सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को फिर किया गया नजरअंदाज, मुंबई ने पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को दी ये जिम्मेदारी
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को फिर किया गया नजरअंदाज, मुंबई ने पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को दी ये जिम्मेदारी

मुंबई, उत्तराखंड से क्वाटर फाइनल्स के लिए पूरी तरह से तैयार है. सानियर चयन समिति की अगुवाई करते हुए बीते सोमवार को सलिल अंकोला ने 21 सदस्यों की मुंबई टीम का चयन कर लिया है, जिसको देर रात अनाउंस किया गया था. इस टीम की कप्तानी पृथ्वी शॉ के हाथों में दी गई है.

इन खिलाड़ियों को टीम में किया गया शामिल

सरफराज खान

टीम में चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज़ सरफराज़ खान के उपर भरोसा करते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है. इस सीजन सरफराज़ खान ने दिल्ली कैपिटल्स के अच्छा परफॉर्म किया था. सरफराज़ के अलावा कई और यंग खिलाड़ियों यशस्वी जैसवाल और अरमान ज़ाफर को टीम का हिस्सा बनाया गया है. वहीं टीम में आने वाली टी20 सीरीज के चलते श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा चोटिल होने के कारण सूर्य कुमार यादव और शिवम दुबे को टीम में शामिल नहीं किया जा सका.

टीम में गेंदाबाज़ी का ज़िम्मा अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी को दिया गया है. इसके अलावा ऑलाउंडर शम्स मौलानी टीम में गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. टीम में थोड़ा बहुत संतुलन दिखाई दे रहा है. उम्मीद यही की जा रही है कि अपने संतुलन के हिसाब से ही टीम परफॉर्म भी करेगी.

ALSO READ: Virendra Sehwag ने इन्हें ठहराया करियर खत्म करने का जिम्मेदार, कहा अगर ड्रॉप न होता 10 हजार से अधिक रन बनाता

धवल कुलकर्णी

वहीं अगर शाह की बात करें तो, उन्होंने साल 2020 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था. इन मैचों में अच्छा करके वो एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना चाहेंगे.

रणजी के लिए मुंबई की टीम

पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, आकर्षित गोमेल, आदित्य तारे, हार्दिक तमोर, अमन खान, सैराज पाटिल, शम्स मुलानी, ध्रुमिल मटकर, तनुश कोटियन, शशांक अटर्डे, धवल कुलकर्णी , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रोयस्तान डायस, सिद्धार्थ राउत और मुशीर खान.

ALSO READ: Women’s T20 Challenge: दीप्ती शर्मा ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव