Placeholder canvas

1166 खिलाड़ी, 262.95 करोड़, 77 जगह, आईपीएल 2024 की नीलामी में रचिन रविंद्र, स्टीव समेत इन 4 कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने दिया नाम

captains list for ipl 2024

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL 2024 Players auction) 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी मेगा नीलामी (IPL Mega auction) नहीं है. इस बार भी कई खिलाड़ियों पर पैसा बरसने की उम्मीद है. हालांकि आईपीएल की तरफ से अधिक तक कुछ अधिकारिक नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कुल 1,166 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं.

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र उन नामों में शामिल हैं लीग में अपने लिए फ्रेंचाइजी खोजने की कोशिश कर रहे हैं. जोश हेज़लवुड, जिनका लीग में खेलना संदिग्ध है, ने भी नीलामी में नाम दिया है.

1166 खिलाड़ियों ने लिया है आईपीएल 2024 की नीलामी में हिस्सा

क्रिकबज के रिपोर्ट की माने तो इस बार 1,166 खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम किया है. इसमें 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी हैं. सूची में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं.

सभी टीमों को मिलाकर इस ‘मिनी’ नीलामी में 77 खिलाड़ियों पर सफल बोली लग सकती है, जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमें 262.95 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं.

830 भारतीयों में से 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जिनके नाम हैं वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज़ नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव.

भारत के इन 4 कैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

मौजूदा समय में जो भारतीय टीम इंडिया का हिस्सा हैं उनमे से केवल चार खिलाड़ी हर्षल पटेल, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हाल ही में उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज़ किया गया है. उन्होंने अपना बेस प्राइस अधिकतम 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया है. बाकी 14 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है.

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीत के नायक रहे ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने अपने-अपने ‘बेस प्राइस’ (आधार मूल्य) को दो करोड़ रुपये के उच्चतम ‘ब्रैकेट’ (सूची) में रखा है.

स्टीव स्मिथ, रचिन रविंद्र ने इस बेस प्राइस पर दिया है नाम

इस ब्रैकेट में भारतीय टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और उमेश यादव के साथ बल्लेबाज केदार जाधव भी है. दक्षिण अफ्रीका की नयी तेज गेंदबाजी सनसनी गेराल्ड कोएत्जी और खतरनाक बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन भी दो करोड़ रुपये के ब्रैकेट में है.

विश्व कप के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है, लेकिन उनके लिये बड़ी बोली लगने की संभावना है.

भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक जड़ने वाले जोस इंग्लिस, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी शीर्ष ब्रैकेट में हैं.

दुनिया के शीर्ष कलाई के स्पिनरों में से एक वानिंदु हसरंगा 1.5 करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा रिलीज किया गया है.

ALSO READ: “मुझे उसे दबाव में रखना पसंद है…” अपने सबसे बड़े मैच विनर के बारे में सीरीज जीतते ही ये क्या बोल गये भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव

विश्वकप के बाद ये 10 विदेशी खिलाड़ी IPL नीलामी में तोड़ेंगे कमाई का हर रिकॉर्ड! पैसो की होगी बारिश! नीदरलैंड का ये खिलाड़ी भी शामिल

IPL MINI AUCTION 2023

वनडे विश्व कप 2023 के खत्म होते ही IPL 2024 की तैयारियां शुरु हो गई हैं। बहुत जल्द इस टूर्नामेंट के लिए रिलीज और रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी। आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसबंर को दुबई में ऑक्शन का आयोजन होगा। इस दौरान कई प्लेयर्स पर नीलामी के दौरान पैसों की वर्षा हो सकती है।

आइये जानते हैं।

ट्रेविस हेड

वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर IPL 2024 में पैसों की वर्षा हो सकती है। बड़े मैचों में ये खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए काल साबित होता है। ट्रेविस ने विश्व कप 2023 में कुल 6 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 54.83 के औसत से 329 रन बनाए।

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर भी फ्रेंचाइजियां बड़ी बोली लगा सकती हैं। पिछले सीजन में वह इस टूर्नामेंट में खेलते नज़र नहीं आए थे लेकिन इस बार वह IPL 2024 का हिस्सा बन सकते हैं। मिचेल स्टार्क ने विश्व कप 2023 में 16 विकेट हासिल किए।

दिलशान मदुशंका

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका का वनडे विश्व कप 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा। एक वक्त पर वह गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। हालांकि, टीम के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की वजह से वह ऐसा करने से चूक गए। मदुशंका ने इस दौरान 9 मुकाबलों में 21 विकेट हासिल किए। आईपीएल 2024 की नीलामी में उनपर बड़ी बोली लगाई जा सकती है।

अजमतुल्लाह ओमरजई

अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने विश्व कप के 9 मुकाबलों में 70 के औसत से 353 रन कूटे। वहीं, 7 के इकॉनमी रेट से इस खिलाड़ी ने 7 विकेट भी हासिल किए। माना जा रहा है कि मुंबई और आरसीबी में से कोई टीम उनपर बड़ी बोली लगा सकती है।

गेराल्ड कोएत्जी

साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी का भी नाम इस सूची में शामिल है। उन्होंने विश्व कप 2023 में 5 विकेट हॉल हासिल किया। गेराल्ड ने महज़ 8 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए। वह कई मौकों पर अपनी टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए।

रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र पर आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी बोली लग सकती है। इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 के औसत से 578 रन बनाए। इसके अलावा रचिन ने 5 विकेट भी हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन ने कीवी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

बॉस डी लीडे

नीदरलैंड्स के स्टार ऑलराउंडर बॉस डी लीडे पर भी आईपीएल 2024 में कई फ्रेंचाइजियां मेहरबान हो सकती हैं। विश्व कप 2023 में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने 9 मुकाबलों में 16 विकेट हासिल किए।

डेविड मलान

पिछले टी20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान अनसोल्ड रहे थे। लेकिन इस साल उनपर पैसों की बारिश हो सकती है। दरअसल, डेविड मलान ने वनडे विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मौकों पर विध्वंसक पारी खेली जिसने सभी को प्रभावित किया। माना जा रहा है कि इस साल आईपीएल में मलान पर जमकर पैसा लुटाया जा सकता है।

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया को छठवीं बार विश्व कप का टाइटल जिताने वाले दिग्गज कप्तान पैट कमिंस पर पैसों की वर्षा होना तय है। उन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। कमिंस ने 11 मुकाबलों में 15 विकेट हासिल किए।

सादिरा समरविक्रमा

श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज सादिरा समरविक्रमा अपनी विस्फोटक पारियों की वजह से वनडे विश्व कप 2023 में चर्चाओं का हिस्सा रहे। उन्होंने 53 के बल्लेबाजी औसत से 373 रन बनाए। आगामी टूर्नामेंट में उन्हें बड़ा खरीददार मिल सकता है।

ALSO READ:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले सूर्या को लगा बड़ा झटका, 4 स्टार प्लेयर अचानक हुए बाहर!

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने DRS लेने में की बड़ी गलती, कप्तान की ये गलती पड़ न जाए टीम इंडिया पर भारी

ROHIT SHARMA DRS BLUNDER

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज वनडे विश्व कप 2023 का 21वां वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों को विशालकाय स्कोर तैयार करने से रोकने में कामयाब होंगे।

दो बदलावों के साथ उतरा भारत

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव हुए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाजी यूनिट को मजबूती देने के लिए मोहम्मद शमी को मौका दिया है।

दरअसल, हार्दिक पांड्या पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। उनके पैर में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी।

रोहित शर्मा की ये गलती कहीं पड़ ना जाए टीम पर भारी

इस मैच से जुड़ा एक किस्सा अब चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मुकाबले के 5वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी चूक हो गई। कीवी टीम की पारी का 5वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे। इस दौरान उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप पर फेंकी और गेंद रचिन रविंद्र के पैड पर जा लगी।

तेज गेंदबाज ने अपील की लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बिना किसी से सलाह-मशवरा किए तुरंत डीआरएस ले लिया। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल श्योर नहीं थे। इसका नतीजा ये रहा रिव्यू में गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी जिससे टीम इंडिया ने एक रिव्यू खो दिया।

कीवी टीम ने गंवाए 2 विकेट

मालूम हो कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच ये मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। भारतीय गेंदबाजों घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। 12 ओवर का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम 3 विकेट खो चुकी है।

मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे डेवोन कॉनवे को शून्य पर आउट किया। वहीं, शमी ने विल यंग (17) को पवेलियन भेजा। फिलहाल विकेट पर रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल बने हुए हैं।

IND vs NZ मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

ALSO READ: IND vs PAK: ‘रोहित शर्मा ने नहीं बजने दिया ‘दिल-दिल पाकिस्तान’, मिकी ऑर्थर के बयान पर माइकल वॉन ने ली चुटकी, पाकिस्तानी कोच को लगाई फटकार