Placeholder canvas

धोनी-विराट ने मिलकर बर्बाद किया इन 5 खिलाड़ियों का करियर, 3 ने मज़बूरी में लिया संन्यास, 2 का हुआ करियर चौपट!

धोनी-विराट ने मिलकर बर्बाद किया इन 5 खिलाड़ियों का करियर, 3 ने मज़बूरी में लिया संन्यास, 2 का हुआ करियर चौपट!

टीम इंडिया में खेलने हर छोटे से लेकर बड़े क्रिकेटर का सपना होता है. कुछ खिलाड़ी अपने इस सपने को कुछ वक़्त के लिए ही जी पाते हैं. सिर्फ कुछ मैचों के बाद ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है और उनका पूरा करियर खराब हो जाता है. भारतीय टीम के दो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) और विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ने अपनी-अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को खूब मौका दिया और उन्हें एक सफल खिलाड़ी बनने में मदद की.

वहीं, टीम में मौजूद कुछ खिलाड़ियों को ऐसे नज़रअंदाज़ किया गया कि उनका पूरा करियर ही तबाह-बर्बाद हो गया. हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका करियर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की अनदेखी के चलते बर्बाद हो गया.

1. मनोज तिवारी

Manoj-Tiwari

बंगाल की तरफ से खेलने वाले मनोज तिवारी(MANOJ TIWARI) ने साल 2008 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वो एक शानदार बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में आए थे. धोनी की कप्तानी में खेलने वाली मनोज तिवारी हमेशा मौकों की तलाश में रहे, लेकिन वो ज़्यादा मौके पा न सके. उन्होंने इंडिया के लिए कुल 12 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने अपने करियर में एक अर्धशतक और एक शतक भी लगाया था.

2. अमित मिश्रा

amit_mishra

अमित मिश्रा(AMIT MISHRA) ने स्पिन की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई थी. हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने साल 2003 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने इंडिया के लिए कुल 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 76, 64 और 16 विकेट अपने नाम किए थे.

3. मनीष पांडे

Manish Pandey

इंडिया में एक शानदार बल्लेबाज़ के तौर पर उभरने वाले मनीष पांडे(MANISH PANDEY) ने इंडिया के लिए साल साल 2015 में डेब्यू किया था. मनीष पांडे के पास शानदार बल्लेबाज़ी की कला थी. हालांकि, उनको अक्सर दोनों ही कप्तानों ने नज़रअंदाज़ किया. उन्होंने इंडिया के लिए क 29 वनडे और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने कमशः 33.29 की औसत से 625 और 44.31 की शानदार औसत से 562 रन बनाए.

4. वरूण एरॉन

Varun Aaron

साल 2011 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ वरूण एरॉन(VARUN AARON) को पर्याप्त मौके न मिलने के चलते साल 2015 में क्रिकेट को अलविदा कहान पड़ा. अपने कुल 4 साल के करियर में उन्होंने इंडिया के लिए कुल 18 मैच खेले. धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले इस तेज़ गेंदबाज़ को हमेशा मौको की तलाश रही. कई बार इंजरी भी इनके रास्ते में रोड़ा बनी और मिला जुला कर इनका करियर चौपट हो गया.

ALSO READ:IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने तोड़ी धोनी की सबसे पुरानी परम्परा, सबको नजरअंदाज कर इन्हें ट्रॉफी थमा सबको चौकाया, देखें वीडियो

5. अंबाती रायडू

AMBATI RAYUDU

भारतीय टीम से स्टार बल्लेबाज़ रहे चुके अंबाती रायडू(AMBATI RAYADU) ने टीम इंडिया के लिए साल 2013 में डेब्यू करने वाले रायडू ने टीम के लिए कुल 55 वनडे मैच और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47.05 के औसत से 1694 रन टी20 में उन्होंने कुल 50 रन बनाए. वनडे में इतना अच्छा स्ट्राइक रेट होने के बाद भी उन्हें एक वक़त के बाद मौके मिलना बंद हो गए और साल 2019 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया.

