Placeholder canvas

IPL 2022 में पहली बार दो भाई बनेंगे एक दूसरे के दुश्मन, कभी एक साथ मिलकर टीम को दिलाया था ट्रॉफी

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL का 15वा संस्करण 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super kings) के मुकबाले के साथ शुरू हो जायेगा। इंडियन प्रीमियर लीग IPL का चौथा मैच आईपीएल में शामिल हुई दोनो नई टीमों का पहला मैच होगा जोकि 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पहली बार पांड्या ब्रदर्स ( Pandya Brother’s ) एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आयेंगे।

15वें सीजन में बिछड़ गयी IPL की ये जोड़िया

हार्दिक क्रुणाल

IPL के 15वे सीजन में ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या ( Krunal Pandya) जोकि अभी तक आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के साथ खेलते नजर आ रहे थे।

अब आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के साथ आगे का सफर करते नजर आयेंगे। इस बार IPL में थाला और चिन्ना थाला की जोड़ी यानी महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) और सुरेश रैना ( Suresh Raina) की जोड़ी नजर नहीं आयेगी। वहीं एबी डिविलियर्स के सन्यास लेने के बाद विराट कोहली ( Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स ( AB de Villiers) साथ में नहीं नजर आयेंगे।

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी के रोल में नजर आयेंगे। 2015 में इंडियन प्रीमियर लीग से पहली बार जुड़े हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में कप्तान बनने जा रहे है। अभी तक हार्दिक पांड्या 92 मैच खेले चुके हैं जिसमें उनके नाम 1476 और 42 विकेट दर्ज हैं।

क्रुणाल पांड्या लखनऊ टीम के साथ

KRUNAL PANDYA

क्रुणाल पांड्या ने 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग खेलना शुरू किया था। इस बार 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स में क्रुणाल पांड्या को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। क्रुणाल पांड्या ने अभी तक 84 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1143 और 51 विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ:IPL खेलने के लिए अपने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड और कप्तान से भिड़े ये खिलाड़ी, अब टीम से भी हुए बाहर

ये है गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2022 की टीम

1045806 krunal hooda 1

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण एरान और बी साई सुदर्शन।

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस प्रकार

केएल राहुल (कप्‍तान), मार्कस स्‍टोइनिस, रवि बिश्‍नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्‍डर, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्‍णप्‍पा गौतम, दुष्‍मंथ चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, करन शर्मा, ऐविन लुईस, मयंक यादव और काइल मेयर्स।

ALSO READ:सैफ अली खान के साथ गाली गलौज पर उतरे Harbhajan Singh, वीडियो वायरल

IPL 2022 में ये है 10 अनफिट खिलाड़ी, केएल राहुल से लेकर हार्दिक पांड्या तक बन सकते है अपने टीम के लिए सिरदर्द

IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 की शुरुआत 26 मैच से होनी है। अब इसकी शुरुआत के लिए 10 दिन का समय बचा है। सभी खिलाड़ी अपने कैंप से जुड़ चुके है। क्वारंटाइन के बाद टीम प्रैक्टिस सेशन से जुड़ रहें हैं। लेकिन टूर्नामेंट के कई अहम खिलाड़ी चोटिल है। उनके आईपीएल से जुड़ने के लिए संशय है। कप्तान केन विलियमसन से लेकर कप्तान केएल राहुल तक कई खिलाड़ी चोटिल हैं। जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी….

