भारतीय अंडर19 टीम

ICC U19 WC FINALE: कल एक बार फिर 19 साल के लड़को ने दिखा दिया भारत में क्रिकेट की पूजा होती है. वेस्टइंडीज के सिर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर वर्ल्ड कप मुकाबले में यश ढुल के नेतृत्व में भारत ने  इंग्लैंड को धूल चटा मैदान में तिरंगा लहरा दिया. अब तक सबसे ज्यदा बार पांचवी बार खिताब अपने नाम करने भारतीय टीम ने फिर इतिहास रचा.

पूरे मैदान गुजा चक दे..इंडिया

यश ढुल

फाइनल मुकाबले में  भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. जिसके बाद कप्तान यश ढुल भारत को यह खिताब दिलाने वाले पांचवे कप्तान बन गए. इससे पहले 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में, 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में, 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में और 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत यह सबसे ज्यादा अपने नाम कर चूका है.

जीत के बाद बोले कप्तान यश ढुल

यश ढुल

यश ढुल ने मैच जितने का श्रेय सभी को देते हुए 2 खिलाड़ियों की तारीफ़ की उन्होंने कहा कि,

‘मेरे लिए यह एक गर्व का पल है। इंडिया के लिए इस ट्रॉफी को जीतना खास रहा है। हम सभी खिलाड़ी और कोच ने हमारे कैंप में बढ़िया माहौल बना कर रखा था। हम ठंडे दिमाग से आज खेल रहे थे और हमें हमारे खिलाड़ियों पर हमें बहुत भरोसा है। इंग्लैंड ने आज के मैच में बढ़िया वापसी की लेकिन निशांत सिंधू और रशीद ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की। हम लकी थे कि हमारे पास इतने महान कोच थे, जिसमें ऋषिकेश कानितकर,साईराज बहुतुले और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी शामिल थे।’

ALSO READ:ICC 19 World Cup: इंग्लैंड को हरा पांचवी बार भारत जीतेगी वर्ल्डकप, जानिए कब, कैसे और कहा देख सकते है ये महामुकाबला

इंग्लैंड के कप्तान ने भारतीय टीम की तारीफ़

Tom-Prest-

इंग्लैंड के टॉम प्रेस्ट मैच में मिली हार से बहुत दुखी दिखे, उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी की जो की एक सम्मान जनक स्कोर खड़ा कर सके ..हालांकि भारतीय टीम ने यह लक्ष्य असना इ से हासिल का सका ..टॉम प्रेस्ट ने  कहा कि,

हमने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि हमें बढ़िया शुरुआत नहीं मिली। जेम्स रू ने आज एक बढ़िया पारी खेली लेकिन दुर्भाग्य से वह शतक नहीं बना पाए। हमारे पास एक शानदार बोलिंग अटैक है और हमें लगा कि हम इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब हो सकते हैं। यह टूर्नामेंट काफी बढ़िया रहा है। हमने अपने उम्र के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सामना किया है, जिससे हमें काफी कुछ सीखने को मिला है।’