Placeholder canvas

WorldCup में अचानक एक और टीम ने मारी एंट्री, 3 देशों को हराकर कटवाया वर्ल्ड कप का टिकट, 16 टीम में पहली बार लेगी भाग

USA CRICKET

इस साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप (WorldCup) की काफी तेजी से चर्चा चल रही है, जिसके लिए सभी टीमों ने एडी़ चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. आपको बता दे कि इस वक्त एक टीम ने क्वालीफायर मुकाबला जीतकर वर्ल्ड कप 2024 (WorldCup) में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह इस टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो अगले साल के वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है.

6 में से 5 मुकाबले जीते

हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह संयुक्त राज्य अमेरिका है, जिसने धीरे-धीरे क्रिकेट के क्षेत्र में मजबूती से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. यूएसए की अंडर-19 टीम में अमेरिका ने क्वालीफायर मैच में जीत दर्ज करते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस टीम ने क्वालीफायर के छह मैचों में पांच मुकाबले जीते हैं जिस वजह से उनका यह सपना सच हो पाया है. अपने पहले मैच में अमेरिका ने बरमूडा को हराया और दूसरे मुकाबले में कनाडा से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद फिर से बरमूडा को हराने के साथ ही अर्जेंटीना को दो मुकाबले में हराया और यह सपना सच किया.

इन टीमों ने पहले ही कर लिया है क्वालीफाई

आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप (WorldCup) में अपनी जगह पक्की करने के मामले में अमेरिका 16वीं टीम बन गई है. इससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिंबॉब्वे पहले ही 2022 में हुए वर्ल्ड कप की रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर चुकी है. 2024 में होने वाले अंदर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका में होना है जिसमें 16 टीमें भाग लेगी.

ALSO READ: अगर फिनिशर बनना है तो रिंकू सिंह से सीखो~ ऋतुराज गायकवाड़

साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के वो 3 स्टार खिलाड़ी जिनका करियर उम्मीद के मुताबिक रहा शानदार

साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के वो 3 स्टार खिलाड़ी जिनका करियर उम्मीद के मुताबिक रहा शानदार

क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी काफी अच्छी किस्मत के मालिक होते हैं. उन्हें एक के बाद एक साढ़ी मिलती जाती है. लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है कि वो एक बार एक ऊचाईयां छूते जाएं. एक युवा खिलाड़ी पर अच्छा परफॉर्म करके टीम में अपनी जगह बनाए रखने का काफी प्रेशर होता है. वहीं, अंडर-19 वर्ल्ड कप युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होता हैं. यहां से ही चलकर खिलाड़ी अपने आगे का रास्ता तय करते हैं. कुछ खिलाड़ियों को इसके बाद मंज़िल मिल जाती है, तो कुछ इसके नहीं जा पाते हैं. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनका करियर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के बाद कुछ खास नहीं रहा.

1. कैमरन बैनक्रोफ्ट

cameron bancroft

कैमरन ब्रैनक्रोफ्ट ने साल 2012 के अंडर-19 के वर्ल्ड कप में 39.20 की औसत से 196 रन बनाए थे. इसके बाद इन्हें ऑस्ट्रेलिया सीनियर टीम में मौका मिला और कैमरन बैनक्रोफ्ट डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करने लगे थे, लेकिन बॉल टैंपरिंग केस कैमरन बैनक्रोफ्ट के करियर को पूरी तरह खा गया. उस केस में कैमरन का नाम आ जाना उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. इसके बाद उनकी अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं हो पायी.

ALSO READ:IND vs ENG: ‘काश! वो कैच पकड़ लेते तो आज सीरीज हमारे नाम होती’ टी20 के बाद वनडे सीरीज गंवाने के बाद टूट गए जॉस बटलर

2. उन्मुक्त चंद

Unmukt chand

साल 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंडिया टीम की कप्तानी कर चुके उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में टीम को खिताब भी जितवाया था. साल 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद उनको इंडिया में एक उभरते हुए सितारे के तौर पर देखा जाने लगा, लेकिन उन्मुक्त चंद टीम इंडिया में मिले अपने मौके का सही इस्तेमाल नहीं कर सके और फिर वो टीम में कभी नहीं दिखाई दिए. इन दिनों उन्मुक्त चंद अमेरिका क्रिकेट टीम से खेल रहे हैं.

ALSO READ:विराट कोहली ने मोटा और अनफिट बताकर कर दिया था जिसे टीम से बाहर अब वही बना उनकी जगह भारतीय टीम में खेलने का दावेदार

3. समी असलम

sami aslam

समी असलम ने साल 2012 और 2014 में पाकिस्तान के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था. साल 2014 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा भी रहे थे. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान की सीनियर टीम में बतौर टेस्ट ओपनर मौका दिया गया था. उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए 13 टेस्ट मैचों में 31.58 की औसत से 758 रन बनाए. वहीं, वनडे क्रिकेट के 4 मैचों में समी असलम ने 78 रन बनाए. उनको इस परफॉर्मेंस के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. इन दिनों समी पक्षपात के चलते पाकिस्तान छोड़ यूएस चले गए, जहां वो साल 2023 नंवबर से खेलते हुए दिखेंगे.

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, कोहली की हुई छुट्टी यह खिलाड़ी बना कप्तान

U19 World Cup में Team India को न दवा मिली न डॉक्टर ,पानी तक की व्यवस्था नहीं, टीम मैनेजर ने सुनाई भयावह कहानी

Team India

युवा Team India टीम ने हाल ही में फाइनल में इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज में हुए U19 World Cup का खिताब जीता था। Team India रिकॉर्ड 5वीं बार चैम्पियन बना था, हालांकि, टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम की परेशानी शुरू हो गई थी। इस U19 World Cup के लिए Team India के मैनेजर बनकर गए लॉबजांग तेन्जिंग ने इस बारे में खुल कर बात की है। 

उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि कोरोना की वैक्सीन नहीं लगे होने की वजह से 7 भारतीय खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज से लौटने के लिए कहा गया था। साथ ही कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी के इलाज की भी बेहतर व्यवस्था वहा नहीं थी। 

मुश्किलों में फंसती गई भारतीय टीम

india u19

Team India के कई सहयोगी सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। भारत के कप्तान यश ढुल और उपकप्तान शेख रशीद के कोरोना पॉजिटिव होने से वह तीन में से दो लीग मैचों में नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ से जुड़े रविंद्रन पॉजिटिव हो गए थे, फिर टीम मैनेजर तेन्जिंग और लॉजिस्टिक्स मैनेजर भी संक्रमित हो गए थे। 

लॉबजांग तेन्जिंग ने बताया कि वेस्टइंडीज का इंतजाम अच्छा नही था और बायो बबल काफी कमज़ोर था। उन्होंने कहा,

“टीम के सहयोगी दल के सदस्य शायद दुबई में एशिया कप के दौरान वायरस की चपेट में आ गये थे और फिर उनसे खिलाड़ी भी इस महामारी के चपेट में आ गये। वेस्टइंडीज इस तरह की बड़ी मेजबानी के लिए तैयार नहीं था और टूर्नामेंट का बायो-बबल काफी कमजोर था।”

लॉबजांग तेन्जिंग ने आगे कहा,

“इससे अतिरिक्त लॉजिस्टिक मदद की जरूरत थी लेकिन वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट आयोजन से जुड़े स्थानीय लोग काफी सुस्त थे। भारतीय टीम ने अपने नॉकआउट मुकाबले एंटीगा में खेले और यहीं उन्हें सबसे आरामदायक रहने की जगह मिली। गयाना में क्वारंटीन रहने के दौरान काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। गयाना में हमें काफी मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। तब मैं और हमारे साथी कोविड-19 की चपेट में थे तब वहां हमारी मदद के लिए कोई चिकित्सक या डॉक्टर मौजूद नहीं था। हमें दवा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। यह पूरी प्रणाली की विफलता थी। ऐसे में टीम के फिजियो ने हमारी मदद की।”

ALSO READ:IND vs WI: पोलार्ड कर रहे थे अंपायर से बात, कंधे पर सिर रख सो गए सूर्यकुमार यादव, वायरल हो गयी तस्वीरें

उन्होंने आगे बताया,

“हमारे होटल में खिलाड़ी और दूसरे मेहमान एक ही मंजिल पर रहते थे। आइसोलेशन के दौरान देखभाल के लिए कोई मौजूद नहीं था। कमरे में हर समय पानी की उपलब्धता नहीं थी और मन लायक खाना भी नहीं मिल रहा था। हमारी किस्मत अच्छी थी कि वहां पास में कुछ भारतीय रेस्टोरेंट थे, जिसने हमारी मदद की। अभ्यास मैचों के दौरान भी स्टेडियम के वॉशरूम में पानी की उपलब्धता नहीं थी। मैं यह बात कह सकता हूं कि बायो बबल में बीसीसीआई और स्टेट एसोसिएशन ने इससे बेहतर काम किया था।”

ALSO READ:DELHI CAPITALS ने इस खिलाड़ी को ख़रीदा इतना सस्ता, अब डेब्यू मैच में ही जड़ दिया शतक, बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2022: U-19 स्टार राज बावा को इस टीम ने 2 करोड़ की रकम देकर अपने खेमे में किया शामिल

RAJ BAWA

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर राज बावा (RAJ BAWA) भी हिस्सा ले रहे थे. बावा ने अपना नाम 20 लाख की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. आईपीएल (IPL) में ये राज का पहला साल होने वाला है. अंडर-19 विश्व कप (UNDER-19 WORLD CUP) के उनके प्रदर्शन के कारण वो सबकी नजरों में हैं.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं राज बावा

RAJ BAWA

अंडर-19 विश्व कप (UNDER-19 WORLD CUP) विजेता भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर राज बावा (RAJ BAWA) ने हाल के समय में शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने विश्व कप फाइनल में 5 विकेट हॉल लेने के साथ ही 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने उगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: IPL 2022: भारत को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले यश ढुल को DELHI CAPITALS ने इतने रकम देकर बनाया टीम का हिस्सा

वहीं आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान वो गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. राज बावा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजी में भी अहम ओवर डाल सकते हैं. एक भारतीय तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर के टीम में होने से फ्रेंचाइजी को बहुत ज्य़ादा फायदा होने वाला है. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी पर टीमें दांव खेलती हुई नजर आई.

पंजाब किंग्स ने RAJ BAWA को 2 करोड़ देकर खरीदा

RAJ BAWA

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में युवा तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर राज बावा (RAJ BAWA) को अब पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 3 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक युवा तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर की जरूरत थी. जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच जीता सकते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: छोटे से करियर में ही नीलामी में छा गए ये 3 युवा खिलाड़ी, इन टीमों के साथ पहली बार बनेंगे आईपीएल का हिस्सा

जिसके कारण ही बावा पर इस टीम ने दांव खेला है. पंजाब के अलावा बावा के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन पंजाब ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. राज बावा (RAJ BAWA) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

ICC ने चुनी वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग XI, मैच विनर खिलाड़ी को बाहर कर इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ICC

ICC 19 World Cup : भारतीय अंडर 19 टीम ने यश ढुल की कप्तानी में पांचवी बार जीत हासिल करके भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप जिताया है। इस टीम ने प्रतियोगिता के सभी मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही यश ढुल ने भी अच्छी कप्तानी दिखाई थी। दिल्ली से खेलने वाले इस खिलाड़ी को अब एक और टीम का कप्तान बनाया गया है। जानिए किस टीम के कप्तान बने यश ढुल..

ICC में बनाया इस टीम का कप्तान

यश ढुल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अंडर 19 विश्व कप हो जाने के बाद एक बेस्ट प्लेयर्स टीम चुनी है। जिसके लिए यश ढुल को कप्तानी दी गई है। जिस तरह से इस बल्लेबाज और शानदार कैप्टन ने अंडर 19 विश्व कप में अच्छी तरह से टीम का संतुलन किया है उसे देखते हुए आईसीसी ने यश ढुल को आईसीसी द्वारा चुनी गई बेस्ट अंडर 19 टीम का कप्तान बना दिया है।

टीम में यश ढुल समेत तीन भारतीय शामिल

YASH DHULL

ICC द्वारा चुनी गई इस मोस्ट वैल्यूएबल टीम में तीन कुल टीम भारतीय शामिल है। कप्तानी में यश ढुल के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज राज बावा को भी स्थान दिया गया है। बता दे, राज बावा एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के अभी से लोग दीवाने हैं इसी के साथ उन्होंने अंतिम दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को अच्छे फिनिशर की तरह जीत दिलाई थी। इसी के साथ स्पिन गेंदबाज विक्की ओस्तवाल को भी टीम में स्थान मिला है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में कमाल की गेंदबाजी का परिचय दिया है।

यश ढुल हुए थे Covid के शिकार

Tom-Prest-

कठिन समय में ही बलवान ही पहचान होती है भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान यश ढुल के ऊपर ये कहावत बिलकुल सटीक बैठती है। इस प्रतियोगिता में यश ढुल को पहले मैच के बाद टीम के अन्य चार सदस्यों के साथ ही Covid हो गया था। जिसके बाद कप्तान यश ढुल ने शानदार वापसी की थी।

ALSO READ:ICC U19 WC: कितनी है भारतीय अंडर 19 टीम की सैलरी, सीनियर टीम की तुलना में मात्र इतना अंतर

इस प्रकार है ICC की टीम

टीमः हसीबुल्लाह खान (पाकिस्तान), टीग वीली (ऑस्ट्रेलिया), डेवाल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका), यश धुल (कप्तान, भारत), टॉम प्रिस्ट (इंग्लैंड), दुनिथ वेलालेक (श्रीलंका), राज बावा (भारत), विक्की ओस्तवाल (भारत), रिपन मोंडोल (बांग्लादेश), आवेस अली (पाकिस्तान), जोश बॉयडेन (इंग्लैंड). 12वां खिलाड़ी: नूर अहमद (अफगानिस्तान).

ALSO READ:ICC U19 WC: पिता CRPF में रहकर करता है देश की सेवा, बेटे ने वर्ल्डकप फाइनल मे देश को बनाया चैंपियन, UP से रखता है नाता

ICC U19 WC: कितनी है भारतीय अंडर 19 टीम की सैलरी, सीनियर टीम की तुलना में मात्र इतना अंतर

U-19 TEAM INDIA

ICC U19 WC: भारतीय टीम के खिलाडियों को पैसा, ग्लैमर और सुविधाएं सभी ही अच्छे स्तर की दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि अंडर 19 के खिलाडियों को कितनी सैलरी दी जाती है। इन दोनों ही टीम के खिलाडियों को बीसीसीआई ही सैलरी देती है, लेकिन दोनों टीमों के बीच सैलरी को लेकर जमीन और आसमान का अंतर है।

भारतीय सीनीयर टीम के खिलाडीयों को बीसीसीआई ग्रेड के हिसाब से भुगतान करती है। इसी की तरह ही भारतीय युवा खिलाडियों को भी टीम एक अनुबंध के मुताबिक सैलरी देती है। जानिए किस कैटेगरी के खिलाड़ी को कितना रकम मिलती है।

भारतीय सीनियर टीम के खिलाडियों को मिलते है इतनी सैलरी

टीम इंडिया

भारतीय सीनीयर मैंस टीम के लिए बीसीसीआई ने चार तरह से अनुबंध करार किया है या चार ग्रेड में सैलरी देते हैं। ग्रेड प्लस के खिलाडियों को 7 करोड़, ग्रेड ए के खिलाडियों को 5 करोड, ग्रेड बी के खिलाडियों को 3 करोड और ग्रेड सी के खिलाडियों को 1 करोड की रकम दी जाती है। जल्द ही बीसीसीआई इश साल के लिए नए अनुबंध का ऐलान भी कने वाली है। जिलके लिए सालाना तौर पर खिलाडियों के प्रदर्शन के हिसाब से फेरबदल होते रहते हैं।

ALSO READ:MSK Prasad को U19 Team India के इस खिलाड़ी में दिखती है द्रविड़ की झलक, बताया नंबर 3 का सबसे बेहतर दावेदार

इस तरह मिलती है खिलाडियों को सैलरी

भारतीय अंडर19 टीम

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल ही बोर्ड के खिलाडियों के साथ पैसे में बदलाव किया है।

* घरेलु सीजन में खेलने वाले सीनीयर मैन्स खिलाडियों को 60 हजार रुपए और महिला सीनीयर खिलाड़ी को 20 हजार रुपए प्रति दिन का स्लैब रखा है। 40 मैच से ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ियों को सीनायर कहा जा सकता है।

*अंडर 23 की टीम में खेलने वाले खिलाडियों को 23 हजार रुपए दिए जाते है।

*अंडर 19 टीम से खेलने वाले खिलाडियों को 20 हजार रुपए दिए जाते हैं। साथ ही रिजर्व खिलाडियों को 10 हजार रुपए दिए जाते हैं।

*अंडर 16 के खिलाडियों को 7 हजार रुपए दिए जाते हैं। साथ ही रिजर्व खिलाड़ी को 3500 की राशि दी जाती है। जो खिलाड़ी 20 से 40 मैच खेल चुके होते हैं, उन्हें 50 हजार भुगतान किया जाता है।

ALSO READ:IND vs WI: केएल राहुल ने नहीं दिया था टीम में जगह, रोहित शर्मा ने दिया मौका तो बरस पड़ा वेस्टइंडीज पर

ICC U19 WC: वर्ल्ड कप जीतने के बाद 19 साल के लड़को लिए BCCI ने खोली तिजोरी, इतनी छोटी उम्र में मिलेगा इतना बड़ा इनामी राशि

India-u19

ICC U19 WC: भारतीय अंडर 19 टीम में 5 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की मात देकर पांचवी बार टीम को खिताब दिलाया। इस जीत के लिए सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने बहुत मेहनत की, जिसके बाद खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का ताता लग गया। इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को काफी बड़ी रकम देने का ऐलान किया है। जानिए क्या राशि देगी बीसीसीआई खिलाड़ियों को….

 40 लाख की राशि दी जाएगी खिलाड़ियों को, 25 लाख स्टाफ को

dhulli india 1644095738

ICC अंडर 19 विश्व कप की स्क्वाड जिसमे कप्तान यश ढुल के साथ कुल 17 खिलाड़ी टीम में मौजूद थे। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में मैदान पर अपने प्रदर्शन से कमाल किया, लेकिन शुरुआती मैच के बाद टीम के पांच खिलाड़ी कप्तान यश ढुल के साथ Covid 19 का शिकार थे। लेकिन टीम के प्रदर्शन में कोई कमी नही आई। जिसके बाद फाइनल में इंग्लैंड को हराकर जीत हासिल की। ये भारतीय टीम की पांचवी जीत थी। जिस पर भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों को 40 लाख और सपोर्ट स्टाफ को 25 – 25 लाख देने का ऐलान किया है।

 जय शाह ने किया घोषणा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस यंग इंडिया के लिए ईनाम की घोषणा की है। बीसीसीआई में ट्वीट करके इनाम का ऐलान किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह में ईनाम की राशि के किए खुद ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि,

” मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस जीत के बाद खिलाड़ियों को 40 लाख और सपोर्टिंग स्टाफ को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। अंडर 19 टीम के अंडर 19 विश्व कप में इतने आदर्श परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने उदाहरण स्थापित किया है। आपने हमको गौरवान्वित किया है”।

ALSO READ:IND vs WI: ‘कप्तानी छोड़ी है रोहित शर्मा का साथ नहीं’, पंत के खिलाफ जाकर विराट ने रोहित की मदद, देखें वीडियो

सौरव गांगुली ने भी दी शाबाशी

ICC भारतीय अंडर 19 टीम की विजय एक बाद ट्वीट करके कहा है कि, “ICC अंडर 19 विश्व कप जीतने के लिए अंडर 19 खिलाड़ियों और स्टाफ को बहुत बहुत बधाई। शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए आपको बहुत बधाई। हमारे द्वारा 40 लाख की धनराशि को घोषणा काफी छोटी धनराशि है। जोकि आपके प्रयास का छोटा का प्रतीक है। शानदार खेल”। इस ट्वीट एक माध्यम से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी शुभकामनाए दी.

ALSO READ:ICC U19 WC FINALE: ‘मैदान में गूंजा..चक दे इंडिया’, वर्ल्ड कप जीतने बाद बोले कप्तान यश ढुल, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

ICC U19 WC: पिता CRPF में रहकर करता है देश की सेवा, बेटे ने वर्ल्डकप फाइनल मे देश को बनाया चैंपियन, UP से रखता है नाता

ICC

ICC U19 WC :भारतीय अंडर 19 टीम में गेंदबाज रवि कुमार ने अपनी गेंदबाज से विरोधियों की नाक में दम कर दिया था। रवि कुमार अंडर 19 टीम के युवा गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी टीम के ICC अंडर 19 विश्व कप दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रवि कुमार के पिता एक सीआरपीएफ जवान है? आइए आज हम आपको बताते हैं कि रवि कुमार और सीआरपीएफ जवान के बेटे ने कैसे इस प्रतियोगिता में सबका अपनी गेंदबाज से दिल जीता…..