KL Rahul

केएल राहुल ( KL Rahul) : इस साल IPL से जुड़ी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल वेस्टइंडीज टीम के साथ अंतिम टी20 से चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अब वो रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) में हैं। लेकिन उसके जल्द ही ठीक होकर टीम से जुड़ने की संभावना है।

केन विलियमसन

केन विलियमसन ( Kane Williamson ) : साउथ टीम के कप्तान जोकि सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) के कप्तान है। उनके कोहनी में चोट के कारण वो बांग्लादेश सीरीज में भी नही चुने गए। लेकिन नीदरलैंड के साथ मैच में टीम में वापसी कर रहे हैं। इसी के साथ वो हैदराबाद में वापसी करेंगे इसी उम्मीद है। वो टीम के अहम खिलाड़ी हैं।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) : सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज टीम के साथ टी20 सीरीज में हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण चोटिल हो गए थे। पीटीआई के मुताबिक, वो 27 मार्च को दिल्ली के साथ होने वाले मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। सूर्यकुमार यादव टीम के अहम खिलाफी है। 27 मार्च के बाद के मैच वो टीम के साथ होंगे।

hardik

हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) : IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) ने हार्दिक पांड्या को टीम का कैप्टन बनाया है। लेकिन हार्दिक पांड्या इंजुरी के बाद सही होने के बाद भी परेशानी से जूझ रहे हैं। भले ही वो टीम के साथ जुड़ गए हैं लेकिन उनका रोल ऑल राउंडर होगा या नहीं ये बड़ा सवाल है। जिसपर हार्दिक पांड्या ने खुद कहा कि ये सरप्राइज़ होगा।

वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar) : वेस्टइंडीज टीम के साथ टी20 सीरीज में घायल होने वाले खिलाड़ियों में Washington Sundar का भी नाम है। उन्हें पहले कोविड हुआ फिर सुंदर चोटिल हो गए। जिसके बाद अब वो अपनी IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) टीम से जुड़ेंगे या नहीं अभी तस्वीर साफ नहीं है। वो टीम के अहम खिलाड़ी हैं।

दीपक चाहर ( Deepak Chahar) चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai SuperKings) की टीम के लिए दीपक चाहर के रूप में काफी बड़ा झटका लगा है। दीपक चाहर टीम के मेन गेंदबाज है। ऑक्शन में बहुत बड़ी बोली में उन्हें वापस टीम से जोड़ा गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो शुरुआती 5 मैच तक मिस कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वो हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण चोटिल हो गए थे।

मार्क वुड ( Mark Wood) : इंग्लैंड के गेंदबाज Mark Wood जोकि वेस्टइंडीज सीरीज में कोहनी की चोट के कारण चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसा माना के जा रहा है। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के लिए ये बड़ी मुश्किल बन सकती हैं।

ALSO READ:IPL 2022: इन 3 टीमों के पास है टी20 के सबसे घातक ओपनर्स, तीसरे नंबर पर है धोनी का शागिर्द

जोफ्रा आर्चर ( Jofra Archer) : इंग्लैंड के खिलाड़ी Jofra Archer जोकि लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, ये बात मेगा ऑक्शन में सभी टीम को पता थी। लेकिन मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) ने भविष्य के लिए उन्हें अपनी ओर जोड़ लिया है।

महीश तीक्ष्णा ( Mahessh Theekshana) : इस IPL सीजन में न खेलने वाले खिलाड़ियों में महीश तीक्ष्णा तीसरे खिलाड़ी है। वो चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Superkings) टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।

एनरिक नॉर्खिया ( Anrich Nortje ) : इस IPL में कूल्हे की चोट से कारण दिल्ली कैपिटल ( Dilli Capitals) से जुड़ पयेंगेब्य नहीं इस पर संदेह है। Anrich Nortje के अलावा अब कगिसो रबाडा ही दिल्ली टीम में तेज गेंदबाज हैं।

ALSO READ:ICC Women’s World Cup: इंग्लैंड से हार के बाद भी भारतीय टीम खेलेगी सेमीफाइनल, जानिए कैसे बनेगा समीकरण

IPL 2022: Hardik Pandya को BCCI ने दिया चैलेंज, इतने ओवर कराने होंगी गेंदबाजी वरना फिटनेस टेस्ट फेल

pandya

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स, दो नई टीमें खेलती दिखेगी। नई टीम गुजरात के नए कप्तान Hardik Pandya हाल ही में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे हैं जहा उनके लिए मुस्किले बढ़ गई हैं। BCCI के अनुबंधित खिलाड़ियों को एनसीए में टेस्ट पास करना जरूरी है, तभी वह IPL में हिस्सा ले पाएंगे। 

Hardik Pandya के सामने बड़ी चुनौती

hardik

एनसीए की ओर से Hardik Pandya के सामने चैलेंज रखा गया हैं, जिसको पूरा करना जरूरी है। खबर के मुताबिक, एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण और फिजियो की ओर से फिटनेस टेस्ट का पूरा प्रोग्राम तय किया गया है। सेलेक्टर्स की ओर से साफ किया गया है कि Hardik Pandya को 10 ओवर बॉलिंग करनी होगी और यो-यो टेस्ट को पास करना होगा। 

यही पैरामीटर हर किसी के लिए तय किया जाता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से जो भी खिलाड़ी जुड़े हुए हैं उनके लिए यह फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है। 

टी20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही Hardik Pandya क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वर्ल्डकप और उससे पहले IPL में भी वह सही तरीके से बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे। Hardik Pandya को लेके बार-बार सवाल किया जा रहा है कि क्या वह IPL 2022 में बॉलिंग करेंगे या नही। 

ALSO READ:IPL 2022: ऋषभ पंत की खुली किस्मत, धोनी के CSK को चैम्पियन बनाने वाला DELHI CAPITALS का बना नया कोच, खुद किया ऐलान

फिटनेस टेस्ट में नही होगी कोई दिक्कत

hardiknpandya

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम यो-यो स्कोर 16.5 होता है। लेकिन, Hardik Pandya ने यो-यो टेस्ट में हमेशा 18 और उससे अधिक के स्कोर का औसत हासिल किया है। ऐसे में उनके लिए ये चुनौती उनके लिए कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। 

Hardik Pandya IPL में इससे पहले मुंबई इंडियंस के साथ ही रहे हैं। इस बार मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने हार्दिक को रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद गुजरात टाइटन्स ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था।

ALSO READ:IND vs SL: Virat Kohli क्यों नहीं लगा पा रहे शतक, वासिम जाफर ने खोज निकाली कोहली की सबसे बड़ी कमी

IPL 2022: कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम Gujarat Titans के लिए गेंदबाजी करेंगे या नहीं, ऑलराउंडर ने खुद खोले राज

हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम ( Indian cricket team) हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जोकि पिछले साल भारतीय टीम में टी20 विश्व कप के समय नामीबिया के साथ मैच में अंतिम बार नजर आए थे। इस बार वो इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वें संस्करण में शामिल हुई दो नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से कप्तानी करते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या के ऑल राउंडर प्रदर्शन को लेकर लगातार कई सवाल उठ रहे हैं। जिसपर जर्सी लांच के समय सवाल पूछा गया। जानिए क्या कहा हार्दिक पांड्या ने….

IPL में सरप्राइज़ देंगे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या से Gujarat Titans की जर्सी लांच के समय उनके ऑल राउंडर प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया। कि क्या वो सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे या गेंदबाजी भी करेगे? जिसका जवाब  पांड्या ने दिया कि, ” ये सरप्राइज है इसे ऐसा रहने दीजिए” आईपीएल में इस बारे में पता चलेगा।

बता दें, हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद वो बल्लेबाजी करते नजर आए उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। जिसके प्रभाव के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया हैं। पिछले साल टी20 विश्व के बाद पांड्या भारतीय टीम में नजर नहीं आए हैं। साथ ही बीसीसीआई के सलाना कॉन्टैक्ट में भी हार्दिक पांड्या को ग्रेड A से निकलकर ग्रेड C में कर दिया गया है।

टीम का प्रतिनिधित्व ज्यादा जरूरी

Gujarat Titans JERSEY

टीम के जर्सी लांच के समय हार्दिक पांड्या ने टीम के संयोजन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर जीत होती है ता ये सबकी होगी और हार मेरी, साथ ही साथ कप्तानी के रोल के लिए काफ़ी उत्साहित भी है। इसी के साथ ही आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने अपना मुख्य काम टीम के सभी दायित्व सही तरीके से निभाय जा रहे हैं या नहीं ये देखना बताया है। खिलाफी अपने अपने दायित्व को सही तरीके से पालन करे ये देखना मुख्य होगा।

ALSO READ:IPL 2022: श्रेयस अय्यर की प्लानिंग से मुसीबत में आई शाहरुख खान की कोलकाता नाईट राइडर्स, टूट सकता है ख़िताब जीतने का सपना

Gujarat Titans ने की जर्सी लांच

Gujarat Titans JERSEY

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे संस्करण में नई टीम गुजरात टाइटंस ने रविवार को अपनी टीम की जर्सी लांच कर दी। नवी रंग की जर्सी में  पांड्या ने एक इवेंट के माध्यम से जर्सी लांच की। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट भी किए। एक पोस्ट में स्किप्ड टू द गुड पार्ट ट्रेंड भी फॉलो किया। जिसमें जर्सी का नया लुक बनाया गया है। साथ ही अन्य पोस्ट में जर्सी की तस्वीर में पहली जर्सी सबसे स्पेशल होती है। आपकी जर्सी लिखा है। बता दें हार्दिक पांड्या को गुजरात टीम ने ड्राफ्ट में 15 करोड़ की रकम के साथ खरीदा था।

ALSO READ:IPL 2022: लखनऊ मुकाबला से पहले Gujarat Titans ने अपनी नई जर्सी की लांच, इस अंदाज में नजर आये हार्दिक पांड्या, देखें तस्वीरें

IPL 2022: लखनऊ मुकाबला से पहले Gujarat Titans ने अपनी नई जर्सी की लांच, इस अंदाज में नजर आये हार्दिक पांड्या, देखें तस्वीरें

Gujarat Titans JERSEY

IPL 2022 को करीब दो हफ्ते बचे हैं और टीमों से जुड़े नए नए अडपेट्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच नए सीजन का आगाज होने से पहले Gujarat Titans ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इसी पल का इंतजार गुजरात के फैंस को काफी लंबे समय से था। 

हाल ही में कुछ दिनों पहले काफी टीमों ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की। इससे पहले मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों ने अपनी जर्सी लॉन्च की है। Gujarat Titans ने अपनी जर्सी का लुक ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए भी साझा की है। 

नीले रंग में नजर आएंगे गुजरात के खिलाड़ी

26 मार्च को इस नए सीजन का आगाज होगा और वहीं जर्सी की बात की जाए तो ब्लू कलर में यह नजर आ रही है। Gujarat Titans की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है। उनकी कप्तानी में पहली बार ये फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी। 

https://twitter.com/i_m_yash__/status/1503011989731241989?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503011989731241989%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fcricketnext%2Fnews%2Fipl-2022-gujarat-titans-launch-team-jersey-at-narendra-modi-stadium-in-ahmedabad-4870979.html

रविवार को टीम अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह आयोजित करने पहुंची और इसके लिए लाइव प्रोग्राम भी शुरू हुआ। वीडियो में Gujarat Titans के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष नेहरा अपनी जर्सी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाह भी थे। बीसीसीआई सचिव जय शाह और हार्दिक पंड्या ने बजर दबाकर जर्सी को लोगों के सामने रखा।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल की इस टीम पर टिकी पूरी दूनिया की नज़रें, प्लेइंग XI देख विरोधी के छूटे पसीने

Gujarat Titans JERSEY

इसके अलावा बात करें टीम के लीग मैच की तो 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के साथ Gujarat Titans अपना इप्ली डेब्यू करेगी। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स का भी यह डेब्यू मैच ही होगा। हार्दिक पांड्या के अलावा फ्रेंचाइजी ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले राशिद खान और शुभमन गिल को भी रिटेन किया था।

ALSO READ:IPL 2022: श्रेयस अय्यर की प्लानिंग से मुसीबत में आई शाहरुख खान की कोलकाता नाईट राइडर्स, टूट सकता है ख़िताब जीतने का सपना

 

हार्दिक पांड्या ने मान लिया होता इस दिग्गज की सलाह, तो खत्म नहीं होता भारतीय टीम से सफ़र

हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जोकि पिछले साल खेली गई टी20 विश्व कप की श्रृंखला के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में नज़र नहीं आए हैं। उनके स्थान पर अन्य ऑल राउंडर खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा रहा है। उनकी लगातार इंजरी के चलते वो टीम से बाहर होने के अब भारतीय टीम से गायब हो गए है। जिस पर पर शोएब अख्तर ने 2018 में हार्दिक पांड्या को जो सलाह दी थी, वो काम आ सकती थी। अगर वो उस समय शोएब अख्तर की बात को तवज्जों दे देते तब भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते थे…

अपनी मांशपेशियों पर ध्यान देना चाहिए हार्दिक पांड्या को

शोएब अख्तर

2016 में हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया था। हार्दिक पांड्या शुरुआत से ही हार्ड हिटिंग बल्लेबाज है। इसी के साथ शुरुआत से ही फिटनेस फ्रीक हैं। जिसके बाद 2018 में एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या और शोएब अख्तर की मुलाकात हुई। उस समय शोएब अख्तर में हार्दिक पांड्या के शरीर को देखकर उनसे अपने ऊपर ध्यान देने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि हार्दिक पांड्या को अपनी जांघ ओर पैर की मांशपेशिया और हड्डियों की मजबूती पर ध्यान देना चाहिए। वो एक तेज गेंदबाज है और एक तेज गेंदबाज के लिए इनपर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

हार्दिक पांड्या

बता दें, शोएब अख्तर ने कहा था कि हार्दिक पांड्या अगर खुद तो आगे लंबे समय तक भारतीय टीम में और लंबा क्रिकेट करियर चाहते हैं तो उन्हें अपनी जांघ और पैर की मजबूती पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि एक तेज गेंदबाज के लिए ये सबसे जरूरी होती हैं।

ALSO READ:भारतीय टीम को मिला टी20 का धोनी-युवराज जैसा खतरनाक फिनिशर, हार्दिक पांड्या की करियर पर लगा देगा फुल स्टॉप

अनसुना किया सलाह को अब टीम से बाहर

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने उस समय 2018 एशिया कप के दौरान शोएब अख्तर की बात को अनसुना कर दिया था। लेकिन उनकी बात महत्वपूर्ण थी इसका उदाहरण उन्हें जल्द ही देखने को मिल गया। करीब दो घंटे बाद हुए मैच में हार्दिक पांड्या की माशपेशियों में खिंचाव की समस्या सामने आ गई। जिसके बाद अब हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से भी लंबे समय से गायब है। बता दे,। शोएब अख्तर को उनकी तेज गेंदबाजी के कारण विश्व भर में ” रावलपिंडी एक्सप्रेस” के नाम से जाना जाता है।

सैलरी में भी हुई कटौती

हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ग्रेड A के तरह 5 करोड़ की श्रेणी में लेकर चल रही थी। लेकिन अब हार्दिक पांड्या को ग्रेड C में रखा गया है। जिसके बाद उन्हें 1 करोड़ की रकम दी जायेगी।

ALSO READ:IPL 2022 :GUJRAT TITANS का मुकाबला हुआ तय, पहली बार 28 मार्च को हार्दिक लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करेंगे आगाज

IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों का किस्मत बदल देगा आईपीएल का ये सीजन, टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा आखिरी मौका

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च से हो जायेगी। इस लीग में युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना नाम बनाने का मौका मिलता है। साथ ही साथ भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी चयनकर्ता के समक्ष अपने आप को रखने का मौका मिलता है। अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए भी मौका मिलते देखे गए हैं।

