IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने तोड़ी धोनी की सबसे पुरानी परम्परा, सबको नजरअंदाज कर इन्हें ट्रॉफी थमा सबको चौकाया, देखें वीडियो
IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने तोड़ी धोनी की सबसे पुरानी परम्परा, सबको नजरअंदाज कर इन्हें ट्रॉफी थमा सबको चौकाया, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) जब कप्तान थे, तब सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों या डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को थामा देते थे। फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी ऐसा ही करते देखा गया। भारतीय कप्तानों के इस रवैए से विश्व भर में उनकी तारीफ भी हुई। लेकिन हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली सीरीज जीत 4-1 के बाद ट्राफी सपोर्ट स्टॉफ को थमाई, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण…

Hardik Pandya ने सपोर्ट स्टॉफ को दी ट्रॉफी

टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की पांच मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बीती रात खेला गया। इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने 4-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज के अंतिम मैच में हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की ओर वेस्टइंडीज की टीम 100 रन पर ही ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ सीरीज जीत की ट्रॉफी हार्दिक पांड्या ने इस बार किसी युवा खिलाड़ी को नहीं बल्कि एक सपोर्ट स्टाफ को थमा दी। जोकि चर्चा का विषय बन गई।

यहां देखें वीडियो

दरअसल, इस बार वेस्टइंडीज की स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी कभी न कभी सीरीज जीत की ट्राफी उठा चुके है। जिसके बाद कोई युवा नया खिलाड़ी टीम में नहीं था, जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने ट्रॉफी जीतने के बाद सपोर्ट स्टाफ को ट्राफी थमा दी।

टीम इंडिया की 88 रन से बड़ी जीत

INDIA win
INDIA win

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज पिछले मैच में ही अपने नाम कर ली थी, लेकिन आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा के रेस्ट के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 88 रन के बड़े अंतर से सीरीज जीत ली। इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने देश के नेतृत्व की बात करने को काफी गौरवपूर्ण बताया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, जबकि बदले में वेस्टइंडीज टीम 100 रन पर ढेर हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम कर ली।

Also Read : CWG 2022 FINAL: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में कोविड पॉजिटिव खिलाड़ी बनी मैच का हिस्सा, ICC ने दिया था अनुमति

Published on August 8, 2022 10:52 am