ALSO READ:IPL 2022: ‘मेरे पिता, गौतम गंभीर, और केएल राहुल के बदौलत ही आज मैं जो हूं’, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए आवेश खान ने दिया पूरा श्रेय

5 भारतीय खिलाड़ी जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे लेकिन 1 भी मैच खेलने का नहीं मिला मौका

5 भारतीय खिलाड़ी जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे लेकिन 1 भी मैच खेलने का नहीं मिला मौका

क्रिकेट खेलने वाले हर छोटे से लेकर बड़े खिलाड़ी की सपना होता है कि वो अपनी टीम के लिए वर्ल्ड खेले. किसी का सपना पूरा हो जाता है तो किसी का सपना पूरा होकर भी अधूरा रह जाता है. ऐसे खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल तो किया जाता है, लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम का हिस्सा होते हुए भी नही खेल पाए टीम के लिए वर्ल्ड कप.

1. पार्थिव पटेल

PARTHIV PATEL

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल को साल 2003 में वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में एक विकेटकीपर की भूमिका में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पायी. उस वक़्त पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड टीम में बल्लेबाज़ के अलावा एक कीपर की भूमिका निभा रहे थे.

पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया के लिए कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 736 रन बनाए हैं.

2. इरफान पठान

इरफान पठान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को साल 2007 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन उस वक़्त पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर और मुनाफ पटेल के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई थी.

इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए 120 वनडे मैचों में 173 विकेट अपने नाम किए हैं और 5 अर्द्धशतको की मदद से 1544 रन बनाए हैं.

3. संजय बांगर

SANJAY BANGAR

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर साल 2003 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उस वक़्त मोहम्मद कैफ और दिनेश मोंगिया के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई. संजय बांगर ने इंडिया टीम के लिए 7 वनडे मैचों में 180 रन बनाए हैं. गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की एंट्री, जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर यॉर्कर गेंद डालने में है माहिर

4 दिनेश कार्तिक

DINESH KARTHIK

दिनेश कार्तिक साल 2007 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें धोनी के चलते एक भी मैच खेलने को न मिला. धोनी एक विकेटकीपर की भूमिका अदा कर रहे थे. कार्तिक ने अब तक इंडिया के लिए 94 वनडे मैचों में 30.21 की औसत से 1752 रन बनाए हैं.

5 अंबाती रायडू

AMBATI RAYUDU

अंबाती रायडू को साल 2015 की वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया था. उस वक़्त टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली और शिखर धवन के चलते राडयू को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पायी थी. रायडू ने इंडिया टीम के लिए 55 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 47.06 की औसत से 1694 रन बनाए हैं.

ALSO READ: आईपीएल 2023 में बदलेंगे इन 3 टीमों के कप्तान, ये खिलाड़ी होंगे नये कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स का ये स्टार बल्लेबाज अब बड़ौदा के लिए खेलेगा क्रिकेट, महेंद्र सिंह धोनी को अकेले जीता चूका है कई मैच

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, 5 महीने बाद धोनी के शागिर्द ने की वापसी, शेयर किया वीडियो

जब किसी खिलाड़ी को इंटरनेशनल टीम में जगह नहीं मिलती है, तो वो अपनी रूख करता है घरेलू क्रिकेट की तरफ. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं, अंबाती रायडू. साल 2019 में रायडू को इंडियन टीम से बाहर कर दिया गया था. वहीं अब ऐसा खबरें निकलकर सामने आ रही है कि अंबाती रायडू बड़ौदा टीम के लिए खेल सकते हैं. साल 2019 में रायडू ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. हालांकि, कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपने इस फैसले को वापस ले लिया था.

बड़ौदा क्रिकेट ने दिया बड़ा बयान

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन

खबरें ऐसी आ रही हैं कि अंबाती रायडू और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच बातचीत चल रही है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने इंडियन एक्प्रेस से बात करते हुए कहा,

‘बड़ौदा ने उन्हें टीम ये जोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि उन्होंने टीम के लिए खेलने की इच्छी जताई थी. टीम को भी दीपक हुड्डा के विकल्प की तलाश थी.”

बता दें, पिछले साल बड़ौदा क्रिकेट टीम को दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या के चलते छोड़ दिया था. इसके बाद दीपक हुड्डा ने राजस्थान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

ALSO READ: Virendra Sehwag ने इन्हें ठहराया करियर खत्म करने का जिम्मेदार, कहा अगर ड्रॉप न होता 10 हजार से अधिक रन बनाता

साल 2013 में पहली बार टीम इंडिया में मिला था मौका

अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने साल 2013 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से पहले वो बड़ौदा क्रिकेट लिए ही खेला करते थे. इस साल जून में बड़ौदा क्रिकेट की तरफ से कैंप आयोजित किया जाएगा. इस कैंप में अंबाती रायडू को शामिल किया जाएगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है.

इस साल भी कर चुके हैं संन्यास का ऐलान, बाद में वापस लिया था फैसला

इस सीजन अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. अंबाती रायडू ने कुछ दिन पहले ही आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला करते हुए एक ट्वीट किया था. हालांकि, उन्होंने कुछ देर बाद ही उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वानाथ ने अंबाती रायडू को लेकर सफाई भी दी थी. इस सीजन रायडू ने चेन्नई के लिए 11 मैचों में 24 की औसत से 274 रन बनाए थे.

ALSO READ: Ranji Trophy: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को फिर किया गया नजरअंदाज, मुंबई ने पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को दी ये जिम्मेदारी

मिडिल ऑर्डर छोड़ अगर ओपनिंग करते ये 3 भारतीय खिलाड़ी तो वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को भी छोड़ देते पीछे

मिडिल ऑर्डर छोड़ अगर ओपनिंग करते ये 3 भारतीय खिलाड़ी तो वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को भी छोड़ देते पीछे

क्रिकेट खेलने वाला हर बल्लेबाज चाहता है कि उसे ओपनिंग पर ही भेजा जाए. हर किसी को ओपनिंग भेजना तो संभव नहीं है, इसलिए हर टीम अपने ओपनर को पहले से सेट कर लेती है. किसी भी मैच में ओपनिंग जोड़ी की भूमिका बहुत अहम होती है. अगर ओपनिंग अच्छी शुरूआत दे दी तो टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच जाती है. इंडिया में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से लेकर कई शानदार ओपनर आए. हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगर इंडिया टीम में ओपनिंग आते तो आज उनके रिकॉर्ड कुछ अलग ही होते.

1.अंबाती रायडू

Ambati Ryudu team india

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) एक शानदार प्लेयर हैं. अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के पास वो काबिलियत थी, कि अगर उन्हें इंडिया टीम की तरफ से ओपनिंग करवाई जाती तो आज उनके कुछ अलग ही आंकड़े होते. अंबाती रायडू ने आईपीएल में कई बार ओपनिंग करके इस बात का सबूत दिया है कि वो एक शानदार ओपनर बन सकते थे. रायडू ने इंडिया के लिए ओपनिंग की है.

रायडू ने इंडिया टीम के लिए कुल 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 47 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. रायडू टीम के एक अस्थाई खिलाड़ी रहे, उनका टीम में आना जाना लगा रहा.

ALSO READ: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी इन 3 खिलाड़ियो को सौपेंगे CSK टीम की कमान, तीसरे नंबर वाला है सबसे बड़ा दांवेदार

2.सुरेश रैना

suresh raina team india

सुरेश रैना (Suresh Raina) मिडिल क्लास के एक शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हैं. सुरेश रैना (Suresh Raina) को अगर टीम इंडिया की तरफ से एक ओपनर के तौर पर पेश किया जाता तो आज उनके आंकड़े कुछ और ही होते. रैना का बल्लेबाज़ी करने का तरीका देखकर इस बात को कहा जा सकता था कि, वो एक शानदार ओपनर बन सकते थे.

सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 5615 रन बनाए हैं. रैना से धोनी के साथ 15 अगस्त को साल 2020 में संन्यास ले लिया था.

3.युवराज सिंह

yuvraj singh

वर्ल्ड कप जितवाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जिस श्रेणी के बल्लेबाज़ थे, ये बताने की कोई आवशयकता ही नहीं है. युवराज सिंह हमेशा मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए बल्लेबाज़ी किया करते थे. युवराज सिंह एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें अगर ओपनिंग करने का मौका दिया जाता तो वो टीम के लिए और भी बहुत कुछ कर सकते थे.

युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए कुल 304 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 8701 रन बनाए हैं. क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने एक बार कहा भी था कि युवराज को ओपनिंग करनी चाहिए.