इसी के तहत इस बार IPL के कुछ समय बाद होने वाले टी20 विश्वकप के लिए खिलाड़ी अपनी जान लगा देंगे। आज हम आपको यह उन 5 खिलाड़ियों के विषय में बताने जा रहे हैं जिन में से कुछ को भारतीय टीम में टी20 विश्व कप में बैक अप खिलाड़ी के तौर पर चुना जा सकता है। लेकिन वो IPL में अपने प्रदर्शन में जगह पाना चाहेगे…

हर्षल पटेल

Harshal Patel 1

पिछले IPL सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी गेंदबाज हर्षल पटेल इस सीजन एक बार फिर RCB की ओर से अच्छा प्रर्दशन करके भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे। हर्षल पटेल भारतीय स्क्वाड में चुने जा चुके हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। जिसके बाद वो इस आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के साथ आरसीबी के लिए और भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वाड में जगह बनाना चाहेंगे।

हार्दिक पांड्या

Hardik-Pandya-Captain-Ahmedabad-

बीसीसीआई द्वारा हार्दिक पांड्या को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दो पायदान नीचे भेज दिया है। ग्रेड A के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ग्रेड C में राज दिया गया है। जिसके बाद हार्दिक पांड्या को पिछले दिनों के खेल के प्रति उनके व्यवहार के बाद बीसीसीआई कितना अहम खिलाफी मान रही है? ये समझा जा सकता है। पिछले टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक भारतीय टीम में नजर नही आए हैं। जिसके बाद अब हार्दिक पांड्या के पास भारतीय टीम में पहुंचने के लिए आईपीएल अच्छा रास्ता ही सकता है।

वेंकटेश अय्यर

Venktesh Iyer
Venktesh Iyer

पिछली कुछ सीरीज में हार्दिक पांड्या के स्थान पर वेंकटेश अय्यर को मौका मिला हैं। जिसके बाद उनके खेल को देखकर ये कहा जा सकता है कि वेंकटेश अय्यर समय के साथ भारतीय टीम के लिए अच्छे ऑल राउंडर खिलाड़ी बन सकते है। इसलिए अगर वेंकटेश अय्यर IPL में अच्छा प्रदर्शन करते है तब उन्हे टी20 विश्व कप स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

संजू सैमसन

संजू सैमसन

विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से चर्चा में है। उनकी मौजूद फार्म उनके लिए अच्छी साबित हो सकती है। अगर वो अच्छी बैटिंग करते है तब टी20 विश्व कप में अतिरिक्त विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर मुख्य स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

ALSO READ:IPL 2022: सुरेश रैना होंगे अब विराट कोहली की आरसीबी का हिस्सा, धोनी ने नही खरीदकर कर दी बहुत बड़ी ग़लती

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

पिछले साल युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में कम नजर आए साथ ही उनकी गेंदबाजी ऑफ ट्रैक चल रही थी। जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने अपनी वापसी की हैं अगर IPLका ये संस्करण यजुवेंद्र चहल अच्छा कर लेते है तब उन्हे टीम की स्क्वाड में स्थान मिल सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: जेसन रॉय के जगह अनसोल्ड रहे इन 4 खिलाड़ियों पर GUJRAT TITANS लगाएगी दांव, चौथे नंबर वाला है सबसे बड़ा दांवेदार

IPL 2022 :GUJRAT TITANS का मुकाबला हुआ तय, पहली बार 28 मार्च को हार्दिक लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करेंगे आगाज

GUJRAT TITANS

Full Schedule Of Gujrat Titans : इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 का शेड्यूल आउट हो चुका है। 26 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शुरू होने वाले मुकाबले के साथ 29 मई को फाइनल खेला जाएगा। जिसके लिए सभी टीम ने अपनी रणनीति बना ली है। आईपीएल में जुड़ी दोनों नई टीम में किसी एक को हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करनी होगी। लीग में दोनों टीम का पहला मैच एक दूसरे साथ है। जोकि 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए कब कब हैं गुजरात टाइटंस के मुकाबले…

