Placeholder canvas

अर्शदीप सिंह की तरह ये 5 गेंदबाज भी अकेले दम पर जीता सकते हैं टीम इंडिया को मैच, 1 ने तो भारत को बनाया है विश्व विजेता

TEAM INDIA ARSHDEEP SINGH

देखा जाए तो इस वक्त टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार चल रहा है, जिन्होंने अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत हर किसी का दिल जीत लिया. भले ही भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद निराश हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह ने कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया और उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बुमराह की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने दी.

अपने छोटे से करियर में अर्शदीप सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि टीम इंडिया में आज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के अलावा पांच और ऐसे गेंदबाज हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा सकते हैं.

मुकेश चौधरी

आईपीएल के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की थी जहां दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किए गए.

मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2022 में 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया के नेट गेंदबाज थे लेकिन अभी तक इन्हें बीसीसीआई ने टीम में शामिल नहीं किया है.

यश दयाल

इस खिलाड़ी ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था जिसे लेकर यह कहा जाता है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तरह इनके अंदर भी अहम मौके पर विकेट लेने की काबिलियत है.

आईपीएल के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने 9 मुकाबले में 11 विकेट अपने नाम किए थे, अभी तक बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार भी मौका नहीं दिया है.

मुकेश कुमार

इस युवा खिलाड़ी ने भी घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी. मुकेश कुमार को हाल ही में टीम इंडिया की वनडे सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया.

मुकेश कुमार ने 130 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट ए और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसके बावजूद भी बीसीसीआई लगातार नजरअंदाज कर रही है.

ALSO READ: “जब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम में हैं हम कोई टूर्नामेंट नही जीत सकते” भड़का ये बॉलीवुड अभिनेता

रवि कुमार

इस खिलाड़ी ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई जहां पूरे टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर यह खिलाड़ी अचानक से सुर्खियों में आया फिर धीरे-धीरे इस खिलाड़ी का नाम पूरी तरह गुमनाम हो गया.

फिर नाहीं तो इन्हे आईपीएल खेलने का मौका मिला और ना ही टीम इंडिया के लिए कभी डेब्यू कर पाए और अब ऐसा संभव भी नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह कहा जा सकता है कि उनके अंदर भी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तरह विकेट लेने की काबिलियत है.

वैभव अरोड़ा

आईपीएल 2022 में यह खिलाड़ी भी अपनी गेंदबाजी के वजह से खूब चर्चा में आया था, जिन्होंने 5 मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए, लेकिन अभी तक लगातार इस खिलाड़ी को बीसीसीआई नजरअंदाज करती जा रही है. पंजाब किंग्स के लिए पिछले आईपीएल में इस खिलाड़ी ने जमकर तहलका मचाया था.

ALSO READ: “सूर्या और विराट नहीं ये खिलाड़ी होना चाहिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

ICC U19 WC: पिता आतंकवादी से लोहा लेते हुआ घायल, लेकिन बेटे को नहीं लगने दी खबर, बेटे ने बनाया भारत को चैंपियन

ICC U19 WC:

ICC U19 WC: भारतीय अंडर 19 टीम के स्तर गेंदबाज रवि कुमार के पिता सीआरपीएफ के सैनिक है। उन्होंने अपने सैनिक जीवन का ज्यादातर हिस्सा आतंकवादियों के इलाके में गुजारा है। अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी के पिता ने अपने ऊपर बीतने वाले किसी भी दर्द को अपने परिवार तक नही पहुंचने दिया। इस घटना को याद करते हुए रवि कुमार के पिता राजिंदर सिंह, एसिस्टेंस सब इंस्पेक्टर ने एक कहानी बताई जिसमे उन्होंने अपने परिवार को कुछ भी न बताने के बात भी कही।

2006 में ग्रेनेड हमले में हो गए थे घायल

रवि कुमार

अंडर 19 गेंदबाज के पिता सीआरपीएफ में 2006 के एक ग्रेनेड हमले में घायल हो गए थे। जिसमें उनके हाथ कर पांव में काफी चोट लगी थी। लेकिन उन्होंने इस बड़े किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी।

उन्होंने बताया कि, ” 2006 ग्रेनेड हमले में वो ओर उनके 11 साथी घायल हो गए थे। जिसकी खबर उन्होंने अपने परिवार को नही दी थी। उनके हाथ और पैर में ग्रेनेड हमले के कारण काफी चोट आई थी। लेकिन उन्होंने अपने परिवार को कुछ नही बताया था। जिसके बाद एक टेली विजन की खबर से उन्हे पता चला था”।

अपनी परेशानी नहीं बताते, ताकि परिवार सुखी रहे

U-19 TEAM INDIA

सीआरओएफ जवान राजिंदर सिंह अपने परिवार की सभी परेशानियों को दूर करना चाहते है। वो अपनी कोई भी दिक्कत जल्दी परिवार को नही बताते है। जिसके पीछे वो चाहते है कि उनकी पत्नी और तीन बच्चे सही से रह सके। सरहद पर रवि कुमार के पिता गोलियां चलाकर देश की रक्षा करते हैं तो वहीं बेटा रवि कुमार गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को भारतीय टीम के किए आउट करता है.

ALSO READ:IPL 2022: मात्र 20 लाख है इन स्टार खिलाड़ियों का बेस प्राइस, नीलामी शुरू होते करोड़ो की लगेगी बोली

फाइनल में लिए 4 महत्वपूर्ण विकेट

रवि कुमार

अंडर 19 टीम के स्टार गेंदबाज रवि कुमार ने ICC U19 WC के फाइनल और सेमीफाइनल दोनो में ही शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड टीम के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने चार विकेट झटके हैं। पारी में डाले 9 ओवर्स में सिर्फ 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम लिए। जिसमे उन्होंने एक मेडेन ओवर भी किया। चार विकेट में दो बल्लेबाजों को अपनी गेंद से स्टांप पर ही आउट कर दिया।

भारतीय टीम के सेमीफाइनल के मुकाबले में भी उन्होंने दो महत्वपूर्ण मैच को बदलने की ताकत रखने वाले दो विकेट लिए थे। रवि कुमार की गेंदबाजी में ये खासियत देखी गई है की वो शुरुआत में विकेट निकलने की ताकत रखने वाले खिलाड़ी हैं।

ALSO READ:ICC U19 WC: कितनी है भारतीय अंडर 19 टीम की सैलरी, सीनियर टीम की तुलना में मात्र इतना अंतर

ICC U19 WC: यूं ही कोई नहीं बनता चैंपियन… 19 साल के इन लड़कों में किसी ने ख़ोया पिता, तो किसी के भाई को कैंसर

ICC

ICC U19 WC: भारतीय अंडर 19 टीम ने पांचवी बार आईसीसी अंडर 19 टीम का खिताब जीतकर भारतीय क्रिकेट को एक और ऊंचे पायदान पर पहुंचा दिया है। लेकिन इस प्रतियोगिता का सफर खिलाड़ियों के किए बहुत आसान नहीं था। शुरुआती मैच में जीत के साथ सफर की शुरुआत करने वाले इस टीम के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 45 रन से मात देकर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की थी। जिसके बाद टीम आयरलैंड के साथ मैच खेलने के किए बिलकुल तैयार थी।

जिसके कुछ घंटो पहले ही कप्तान यश ढुल Covid संक्रमित पाए गए थे। यश ढुल के साथ डिप्टी शेख रशीद, आराध्य यादव, मानव पारीख और सिद्धार्थ यादव समेत अन्य आयरलैंड और युगांडा मैच के लिए खेल से बाहर हो गए थे। एक वक्त ऐसा आया कि टीम में मात्र 10 खिलाड़ी ( 10 Plyer) ही खेलने के लिए उपलब्ध थे। फिर इंजर्ड खिलाड़ी को 11वें खिलाड़ी के रूप में टीम में स्थान दिया गया।

रवि कुमार

टीम के गेंदबाज रवि कुमार ने बताया कि ” जिस तरह से सभी ने परदे के पीछे से बिना किसी शिकायत के काम किया वो बेहतरीन था। हमारे मैनेजर को Covid हो गया था, जिससे वो दूसरे शहर में थे लेकिन फोन से सारा काम कर रहे थे, कोच ने अपनी भूमिका को दोगुना कर दिया। फिजियो डॉक्टर बन गए वीडियो एनालिस्ट मैनेजर बन गए”।

निशांत यादव

इसी के साथ मात्र 30 मिनिट पहले ऑल राउंडर खिलाड़ी निशांत सिंधु को बताया गया कि यश ढुल के स्थान पर उन्हे कप्तान बनाया गया है। उनके कप्तान Covid के कारण बाहर हैं। निशांत सिंधु ने बताया कि ” गेंदबाजी वाले हाथ पर टैप लगा रहा था तब दिनेश बावा भागते हुए रूम में आया और कहा तू आज कप्तान है, मैंने सोचा वो मेरी टांग खींच रहा है। लेकिन जब मैं लाबी में गया तब वीवीएस लक्ष्मण सर और कोच ऋषिकेश कानिटकर सर ने मुझसे कहा कि यश धुल और शेख रशीद दोनों ही कोविड संक्रमित हैं और मैं कप्तान बनूंगा”।

Shaik-Rasheed-3

इसी के साथ कोविड से टीम के उपकप्तान शेख रशीद टूट गए और कोच से कहा की अब मैं शायद नॉकआउट से पहले उभार ना पाऊं। जिसपर कोच में उन्हे उनके माता पिता के संघर्ष के विषय में याद दिलाया। एल समय इस खिलाड़ी के घर पिता को नौकरी चली जाने के बाद काफी दिक्कत आई, जिसपर भी माता पिता ने बेटे क्रिकेट के सपने को टूटने नही दिया। जिसके बाद शेख रशीद में सेमीफाइनल में 94 के फाइनल में 50 रन की पारी खेली।

ALSO READ:ICC U19 WC: कितनी है भारतीय अंडर 19 टीम की सैलरी, सीनियर टीम की तुलना में मात्र इतना अंतर

RAJVARDHAN HANGARGEKAR

राजवर्धन हैंगरगेकर काफी शानदार खिलाड़ी कहे जाते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने लंबे लंबे छक्कों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस के साथ ही दिनेश बावा ने अच्छी बल्लेबाजी का परिचय दिया। उन्होंने अपने पिता से ही ट्रेनिंग ली है। अंगक्रिश रघुवंशी का बचपन काफी संघर्ष में बीता उनके भाई टेनिस खिलाड़ी थे। जिसके ब्लड कैंसर के बारे में पता चला। वो अस्पताल में ही सोते थे। अपने भाई को अकेला नहीं छोड़ना चाहते थे। उनकी मां ने बताया की वो 5 साला बहुत भयानक थे। टीम के सबसे सफल गेंदबाज विक्की ओस्तवाल मुंबई ट्रेनिंग के लिए रोज लोनावाला से मुंबई तक का सफर करते थे।

ALSO READ:IND vs WI: दूसरे वनडे मैच में बदल जाएगी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी, अब यह दिग्गज करेंगे ओपनिंग

ICC U19 WC: पिता CRPF में रहकर करता है देश की सेवा, बेटे ने वर्ल्डकप फाइनल मे देश को बनाया चैंपियन, UP से रखता है नाता

ICC

ICC U19 WC :भारतीय अंडर 19 टीम में गेंदबाज रवि कुमार ने अपनी गेंदबाज से विरोधियों की नाक में दम कर दिया था। रवि कुमार अंडर 19 टीम के युवा गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी टीम के ICC अंडर 19 विश्व कप दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रवि कुमार के पिता एक सीआरपीएफ जवान है? आइए आज हम आपको बताते हैं कि रवि कुमार और सीआरपीएफ जवान के बेटे ने कैसे इस प्रतियोगिता में सबका अपनी गेंदबाज से दिल जीता…..

उत्तर प्रदेश से है लेकिन पश्चिम बिहार से खेलते हैं रवि कुमार

रवि कुमार

भारतीय अंडर 19 टीम में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले खिलाड़ी रवि कुमार पश्चिम बिहार से रणजी खेलते हैं। जबकि वो उत्तर प्रदेश से संपर्क रखते हैं। रवि कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। इस बाएं हाथ के गेंदबाज को उत्तर प्रदेश में चयनित न होने के आसार के बाद उन्होंने बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए रुख किया। हालाकि, घरेलू प्रतियोगिता के लिए कई बार ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ियों ने दूसरे राज्य से खेला हैं।

रवि कुमार के पिता CRPF जवान

pjimage 14 1200x900 1

बाएं हाथ के गेंदबाज रवि कुमार अपने परिवार में एकलौते व्यक्ति नही है जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है। रवि कुमार के साथ ही उनकी पिता भी भारतीय सेना के जवान हैं। वो सीआरपीएफ में असम में तैनात हैं। व्यक्तिगत रूप से अपने बेटे की कामयाबी के बाद उनका कद और भी बढ़ गया है।

