Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अक्षर पटेल को नहीं मिला अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में मौका, अब अक्षर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

axar patel press confrenss

किसी ने सच ही कहा है कि सब वक्त-वक्त की बात है. आज जो है हो सकता है कि कल ना हो. और, हम जो बताने जा रहे हैं उसमें भी कुछ ऐसा ही है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत चयनकर्ताओं की पूरी मंडली ने ये सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें उसी से ऐसा करारा जवाब मिलेगा, जिसे उन्होंने भारत की T20 इंटरनेशनल टीम से बाहर कर दिया था, लेकिन, वक्त का खेल देखिए.

अजित अगरकर एंड कंपनी के वो फैसला लेने के 24 घंटे बाद ही उस खिलाड़ी ने बोलती बंद करने वाला जवाब दिया. जवाब देने वाले और भारतीय T20I टीम से निकाले गए उस खिलाड़ी का नाम है अक्षर पटेल.

30 नवंबर को अक्षर पटेल के साथ हुई नाइंसाफी

तारीख 30 नवंबर. भारतीय चयनकर्ताओं ने दिल्ली में बैठकर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान किया. T20I, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट के लिए टीम चुनी गई. उम्मीद यही थी कि अक्षर पटेल का सेलेक्शन T20I में भी होगा. लेकिन जब टीम आई तो सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही उनका नाम था.

टी20 इंटरनेशनल में नदारद. अब 24 घंटे बाद अक्षर पटेल ने ये बात साबित कर दी की भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें T20 की टीम में नहीं चुनने का जो फैसला किया है, वो गलत है.

1 दिसंबर को अक्षर पटेल ने दिया करारा जवाब

तारीख 1 दिसंबर 2023. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में 5 मैचों की सीरीज का चौथा T20I खेला गया. इस मुकाबले में अक्षर पटेल बल्ले से खाता भले ना खोल पाए, लेकिन, उसकी भरपाई उन्होंने गेंदबाजी में हाईएस्ट लेवल पर जाकर की. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 में से 3 का शिकार किया. इसी के साथ बापू यानी अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में जसप्रीत बुमराह के 16 विकेटों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए. अक्षर पटेल के T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 मैचों में 13 विकेट हैं.

शानदार प्रदर्शन के बाद क्यों नहीं मिला अक्षर पटेल को मौका?

मैच के बाद अक्षर पटेल ने अपनी इस शानदार सफलता का राज खोला और बताया कि एशिया कप के दौरान चोटिल होकर जब वो टीम इंडिया से दूर थे तब उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर भरपूर काम किया था. अब जो दिख रहा है वो उसी का नतीजा है. अक्षर मेंटली स्ट्रॉन्ग भी हैं.

दबाव में मैच के दौरान कभी घबराते नहीं हैं. उनके इस मिजाज को और अच्छे से समझने के लिए T20 सीरीज में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव का ये बयान ही काफी है कि उन्हें अक्षर पटेल को दबाव में डालना अच्छा लगता है.

IND vs AUS: आवेश खान ने हरा दिया था, फिर बिहार के लाल ने मचाया कहर, 2 गेंद में पलटा मैच, कंगारूओ के जबड़े से अर्शदीप ने छिना मैच

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां मैच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium Bangalore) में खेला गया, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड (Mathew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Indian Cricket Team captain’s Suryakumar Yadav) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 160 रन बनाया जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम हासिल नहीं कर सकी और भारत ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम की शुरुआत ही रही बेहद खराब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. भारत के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली, तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 12 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आज कुछ खास कमाल नही कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने.

विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाने वाले फिनिशर रिंकू सिंह भी आज दबाव में बिखर गये. रिंकू सिंह 8 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर तनवीर संघा का शिकार बने. हालांकि अपना दूसरा ही मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा दबाव में निखर कर सामने आए और 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली, तो वहीं आलराउंडर अक्षर पटेल ने भी 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों का योगदान दिया.

पहले मैच में फ्लॉप रहे उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया क्यों कोच और टीम मैनेजमेंट उन पर इतना भरोसा करती है. आज उन्होंने नंबर 3 पर उतरकर 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की उपयोगी पारी खेली और भारत के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया को मिला ओंस का पूरा फायदा

भारत द्वारा दिए गये 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका मुकेश कुमार ने जोस फिलिप्स को 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रेविस हेड की बदौलत मैच में वापसी कर ही रही थी कि रवि बिश्नोई ने लगातार 2 झटके देकर भारत की उम्मीद जगा दिया.

रवि बिश्नोई ने ट्रेविस हेड को 28 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा तो वहीं आरोन हार्डी को 6 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद टिम डेविड और बेन मैकडेर्मोट की जोड़ी भारत के लिए खतरा बन रही थी, लेकिन इस जोड़ी पर लगाम लगाया अक्षर पटेल ने, उन्होंने टिम डेविड को 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया.

बेन मैकडेर्मोट अभी भी एक छोर पर डंटे हुए थे और भारत से मैच छिनकर ऑस्ट्रेलिया की तरफ ले जा रहे थे, लेकिन पहले 2 ओवरों में महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में वापसी की उन्होंने 12 रन जरुर खर्चे लेकिन बेन मैकडेर्मोट को पवेलियन की राह दिखा दी.

इसके बाद मुकेश कुमार ने भारत की मैच में वापसी कराई और उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि 18वें ओवर में आवेश खान ने 15 रन लुटाकर मैच फिर ऑस्ट्रेलिया के पाले में डाल दिया. हालांकि मुकेश कुमार ने 19वें ओवर में मैच फिर फंसाया, जिसके बाद अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में कमाल ही कर दिया.

अर्शदीप सिंह ने पहले 2 गेंदे डॉट डाली और उसके बाद तीसरे गेंद पर कप्तान मैथ्यू वेड को श्रेयस अय्यर के हाथो कैच आउट करा दिया. बाकी बचे 3 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 3 रन बटोरे, लेकिन भारत ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

ALSO READ:IND vs AUS: चौथे टी20 में भारत के जीत के हीरो रहे दीपक चाहर को क्यों नहीं मिला 5वें मैच में मौका, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई वजह

5वें टी20 से पहले अक्षर पटेल ने कर दिया खुलासा, बताया कौन होगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का कोच

axar patel press confrenss

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शुरुआती टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) को भारतीय टीम (Team India) में मौका मिला था, लेकिन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ एक मैच में मैच विनिंग पारी खेलते हुए अक्षर पटेल चोटिल हो गये और अक्षर पटेल (Axar Patel) इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर हो गये थे और उनकी जगह बतौर रिप्लेसमेंट वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया.

हालांकि फाइनल मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी मौका नहीं दिया गया था और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) अपनी मैच विनिंग टीम के साथ ही मैदान पर उतरे थे और दूसरी बार भारत को एशिया कप (Asia Cup) में अपने कप्तानी में विजेता बनाया था.

एशिया कप के बाद विश्व कप 2023 से भी बाहर हुए अक्षर पटेल

एशिया कप 2023 से अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद उन्हें फिट होने के लिए रिहैब सेंटर बैंगलोर भेजा गया, लेकिन वो तय समय पर फिटनेस हासिल नही कर सके, जिसकी वजह से आईसीसी विश्व कप 2023 की टीम से भी उन्हें बाहर कर उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका दिया गया, लेकिन अश्विन को भी सिर्फ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला और पुरे टूर्नामेंट वो सिर्फ पानी ही पिलाते नजर आए.

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अक्षर पटेल ने आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने को लेकर बात की और कहा कि

‘निश्चित तौर पर इससे किसी को भी निराशा होती. विश्व कप भारत में हो रहा था, लेकिन मैं चोटिल हो गया. शुरुआत के कुछ दिनों तक में इसके बारे में सोच रहा था कि चोट के कारण मैं नहीं खेल पा रहा हूं.’

1 हफ्ते तक विश्व कप न खेल पाने का अक्षर पटेल को रहा मलाल

अक्षर पटेल ने आगे कहा

‘लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, इसलिए 5-10 दिन बाद मैंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया, लेकिन जब आप चोट के कारण बाहर हो जाते हैं और उन 5-10 दिन में कुछ भी नहीं कर पाते हैं तो आपको बुरा लगता है. इसके बाद मैंने अपनी पुरानी दिनचर्या शुरू कर दी थी.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने वाले अक्षर ने कहा,

‘मैं निराश था लेकिन ऐसा चोट के कारण हुआ था. इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. यह खेल का हिस्सा है.’

अक्षर पटेल ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा,

‘यदि आप चोटिल होने के कारण कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहकर वापसी करते हैं तो आप खुद को साबित करने की कोशिश करते हो. इसके साथ ही आपको अपने शरीर का भी ध्यान रखना होता है, इसलिए मैं एक समय में एक मैच पर ही ध्यान देता हूं.’

साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका नही मिलने से निराश हैं अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले अक्षर पटेल से जब पूछा गया कि क्या वह खुद को साबित करना चाहते थे, तो उन्होंने कहा,

‘नहीं ऐसा नहीं था. अगर मैं रन लुटाता तो आप कहते कि मैं परेशान था. मैं सहज था. मेरे दिमाग में ऐसी कोई बात नहीं थी कि मुझे खुद को साबित करना है. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और यह मेरा फैसला नहीं है. मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा था और मुझे खुशी है कि आज मैंने विकेट लिए.’

वहीं टी20 विश्व कप 2024 जो जून में खेला जाना है उसे लेकर अक्षर पटेल ने कहा कि

‘टी20 विश्व कप से पहले मुझे नहीं लगता कि भारत को बहुत अधिक टी20 मैच खेलने हैं, इसलिए हमें अभी से योजना बनानी होगी क्योंकि विश्व कप जून में है और इस बीच आईपीएल भी होना है. इसलिए उसकी तैयारी चल रही है. सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका समझा दी गई है कि उन्हें किस स्थान पर खेलना है और एक बार जब राहुल (द्रविड़) सर वापस आ जाएंगे तो इस पर विस्तार से चर्चा होगी, लेकिन हम जानते हैं कि हमें इस सीरीज में क्या करना है, इसलिए इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है.’

ALSO READ: IND vs AUS: 5वें टी20 में भारतीय टीम में होगी हार्दिक पंड्या जैसे घातक आलराउंडर की एंट्री, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने की है काबिलियत

IND vs AUS: साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होते ‘मैन ऑफ द मैच’ बने अक्षर पटेल, कप्तान सूर्या और कोच को नजरअंदाज कर इन्हें दिया श्रेय

GAR2xAmbcAQyo9N compressed

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4 बड़े परिवर्तन किये. पिछला मुकाबला हारने के बाद इस मैच में भारत वापसी की और ना सिर्फ जीता बल्कि सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ श्रेयस अय्यर भी बल्लेबाजी में फ्लॉप ही साबित हुए.

भारत के तरफ पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज ने तेज शुरुवात दी तो वही रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत के तरफ से 174 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 154 रन ही बना सकी और 20 रन से मुकाबला हार गयी.

अक्षर पटेल बने मैन ऑफ द मैच, कही ये बात

भारत के तरफ गेंदबाजी में दीपक चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की तो वही उनका साथ अक्षर पटेल ने दिया उन्होंने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 3 विकेट तो वही महज 4 के औसत से ही रन भी दिए. इस प्रदर्शन के बाद उनको ‘मैन ऑफ मैच’ चुना गया. ईनाम लेते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन के राज भी खोले.. आइये जानते है क्या कहा ..

“जब मैं घर पर था तो मैं बहुत सारी चीज़ें आज़मा रहा था और आज सब कुछ अच्छा हुआ। मैंने अपनी ताकत पर कायम रहने की कोशिश की और मुझे वास्तव में कोई परेशानी नहीं हुई, यहां तक ​​कि मुझे चोट भी लग गई थी और स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करना ओस कारक को नकारने की कुंजी थी। आक्रामक बने रहना और मानसिक रूप से मजबूत रहना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रारूप में हिट होने की पूरी संभावना है। जब आप विकेट लेने के रवैये के साथ जाएंगे तो काफी बेहतर महसूस करेंगे।’ (चोट) ब्रेक के दौरान मैंने खुद को बेहतर बनाने और उच्चतम स्तर पर सफल बने रहने के लिए अपनी गेंदबाजी में नई विविधताएं जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया।”

ALSO READ:IND vs AUS: 6,6,6..पहले ही मैच जितेश शर्मा ने मचाया कहर, फिर रिंकू ने काटा ग़दर, कंगारुओ को जमकर पीटा, 20 रन से जीत

IND vs AUS, STATS: चौथे मैच में जीत के साथ आज बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, जितेश ने डेब्यू में रचा इतिहास

GARV 7vagAALBDv

टी20 विश्वकप 2024 के पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज पाने नाम कर लिए है. भारत ने अब तक 3 मैच में जीत के साथ यह सीरीज जीत चुका है वही अभी 1 मैच खेलना बाकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत इतिहास रच दिया है. चौथे टी20 में भारत ने 174 रन का लक्ष्य रखा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 154 रन पर ही सिमट गयी. और 20 रन से भारत को जीत हासिल हुई. इस जीत के साथ आज के मैच में कई रिकार्ड्स भी बने. और टूटे भी. वही सूर्यकुमार यादव ने भी नया मुकाम हासिल किया है. जितेश शर्मा ने अपने पहले मैच में फैंस का दिल जीत लिया है. आइये जाने इस मैच के स्टेट्स के बारे में..

आज के मैच में बने 9 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

1. वेड की भारत के विरुद्ध आखिरी आठ T20I पारियाँ

58(32), सिडनी, 2020

80(53), सिडनी, 2020

45*(21), मोहाली, 2022

43*(20), नागपुर, 2022

1(3), हैदराबाद, 2022

42*(23), तिरुवनंतपुरम, 2023

28*(16), गुवाहाटी, 2023

36*(23), रायपुर, 2023

कुल: 111 पर 333 रन, एसआर: 174.34, 4 सेकंड: 33, 6 सेकंड: 15

2. T20I में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

592 – निकोलस पूरन

554 – ग्लेन मैक्सवेल

500 – एरोन फिंच

475 – जोस बटलर

465 – मैथ्यू वेड

3. T20I में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी

4/11 – रविचंद्रन अश्विन, मीरपुर, 2012

4/36 – हार्दिक पंड्या, सिडनी, 2018

3/16 – जसप्रित बुमरा, विशाखापत्तनम, 2019

3/16 – अक्षर पटेल, रायपुर, 2023

3/17 – अक्षर पटेल, मोहाली, 2022

4. T20I में अक्षर पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया

मैच: 7

विकेट: 13

औसत: 13.3

ईआर: 6.65

एसआर: 12

बेस्ट: 3/16

5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I में केवल जसप्रित बुमरा ने अधिक विकेट (16) लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के रन-चेज़ में पेस बनाम स्पिन

गति: 12-0-119-3 | ईआर: 9.91

स्पिन: 8-0-33-4 | ईआर: 4.125

6. T20I में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

12 – एडम ज़म्पा

11 – जेसन बेहरेनडोर्फ

10 – शेन वॉटसन

8 – नाथन कुल्टर नाइल

7. T20I में जेसन बेहरेनडोर्फ

बनाम भारत: 9 मैच, 15.54 पर 11 विकेट, ईआर: 6.63, बीबीआई: 4/21

बनाम अन्य टीमें (एसए और वेस्टइंडीज): 4 मैच, 55 पर 2 विकेट, ईआर: 10, बीबीआई: 2/2

8. T20I में नामित विकेटकीपर के रूप में 50 से अधिक कैच

76 – क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)

59 – जोस बटलर (इंग्लैंड)

57 – एमएस धोनी (IND)

51 – इरफ़ान करीम (KEN)

50* – मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया)

9. पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 4,000 रन (पारी के हिसाब से)।

107 – क्रिस गेल

113 – शॉन मार्श

115- बाबर आजम

116 – डेवोन कॉनवे

116 – ऋतुराज गायकवाड़

117- केएल राहुल

ALSO READ:IND vs AUS: 6,6,6..पहले ही मैच जितेश शर्मा ने मचाया कहर, फिर रिंकू ने काटा ग़दर, कंगारुओ को जमकर पीटा, 20 रन से जीत

‘उसे क्यों लिया…’ प्रसिद्ध कृष्णा के सेलेक्शन पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, इन 3 खिलाड़ियों को बताया हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट का असली दावेदार

AAKASH CHOPRA SELECT INDIA PLAYING XI AGAINST AUS

वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की सेना शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस बीच टीम इंडिया को करारा झटका लगा हार्दिक पांड्या के रुप में लगा, वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टखने में चोट की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें विश्व कप 2023 से बाहर करने का फैसला कर लिया है।

स्टार ऑलराउंडर की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी बोर्ड की तरफ से ट्वीट कर दी गई।

विश्व कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। उनके पैर में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से उप-कप्तान को मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अब खबर आई है कि उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। स्टार ऑलराउंडर को चोट से उबरने में कुछ वक्त और लगेगा।

वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी विश्व कप से बाहर होने के बाद पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर फैंस के साथ इमोशनल मेसेज साझा किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा के सेलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम का हिस्सा बनाया गया है। बोर्ड ने ये फैसला टीम इंडिया के पेस अटैक को मजबूत करने के लिए लिया है। 27 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के लिए अपने अब तक के करियर में 17 वनडे मैच खेले हैं। इनमें कृष्णा ने 5.60 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 29 विकेट चटकाए हैं।

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने प्रसिद्ध कृष्णा के सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। चोपड़ा का मानना है कि टीम मैनेजमेंट को हार्दिक पांड्या की जगह एक ऑलराउंडर को मौका देना चाहिए था।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि,

“हार्दिक पांड्या नहीं हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं। सवाल यह है कि प्रसिद्ध कृष्णा एक तेज गेंदबाज हैं और हार्दिक पंड्या एक ऑलराउंडर हैं। इसलिए भारत ने फैसला किया है कि उनके तीन तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे उस फिलॉसफी से दूर नहीं जाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें वहां बैकअप की जरूरत समझी है।”

आकाश चोपड़ा ने सुझाए 3 नाम

इस दौरान आकाश चोपड़ा ने तीन ऑलराउंडर्स के नाम सुझाए जिन्हें हार्दिक पांड्या की जगह टीम में मौका मिल सकता था।

उन्होंने आगे कहा कि,

“वे शायद एक ऑलराउंडर के बारे में सोच सकते थे। वे अक्षर पटेल, शिवम दुबे या दीपक चाहर के बारे में सोच सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि उन्हें एक प्रोपर फास्ट बॉलर की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है।”

ALSO READ: World Cup 2023: न्यूजीलैंड को हराया फिर भी हलक में अटकी पाकिस्तान की जान, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन 2 टीमों के सामने फ़ैलाने होंगे हाथ

भारत के पास था बेन स्टोक्स से भी खतरनाक ऑलराउंडर, अजित अगरकर ने नहीं दिया रोहित शर्मा की जगह मौका

rohit sharma 2023 11 04T165803.379 1200x675 1

आज दोपहर 2:00 बजे से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह कहीं ना कहीं लीग स्टेज में नंबर वन पर फिनिश कर सकती है. इस मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा था.

हार्दिक पांड्या टकने की चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो चुके हैं और उनके जगह पर टीम मैनेजमेंट ने प्रसिद्ध कृष्ण को मौका दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देना हैरानी भरा फैसला रहा है, जिसके कारण हम नीचे बताने वाले हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा को क्यों मिला मौका?

प्रसिद्ध कृष्णा एक तेज गेंदबाज हैं. उनके बल्ले से कभी रन नहीं निकला है. उन्होंने हार्दिक पांड्या को रिप्लेस किया है. अब हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. वह हरफनमौला खिलाड़ी हैं. एक हरफ़नमौला खिलाड़ी को एक तेज गेंदबाज कैसे रिप्लेस कर रहा है यह एक बड़ा सोचनीय फैसला है.

अब ऐसा नहीं है कि भारत के पास हरफनौमला खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. एक ऐसे ही खिलाड़ी का हम जिक्र करने वाले हैं जो हार्दिक का बेस्ट रिप्लेसमेंट होता.

यह खिलाड़ी होता हार्दिक का बेस्ट रिप्लेसमेंट

भारतीय टीम का जब पहली बार सलेक्शन हुआ था तो उसमें आलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को मौका दिया गया था. बाद में एशिया कप के दौरान उनको चोट लगी और वह विश्व कप से बाहर हो गए.

उनके स्थान पर बाद में रवि अश्विन को मौका दिया गया था. अब जब हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि एक बार फिर से अक्षर पटेल को स्क्वाड में मौका दिया जाएगा.

अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या के बेस्ट रिप्लेसमेंट होते. अक्षर बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और उनकी फील्डिंग भी लाजवाब रहती है.

ALSO READ: ‘मैं और धोनी कभी दोस्त नहीं थे..’ युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर कही ये बात

अक्षर पटेल को नजरअंदाज कर प्रसिद्ध कृष्णा को क्यों दिया गया हार्दिक पंड्या की जगह मौका? जानिए वजह

ROHIT SHARMA AND AXAR PATEL

हार्दिक पंड्या: वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का विजयी सफर जारी है। भारत ने 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ लगातार 7वीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री की। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। इस बीच टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या के रुप में तगड़ा झटका लगा है।

हार्दिक पंड्या हुए विश्व कप से बाहर

बता दें कि 7 मुकाबले खेल चुकी भारतीय टीम अब 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। इसके बाद 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड्स के बीच इस टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने जीत के रथ को बिना रुके जारी रखने में कामयाब होगी।

इस बीच टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या के रुप में तगड़ा झटका लगा है। धाकड़ ऑलराउंडर चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी स्टार प्लेयर ने खुद अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर दी।

उन्होंने लिखा कि,

इस तथ्य को पचाना कठिन है कि मैं विश्व कप के शेष भाग में नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे।”

प्रसिद्ध कृष्णा को मिला मौका

मालूम हो कि हार्दिक पंड्या की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है। बोर्ड ने ये फैसला टीम इंडिया के पेस अटैक को मजबूत करने के लिए लिया है। हैरानी की बात ये है कि टीम मैनेजमेंट ने चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके अक्षर पटेल को टीम में शामिल नहीं किया।

ये खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकता था। लेकिन बोर्ड ने प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा जताया है।

27 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के लिए अपने अब तक के करियर में 17 वनडे मैच खेले हैं। इनमें कृष्णा ने 5.60 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 29 विकेट चटकाए हैं।

ALSO READ: विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया पहला रिएक्शन, बोले- ‘मै अब पूरी तरह…’

विश्व कप 2023 के बीच अक्षर पटेल ने दी खुशखबरी, इस दिन मैदान पर वापसी करेंगे ऋषभ पंत

rohit sharma 2023 10 31T172551.943 1024x576 1

बीते साल 30 दिसंबर को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया था. वह अपने कार से घर जा रहे थे कि अचानक उनका कंट्रोल हटा और उनकी कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई. इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को काफी चोट आई, जिसके वजह से ऋषभ पंत लगभग एक साल से क्रिकेट से दूर हैं. इस बीच भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर अक्षर पटेल को ऋषभ पंत के फिटनेस पर एक बड़ा एपडेट दे दिया है.