GUJRAT TITANS के 14 लीग मुकाबलों की सूची…

1st मुकाबला – 28 मार्च को (गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स), शाम 7.30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम

2nd मुकाबला – 2 अप्रैल को ( गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स), शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे

3rd मुकाबला – 8 अप्रैल को ( पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स), शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई

4th मुकाबला – 11 अप्रैल को ( सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटन्स), शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

5th मुकाबला – 14 अप्रैल को ( राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटन्स), शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

6th मुकाबला – 17 अप्रैल को ( गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स), शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे

7th मुकाबला – 23 अप्रैल को ( कोलकाता नाइट राइडर्स vs गुजरात टाइटन्स), 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

8th मुकाबला – 27 अप्रैल को ( गुजरात टाइटन्स vs सनराइजर्स हैदराबाद), शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम

9th मुकाबला – 30 अप्रैल को ( गुजरात टाइटंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), दोपहर 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई

10th मुकाबला – 3 मई को ( गुजरात टाइटन्स vs पंजाब किंग्स), शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

11th मुकाबला – 6 मई ( गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस), शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई

12 मुकाबला – 10 मई को ( लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटन्स), शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे

13th मुकाबला – 15 मई को ( चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स), 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम

14 th मुकाबला – 19 मई को ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटन्स) शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम

दो ग्रुप में बंटी है टीम, GUJRAT TITANS है ग्रुप B का हिस्सा

IPL

IPL 2022 की 10 टीम को कुल दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस MI, दिल्ली कैपिटल DC, कोलकाता नाइट राइडर्स KKR, राजस्थान रॉयल्स RR और लखनऊ सुपर जायंट्स LSG शामिल हैं। जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स CSK, सनराइज हैदराबाद SRH, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB, पंजाब किंग्स  और गुजरात टाइटन्स GUJRAT TITANS की टीमें शामिल हैं।

ALSO READ:IPL 2022: 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद इस नए प्लेइंग XI के साथ उतरेगी मैदान में, राजस्थान रॉयल्स से होनी है टक्कर

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

Gujrat Titans

ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जोकि अभी तक नीली जर्सी में मुंबई इंडियंस की टीम में नजर आए थे। अब गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से कप्तानी करते दिखाई देंगे। हार्दिक पांड्या को कभी भी कप्तानी करते नहीं देखा गया है। लेकिन वो वर्तमान समय में बेहतरीन कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा के विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं।

ALSO READ:IPL 2022: PUNJAB KINGS ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, आईपीएल इतिहास में पहली बार दिलाएगा प्रीति जिंटा को ट्रॉफी

पुजारा-रहाणे के साथ हार्दिक पांड्या को भी जबरदस्त झटका, BCCI ने ग्रेड A से सीधे डाला C में हुआ करोड़ का नुकसान

BCCI

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए BCCI ( Board of Control for Cricket in India) ने सलाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट आउट कर दी है। जिसमें कई खिलाड़ियों को डिमोशन का समाना करना पड़ा है। कुछ खिलाड़ियों को प्रमोट भी किया गया है। लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा को काफी बड़ा झटका लगा है।

A+, A, B और C ग्रेड में बांटा गया खिलाड़ियों को

टीम इडिया

भारतीय टीम ( Indian Cricket Team) के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले वर्तमान खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है। जिसमें खिलाड़ियों को A+, A, B और C ग्रेड में बांटा गया है। खिलाड़ियों को ग्रेड के अनुसार A+ के खिलाड़ियों को 7 करोड़, A ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़, B ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ भुगतान किया जाएगा।

