिश हो सकती है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की अधिक मांग होने की उम्मीद है, क्योंकि विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस, विश्व कप फाइनल के नायक ट्रेविस हेड, विकेटकीपर जोस इंग्लिश और स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है.

जिन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, उनमें न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी शामिल हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्ज़ी और बल्लेबाज़ रासी वान डेर डुसेन फ्रेंचाइजी का ध्यान खींच सकते हैं.

कुछ अनजान खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचने में सफल हो सकते हैं. इनमें इंग्लैंड के टॉम कोहलर कैडमोर भी शामिल हैं, जिनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.

ALSO READ: 37 साल की उम्र में दिग्गज ने कहा क्रिकेट को अलविदा, बोर्ड से मिला मुख्य चयनकर्ता पद का ऑफर, जल्द होगी अधिकारिक घोषणा

1166 खिलाड़ी, 262.95 करोड़, 77 जगह, आईपीएल 2024 की नीलामी में रचिन रविंद्र, स्टीव समेत इन 4 कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने दिया नाम

captains list for ipl 2024

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL 2024 Players auction) 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी मेगा नीलामी (IPL Mega auction) नहीं है. इस बार भी कई खिलाड़ियों पर पैसा बरसने की उम्मीद है. हालांकि आईपीएल की तरफ से अधिक तक कुछ अधिकारिक नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कुल 1,166 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं.

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र उन नामों में शामिल हैं लीग में अपने लिए फ्रेंचाइजी खोजने की कोशिश कर रहे हैं. जोश हेज़लवुड, जिनका लीग में खेलना संदिग्ध है, ने भी नीलामी में नाम दिया है.

1166 खिलाड़ियों ने लिया है आईपीएल 2024 की नीलामी में हिस्सा

क्रिकबज के रिपोर्ट की माने तो इस बार 1,166 खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम किया है. इसमें 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी हैं. सूची में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं.

सभी टीमों को मिलाकर इस ‘मिनी’ नीलामी में 77 खिलाड़ियों पर सफल बोली लग सकती है, जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमें 262.95 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं.

830 भारतीयों में से 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जिनके नाम हैं वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज़ नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव.

भारत के इन 4 कैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

मौजूदा समय में जो भारतीय टीम इंडिया का हिस्सा हैं उनमे से केवल चार खिलाड़ी हर्षल पटेल, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हाल ही में उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज़ किया गया है. उन्होंने अपना बेस प्राइस अधिकतम 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया है. बाकी 14 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है.

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीत के नायक रहे ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने अपने-अपने ‘बेस प्राइस’ (आधार मूल्य) को दो करोड़ रुपये के उच्चतम ‘ब्रैकेट’ (सूची) में रखा है.

स्टीव स्मिथ, रचिन रविंद्र ने इस बेस प्राइस पर दिया है नाम

इस ब्रैकेट में भारतीय टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और उमेश यादव के साथ बल्लेबाज केदार जाधव भी है. दक्षिण अफ्रीका की नयी तेज गेंदबाजी सनसनी गेराल्ड कोएत्जी और खतरनाक बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन भी दो करोड़ रुपये के ब्रैकेट में है.

विश्व कप के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है, लेकिन उनके लिये बड़ी बोली लगने की संभावना है.

भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक जड़ने वाले जोस इंग्लिस, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी शीर्ष ब्रैकेट में हैं.

दुनिया के शीर्ष कलाई के स्पिनरों में से एक वानिंदु हसरंगा 1.5 करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा रिलीज किया गया है.

ALSO READ: “मुझे उसे दबाव में रखना पसंद है…” अपने सबसे बड़े मैच विनर के बारे में सीरीज जीतते ही ये क्या बोल गये भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव

बीसीसीआई ने किया साफ इन 3 खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट मैच, अब नही मिलेगा मौका, संन्यास ही है आखिरी रास्ता

VIRAT KOHLI YASHASVI JAISWAL TEST RANKING

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 8 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान गुरुवार की रात हो चूका है. भारतीय चयनकर्ताओं (Indian Selectors) ने अब एक नये सिरे से टीम बनाने का फैसला किया है, इसी वजह से आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023-25) की शुरुआत भारतीय चयनकर्ता नई टीम से करना चाहते हैं यही वजह है कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

इन खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट

बीसीसीआई और टीम के चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया है. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा 35 वर्ष के हैं और दोनों ही रनों का सूखा दौर झेल रहे हैं.

ऐसे में चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने संयुक्त रूप से 188 टेस्ट खेले हैं और दोनों ने 12,272 रन बनाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा को लेकर चयनकर्ताओं ने पहले ही अपनी मंसा साफ कर दी थी. चेतेश्वर पुजारा ने 2022 के अंत में बांग्लादेश में अपने शतक के सूखे को खत्म किया था, लेकिन इसके बाद से वो रनों के लिए तरस से गए. इसके बाद उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 211 रन बनाए, जिसमें एक ही बार 50 से अधिक का स्कोर कर पाए.

वहीं बात करें अजिंक्य रहाणे की तो उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई थी और फाइनल में उन्होंने 89 रनों की पारी खेली थी.

अजिंक्य रहाणे अपने करियर को पुनर्जीवित करते दिख रहे थे, लेकिन कैरेबियन दौरे पर उनका बल्ला खामोश रहा और वो दो पारियों में केवल 11 रन बनाए पाए. इसके बाद उनका भी करियर खत्म माना जा रहा था.

बीसीसीआई के करीबी सूत्र ने कही ये बात

पीटीआई के अनुसार, मामले से संबंधित एक अधिकारी ने कहा,

“अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के दो स्थान अब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के होंगे. साथ ही शुभमन गिल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेगा और यशस्वी जायसवाल को अधिक मौके मिलेंगे.”

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अलावा उमेश यादव का भी करियर खत्म माना जा रहा है. उमेश यादव भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब उन्हें भी भारतीय टीम में जगह मिलता मुश्किल नजर आ रहा है.

उमेश यादव ने अब तक भारत के लिए 57 मैचों के 112 पारियों में 170 विकेट अपने नाम किया है. हालांकि अब उन्होंने भी भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेल लिया है और अब भारतीय टीम में उनकी वापसी नामुमकिन है.

ALSO READ: विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्यों नहीं दिया गया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मौका? BCCI ने बताई वजह

IPL 2024: 5 खिलाड़ी जिनका उनकी ही फ्रेंचाइजियों ने बना दिया मज़ाक, बिना सोचे समझे दिखाया टीम से बाहर का रास्ता

Harshal Patel a d

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। 19 दिसंबर को इस टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इससे पहले 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसाई को रिटेन और रिलीज किए जाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी। इन खिलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया।

आइये जानते हैं।

शाहरुख खान (पंजाब किंग्स)

डेथ ओवर्स में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट देने वाले धाकड़ बल्लेबाज शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया। आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले फ्रेंचाइजी के इस फैसले ने फैंस का दिल तोड़ दिया।

पिछले सीज़न में पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 9 करोंड़ से ज्यादा की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस दौरान 165.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड को बीती शाम रिलीज कर दिया। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने आरसीबी के लिए कुल दो सीज़न खेले। 15 मैचों में हेजलवुड ने 23 विकेट अपने नाम किए।

बताया जा रहा है कि जोश हेजलवुड बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज कर दिया।

फिल साल्ट (दिल्ली कैपिटल्स)

इस लिस्ट में एक नाम दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का भी शामिल है। पृथ्वी शॉ की जगह लेने वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने बाहर का रास्ता दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। पिछले सीजन में साल्ट ने 9 पारियों में 218 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.9 का रहा था।

हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2021 में पर्पल कैप जीतने वाले तेज गेंदबाज पर भी टीम मैनेजमेंट का हंटर चल गया। टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

2022 में वह 19 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे। इसके अलावा आईपीएल 2023 में हर्ष पटेल ने 13 मुकाबलों में 14 विकेट हासिल किए थे। फैंस को उम्मीद थी कि टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को रिटेन करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उमेश यादव (कोलकाता नाइटराइडर्स)

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 22 विकेट हासिल करने वाले उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्होंने पिछले सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले थे।

इस दौरान वह सिर्फ 6 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले रिलीज कर दिया।

ALSO READ: तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता

W,W,W,W…4 विकेट के साथ उमेश यादव ने पेश की टीम इंडिया के लिए दावेदारी, सेमीफाइनल में मिल सकता है मौका!