ALSO READ: IPL 2022: Qualifier 1 में हार्दिक पांड्या नहीं लेंगे रिस्क इस खिलाड़ी को करेंगे प्लेइंग XI से बाहर, ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग XI

IPL 2022, CSK vs RR: “माही जैसा दूसरा न कोई है न होगा” आईपीएल से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर छाए धोनी, लोगों ने कहा अगले साल होगी दमदार वापसी

"माही जैसा दूसरा न कोई है न होगा" आईपीएल से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर छाए धोनी, लोगों ने कहा अगले साल होगी दमदार वापसी

आईपीएल 2022 का आज 68वां मैच खेला गया, जिसमे टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने मोईन अली की विस्फोटक पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से ड्वेन कॉनवे ने 16 और मोईन अली ने 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली, वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 26 रन बनाए.

हार के बाद भी सोशल मीडिया पर छाए महेंद्र सिंह धोनी

dhoni 1

चेन्नई सुपर किंग्स को आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी और मोईन अली की पारी की बदौलत 150 रन बनाए, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जैसवाल और रविचंद्रन अश्विन की विस्फोटक पारी की बदौलत 2 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया और आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की नंबर 2 की टीम बन गई है.

आज चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2022 का अंतिम मैच था, इसके भी महेंद्र सिंह धोनी आज सोशल मीडिया पर छाए रहे फैंस ने उनके तारीफों के पूल बांधे.

देखें किसने क्या कहा:

https://twitter.com/TrollCSKHaterz/status/1527710420550619136

 

https://twitter.com/mrsridhar443/status/1527709944824229888

https://twitter.com/culer_false/status/1527709935542231041

https://twitter.com/Boredparticle4/status/1527709932199776256

ALSO READ: “पैसे न होने से पापा ने 2-3 दिन से कुछ नहीं खाया, 2 रन लेते हुए गिरा तो आईपीएल के बारे में सोचा” :रिंकू सिंह

ALSO READ: IPL 2022, CSK vs RR: महेंद्र सिंह धोनी की एक छोटी सी गलती की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया जीता हुआ मैच, जानिए कहां हुई माही से चूक

शर्मनाक: अंबाती रायडू ने बूढ़े का काॅलर पकड़ कर घसीटा, अंकल ने भी जड़ दिया जोरदार थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

अंबाती रायडू ने बूढ़े का काॅलर पकड़ कर घसीटा, अंकल ने भी जड़ दिया जोरदार थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। इसकी जानकारी वह ट्वीट पर दिए लेकिन कुछ ही देर बार उसे हटा दिए। ट्वीट की जानकारी मिलने के बाद सीएसके सीईओ ने बताया कि अंबाती रायडू अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं। उनके संन्यास के ट्वीट और फिर हटाये जाने को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा है। इस बीच अंबाती रायडू एक नये विवाद में घिर गये हैं। वह एक बुजुर्ग के साथ मारपीट किए हैं।

गाड़ी चलाने के दौरान हुआ हंगामा

बताया जा रहा है कि अंबाती ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जाते समय एक वरिष्ठ नागरिक के साथ हंगामा किए। हंगामे के बाद उसकी पिटाई कर दिए। बताया यह भी जा रहा है कि अंबाती उस समय तेज गाड़ी चला रहे थे। तेज गाड़ी चलाने और हंगामे की हरकत पर उन्हें फटकार भी लगी है। फटकार और तीखी आलोचना के बाद रायडू अपना आपा खो बैठे।

ALSO READ: IPL 2022, PBKS vs DC Toss Report: टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने किया गेंदबाजी का फैसला, ऋषभ पंत ने लगाया धोनी वाला दिमाग, इस मैच विनर खिलाड़ी को दी टीम में जगह

गाली-गलौज के बाद की मारपीट

AMBATI RAYUDU FIGHT

उन्होंने गाड़ी से उतरते ही बुजुर्ग का काॅलर पकड़ कर गाली-गलौच करने लगे। उनके मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंबाती रायडू को गाली देते हुए और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। बुजुर्ग भी अपना बचाव करते हुए रायडू पर मुक्का चलाता है। तेज गाड़ी चलाने के दौरान हादसा होने का डर भी बुजुर्ग को लगा होगा। वह भयभीत हो गया होगा।

बीसीसीआई से भी हो चुका है पंगा

Ambati raYUDU

ज्ञात हो कि अंबाती रायडू का बीसीसीआई से भी पंगा ले चुके हैं। उन्होंने आईसीएल से जुड़ना बेहतर समझा। बाद में उन्होंने बीसीसीआई से माफी भी मांगी। फिलहाल इन हरकतों से अंबाती रायडू को बचना होगा। वह एक खिलाड़ी हैं जिसे एक बुजुर्ग नागरिक से उलझना ठीक नहीं हैं।

ALSO READ-IPL 2022: बेंच पर बैठे रह गए भारत के ये 5 विश्व विजेता खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी ने नही दिया एक भी मैच खेलने का मौका

IPL 2022: अंबाती रायडू ने अचानक क्यों किया CSK के लिए आगे नहीं खेलने का फैसला, CEO काशीविश्वनाथन ने बताई नाराजगी की वजह

अंबाती रायडू ने अचानक क्यों किया CSK के लिए आगे नहीं खेलने का फैसला, CEO काशीविश्वनाथन ने बताई नाराजगी की वजह

भारतीय पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. रायडू इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वहीं, अब उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. ट्वीट के मुताबिक आईपीएल में ये उनका आख़िरी साल था.

ट्वीट कर कहा यही खत्म कर रहा 14 साल का सफर

Ambati Rayudu retirement

अंबाती रायडू ने ट्वीट करके लिखा,

“मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि ये मेरा अंतिम आईपीएल है. 13 सालों में आईपीएल की 2 सबसे सफल टीम के लिए खेलकर मुझे बेहद ख़ुशी मिली. इसके लिए मै मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हमेशा शुक्रगुजार रहूँगा.”

बाद में किया ट्वीट डिलीट, काशी विश्वनाथन ने बताई वजह

ambati rayudu retirement csk ceo reply

संन्यास की जानकारी देने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. इस बात की वजह साफ करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सीइओ काशी विश्वनाथन कहा,

‘नहीं वह(रायडू) संन्यास नहीं ले रहे हैं. शायह वो अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और इसके चलते उन्होंने ऐसा किया है. बस यह एक मनोवैज्ञानिक बात है. मुझे लगता है वो हमारे साथ रहेंगे.’

ALSO READ: सालों बाद खुला श्रीदेवी की मौत का रहस्य, होटल के बंद कमरे में ऐसे हुआ था Sridevi का निधन

इससे पहले भी कर चुके हैं ऐसा

अंबाति रायडू

बता दें कि अंबाती रायडू ने साल 2019 में विश्व कप की टीम में चयन न होने वजह से संन्यास लेने का फैसला किया था. लेकिन कुछ वक़्त बाद उन्होंने अपने संन्यास लेने वाले फैसलो को बदल लिया था. वहीं, अब दूसरी बार रायडू की तरफ से ऐसा किया गया है.

वहीं अगर इस साल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल अंबाती रायडू को 6.75 करोड़ रूपए की मोटी रकम देकर खरीदा था. रायडू अब तक इस सीजन में चेन्नई के लिए कुल 12 मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 27.10 की औसत से 271 रन बनाए हैं. रायडू का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस साल पूरी चेन्नई टीम का प्रदर्शन निंदनिय रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल 12 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: RCB के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं थे मयंक अग्रवाल, विराट कोहली ने कोपचे में ले जाकर दिया गुरुमंत्र

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को बनाना है प्लेऑफ में जगह तो न चाहते हुए भी कप्तान रविंद्र जडेजा को लेने होंगे ये 3 कठोर फैसले

Ravindra Jadeja and MS dhoni

आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू हो चुका है। इस सीजन में सीएसके ने एक अलग ही रिकॉर्ड कायम किया है। असल में आईपीएल के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि सीएस के की टीम पहले चार मैच हार गई है टीम की लगातार हार के बाद सभी फैंस और टीम मैनेजमेंट बहुत दुखी हैं। असल में मौजूदा सीजन में सीएसके की बहुत सी गलतियां सामने आती जा रही है। फिलहाल अब समय आ गया है कि टीम मैनेजमेंट को इन खामियों को बहुत जल्दी सुधारना होगा। आइए इस लेख में जानते हैं कि कौन से तीन बदलाव हैं, जिसकी मदद से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो पाएगी।

इन खिलाड़ियों को देना होगा पारी के शुरुआत की जिम्मेदारी

रोबिन उथप्पा और मोईन अली

सीएसके के बुरे प्रदर्शन में एक हाथ ओपनिंग जोड़ी का खराब प्रदर्शन भी है। सीजन के पहले मैच में चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे को बढ़िया अवसर दिया गया। असल में टीम मैनेजमेंट का यह मानना था कि शायद कॉनवे फाफ डू प्लेसिस प्लेसिस की कमी को पूरा कर लेंगे। पहले ही मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर किया गया। जीत दर्ज करने के लिए टीम में भारी बदलाव की जरूरत है और सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि ओपनिंग में बदलाव हो। असल में बतौर ओपनर रॉबिन उथप्पा ने बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन ठीक नहीं था ऐसे में रोबिन उथप्पा और अंबाती रायडू को पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी देना होगा वहीं मोईन अली को नंबर 3 पर मौका मिलना चाहिए।

CSK को जल्द ढूढना होगा दीपक चाहर का विकल्प

केकेआर के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को मिला दीपक चाहर का विकल्प, ये घातक गेंदबाज लेगा उनकी जगह
DEEPAK CHAHAR IPL 2022

सीएसके ने मेगा नीलामी 2022 में सबसे तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था, लेकिन चोट की वजह से अभी तक वह एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं कहीं ना कहीं उनकी टीम को यह कमी खल रही। दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट लगातार उनके बदलाव के बारे में सोच रही है, लेकिन अभी तक इस में उनको सफलता नहीं मिली है। हालांकि अब तो बीसीसीआई ने साफ तौर पर कह दिया है कि दीपक चाहर को अगले 3 महीने तक मैदान पर उतरने की अनुमति नहीं है, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविन्द्र जडेजा को जल्द से जल्द दीपक चाहर का विकल्प ढूढना ही होगा।

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस के सभी धुरंधरो के फेल होने के बाद रोहित शर्मा देंगे अर्जुन तेंदुलकर को मौका, बड़ी जिम्मेदारी के साथ टीम में मिलेगी जगह

कमजोर और अनुभवहीन गेंदबाजी

ड्वेन ब्रावो

अभी तक सीएसके की प्लेइंग इलेवन में ड्वेन ब्रावो के अतिरिक्त कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है, जिसने बढ़िया प्रदर्शन किया है। टीम के पास क्रिस जॉर्डन जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन चार विदेशी खिलाड़ियों के कोटे की वजह से टीम मजबूत प्लेइंग इलेवन बनाने में सफल नहीं हो पा रही है।

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap: लखनऊ की जीत के बाद चमके आवेश खान ने पर्पल कैप में बदले समीकरण, लिस्ट में मात्र एक विदेशी खिलाड़ी

RCB vs CSK: उम्र तो बस एक नंबर है, 36 के उम्र में भी चीते सी फुर्ती, अंबाती रायुडू ने हवा में तैरते हुए एक हाथ से लपका कैच, देखें वीडियो

अंबाती रायुडू

इंडियन प्रीमियर लीग में 22वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में बीती रात हुआ। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में गत चैंपियन की छवि बरकरार रखने वाली टीम नजर आई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रन से लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की है।

मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स की फील्डिंग के समय बेहतरीन कैच देखने को मिला। अंबाती रायुडू ने 36 साल की उम्र में एक युवा खिलाड़ी के बराबर की फिटनेस को दिखाते हुए शानदार कैच पकड़ा। मैच के समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से बेहतरीन कैच था।

देखिए वीडियो, कैसे एक हाथ से अंबाती रायुडू ने लपका लाजवाब कैच

अंबाती रायुडू कैच वीडियो

अंबाती रायुडू को पिछली रात खेले गए मैच में शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की बेहतरीन पारी के बाद मैदान पर अपने बल्ले से पारी खेलने का मौका तो नहीं मिला। लेकिन फील्डिंग के समय अंबाती रायुडू में एक लाजवाब कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। 36 साल के अंबाती रायुडू की फिटनेस पर उठने वाले सभी सवालों का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। इस कैच को देखने के बाद फिटनेस को लेकर कोई सवाल नही होगा। अंबाती रायुडू ने एक हाथ से मुश्किल दिखने वाला कैच पकड़ा है।

1 52

मैच में 16वा ओवर कप्तान रविंद्र जडेजा डालने के लिए मैदान पर आए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से टीम की आखिरी उम्मीद दिनेश कार्तिक पारी खेली रहे थे। दूसरे छोर पर आकाश दीप थे। जिसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने फ्लिप करने की कोशिश की। गेंद बल्ले के निचले हिस्से में लगी। जिसके बाद कवर्स पर लगे अंबाती रायुडू ने आगे की तरफ ड्राइव लागते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ा है।

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/Shaun81172592/status/1513945950141632512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513945950141632512%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-ambati-rayudu-one-handed-catch-against-rcb-in-ipl-2022-97597

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap: शिवम दुबे ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी कर ऑरेंज कैप लिस्ट में जोरदार एंट्री, लिस्ट में अकेले CSK का दबदबा

डैडी आर्मी ने किया कमाल

image 63 1649518360

चेन्नई सुपर किंग्स को उनके उम्रदराज खिलाड़ियों के कारण डैडी आर्मी कहा जाता है। टीम युवा खिलाड़ियों में साथ साथ अनुभवी खिलाड़ियों की तरफ भी अपना रुख बराबर रखती है। जिसके बाद टीम के प्लेइंग इलेवन में ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ी नजर आते है। उनकी फिटनेस पर भी लगातार सवाल उठाया जाता है, लेकिन अंबाती रायुडू ने इस सवाल का काफी सटीकता से जवाब दिया है।

बता दे, चेन्नई सुपरकिंग्स ने लीग में अब तक पांच मैच खेल लिए है। लेकिन चार बार की चैंपियन टीम मात्र एक मैच ही जीत सकी है। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा की 88 रनों और शिवम दुबे की 94 रनों की पारी के चलते लीग का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

ALSO READ:IPL 2022 CSKvsRCB Stats: रोमांचक मैच में बने कुल 11 बड़े रिकार्ड्स, शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

IPL 2022 Mega Auction: सुरेश रैना के अनसोल्ड होते ही ट्रोल हो गए धोनी-उथप्पा और चेन्नई सुपर किंग्स, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

suresh-raina

आज आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन बैंगलोर में हुआ, जिसमे ईशान किशन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज को आईपीएल नीलामी में उनके प्रदर्शन के अनुरूप पैसे नहीं मिल सके. आईपीएल नीलामी में कुछ अनजाने नाम पर करोड़ो की बोली लगी तो सुरेश रैना समेत कुछ बड़े नाम अन्सोल्ड हो गये.

आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी सुरेश रैना और अमित मिश्रा हुए अन्सोल्ड

आज की आईपीएल नीलामी में कई खिलाड़ी मुंहमांगे कीमत पर किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने तो कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी निराशा हाथ लगी और उन्हें उनकी ही टीम ने नहीं खरीदा.

Raina Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स को अकेले ही दम पर कई बार आईपीएल मैच जीताने वाले सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से पुकारा जाता है, हर बार चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपने साथ ही रखती है, लेकिन जब चेन्नई सुपर किंग्स 2 साल के लिए आईपीएल से बैन हुई थी, तब वो गुजरात लायंस के कप्तान थे, तो वहीं पिछले साल जब पहली बार दुबई में आईपीएल हुआ था तो कुछ पर्सनल काम की वजह से वो आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ भारत लौट आये थे.

उस समय सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आपसी मतभेद की बात सामने आई थी, लेकिन आईपीएल 2021 में सुरेश रैना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे और आईपीएल के मैचो का हिस्सा बने थे, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले उन्हें रिलीज किया, लेकिन माना जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदेगी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही किसी भी टीम ने सुरेश रैना पर बोली नहीं लगाई और भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी इस साल आईपीएल नीलामी में अन्सोल्ड रहा.

ALSO READ: IPL: इधर चल रही थी नीलामी, उधर होटल में टीवी पर चिपके थे खिलाड़ी, टेंशन से थी खिलाड़ियों की हालत खराब, देखें तस्वीरें

सुरेश रैना

सुरेश रैना के आईपीएल से अन्सोल्ड होने के बाद सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू का मजाक बन रहा है, लोगो इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. गौरतलब है कि सुरेश रैना के अन्सोल्ड होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबाती रायडू और दीपक चाहर पर जमकर पैसे लुटाए.

यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट: