Placeholder canvas

विश्व कप 2023 के बीच मुसीबत में टीम इंडिया, हार्दिक पंड्या के बाद अब ये 3 खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे कोई मैच

Team-India

19 अक्टूबर को पुणे के क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया. लेकिन भारत को इस मैच में एक तगड़ा झटका भी लगा. झटका हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की चोट के रूप में लगा.

दरअसल गेंदबाजी करने आए हार्दिक पंड्या ओवर की तीसरी गेंद पर अपने फॉलो थ्रू में गेंद पकड़ते हुए चोटिल हो गए. इसके बाद अब खबर आई है कि वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

हार्दिक पंड्या के जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मिली जगह

क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर हार्दिक पंड्या विश्व कप से बाहर होते हैं तो शिवम दुबे या विजय शंकर को मौका मिलेगा. कारण कि शिवम और विजय दोनों हरफ़नमौला खिलाड़ी हैं और गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं. लेकिन भारतीय टीम इस वक्त पांच गेंदबाजों के साथ खेलने में सहज महसूस कर रही है.

इसलिए उन्होंने हार्दिक पंड्या के जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड में शामिल किया है. बताया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या के साथ तीन और खिलाड़ी इस विश्व कप के आने वाले मैचों में प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नहीं बन सकेंगे.

हार्दिक पंड्या के बाद ये तीन खिलाड़ी भी होंगे बाहर

हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. शार्दुल ठाकुर के जगह मोहम्मद शमी और हार्दिक के जगह सुर्यकुमार यादव को मौका दिया गया. अब मोहम्मद शामी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 3 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

ऐसे में बचे हुए मुकाबलों में शार्दुल ठाकुर को मौका मिलने से रहा. वही रवि अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को भी भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नही मिलने वाला है.

ऐसा था भारत का विश्व कप स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव

ALSO READ: विश्व कप 2023 के बीच बदला भारतीय टीम का उप कप्तान, हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित, गिल-अय्यर और सिराज की हुई छुट्टी, तो 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

TEAM INDIA PLAYING XI PAK

आज भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. साल 2011 का फाइनल जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. वह भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था. कल जब भारत और श्रीलंका वानखेड़े में भिड़ेंगे तो सबको 2011 का विश्व कप फाइनल याद आ जाएगा.

इस मैच में भारतीय टीम कुछ बड़े बदलाव के साथ उतरेगी. आइए जानने की कोशिश करते हैं श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.

शुभमन गिल को किया जाएगा बाहर

सलामी बल्लेबाज के रूप में पिछले कुछ मैचों से शुभमन गिल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. शुभमन को बेहतर शुरुआत जरूर मिल रही है लेकिन उसको वह बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए ईशान किशन उतरेंगे.

किशन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 47 रन बनाए थे. उस मैच के बाद ईशान को किसी भी मैच में मौका नहीं मिला. श्रीलंका के खिलाफ अगर ईशान बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उनको निश्चित ही आगे मौका दिया जाएगा.

श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को नही मिलेगा मौका

नम्बर चार की समस्या अभी भी एक समस्या बनी हुई है. श्रेयस अय्यर लगातार शाॅट गेंद पर संघर्ष कर रहे हैं और पवेलियन लौट रहे हैं. अब तक खेले 6 मैच में श्रेयस के बल्ले से सिर्फ एक में अर्धशतक आया है. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि सुर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर की जगह ले.

वही मोहम्मद सिराज के जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. कारण है कि इंग्लैंड के मैच के बाद टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है कि वह नई गेंद मोहम्मद शामी से ही करवाए. ऐसे में सिराज के जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाना ज्यादा फायदेमंद होगा.

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

ALSO READ: साउथ अफ्रीका मैच से हुई केएल राहुल की छुट्टी, मात्र 1697 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने दी प्लेइंग 11 में मौका

साउथ अफ्रीका मैच से हुई केएल राहुल की छुट्टी, मात्र 1697 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने दी प्लेइंग 11 में मौका

VIRAT KOHLI AND KL RAHUL AUS

श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अंतर से हराने के बाद भारत 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने वाली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका का यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार 2:00 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम पहले ही सात मैच जीत कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. दक्षिण अफ्रीका की नजर भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने पर होगी.

इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट एक बड़ा बदलाव करने वाली है. मैनेजमेंट विकेटकीपर केएल राहुल को ड्रॉप कर एक युवा बल्लेबाज को मौका देगी.

केएल राहुल से बेहतर साबित हो सकता है ये खिलाड़ी

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के जगह पर ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिल सकता है. ईशान किशन को विश्व कप के पहले दो मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिला था.

पहले मैच में शून्य तो दूसरे मैच में 47 रनों की पारी ईशान किशन ने खोली थी. लेकिन अब जब उनका टीम में वापसी होगा तो वह सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं खेलेंगे बल्कि उनको नंबर पांच पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

यदि किशन इस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा जाते हैं तो आने वाले मैचों के लिए भी उनको स्क्वाड में रखा जा सकता है.

केएल राहुल का साधारण प्रदर्शन

केएल राहुल इस समय शानदार विकेट कीपिंग स्किल दिखा रहे हैं. एक विकेटकीपर के रूप में उन्होंने बहुत मेहनत की है जो की ग्राउंड में दिख भी रहा है. लेकिन बल्लेबाजी में केएल राहुल को जो जिम्मेदारी दी गई है वह कहीं ना कहीं राहुल पूरी तरीके से नहीं निभा पा रहे हैं.

बहुत कम मैचों में केएल राहुल नाबाद रहे और अंतिम तक रुक कर मैच जिताया. ऐसा नहीं है कि केएल राहुल का प्रदर्शन खराब रहा है.

उन्होंने बेहतर वापसी की है, लेकिन भारतीय टीम का जो इस समय स्टैंडर्ड है. उसके हिसाब से केएल राहुल से और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है.

ALSO READ: हार्दिक पंड्या के बाहर होते ही टीम को लगा एक और झटका, सबसे खतरनाक गेंदबाज भी चोटिल होकर हुआ बाहर

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, उप कप्तान हार्दिक पंड्या के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अब ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

ROHIT SHARMA TEAM INDIA WORLD CUP 2023

रोहित शर्मा: 6 मैच 6 जीत इस विश्व कप में भारतीय टीम ने अब तक एक भी मैच में हार का मुंह नही देखा है. 12 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल पर टॉप पर विराजमान है. भारत का अगला मैच 2 नवंबर यानी कल श्रीलंका से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत को एक बुरी खबर मिली है. खबर यह है कि हार्दिक पांड्या के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए हैं.

बहुत संभव है कि श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना हो. अगर ऐसा होता है, तो भारतीय टीम मैनेजमेंट कैसा प्लेइंग इलेवन खिलाएगी. वही बताना इस लेख का उद्देश्य होगा.

रोहित शर्मा हैं चोटिल तो कौन होगा कप्तान?

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद देखा गया कि रोहित शर्मा अपने उंगलियों में और हाथ में कई पट्टियां चिपकाए हुए हैं. इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर इस चोट के वजह से खुदा ना खस्ता अगर रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं. तो बहुत संभव है की हार्दिक पांड्या को एक बार फिर से टीम में लाया जाएगा. और वह टीम की अगवाई करेंगे.

आपसे बता दें कि हार्दिक पांड्या फिट हो चुके हैं और टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वहीं उप-कप्तान की भूमिका में केएल राहुल रहेंगे. अगर हार्दिक पूरी तरह से फिट नही होते हैं तो निश्चित तौर पर केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे.

ईशान किशन करेंगे पारी की शुरुआत

भारत के सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के गैर-हाजिरी में ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे. दूसरे तरफ शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा. तीन नम्बर पर विराट कोहली और चार नम्बर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में केएल राहुल होंगे जो टीम के उपकप्तान होंगे.

अगर हार्दिक वापसी नही करते हैं तो सुर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी भारत के तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे. वहीं कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को स्पिनर्स के रूप मे खिलाया जाएगा.

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सुर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

ALSO READ: विश्व कप 2023 में भारत को खल रही है इस बल्लेबाज की कमी, 55 की शानदार औसत से बना रहा रन, श्रेयस अय्यर से हर मामले में है बेहतर

रणजी खेलने लायक भी नहीं थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा का नजदीकी होने की वजह से मिला मौका

TEAM INDIA WORLD CUP 2023 BCCI

किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम कैसी होनी चाहिए, यह फैसला एक कप्तान को लेना होता है. 2023 विश्व कप में भारतीय टीम में जिन भी खिलिडियों को मौका दिया गया है, उसमें कप्तान रोहित की राय भी ली गई है. रोहित शर्मा ने एक कप्तान के पद का फायदा उठाते हुए तीन ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनको रणजी में भी मौका नही मिलता.

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को आलराउंडर कहा जाता है, लेकिन यह समझ में नहीं आता कि शार्दुल बल्लेबाजी ऑलराउंडर है या फिर गेंदबाजी ऑलराउंडर. क्योंकि विश्व कप में अब तक खेल मैचों में उन्होंने बल्ला तो थामा नहीं है, लेकिन गेंद में वह सिर्फ दो विकेट चटका सके हैं. वहीं पिछले 9 मैचों में उनके नाम सिर्फ 7 विकेट है.

बल्लेबाजी करते हुए साल 2023 में उनके बल्ले से भारत के लिए वनडे क्रिकेट में एक भी और अर्धशतक भी निकला है. ऐसे में इस खिलाड़ी को किस हिसाब से टीम स्क्वाड में रखा गया है और प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है, यह समझ के बाहर है.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं और उनका रिश्ता रोहित शर्मा से बहुत ही बेहतर रहा है. सूर्यकुमार यादव का एकदिवसीय क्रिकेट में औसत 27 का है. यानी वह प्रति मैच सिर्फ 27 बना पाते हैं.

वही संजू सैमसन का औसत 55 का है और भी बहुत खिलाड़ी हैं, जिनका औसत सूर्यकुमार से बहुत बेहतर है, लेकिन निजी संबंधों के वजह से रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को विश्व कप के स्क्वाड में जगह दी है और अब वह प्लेइंग लेवल में भी जगह बनाने में कामयाब रह रहे हैं.

ईशान किशन

हालांकि विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन ने बेहतर बल्लेबाजी की थी, लेकिन ईशान किशन इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी भी लगातार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

अगर वह एक मैच में बड़ा स्कोर करते हैं तो अगले 4 मैच में वह लगातार फ्लॉप होते हैं. ऐसे खिलाड़ी को लगातार घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें विश्व कप स्क्वाड में मौका दिया है.

ALSO READ:श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, मोहम्मद शमी समेत इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री!

IND VS SL PLAYING XI

कल भारत और इंग्लैंड के बीच मुक़ाबला खेला गया. भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 100 रनों से मात दे दिया. इस जीत की मदद से भारत एक बार फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट में अब तक भारत ने 6 मैच खेला है और उन्होंने इस दौरान हर मैच जीता है.

भारत का अगला मैच श्रीलंका से 2 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकती है.

ईशान किशन को मिलेगा मौका

भारतीय टीम मैनेजमेंट विश्व कप नॉकआउट से पहले सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी. इससे भारत हर एक परिस्थिती के लिए तैयार हो जाएगी. श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.

ईशान किशन के आने से मीडिल ऑर्डर में एक बायें हाथ का बल्लेबाज आ जाएगा. इससे टीम के पास पर्याप्त वैरिएशंस मौजूद हो जाएगी. सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को मौका दिया जाएगा.

वहीं तीसरे और चौथे नम्बर पर क्रमश: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाना लगभग तय है. विकेटकीपर बल्लेबाज और उप-कप्तान के रूप में केएल राहुल टीम के हिस्सा होंगे.

गेंदबाजी में भी होगा महत्वपूर्ण

यह किसी को ज्ञात होगा कि श्रीलंका कोई मजबूत टीम नही है. इसलिए मैनेजमेंट अपनी टीम में थोड़ा-बहुत बदलाव कर सकती है. मोहम्मद शामी ने पिछले 2 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ शामी को आराम दिया जाएगा.

शामी के जगह एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जाएगा. वहीं बाकि तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज होंगे. स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को भी मौका मिलना लाज़मी है.

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

ALSO READ: World Cup 2023 के बाद छिन जाएगी बाबर आजम की कप्तानी? PCB चीफ जका अशरफ ने फोन उठाना किया बंद

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, एक साथ टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी चोटिल, आगे के मैच खेलना संदिग्ध

ROHIT SHARMA TEAM INDIA ISHAN KISHAN

विश्व कप में भारत अपना अगला मैच डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड से खेलने वाला है. यह मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के हालात जुदा है. एक तरफ भारत सेमीफाइनल में लगभग पहुंच चुका है, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड सेमीफाइनल से लगभग बाहर हो चुका है.

इस बीच खबर आ रही है कि इंग्लैंड के मैच से पहले भारत के चार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. आइए एक-एक करके इन पर बात करने की कोशिश करते हैं.

हार्दिक पंड्या

भारत के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. गेंदबाजी के दौरान फॉलो थ्रू में फील्डिंग के दौरान हार्दिक के टकने में चोट लग गई थी. हार्दिक को इसके बाद ग्राउंड छोड़ना पड़ा था.

अस्पताल में पता चला कि हार्दिक पांड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट टीयर है. उनके टखने में काफी सूजन है. इस वजह से दर्द भी है. वह अगले तीन मैचों के लिए बाहर हैं.

ईशान किशन

ईशान किशन को विश्व कप के पहले दो मैचो में जगह दिया गया था. इन मैचों में ईशान किशन कुछ खास नही कर सके थे. बाद में जब शुभमन फिट हुए तो उनको मौका दिया गया.

इस बीच खबर आ रही है कि ईशान किशन को नेट अभ्यास के दौरान पर बल्लेबाजी करते समय मधुमक्खी ने उनकी गर्दन के पीछे डंक मार दिया है. देखने वाले पत्रकारों ने बताया कि ईशान किशन बहुत दर्द में थे.

सूर्यकुमार यादव

सुर्यकुमार यादव को अब तक सिर्फ एक मुकाबले में जगह दी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए सुर्यकुमार सिर्फ दो रन बनाकर रन आउट हो गए. अभ्यास सत्र के दौरान बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव की दाहिने हाथ पर गेंद लग गई है.

सूर्यकुमार यादव को टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु की फुलटॉस गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे. वह अपने हाथ पर ‘आइस पैक (बर्फ)’ लगाते नजर आए थे.

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने अब तक खेले पांच मैचों में 311 रन बनाए है. उनके बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा शतक निकल चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा को चोट लगा था.

ALSO READ: IND vs ENG: श्रेयस अय्यर नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में क्या नंबर-4 पर उतरेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, नंबर 6 पर रहा है फ्लॉप

भारतीय टीम पर बोझ बन गये हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा ऐसे ही देते रहे प्लेइंग 11 में मौका तो भारत को हरवा देंगे विश्व कप

SHARDUL THAKUR

वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने लगातार तीन जीत हासिल कर टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से किया है. भारत आज अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश से पुणे में खेलेगी. भारत के तरफ से लगभग सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहे हैं, लेकिन कुछ पक्ष ऐसे भी हैं, जिन पर भारत को काम करना है. इस लेख में हम ऐसे तीन खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जो अब तक विश्व कप भारत की कमज़ोर कड़ी साबित हो रहे हैं.

ईशान किशन

शुभमन गिल को डेंगू होने के वजह ईशान किशन को पहले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य रन बनाया.

उन्होंने पहले ही ओवर में गैर-जिम्मेदाराना शाॅट खेला और पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जरूर 47 रन बनाए, लेकिन वह यहां भी बहुत दबाव में दिख रहे थे.

हालांकि अब शुभमन गिल फिट होकर प्लेइंग इलेवन में आ गए हैं, लेकिन उनके गैरहाजिरी में ईशान किशन भारतीय प्लेइंग इलेवन की सबसे कमज़ोर कड़ी साबित हो सकते थे.

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शामी के जगह मौका दे रही है. ठाकुर को अब तक विश्व कप के दो मैचों के प्लेइंग का हिस्सा बनाया गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ में उन्होंने 1 विकेट लिया और पाकिस्तान के खिलाफ वह विकेटलेस रहे थे.

शार्दुल ठाकुर के गेंदबाजी में वह पैनापन नही दिख रहा है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर को ज्यादा मौका देना भारत के लिए घातक साबित हो सकता है.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 76 रन खर्चे थे और उनको कोई सफलता भी नही मिली थी. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सिर्फ एक ही विकेट चटकाया था.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने दो विकेट लिए लेकिन शुरूआती ओवर में महंगे साबित रहे. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने माना है कि सिराज के जगह मोहम्मद शामी को मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए पक्की हुई इन 2 टीमों की जगह, पाकिस्तान समेत ये 4 टीमें हुईं बाहर

भारत-बांग्लादेश मैच से पहले आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल समेत ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर, जानिए वजह

JASPRIT BUMRAH AND MOHAMMED SIRAJ

विश्व कप में अब तक खेले तीनों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज किया है. पहले मैच में भारत के सामने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया थी. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था. दूसरे मैच में अफगानिस्तान को बड़े आसानी के साथ भारतीय टीम ने 8 विकेट से मात दे दिया था.

वहीं तीसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान सामने थी. पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से पस्त किया था. अब भारत का चौथा मुक़ाबला बांग्लादेश से होना है.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम मैनेजमेंट का बड़ा फैसला

बांग्लादेश से मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 19 अक्टूबर को खेला जाना है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गिल प्लेइंग इलेवन के हिस्सा थे, उन्होंने इस मैच में 16 रन बनाए थे.

आप को ज्ञात ही होगा कि विश्व कप के कुछ दिन पहले से गिल को डेंगू कि शिकायत हो गई थी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह पूरी तरह फिट नही लग रहे थे इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उनको आराम दिया जाएगा.

शुभमन गिल के अलावा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जाएगा. टीम मैनेजमेंट के फैसले से यह लग रहा है कि वह खिलाडियों को बड़े मैचों के लिए बचा के रखना चाह रही है.

इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

शुभमन गिल के जगह ईशान किशन को पारी की शुरुआत करने के लिए चुना जा सकता है. वही जसप्रीत बुमराह के जगह पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को चुनी जा सकती है.

मोहम्मद सिराज के जगह पर स्पिनर रवि अश्विन को मौका मिल सकता है. शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या के साथ मोहम्मद शामी तेज गेंदबाजी के भार को संभाल सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी

ALSO READ: IND vs PAK: भारत की बेटी ने अकेले ही अमहदाबाद में पाकिस्तान को किया सपोर्ट, पति की हुई खूब पिटाई, तस्वीरें आईं सामने

IND vs BAN मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बुमराह-सिराज और गिल हुए बाहर

TEAM INDIA WORLD CUP 2023 SQUAD

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व कप में अपने जीत के क्रम को बरकरार रखेगी और चौथे मुकाबले में जीत हासिल करेगी।

इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को शानदार जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की आतिशी पारी के दमपर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया की नज़र भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच पर टिकी है।

शुभमन गिल की जगह इस प्लेयर को मिलेगा मौका

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, युवा बल्लेबाज ने हाल ही में अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया था।

पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 16 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए थे। गिल ने हाल ही में डेंगू से रिकवर किया है। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ कम एक्टिव दिखे थे। ऐसे में उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में आराम दे सकते हैं। उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है।

इन दो गेंदबाजों को मिलेगा आराम

वहीं, भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट में भी बदलाव हो सकता है। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को प्लेइग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।

इन दोनों प्लेयर्स को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। कप्तान ये फैसला दोनों गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से ले सकते हैं।

IND vs BAN मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी।

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित-गिल की जोड़ी नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारतीय पारी की शुरूआत