Placeholder canvas

LSG vs GT: हार्दिक पांड्या बनाम क्रुणाल पांड्या में किसकी तरफ था परिवार, जीत के बाद बोले हार्दिक पांड्या

Hardik-Pandya PC IPL 2022

IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 का चौथा मैच इस आईपीएल संस्करण से जुड़ी दोनों नई टीम लखनऊ सुपर जिएंट्स ( Lucknow Super Giants) ओर गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला गया। इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद जब हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि अब दोनों भाई ( हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या) के अलग अलग विरोधी टीम में होने के बाद परिवार किसको सपोर्ट कर रहा है। जिस अजवाब हार्दिक पांड्या में बड़ी सरलता के साथ दे दिया। जानिए क्या कहा हार्दिक पांड्या ने….

हमारा परिवार इसको लेकर बिल्कुल न्यूट्रल है : हार्दिक पांड्या

HARDIK PANDYA GUJRAT TITANS

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी करके अपना पहला मैच जीत के साथ शुरू किया है। हार्दिक पांड्या में इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की है। यानी की ऑल राउंडर प्रदर्शन किया है। लेकिन जब मैच के बाद उनसे पूछा गया कि दोनों भाइयों के अलग अलग विरोधी टीम में खेलते देखकर उनका परिवार किसको सपोर्ट कर रहा है?

तब हार्दिक पांड्या में सरलता से कह दिया कि अगर मैच हार जाते तो क्रुणाल  के साथ से आउट होना खालता लेकिन मैच जीत गया। साथ परिवार इसको लेकर न्यूट्रल है। हार्दिक पांड्या में कहा कि, ” अगर हम ( गुजरात टाइटंस) मैच हार गए होते, तो क्रुणाल की गेंद पर आउट होना मुझे ज्यादा खलता। हमारा परिवार इसको लेकर न्यूट्रल है, कृणाल ने मुझे आउट किया और हमने मैच जीता”।

क्रुणाल पांड्या ने लिया हार्दिक पांड्या का विकेट

HARDIK PANDYA GUJRAT TITANS

क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के एक दूसरे के विरोधी टीम में है। जिसके बाद फैंस दोनों भाइयों के बीच मुकाबला देखने के लिए बेताब थे। हार्दिक पांड्या के बैटिंग पर आने के बाद क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी के लिए सामने आए। क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी करके हार्दिक पांड्या को आउट कर दिया। दोनों भाइयों के बीच कांटे की टक्कर देखर फैंस रोमांचित हुए। हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में 33 रन की पारी खेली और अपने चार ओवर्स में 37 रन खर्चे। वहीं क्रुणाल पांड्या ने 13 गेंदों में 21 रन की पारी खेली इसी के साथ अपने चार ओवर्स में 17 रन देकर अपने भाई हार्दिक पांड्या का विकेट भी लिया।

ALSO READ:IPL 2022, GT vs LSG, STATS: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने वापसी करते ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

राहुल तेवतिया

हालांकि अंत में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने ये मुकाबला जीता। इस मैच में लखनऊ टीम की ओर से दो अर्धशतकीय परियां खेली गई। जबकि गुजरात टाइटंस की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा, जिसके बाद भी मुकाबला गुजरात ने अपने पक्ष में जीता।

ALSO READ:IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद शमी को दिया जीत का पूरा श्रेय, इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का विराट कोहली, क्रुनाल पंड्या के लिए कही ये बात

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद शमी को दिया जीत का पूरा श्रेय, इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का विराट कोहली, क्रुनाल पंड्या के लिए कही ये बात

Hardik-Pandya PC IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला लीग की दो नई फ्रेंचाइजी Gujarat Titans और Lucknow Super Giants के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में Gujarat Titans ने Lucknow Super Giants को 5 विकेट से हराकर IPL में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। 

Lucknow Super Giants ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया, जिसे Gujarat Titans ने दो गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जीत से खुश कप्तान हार्दिक पांड्या

hardik-pandya-gujarat-titans

पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या अपनी टीम योगदान से बेहद खुश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जीत की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,

“यह हमारे लिए दोनों तरफ रहने और सीखने के लिए सही मैच था, लेकिन जीतकर बहुत कुछ सीखा है। शमी अपनी सीम पोजीशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। हम किसी भी दिन इस विकेट पर 160 रन से खुश होते। ज्यादातर मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, क्योंकि मैं अपने अनुभव से दबाव बचाना चाहता हूं ताकि दूसरे खुलकर खेल सकें। हम एक टीम के रूप में जीतना चाहते हैं और कोई भी योगदान इससे दूर नहीं ले जा सकता। काफी उमस भी थी, इसलिए मैं शमी का स्पैल वहां खत्म नहीं कर रहा था। मनोहर के पास बहुत प्रतिभा प्रतिभा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में आप भविष्य में सुनने वाले हैं। अगर हम हार गए होते तो क्रुनाल के पास जाने से मुझे और तकलीफ होती, लेकिन अब परिवार संतुष्ट और खुश है। उन्होंने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए।”

राहुल तेवतिया

मैच में गुजरात के लिए मैथ्यू वेड ने 30, विजय शंकर ने 4, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 33, डेविड मिलर ने 30 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 40 रन बनाए। लखनऊ के लिए दुष्मंता चमीरा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

ALSO READ: IPL 2022: LSG vs GT: कप्तान हार्दिक पंड्या के कहने पर भी मोहम्मद शमी ने क्यों नहीं किया लगातार चौथा ओवर? मैन ऑफ द मैच लेते हुए बताई वजह

IPL 2022 GTvsLSG Match 4 Preview : चौथे मैच में आमने-सामने होंगी दोनों नई टीमें, जानिए कौन टीम किस पर है भरी

LSG vs GT PREDICTED PLAYING XI

IPL 2022 GTvsLSG Match 4 Preview: आईपीएल 2022 का चौथा मैच इस सीज़न में शामिल होने वाली 2 नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है. जहाँ एक ओर गुजरात की कमान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी तो वहीं लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान चुना है.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच (GTvsLSG) से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, मौसम के हाल और पिच रिपोर्ट के बारे में.

मैच विवरण

GTvsLSG

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स (GTvsLSG), मैच 4

मैदान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 28 मार्च 2022, शाम 7.30 बजे

सीधा प्रसारण – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

A view of the pitch at Wankhede Stadium | Photo | Global | ESPNcricinfo.com

जैसा कि टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में देखा जा चुका है कि वानखेड़े की विकेट बल्लेबाज़ी के लिए उतनी आसान नहीं है. बल्लेबाज़ों को विकेट पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना होगा और एक बार जमने के बाद गेंदबाज़ों के खिलाफ़ आक्रामक रवैया अपनाना होगा. दोनों में से जो भी टॉस जीतेगी उसके लिए पहले गेंदबाज़ी करना ही एक बेहतर विकल्प होगा.

मौसम का हाल

Wankhede Stadium - Wikipedia

वानखेड़े स्टेडियम में मैच (GTvsLSG) के दौरान मैदान में काफ़ी ऊमस रहने वाली है, 83% ऊमस के साथ ही गर्मी भी अच्छी खासी होगी. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्शियस रहेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

download 63

गुजरात टाइटंस

GT vs LSG Prediction- Who Will Win The Match Between Gujarat Titans and Lucknow Super Giants? IPL 2022, Match 4

शुभमन गिल (Shubhman Gill), ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, विजय शंकर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फ़र्ग्युसन, और आर साईं किशोर.

लखनऊ सुपरजायंट्स

केएल राहुल (KL Rahul) (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुइस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौथम, रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत और आवेश खान.

IPL 2022 GTvsLSG Match 4 Pitch Report: मैच से पहले जानिये पिच का हाल, टॉस जीतने वाली टीम लेगी ये निर्णय

LSG vs GT PREDICTED PLAYING XI

IPL 2022 GTvsLSG Match 4 Pitch Report: आईपीएल 2022 का चौथा मैच इस सीज़न में शामिल होने वाली 2 नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है. जहाँ एक ओर गुजरात की कमान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी तो वहीं लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान चुना है.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच (GTvsLSG) से पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच के बारे में और इसको लेकर कि टॉस जीत कर पहले क्या करने में फ़ायदा रहेगा.

पिच रिपोर्ट

GTvsLSG

जैसा कि टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में देखा जा चुका है कि वानखेड़े की विकेट बल्लेबाज़ी के लिए उतनी आसान नहीं है. बल्लेबाज़ों को विकेट पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना होगा और एक बार जमने के बाद गेंदबाज़ों के खिलाफ़ आक्रामक रवैया अपनाना होगा. दोनों में से जो भी टॉस जीतेगी उसके लिए पहले गेंदबाज़ी करना ही एक बेहतर विकल्प होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

download 63

गुजरात टाइटंस

GT vs LSG Prediction- Who Will Win The Match Between Gujarat Titans and Lucknow Super Giants? IPL 2022, Match 4

शुभमन गिल (Shubhman Gill), ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, विजय शंकर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फ़र्ग्युसन, और आर साईं किशोर.

लखनऊ सुपरजायंट्स

केएल राहुल (KL Rahul) (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुइस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौथम, रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत और आवेश खान.

IPL 2022 GT vs LSG : आज होगा दो नयी टीमों का मुकाबला, जानिए कब, कहाँ और कैसे देख सकते है फ्री प्रसारण

LSG vs GT PREDICTED PLAYING XI

IPL 2022 GT vs LSG Match 4 Where to Watch: आईपीएल 2022 का चौथा मैच इस सीज़न में शामिल होने वाली 2 नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है. जहाँ एक ओर गुजरात की कमान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी तो वहीं लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान चुना है.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच (GTvsLSG) पूरी डिटेल्स के बारे में कि क्रिकेट फ़ैंस इस मैच का सीधा प्रसारण कहाँ देख सकते हैं.

मैच विवरण : यहाँ देख सकते हैं सीधा प्रसारण

GTvsLSG

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स (GTvsLSG), मैच 4

मैदान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 28 मार्च 2022, शाम 7.30 बजे

सीधा प्रसारण – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात

गुजरात टाइटंस

GT vs LSG Prediction- Who Will Win The Match Between Gujarat Titans and Lucknow Super Giants? IPL 2022, Match 4

शुभमन गिल (Shubhman Gill), ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, विजय शंकर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फ़र्ग्युसन, और आर साईं किशोर.

लखनऊ सुपरजायंट्स

केएल राहुल (KL Rahul) (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुइस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौथम, रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत और आवेश खान.

IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ इस सलामी बल्लेबाज को उतारेंगे हार्दिक पांड्या, 4 ऑलराउंडर के साथ ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग XI

गुजरात

IPL 2022 GTvsLSG Match 4 : इस साल खेले जा रहे आईपीएल 2022 का सबसे बड़ा आकर्षण हैं इसी साल लीग में जुड़ने वाली दो नई टीम. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के नाम से उतर रही दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2022 का चौथा मैच सोमवार 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का आईपीएल में ये पहला मैच होगा.

गुजरात लॉयंस की टीम के बारे में चर्चा को आगे बढ़ाएं तो इस टीम के कोचिंग मैनेजमेंट में आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा इस सीज़न में अहमदाबाद की इस फ़्रेंचाइज़ी की टीम की कमान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ़ अपने पहले मैच में गुजरात लॉयंस की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

सलामी बल्लेबाज़ : शुभमन गिल और गुरकीरत सिंह

gill

फ़ाज़िल्का के 22 वर्षीय युवा और टैलेंटेड बल्लेबाज़ शुभमन गिल को गुजरात लॉयंस ने आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन के दौरान अपने साथ जोड़ा था. इस लिहाज़ से सलामी बल्लेबाज़ी के लिए वो टीम की पहली पसंद हो सकते हैं. अभी तक अपने आईपीएल करियर में कुल 58 मैच खेलने वाले शुभमन गिल ने 31.49 के एक अच्छे औसत से कुल 1417 रन बनाए हैं.

गुरकीरत सिंह के बारे में बात करें तो वो एक मजबूत बल्लेबाज़ हैं. फ़्रेंचाइज़ी ने 50 लाख की रकम में उन्हें इस 31 वर्षीय बल्लेबाज़ को अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल में गुरकीरत ने 41 मैच खेल कर 21.29 के बल्लेबाज़ी औसत से 511 रन बनाए हैं.

मध्यक्रम: मैथ्यू वेड, विजय शंकर और डेविड मिलर

सीनियर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड को IPL 2022 की मेगा ऑक्शन के बिल्कुल आखिर में गुजरात की टीम 2.4 करोड़ खर्च कर अपने साथ जोड़ा था. बाँए हाथ के अनुभवी बल्लेबाज़ ने इस लीग में अपना आखिरी आईपीएल मैच 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेला था. टी20 विश्व कप 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल की तरफ़ से बुलावा आया.

विजय शंकर को गुजरात की टीम ने 1.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. भारतीय ऑलराउंडर ने आईपीएल 2014 में शुरुआत करने के बाद अलग-अलग फ़्रेंचाइज़ियों के लिए कुल 47 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 26.37 के बल्लेबाज़ी औसत से 712  रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 9 विकेट भी दर्ज हैं.

विजय शंकर और मैथ्यू वेड के साथ ही मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए टीम के पास दक्षिण अफ़्रीका के सीनियर विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ डेविड मिलर जैसा खिलाड़ी भी है. 32 वर्षीय बल्लेबाज़ ने 89 आईपीएल मैचों में 32.9 के बल्लेबाज़ी औसत से 1974 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.

ऑलराउंडर्स : हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान

pandya-gill

भारतीय ऑलराउंडर और गुजरात लॉयंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर इस बार आईपीएल 2022 के दौरान कई अहम जिम्मेदारियाँ रहने वाली हैं. गौरतलब है कि वो आईपीएल इतिहास में पहली बार कप्तान की भूमिका में होंगे. आईपीएल 2019 के दौरान हार्दिक शानदार फ़ॉर्म में थे. उस सीज़न में उन्होंने 15 पारियों में 44.66 के बल्लेबाज़ी औसत से कुल 402 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.42 का रहा था.

हरियाणा से तअल्लुक़ रखने वाले भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को गुजरात लॉयंस की टीम ने 9 करोड़ की अच्छी खासी रकम खर्च कर के अपने साथ जोड़ा था. इस दौरान गुजरात को राहुल के लिए ऑक्शन के दौरान आरसीबी और सीएसके से भी जूझ़ना पड़ा था. तेवतिया अब तक 48 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 521 रनों के साथ 32 विकेट चटकाए.

युवा अफ़गानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान को गुजरात की टीम ने 15 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था. 23 वर्षीय विश्व स्तरीय खिलाड़ी इस साल फ़्रेंचाइज़ी के लिए बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं. अभी तक अपने आईपीएल करियर में कुल 76 मैच खेलने के बाद वो 93 विकेट चटका चुके हैं तो वहीं बल्ले से भी राशिद ने 137.04 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं.

ALSO READ: IPL 2022: 205 रन बनाने के बाद भी हारी RCB तो भड़के कप्तान फाफ डुप्लेसिस, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

गेंदबाज़ : मोहम्मद शमी, लॉकी फ़र्ग्युसन, और आर साई किशोर

सीनियर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के लिए फ़्रेंचाइज़ी ने कुल 6.25 करोड़ रुपये की रकम खर्च की थी. अनुभवी शमी को निरंतरता के साथ यॉर्कर्स डालने में महारथ हासिल है. अभी तक वो 77 आईपीएल मैचों में 79 विकेट चटका चुके हैं.

कीवी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्युसन को गुजरात ने 10 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ा था. मौजूदा समय में फ़र्ग्युसन दुनिया के तेज़ तरीन गेंदबाज़ों में उनका नाम शुमार किया जाता था. वो 150 की रफ्तार से निरंतर  गेंदबाज़ी करने का हुनर रखते हैं.

इन तीनों तेज़ गेंदबाज़ों के अलावा तमिलनाडु के युवा स्पिनर आर साई किशोर को टीम ने 3 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ा था. घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से किशोर बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं. 38 टी 20 मैचों में 5.46 के इकोनॉमी रेट से गेदबाज़ी की है. इस लिहाज़ से वो टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं.

ALSO READ: IPL 2022 RCBvsPBKS Match 3, STATS : मैच में बने 10 रिकॉर्ड, RCB के हार के बाद भी विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

IPL 2022: मैच से पहले Gujrat Titans ने अचानक किया ऐलान, दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडर को बनाया उपकप्तान

Gujrat Titans

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 15वें संस्करण में दो नई फ्रेंचाइजी लीग में शामिल हुई है। जिसके चलते गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super GIANTS) के साथ अब कुल 10 टीम आईपीएल का हिस्सा है। गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को पहला कैप्टन नियुक्त किया है। जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी में आईपीएल लीग में अपने पहले मैच से पहले ही उप कप्तान का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ राशिद खान ( Rashid Khan) को अपना उप कप्तान ( Vice Captain) नियुक्त किया है।

Rashid Khan बने Gujrat Titans के उप कप्तान

राशिद खान

इंडियन प्रीमियर लीग में अपना सफर शुरू करने से पहले ही रशीद खान ( Rashid Khan) को अपना उप कप्तान बना दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर और ट्विटर पोस्ट के जरिए फ्रेंचाइजी में इस फैसले को बताया है। सोशल मीडिया पर लिखा कि ” रशीद भाई हमारे कप्तान बने”। जिसके बाद 12 सेकंड के वीडियो पर ग्राउंड पर खिलाड़ियों ने उनका अभिनंदन किया। रशीद खान ( Rasid Khan) अब गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) टीम के उप कप्तान होंगे।

ड्राफ्ट में अपनी टीम में किया शामिल

Hardik pandya gujrat titans

Gujrat Titans ने ड्राफ्ट में हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya), रशीद खान ( Rashid Khan) और शुभमन गिल ( Shubhman Gill) को मेगा ऑक्शन ( Mega Auction) से पहले ड्राफ्ट में अपने साथ जोड़ा हैं। रशीद खान और हार्दिक पांड्या को 15 – 15 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान है तो वहीं रशीद खान को मैच के एक दिन पहले टीम का उप कप्तान बना दिया गया है।

सोमवार को होगा दोनों नई टीम का आमना-सामना

GUJRAT TITANS

ALSO READ:IPL 2022: सुरेश रैना का टूटा सपना, GUJRAT TITANS ने जेसन रॉय की जगह 20 साल के इस युवा खिलाड़ी को दिया जगह

इंडियन प्रीमियर लीग की दो नई टीम गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच कल यानी 28 मार्च को पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीम लीग में जीत के साथ अपने सफर को शुरू करना चाहेगी। हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की ओर केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे। मैदान पर मौजूद ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को विजय दिलाना चाहेगे। दोनों के बीच रायवर्ली देखने को मिलेगी। जबकि मैदान के बाहर ये दोनों काफी अच्छे दोस्त है।

लखनऊ टीम की अगर बात की जाए तो वो गुजरात टाइटंस से बेहतर नजर आती है। हालाकि गुजरात टाइटंस के पास भी कई मैच विनर खिलाड़ी है। साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी के विषय में कोई भी टीम कुछ खास नही जानती है। इसलिए गुजरात टाइटंस एक सरप्राइज़ पैकेज हो सकती है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के पास भी कई बेहतरीन खिलाड़ी है साथ ही बेहतरीन कोचिंग स्टाफ भी है।

ALSO READ:IPL 2022: पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन आई सामने, इन नये चेहरों को मौका, देखें लेगा हार्दिक और क्रुनाल की जगह

IPL 2022: Hardik Pandya कर सकते हैं गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत, ये खिलाड़ी होगा उनका ओपनिंग पार्टनर

Hardik pandya gujrat titans

IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च यानी शनिवार को हो जाएगी। नए सीजन में 8 के बजाए 10 टीमें खेलेंगी। लखनऊ के साथ इस बार गुजरात की टीम भी IPL में खेलने उतरेगी। खबर सामने आ रही है कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान Hardik Pandya इस सीजन में नई भूमिका में दिख सकते हैं। 

शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा 

शुभमन गिल

कहा जा रहा है कि Hardik Pandya गुजरात के लिए ओपनिंग करते दिख खकते हैं। यह खुलासा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने किया है। शुभमन गिल का कहना है कि कप्तान Hardik Pandya इस बार एक अलग एक्सपेरिमेंट करते दिख सकते हैं।

इस साल Hardik Pandya अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं। हार्दिक इस बार बड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में उतर सकते हैं। हार्दिक आज तक टीम इंडिया और मुंबई के लिए मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते आए हैं। ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि हार्दिक ओपन करते हैं या नही। गुजरात टाइटंस की तैयारियों के दौरान शुभमन गिल ने कहा,

“मैंने एक मैच प्रैक्टिस भी की। मुझे मजा आया। जब आप एक हफ्ते बाद बल्लेबाजी करते हैं, तो आपको अपने बेसिक्स के साथ ही खेलना चाहिए। उन्होंने (हार्दिक पंड्या) नई बॉल से शुरुआती 6 ओवर में बल्लेबाजी की। यह एकदम नया था, लेकिन हमने काफी एंजॉय किया। यहां टीम में सभी लोग काफी फ्रेंडली और सपोर्टिव हैं। मैं टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हूं।”

ALSO READ:IPL 2022:CSK के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी KKR, टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मौका

pandya-gill

शुभमन गिल को भी टीम के साथ ट्रेनिंग करने से पहले क्वारंटाइन से गुजरना पड़ा था। गिल ब्रेक के बाद ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से खुश दिखे।

टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। वहीं गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 28 मार्च को केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ के खिलाफ खेलेगी। यह दोनों ही इस सीजन की नई टीमें हैं और इन्हें पहला मैच भी एक दूसरे के खिलाफ ही खेलना है। 

ALSO READ: IPL 2022: केकेआर के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को मिला दीपक चाहर का विकल्प, ये घातक गेंदबाज लेगा उनकी जगह

IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस को क्यों नहीं किया रिटेन, Rohit Sharma ने खुद खोला राज़

Rohit Sharma

IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च को होने वाली है। इसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारी पूरी कर रही हैं। अलग अलग टीमों के कप्तान और कोच मीडिया से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत कर रहे है। ऐसे में बुधवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान Rohit Sharma ने गुजरात टाइटंस के कप्तान और अपने IPL के पूर्व साथी हार्दिक पंड्या के बारे में भी बात की। 

Rohit Sharma ने कहा हार्दिक का बड़ा योगदान

rohit hardik

Rohit Sharma ने प्रेस से बातचीत में हार्दिक पांड्या के योगदान और भूमिका के बारे में बात की और कहा,

“देखिए इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि हार्दिक पांड्या हमारी टीम के बेहद अहम सदस्य थे। ये बात तो मैंने शुरुआत में ही कही थी कि जो भूमिका उन्होंने इस फ्रेंचाइजी टीम के लिए निभाई है उसका बहुत ही बड़ा असर है। उनके योगदान को किसी भी तरह से अनदेखा नहीं किया जा सकता या भुलाया नहीं जाएगा। हमारी टीम ने जो कुछ भी सफलता हासिल की है इसमें उनका योगदान बहुत ही बड़ा रहा है जब तक वह इस टीम में थे।”

Rohit Sharma ने बताया कि आगे हार्दिक पांड्या के करियर में बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि वे अब खुद एक कप्तान बन गए हैं। उन्होंने कहा,

“अब उनके लिए भी एक बहुत अलग की चुनौती सामने आने वाली है क्योंकि वह अब टीम के कप्तान की भूमिका में होंगे। उनको लिए अब उस फ्रेंचाइजी टीम के साथ चुनौती बड़ी होने वाली है। लेकिन जब तक वो इस टीम में थे तो जो भी उनको भूमिका दी गई थी उसे बेहद शानदार तरीके के साथ निभाया। हर कोई तो उनके जैसा इस भूमिका को नहीं निभा सकता है लेकिन और भी कई ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टीम की सफलता में उतना ही योगदान दिया। उन सभी के बारे में हमेशा बात नहीं की जाती है लेकिन हम किसी भी एक को अनदेखा नहीं कर सकते।”

Hardik Pandya

ALSO READ:सारा टेलर और रविंद्र जडेजा का प्राइवेट चैट हुआ लीक, अकेले में पूल के पास मिलने को हुई थी बेताब, किया था 12 मैसेज

घर में खेलने का कोई फायदा नही

rohit sharma mi

इस साल सभी मुकाबले महाराष्ट्र में होने है जिसको लेके Rohit Sharma शर्मा ने कहा कि इसमें कोई होम एडवांटेज नही है। Rohit Sharma ने कहा,

“देखिए अगर आपने देखा तो टीम नई है और ज्यादातर खिलाड़ियों को मुंबई में खेलने का अनुभव नहीं है। मैं, इशान, बुमराह और सूर्या ही ऐसे हैं जो यहां खेल चुके हैं। लिहाजा होम कंडीशन का फायदा जैसा कुछ नहीं होने वाला।”

ALSO READ:IPL 2022: इन 3 खिलाड़ियों को धोनी नहीं देंगे Chennai Super Kings के प्लेइंग XI में मौका, बेंच पर ही बैठेंगे पूरा सीजन

IPL 2022 मैच से पहले हार्दिक पांड्या के लिए खतरे की घंटी, सकते हैं आईपीएल से बाहर, BCCI ने दी चेतावनी

Hardik Pandya

IPL 2022 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले कुछ समय से भारतीय ऑलराउंडर Hardik Pandya सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले काफी समय से चोट की वज‍ह से मैदान से दूर रहे Hardik Pandya का बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में फिटनेस के लिये कुछ दिन पहले यो-यो टेस्‍ट हुआ। 

IPL 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की अगुआई करने वाले पंड्या यो यो टेस्‍ट में सफल रहे थे और गुजरात की कप्‍तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन अब हार्दिक के लिए एक नई समस्या खड़ी हो गई है। 

हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

Hardik Pandya

हाल ही में बेंगलुरु में हार्दिक पांड्या ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना फिटनेस टेस्ट दिया और गेंदबाजी में हाथ आजमाने के साथ आराम से यो-यो टेस्ट भी पास किया। लेकिन अगर उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया तो वह IPL के बीच में ही बाहर हो सकते हैं। 

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को बताया है कि बीच IPL में उनका फिर से फिटनेस टेस्ट होगा। यदि वह पास होते है तो वह खेलते रहेंगे, अगर वह फेल हुए तो उन्हें लीग को बीच में ही छोड़ना पड़ेगा। माना जा रहा है कि अब पांड्या आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे। 

ALSO READ:ICC WWC 2022: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भड़की कप्तान मिताली राज, इन्हें सीधे तौर पर माना हार का जिम्मेदार

कुछ महीनों पहले तक टीम इंडिया का प्रमुख हिस्सा रहे हार्दिक पंड्या लगातार फिटनेस समस्या से जूझ रहे थे, जिसकी शुरुआत 2019 में पीठ की चोट लगने के बाद हुई। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ पिछली कुछ सीरीजों के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। फिटनेस की इसी समस्या के कारण वह पूरी तरह से गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं और ये टीम में उनकी जगह खतरे में डाल चुका है। 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस 28 मार्च को अपने IPL अभियान के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। 

ALSO READ:ICC WWC 2022: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भड़की कप्तान मिताली राज, इन्हें सीधे तौर पर माना हार का जिम्मेदार