इन खिलाड़ियों का हुआ डिमोशन

हार्दिक पांड्या

श्रीलंका टेस्ट टीम से बाहर किए गए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को ग्रेड ए से ग्रेड बी में किया गया है। विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा को ग्रेड बी से ग्रेड सी में कर दिया गया है। ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) और शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) को ग्रेड ए से निकालकर सीधे ग्रेड सी में कर दिया गया है। वहीं कुलदीप यादव और नवदीप सिंह सैनी को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।

इस साल BCCI की ओर से पिछले साल ( 29 खिलाड़ियों) के करार के बजाय 27 खिलाड़ियों से करार किया गया है। Grade A+ के खिलाड़ियों में कोई तब्दीली नहीं हुई है। ग्रेड ए से खिलाड़ियों को संख्या 10 से 5 कर दी गई है। ग्रेड बी के खिलाड़ियों को संख्या 5 से 7 हो गई है। ग्रेड सी में खिलाड़ियों की संख्या दो खिलाड़ी को बढ़ाकर 12 कर दी गई है।

ALSO READ:IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इस ऑलराउंडर का प्लेइंग XI में जगह हुआ पक्का, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया नाम

BCCI द्वारा खिलाड़ियों को इन चार कैटेगरी में बांटा गया

राजीव शुक्ल

Grade A + : रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह हैं

Grade A : रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।

Grade B : चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा को शमिल किया गया है।

Grade C : शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वाशिंग्टन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल को शमिल किया गया है।

ALSO READ:ICC TEST RANKING: रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन का कमाल गेंदबाजी के साथ दुनिया के दूसरे नंबर का ऑलराउंडर बने, देखिये पूरी रैंकिंग

IPL 2022: पिछले सीजन में रह गए थे अनसोल्ड, इस बार बिकने का बाद भी GUJRAT TITANS से नाम लिया वापस

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL से इसी साल जुड़ी नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को लीग की शुरुआत से पहले ही काफी बड़ा झटका लगा है। जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने एक हफ्ते पहले इस फैसले को टीम को बता दिया है। अब फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को उनके स्थान पर जोड़ेगी। इस बात ऐलान नही किया गया है।

Jason Roy ने अपना नाम IPL से लिया वापस

जेसन रॉय

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में IPL की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका गया है। मेगा ऑक्शन में खरीदे गए एक खिलाड़ी ने इस बार IPL अपना नाम वापस ले लिया है। 31 साल के Jason Roy ने हाल में पाकिस्तानी लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा था।

बायो बबल के कारण किया अपना नाम वापस

ipl 2

रिपोर्ट्स के अनुसार जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपना नाम IPL के लंबे समय तक चलने के कारण वापस लिया है। IPL में Bio Bubble के चलते कई खिलाड़ी ऑक्शन से पहले भी अपना नाम वापस ले चुके है। जिसके बाद अब जेसन रॉय (Jason Roy) टीम से जुड़ने के बाद अपना नाम वापस ले रहे है। टीम में उनके स्थान पर किसे जोड़ा जायेगा इस पर अभी कोई बात सामने नही आई है।

ALSO READ:IPL 2022 में ये 5 खिलाड़ी CSK को दिलाएंगे पांचवी बार खिताब, ये पांच पांडव पूरे विरोधी टीमों पर पड़ते हैं भारी

2020 में भी ले चुके है नाम वापस

JASON ROY

IPL में दूसरी बार जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपना नाम वापस लिया है। 2020 में जब दिल्ली कैपिटल की टीम ने उन्हें 1.5 करोड़ में खरीदा था। तब भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। IPL के 15वे संस्करण का आयोजन 26 मार्च से होगा, जिसमे कुल 10 टीम हिस्सा लेंगी। जिसमे लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम पहली पारी बार लीग का हिस्सा होंगी। IPL का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा। साथ ही आरसीबी को छोड़कर सभी टीम ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है।

ALSO READ:IPL 2022: 10 में से 9 टीमों ने अपना कप्तान का किया ऐलान, इस एक टीम का ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा दावेदार, देखें लिस्ट