उत्तर प्रदेश से है लेकिन पश्चिम बिहार से खेलते हैं रवि कुमार

रवि कुमार

भारतीय अंडर 19 टीम में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले खिलाड़ी रवि कुमार पश्चिम बिहार से रणजी खेलते हैं। जबकि वो उत्तर प्रदेश से संपर्क रखते हैं। रवि कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। इस बाएं हाथ के गेंदबाज को उत्तर प्रदेश में चयनित न होने के आसार के बाद उन्होंने बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए रुख किया। हालाकि, घरेलू प्रतियोगिता के लिए कई बार ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ियों ने दूसरे राज्य से खेला हैं।

रवि कुमार के पिता CRPF जवान

pjimage 14 1200x900 1

बाएं हाथ के गेंदबाज रवि कुमार अपने परिवार में एकलौते व्यक्ति नही है जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है। रवि कुमार के साथ ही उनकी पिता भी भारतीय सेना के जवान हैं। वो सीआरपीएफ में असम में तैनात हैं। व्यक्तिगत रूप से अपने बेटे की कामयाबी के बाद उनका कद और भी बढ़ गया है।

ALSO READ:ICC U19 WC: वर्ल्ड कप जीतने के बाद 19 साल के लड़को लिए BCCI ने खोली तिजोरी, इतनी छोटी उम्र में मिलेगा इतना बड़ा इनामी राशि

ICC U19 फाइनल और सेमीफाइनल में किया कमाल

रवि कुमार

रवि कुमार ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल और सेमीफाइनल दोनो में ही कमाल का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट निकाले हैं। अपने 9 ओवर्स में मात्र 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अपने इन ओवर्स में उन्होंने एक मेडेन ओवर भी किया। चार विकेट में दो बल्लेबाजों को अपनी गेंद से स्टांप पर ही धराशाई कर दिया। शुरुआत के दो बल्लेबाज ओर फिर दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने टीम की जीत लगभग तय कर दी थी।

सेमीफाइनल के मुकाबले में भी उन्होंने दो महत्वपूर्ण मैच बदलने वाले विकेट लिए थे। रवि कुमार की गेंदबाजी में देखा गया है की शुरुआत में ही विकेट लेने के बाद वो टीम को समहलने का मौका भी नहीं देते हैं।

ALSO READ:ICC U19 WC FINALE: ‘मैदान में गूंजा..चक दे इंडिया’, वर्ल्ड कप जीतने बाद बोले कप्तान यश ढुल, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

ICC U19 WC FINALE: ‘मैदान में गूंजा..चक दे इंडिया’, वर्ल्ड कप जीतने बाद बोले कप्तान यश ढुल, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

भारतीय अंडर19 टीम

ICC U19 WC FINALE: कल एक बार फिर 19 साल के लड़को ने दिखा दिया भारत में क्रिकेट की पूजा होती है. वेस्टइंडीज के सिर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर वर्ल्ड कप मुकाबले में यश ढुल के नेतृत्व में भारत ने  इंग्लैंड को धूल चटा मैदान में तिरंगा लहरा दिया. अब तक सबसे ज्यदा बार पांचवी बार खिताब अपने नाम करने भारतीय टीम ने फिर इतिहास रचा.

पूरे मैदान गुजा चक दे..इंडिया

यश ढुल

फाइनल मुकाबले में  भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. जिसके बाद कप्तान यश ढुल भारत को यह खिताब दिलाने वाले पांचवे कप्तान बन गए. इससे पहले 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में, 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में, 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में और 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत यह सबसे ज्यादा अपने नाम कर चूका है.

जीत के बाद बोले कप्तान यश ढुल

यश ढुल

यश ढुल ने मैच जितने का श्रेय सभी को देते हुए 2 खिलाड़ियों की तारीफ़ की उन्होंने कहा कि,

‘मेरे लिए यह एक गर्व का पल है। इंडिया के लिए इस ट्रॉफी को जीतना खास रहा है। हम सभी खिलाड़ी और कोच ने हमारे कैंप में बढ़िया माहौल बना कर रखा था। हम ठंडे दिमाग से आज खेल रहे थे और हमें हमारे खिलाड़ियों पर हमें बहुत भरोसा है। इंग्लैंड ने आज के मैच में बढ़िया वापसी की लेकिन निशांत सिंधू और रशीद ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की। हम लकी थे कि हमारे पास इतने महान कोच थे, जिसमें ऋषिकेश कानितकर,साईराज बहुतुले और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी शामिल थे।’

ALSO READ:ICC 19 World Cup: इंग्लैंड को हरा पांचवी बार भारत जीतेगी वर्ल्डकप, जानिए कब, कैसे और कहा देख सकते है ये महामुकाबला

इंग्लैंड के कप्तान ने भारतीय टीम की तारीफ़

Tom-Prest-

इंग्लैंड के टॉम प्रेस्ट मैच में मिली हार से बहुत दुखी दिखे, उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी की जो की एक सम्मान जनक स्कोर खड़ा कर सके ..हालांकि भारतीय टीम ने यह लक्ष्य असना इ से हासिल का सका ..टॉम प्रेस्ट ने  कहा कि,

हमने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि हमें बढ़िया शुरुआत नहीं मिली। जेम्स रू ने आज एक बढ़िया पारी खेली लेकिन दुर्भाग्य से वह शतक नहीं बना पाए। हमारे पास एक शानदार बोलिंग अटैक है और हमें लगा कि हम इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब हो सकते हैं। यह टूर्नामेंट काफी बढ़िया रहा है। हमने अपने उम्र के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सामना किया है, जिससे हमें काफी कुछ सीखने को मिला है।’

ICC U19 WC FINAL:मैच से पहले इंग्लैंड के छूटे पसीने, विराट कोहली की इस रूप में हुई यश ढुल की टीम में एंट्री

ICC

ICC Under 19 Final : भारतीय अंडर 19 टीम 5 फरवरी को इंग्लैंड टीम के खिलाफ ICC World Cup 2022 का फाइनल मैच खेलने जा रही हैं। इस मैच में भारतीय टीम की हौसला अफजाई के लिए सभी भारतीय आंखे गड़ाए है। साथ ही एक विशेष व्यक्ति ने युवा खिलाड़ियों को अपने अनुभव से खेल को लेकर कई टिप्स दिए है। जानिए क्या है पूरी बात…

विराट कोहली ने दिए ICC U19 कप्तान को सफलता के टिप्स

विराट कोहली

भारतीय टीम के खिलाड़ी और विश्व भर के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत विराट कोहली ने ICC अंडर 19 टीम के लिए सफलता के कुछ टिप्स साझा किए है। उन्होंने एक वीडियो कॉलिंग आप जूम के जरिए अंडर 19 के युवा खिलाड़ी कप्तान यश धुल, राजवर्धन हंगारगेकर और कौशल ताम्बे से बात की और खिलाड़ियों से अपने टिप्स साझा किए। इस दौरान अंडर 19 टीम के मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर भी मौजूद थे।

कौशल तांबे ने विराट कोहली को कहा G.O.A.T

कौशल तांबे

ICC Under 19 टीम के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी राजवर्धन हंगारगेकर ने विराट कोहली से जूम पर बात करने के बाद इंस्ट्राग्राम पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने विराट कोहली को गोट कहते हुए लिखा कि ” विराट भाई आपसे बात करना अच्छा रहा। हमने आप से काफी कुछ सीखा है, जो हमें आगे बहुत कम आयेगा। सिर्फ क्रिकेट ही नही जीवन में भी हमने काफी कुछ सीखा है”। साथ ही अंडर 19 टीम के एक और खिलाड़ी कौशल तांबे ने लिखा कि ” विराट कोहली ( गोट) फाइनल से पहले कुछ महत्वपूर्ण टिप्स साझा करते हुए”।

ALSO READ:ICC U19 World Cup: विश्वकप के फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, अब इस तारीख को इन देशो के बीच फाइनल मुकाबला

विराट कोहली ने 14 साल पहले जीता था Under 19 World Cup

विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ICC Under 19 World Cup टीम के कप्तान रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने ICC अंडर 19 विश्व कप की ट्राफी भी जीत चुके हैं। 14 साल पहले अंडर 19 के दबाव वाले मैच में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विजय प्राप्त की थी। इसी के साथ विराट कोहली में युवा खिलाड़ियों को फाइनल से पहले प्रेरित किया है।

ALSO READ:ICC U19 World Cup 2022: इंग्लैंड को फाइनल में हरा 5वीं बार ट्रॉफी जीतने के लिए इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगा भारत