Placeholder canvas

SMAT 2023: 6,6,6,6,6,6,6,6…विश्व कप में नहीं मिला मौका तो घरेलू टूर्नामेंट में मचाई तबाही, 9 छक्के और 16 चौकों की मदद से खेली विस्फोटक पारी

by Mayank Tripathi
VIDARBH VS BENGAL

वनडे विश्व कप 2023 के बीच घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) खेला जा रहा है। इस दौरान सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। शनिवार को बंगाल और विदर्भ के बीच इस टूर्नामेंट का जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच में विदर्भ की टीम ने 13 गेंदों के शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की।

बंगाल के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) में ग्रुप डी के इस मुकाबले में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 212  रनों का लक्ष्य तैयार किया था। विदर्भ ने इस लक्ष्य को 7 विकेट और 13 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था। विदर्भ की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजो को सेलेक्टर्स ने वनडे विश्व कप स्क्वॉड में  जगह नहीं दी। अब दोनों ने घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले से सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

हम जिन खिलाड़ियों की यहां बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि विदर्भ की तरफ से खेलने वाले करुण नायर और शुभम दुबे हैं। दोनों के चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ने विस्फोटक अंदाज में 9 छक्के और 16 चौके लगाए।

करुण नायर ने बंगाल के खिलाफ 3 छक्के और 13 चौके की मदद से नाबाद 95 रन बनाए तो वहीं, शुभम दुबे ने 6 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। दोनों की इस शानदार पारी के दमपर विदर्भ ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) का ये मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

उमेश यादव ने चटकाए 5 विकेट

बंगाल और विदर्भ के लिए खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव  ने भी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने बंगाल की पारी के दौरान 5 विकेच चटकाए। घातक गेंदबाज ने 4 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 8.25 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

ALSO READ: IND vs NZ: टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, इस वजह से शार्दुल ठाकुर हुए बाहर

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00