Placeholder canvas

IND vs WI: भारत के खिलाफ ऐसी होगी वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI, कप्तान पोलार्ड करेंगे ये बदलाव

इंग्लैड को टी20 सीरीज में 3-2 से हराकर भारतीय दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम (WEST INDIES TEAM) अब वनडे सीरीज खेलने को तैयार है. जिसका पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहाँ पर मेहमान वेस्टइंडीज की टीम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी. जिसके लिए कप्तान किरोन पोलार्ड (KIERON POLLARD) अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी.

बल्लेबाजी में KIERON POLLARD नहीं करेंगे बड़ा बदलाव

India-vs-West-Indies

सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो टीम एक बार फिर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप नजर आयेंगे. जिनका भारतीय सरजमीं पर रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. उनका साथ देने के लिए अनुभवी डरेन ब्रावो नजर आयेंगे. इन दोनों की जोड़ी का अनुभव भारतीय टीम को परेशान कर सकता है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान किरोन पोलार्ड (KIERON POLLARD) अब निकोलस पूरन को मौका देना चाहेंगे.

jason-holder

जो मौजूदा समय में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए शमाह ब्रूक्स को मौका मिलता हुआ नजर आ रहा है. इस खिलाड़ी को इस मौके का फायदा उठाना होगा. बात अगर नंबर 5 के बल्लेबाज की करें तो फेबियन एलन को मौका दिया जा सकता है. जबकि नंबर 6 पर कप्तान किरोन पोलार्ड (KIERON POLLARD) का खेलना एकदम तय है.

ALSO READ:IND vs WI: Wasim Jaffer ने लीक की भारतीय टीम की प्लेइंग 11, इस खिलाड़ी का होगा वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू!

गेंदबाजी में मजबूत नजर आ रही वेस्टइंडीज टीम

WESTINDIES TEAM AGAINST INDIA

वहीं अब बात करें नंबर 7 के खिलाड़ी की तो ऑलरांउडर जेसन होल्डर (JASON HOLDER) नजर आने वाले हैं. बात करें स्पिन अटैक की तो वहाँ पर अकेल हुसैन और हेडन वाल्श की जोड़ी नजर आने वाली है. इन दोनों ने पिछले कुछ समय से लगातार प्रभावित किया है. ये दौरा इन दोनों खिलाड़ियो के लिए बेहद अहम हो सकता है. तेज गेंदबाज के रूप में अनुभवी केमार रोच (KEMAR ROACH) का नजर आना तय माना जा रहा है. वहीं 11वें खिलाड़ी के रूप में रोमारियो शेफर्ड का खेलना लगभग तय हो चुका है. जो टीम को मजबूती प्रदान करेगा.

यहाँ पर देखें वेस्टइंडीज टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

शाई होप (विकेटकीपर), डरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शमाह ब्रूक्स, फेबियन एलन, किरोन पोलार्ड (KIERON POLLARD) (कप्तान), जेसन होल्डर, अकेल हुसैन, हेडन वाल्श, केमार रोच. रोमारियो शेफर्ड.

ALSO READ:IND vs WI: Rohit Sharma ने तोड़ा सस्पेंस, मीडिया के सामने बताया पहले वनडे में कौन करेगा उनके साथ पारी की शुरुआत