अक्षर पटेल ने कहा तू भाग मिल्खा

एशिया कप के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. इस चोट के वजह से उनको विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा था. अब अक्षर नेशनल क्रिकेट एकेडेमी में अपने चोट से उभर रहे हैं. इसी एकेडेमी में ऋषभ पंत भी लंबे समय से मौजूद हैं.

NCA जब दोनों मिले तब अक्षर पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत का ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कह रहे थे,‘तू भाग मिल्खा’. पंत का यह वीडियो देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि वह जल्दी ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.

साल 2024 में करेंगे वापसी

पैर की सर्जरी कोई आसान चोट नही है. ऋषभ पंत भले ही तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं लेकिन इतना तय है कि वह इस साल कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नही खेलेंगे.

ऋषभ पंत अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं. पिछले एक साल टीम को ऋषभ पंत की कमी खूब खली है.

चाहे टेस्ट फाॅर्मेट हो चाहे वनडे फाॅर्मेट ऋषभ की कमी हर फाॅर्मेट में खली है. टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन और केएस भरत को ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट चुना था. लेकिन दोनों मिलकर ऋषभ के इतना इम्पैक्ट नही छोड़ पा रहे हैं.

ऋषभ पंत का करियर

ऋषभ पंत ने अब तक भारत के लिए 33 टेस्ट खेला है जिसमें उन्होंने 43 की शानदार औसत से 2271 रन बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले 5 शतक भी आए हैं. वही वनडे फाॅर्मेट में ऋषभ ने 30 मैचों में 34 की औसत से 865 रन बनाया है.

ALSO READ: VIDEO: लाइव मैच के दौरान बाबर आजम ने खोया आपा, हारिस राउफ से की हाथापाई, खींचने लगे बाल, देखें वीडियो

चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुए अक्षर पटेल ने SMAT 2023 में मचाया धमाल, 27 गेंदों  में ठोक डाला अर्द्धशतक, अश्विन की बढ़ी मुसीबत

Axar Patel

भारत की अगुवाई में वनडे विश्व कप 2023 के लीग मैच खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया 5 मैचों में जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 खेला जा रहा है। इसमें अक्षर पटेल ने जोरदार वापसी कर सभी को हैरान कर दिया है।

विश्व कप से पहले चोटिल हुए थे खिलाड़ी

बता दें कि चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हुए अक्षर पटेल ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में वापसी की है। विश्व कप से पहले खेले गए एशिया कप के मैच में वह चोटिल हो गए थे।

क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण टीम इंडिया के विश्व कप अभियान को झटका लगा था। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया। लेकिन अब अक्षर पटेल ने मैदान पर वापसी कर ली है।

पंजाब के खिलाफ अक्षर पटेल ने मचाया धमाल

23 अक्टूबर को रांची में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के मुकाबले में पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। इस टीम ने गुजरात को 233 रनों का लक्ष्य थमाया था, जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी।

गुजरात की टीम 197 रन ही बना सकी और 36 रन से ये मुकाबला हार गई। इस दौरान अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और 27 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इस मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी भी की।

ऑलराउंडर की वापसी पर उठे सवाल

गौरतलब है कि, विश्व कप से पहले अचानक अक्षर पटेल का चोटिल होना और इतनी जल्दी वापसी करना फैंस को अटपटा लगने लगा है। प्रशंसकों को उम्मीद थी कि अक्षर पटेल को वापसी करने में 4-5 हफ्तों का वक्त लगेगा।

लेकिन उन्होंने विश्व कप के तीसरे हफ्ते में ही वापसी कर ली। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि अक्षर से पहले बीसीसीआई ने अश्विन को तरजीह क्यों दी।

ALSO READ: विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के लिए अभी भी क्वालीफाई कर सकती है पाकिस्तान, इस समीकरण से हो सकता है भारत से सामना