UMESH YADAV SMAT 2023

तेज गेंदबाज उमेश यादव को भले ही विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है लेकिन वह अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश की है।

बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के तहत दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले में उमेश यादव ने घातक प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में चार विकेट हासिल कर विरोधी बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दी।

घातक गेंदबाजी कर चटकाए चार विकेट

घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उमेश यादव ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले गए मैच में 36 वर्षीय गेंदबाज ने 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को खूब तंग किया। विदर्भ की तरफ से खेल रहे उमेश इस मैच में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आए।

उन्होंने 7.50 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के अनुज रावत, आयुष बदोनी, प्रियांश आर्य और देव लकरा को आउट किया।

5 साल पहले खेला आखिरी वनडे

मालूम हो कि भारत के लिए 75 वनडे मैचों में 106 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव लगभग पांच महीनों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्हें आखिरी बार जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते देखा गया था। वहीं, वनडे फॉर्मेट में इस गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच 2018 में खेला था।

5 सालों से उमेश यादव भारत की वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घातक प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट उमेश यादव पर भरोसा जता सकता है। सेमीफाइनल मैच में उनकी वापसी हो सकती है।

ALSO READ: अफगानिस्तान की जीत ने तोड़ा पाकिस्तान की उम्मीदें, सेमीफाइनल के नजदीक पहुंची अफगानिस्तान टीम, नीदरलैंड को 7 विकेट से दी शिकस्त

विश्व कप 2023 में नहीं मिला मौका तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन 4 गेंदबाजों ने मचाई तबाही, झटके 49 विकेट

SMAT WORLD CUP 2023

भारतीय टीम ने विश्व कप में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के नजदीक है. वही दूसरी तरफ भारत के घरेलू सर्किट में सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी खेला जा रहा है. इस ट्राॅफी में बेहतर से बेहतरीन परफार्मेंस देखने को मिल रहा है. कुछ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया है. गेंदबाजों ने नेशनल टीम का दरवाजा जोर से खटखटाया है.

ऐसे ही चार गेंदबाजों का ज़िक्र हम इस लेख में करने वाले हैं.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार पिछले एक साल से भारतीय टीम से दूर हैं. भुवनेश्वर का जगह मोहम्मद सिराज ने मजबूती से छीन लिया है. लेकिन भुवनेश्वर भी इतनी जल्दी हार नही मानने वाले. भुवनेश्वर ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में अब तक खेले 6 मैचों में 9 की औसत से 14 विकेट झटके हैं.

भुवनेश्वर इस टूर्नामेंट के टाॅप विकेट टेकर हैं. अगर इस सीजन भुवनेश्वर इस तरह शानदार प्रदर्शन करना जारी रखते हैं तो जल्दी उन्हें टीम में जगह मिलेगी.

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई को भी विश्व कप के स्क्वॉड में जगह नही मिली थी. हालांकि बिश्नोई ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. विश्व कप में ना जगह बना पाने का दुख भूलकर रवि बिश्नोई ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में राजस्थान के तरफ से खेलने का निश्चय किया. रवि बिश्नोई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं.

उमेश यादव

पहले वनडे टीम से और बाद में टेस्ट टीम से भी साइड लाइन कर दिए गए, उमेश यादव सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं. उमेश यादव ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं.

उमेश यादव आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हैं. अगर उमेश एक सीजन बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो उनकी वापसी एक बार फिर से हो जाएगी.

युजवेंद्र चहल

स्पिन ग्रैंडमास्टर युजवेंद्र चहल को भी विश्व कप स्क्वॉड में जगह नही मिली थी. युजवेंद्र चहल ने इसके बाद काउंटी खेला और उसके बाद घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में अब तक चहल ने 7 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि इस टीम से कोलकाता में होगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला

SMAT 2023: 6,6,6,6,6,6,6,6…विश्व कप में नहीं मिला मौका तो घरेलू टूर्नामेंट में मचाई तबाही, 9 छक्के और 16 चौकों की मदद से खेली विस्फोटक पारी

VIDARBH VS BENGAL

वनडे विश्व कप 2023 के बीच घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) खेला जा रहा है। इस दौरान सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। शनिवार को बंगाल और विदर्भ के बीच इस टूर्नामेंट का जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच में विदर्भ की टीम ने 13 गेंदों के शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की।

बंगाल के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) में ग्रुप डी के इस मुकाबले में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 212  रनों का लक्ष्य तैयार किया था। विदर्भ ने इस लक्ष्य को 7 विकेट और 13 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था। विदर्भ की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजो को सेलेक्टर्स ने वनडे विश्व कप स्क्वॉड में  जगह नहीं दी। अब दोनों ने घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले से सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

हम जिन खिलाड़ियों की यहां बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि विदर्भ की तरफ से खेलने वाले करुण नायर और शुभम दुबे हैं। दोनों के चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ने विस्फोटक अंदाज में 9 छक्के और 16 चौके लगाए।

करुण नायर ने बंगाल के खिलाफ 3 छक्के और 13 चौके की मदद से नाबाद 95 रन बनाए तो वहीं, शुभम दुबे ने 6 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। दोनों की इस शानदार पारी के दमपर विदर्भ ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) का ये मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

उमेश यादव ने चटकाए 5 विकेट

बंगाल और विदर्भ के लिए खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव  ने भी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने बंगाल की पारी के दौरान 5 विकेच चटकाए। घातक गेंदबाज ने 4 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 8.25 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

ALSO READ: IND vs NZ: टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, इस वजह से शार्दुल ठाकुर हुए बाहर

टीम इंडिया के लिए WTC FINAL खेलने वाला ये खिलाड़ी अब दूसरे देश के लिए खेलेगा क्रिकेट, करियर बचाने के लिए लिया फैसला

SHUBMAN GILL WTC FINAL

आयरलैंड के दौरे के बाद भारत का अगला लक्ष्य एशिया कप जीतना है. एशिया कप इस बार 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है. तमाम विवादों के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप खेला जा रहा है. 21 अगस्त को बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान भी किया. इस बीच एक तेज गेंदबाज को स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया. अब वह विदेश से क्रिकेट खेलने के लिए रवाना हो चुका है.

इस टीम से खेलेगा यह भारतीय क्रिकेटर

हम इस लेख मे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की बात कर रहे हैं. लंबे समय से उमेश यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रखा गया है. आईपीएल में भी उनको ज्यादातर मैचों में नही खिलाया गया. इसलिए उमेश यादव ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.

कांउटी टीम एसेक्स ने मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप सीजन के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ अनुबंध किया है.

काउंटी खेलने से पहले क्या बोले उमेश यादव

उमेश यादव ने कहा,

‘मैं वास्तव में एसेक्स से जुड़कर बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि इस साल टीम की सफलता में कुछ मूल्यवान योगदान होगा. मैंने पिछले सीजन में मिडलसेक्स के साथ इंग्लैंड में खेलने का आनंद लिया था, और उन परिस्थितियों में फिर से लौटना और खुद को परखना अच्छा होगा, खासकर खिताब की दौड़ के बीच.’

आप से बता दें कि उमेश यादव ने इससे पहले भी मिडलसेक्स से काउंटी क्रिकेट खेला है.

एसेक्स के कोच ने किया उमेश यादव का तारीफ

एसेक्स के हेड कोच एंथनी मैकग्राथ ने कहा,

‘उमेश हमारे लिए एक शानदार हस्ताक्षर हैं, और हम सभी जानते हैं कि सीजन के महत्वपूर्ण समय में वह हमारे आक्रमण में क्या लाने में सक्षम होंगे. वह काफी अनुभवी हैं और उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय से खेल के शीर्ष स्तर पर विकेट लिए हैं, इसलिए हमारे रन-इन के दौरान योगदान देने के साथ-साथ, हमें उम्मीद है कि वह अपना कुछ ज्ञान हमारे युवा खिलाड़ियों को भी दे सकते हैं.’

ALSO READ: Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान ने घोषित की अब तक की सबसे कमजोर टीम, भारत का गोल्ड मेडल पक्का!

13 साल में मिले सिर्फ 3 विकेट, वेस्टइंडीज में भी रहा बेअसर, रोहित शर्मा और द्रविड़ अब शायद ही दें मौका, संन्यास ही बचा आखिरी रास्ता!

TEAM INDIA TEST IND VS WI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का सिलसिला जारी है। जहां पहला टेस्ट मुकाबला जीतकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज से 1-0 आगे चल रही है तो वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी टीम इंडिया की स्थिति गड़बड़ दिखाई दे रही है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जहां वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना चुकी है तो वहीं भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज की जमीन पर विकेट लेने के लिए तरसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विकेट लेने के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज़

वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है बात अगर भारतीय तेज गेंदबाजों की करें सिराज ने अपने टेस्ट डेब्यू में एक विकेट लिया है तो वही जडेजा 2 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। जबकि डेब्यू कर रहे हैं मुकेश कुमार को भी 7 ओवर की गेंदबाजी में 1 विकेट हासिल हुआ है। लेकिन इन सबके बीच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अभी भी विकेट लेने के लिए मैदान पर तरसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

13 साल में महज 3 विकेट

जयदेव उनादकट ने साल 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह 2010 से लेकर के 2023 तक 15 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। जयदेव ने पहले टेस्ट मुकाबले में 7 ओवर गेंदबाजी की। जबकि दूसरी पारी में 33 ओवर की गेंदबाजी के बाद आर अश्विन ने जहां 1 विकेट लिए तो वहीं जयदेव उनादकट दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर का नुकसान करने के बाद भी एक भी विकेट नहीं ले पाए।

भारतीय टीम से साफ होगा पत्ता

दरअसल भारतीय टीम को अब अगली अपनी टेस्ट सीरीज दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। जब तक जसप्रीत बुमराह जहां टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे तो वहीं मोहम्मद शमी और उमेश यादव वापसी करवाएंगे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ जयदेव उनादकट को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

बता दें कि जयदेव ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 102 मुकाबले खेलते हुए 382 विकेट लिए हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।

Read More : “विराट ने इसके लिए बहुत कुछ खोया है” भारतीय कोच ने बताया क्यों वेस्टइंडीज में विराट कोहली का बल्ला उगल रहा आग

रणजी खेलने के लायक नहीं थे ये 5 क्रिकेटर, लेकिन BCCI के राजनीति के दम पर टीम इंडिया पर खूब राज किये ये 5 खिलाड़ी

टीम इंडिया

क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है। जहां हर खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलना चाहता है। जहां कुछ खिलाड़ियों का ही सपना मुकम्मल हो जाता है तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं। जिन्हें अपने देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन पर बीसीसीआई अपनी कृपा दिखाती है। उन खिलाड़ियों को हर बार टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है।

उमेश यादव

इस कड़ी में सबसे पहला नाम उमेश यादव का आता है। बता दें कि उमेश यादव लगातार क्रिकेट के मैदान में फ्लॉप होते हुए दिखाई दे रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें हर एक सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल जाती है। वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के साथ ही भुवनेश्वर कुमार लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बात अगर दोनों के प्रदर्शन की करें तो जहां उमेश ने 57 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 112 पारियों में 170 विकेट लिए हैं। वही भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड काफी अच्छा है भुवनेश्वर ने 21 मुकाबले खेलते हुए 37 पारियों में 63 विकेट लिए हैं।

केएल राहुल

इस कड़ी में दूसरा नाम के एल राहुल आता है। राहुल को पिछले काफी समय से क्रिकेट के मैदान पर लगातार निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है उन्हें इस साल जब जब मैदान में खेलने का मौका मिला है। वह लगातार फ्लॉप होते हुए दिखाई दिए हैं। इतना ही नहीं पिछले 1 साल से उनका बल्ला चलने का नाम नहीं ले रहा है। राहुल ने 43 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए जहां 2642 रन बनाए हैं। वही 54 वनडे मुकाबले खेलते हुए 1986 रन बनाए हैं।

केएस भरत

इस कड़ी में तीसरा नाम के केएस भरत का आता है। जिन्हें हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मौका दिया गया था और यह खिलाड़ी लगातार अपने बल्लेबाजी से फ्लॉप साबित हुए वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन उनसे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई लगातार केएस भरत को भी मौका दे रही है।

ईशान किशन

ईशान किशन भी इस लिस्ट में मौजूद है। हालांकि ईशान ने टीम इंडिया के लिए ठीक-ठाक पारियां खेली है लेकिन बांग्लादेश के अलावा वह दोहरा शतक लगाने में कहीं भी कामयाब नहीं हुए हैं। वहीं आईपीएल में अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले यशस्वी जयसवाल उनसे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई लगातार ईशान किशन के ऊपर अपना प्यार लुटा रही है। जबकि उनकी जगह यशस्वी एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट है।

जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें लगातार टीम इंडिया में मौका मिल रहा है। लेकिन वह फिर भी कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए हैं वहीं अगर बात करें उनकी जगह तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप की ने कई बार भारतीय टीम के लिए विनिंग पारियां खेली हैं। लेकिन आज काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनकी जगह लगातार बीसीसीआई उनादकट को टीम में शामिल कर रही है।

Read More : कौन हैं महिला क्रिकेट की नई सनसनी श्रेयंका पाटिल, विराट कोहली की तरह रहती है आक्रामक, एशिया कप में बनी मैन ऑफ द सीरीज