captains list for ipl 2024

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL 2024 Players auction) 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी मेगा नीलामी (IPL Mega auction) नहीं है. इस बार भी कई खिलाड़ियों पर पैसा बरसने की उम्मीद है. हालांकि आईपीएल की तरफ से अधिक तक कुछ अधिकारिक नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कुल 1,166 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं.

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र उन नामों में शामिल हैं लीग में अपने लिए फ्रेंचाइजी खोजने की कोशिश कर रहे हैं. जोश हेज़लवुड, जिनका लीग में खेलना संदिग्ध है, ने भी नीलामी में नाम दिया है.

1166 खिलाड़ियों ने लिया है आईपीएल 2024 की नीलामी में हिस्सा

क्रिकबज के रिपोर्ट की माने तो इस बार 1,166 खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम किया है. इसमें 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी हैं. सूची में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं.

सभी टीमों को मिलाकर इस ‘मिनी’ नीलामी में 77 खिलाड़ियों पर सफल बोली लग सकती है, जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमें 262.95 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं.

830 भारतीयों में से 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जिनके नाम हैं वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज़ नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव.

भारत के इन 4 कैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

मौजूदा समय में जो भारतीय टीम इंडिया का हिस्सा हैं उनमे से केवल चार खिलाड़ी हर्षल पटेल, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हाल ही में उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज़ किया गया है. उन्होंने अपना बेस प्राइस अधिकतम 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया है. बाकी 14 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है.

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीत के नायक रहे ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने अपने-अपने ‘बेस प्राइस’ (आधार मूल्य) को दो करोड़ रुपये के उच्चतम ‘ब्रैकेट’ (सूची) में रखा है.

स्टीव स्मिथ, रचिन रविंद्र ने इस बेस प्राइस पर दिया है नाम

इस ब्रैकेट में भारतीय टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और उमेश यादव के साथ बल्लेबाज केदार जाधव भी है. दक्षिण अफ्रीका की नयी तेज गेंदबाजी सनसनी गेराल्ड कोएत्जी और खतरनाक बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन भी दो करोड़ रुपये के ब्रैकेट में है.

विश्व कप के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है, लेकिन उनके लिये बड़ी बोली लगने की संभावना है.

भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक जड़ने वाले जोस इंग्लिस, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी शीर्ष ब्रैकेट में हैं.

दुनिया के शीर्ष कलाई के स्पिनरों में से एक वानिंदु हसरंगा 1.5 करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा रिलीज किया गया है.

ALSO READ: “मुझे उसे दबाव में रखना पसंद है…” अपने सबसे बड़े मैच विनर के बारे में सीरीज जीतते ही ये क्या बोल गये भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव

Published on December 2, 2023 7:55 pm