ALSO READ:ICC U19 WC: वर्ल्ड कप जीतने के बाद 19 साल के लड़को लिए BCCI ने खोली तिजोरी, इतनी छोटी उम्र में मिलेगा इतना बड़ा इनामी राशि

ICC U19 फाइनल और सेमीफाइनल में किया कमाल

रवि कुमार

रवि कुमार ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल और सेमीफाइनल दोनो में ही कमाल का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट निकाले हैं। अपने 9 ओवर्स में मात्र 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अपने इन ओवर्स में उन्होंने एक मेडेन ओवर भी किया। चार विकेट में दो बल्लेबाजों को अपनी गेंद से स्टांप पर ही धराशाई कर दिया। शुरुआत के दो बल्लेबाज ओर फिर दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने टीम की जीत लगभग तय कर दी थी।

सेमीफाइनल के मुकाबले में भी उन्होंने दो महत्वपूर्ण मैच बदलने वाले विकेट लिए थे। रवि कुमार की गेंदबाजी में देखा गया है की शुरुआत में ही विकेट लेने के बाद वो टीम को समहलने का मौका भी नहीं देते हैं।

ALSO READ:ICC U19 WC FINALE: ‘मैदान में गूंजा..चक दे इंडिया’, वर्ल्ड कप जीतने बाद बोले कप्तान यश ढुल, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

U19 World Cup: जानिए कौन हैं रवि कुमार जिसने अपनी गेंदबाजी से तोड़ी विश्व विजेता की कमर, बल्लेबाजो ने टेक दिए इनके सामने घुटने

WhatsApp Image 2022 01 29 at 11.00.53 PM

U19 World Cup: भारत और बांग्लादेश के मध्य कुलिज क्रिकेट ग्राउंड ( Coolidge Cricket Ground, Antigua) के मैदान पर 29 जनवरी को खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय अंडर 19 (U19 World Cup) टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। जिसके बाद बांग्लादेश टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई। लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज रवि कुमार ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जानिए किस तरह मात्र 37.1 ओवर में ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन तक पहुंचा दिया।

रवि कुमार ने मात्र 7 ओवर में निकाले तीन महत्वपूर्ण विकेट

रवि कुमार

भारतीय टीम के गेंदबाज रवि कुमार ने मैच में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच में भारतीय टीम को आगे कर दिया। बांग्लादेश के शुरुआती तीन गेंदबाजों के विकेट निकालने के साथ ही बांग्लादेश टीम की गति को धीमा कर दिया। रवि कुमार ने महफिजुल इस्लाम ( Mahfijul islam), इफ्ताखेर होसेन ( Iftakher Hossain) और पीबी नबील ( P.B. Nabil) को क्रमश 2,1 और 7 रन पर आउट कर दिया। मात्र 7.4 ओवर्स पर 14 रन पर तीनो शुरुआती बल्लेबाज पवेलियन पहुंच गए।

कौन हैं रवि कुमार

रवि कुमार

बांग्लादेश के खिलाफ U19 World Cup क्वार्टर मुकाबले में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने वाले रवि कुमार एक सीआरपीएफ जवान के बेटे है। उनका जन्म कोलकाता में हुआ लेकिन बाद में वो अलीगढ़ चले गए। जहां कोच अरविंद भारद्वाज से शुरुआती ट्रेनिंग की। लेकिन बाद में वो कोलकाता वापस लौट गए। हाल के कुछ दिनों से खिलाड़ी देवांग गांधी के निगरानी के अंडर ट्रेनिंग कर रहे थे। देवांग गांधी ने बताया कि ” रवि कुमार काफी शांत स्वभाव के है। वो इनस्विंग और आउटस्विंग गेंद डालने में बिलकुल माहिर है। घरेलू सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है”।

ALSO READ:U19 WORLD CUP 2022: भारत और बांग्लादेश के बीच क्वाटर फाइनल मैच आज, जानिए कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं LIVE

गेंदबाजी में किया कमाल

UI9 टीम

भारतीय अंडर 19 टीम U19 World Cup के गेंदबाजी के लिए कप्तान यश ढुल ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है। जिसमे रवि कुमार ने 3, विक्की ओसलवाल ने 2, राजवर्धन , कौशल और अंगक्रिश ने एक एक विकेट लिया। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को 37.1 ओवर्स में 10 विकेट लेकर आलआउट किया । भारतीय टीम को बांग्लादेश टीम ने 112 रन का लक्ष्य दिया है।

ALSO READ:IND vs WI: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान