Placeholder canvas

ICC WWC 2022: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भड़की कप्तान मिताली राज, इन्हें सीधे तौर पर माना हार का जिम्मेदार

ICC Womens World Cup 2022 : भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ आईसीसी विश्व कप के लीग में मैच में 6 विकेट से हार गई। जिसके बाद अब टॉप 4 में पहुंचने के लिए टीम की राह काफी कमजोर नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद कप्तान मिताली राज ( Mithali Raj) ने आगे के मैच के लिए भारतीय टीम की क्या रणनीति हो सकती है उसे बताया और खिलाड़ियों पर हार के बाद कारण को बताते हुआ फटकार लगाई। जानिए क्या कहा मिताली राज ने…

गेंदबाजी में निराश किया : मिताली राज

FOMtcKDVcAI4S g 1 scaled

ऑस्ट्रेलिया टीम से हार के बाद जब मिताली राज सामने आई तब उन्होंने मैच में हार के मुख्य कारणों में गेंदबाजी और फील्डिंग को बताया। साथ ही बल्लेबाजी को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि,

” जब आप हारते हो तब आपके पास 10 से 15 रन कम होते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम ने शुरुआत अच्छी की, वो हमसे आगे थी। फील्डिंग साइड से गेंदबाजों का साथ नहीं दिया। ये दिन हमारे किए इन दिनों में से था जब गेंदबाजी नहीं चली। आज बल्लेबाजी अच्छी हुए लेकिन गेंदबाजी ने निराश किया”।

आगे के दोनों लीग मैच जीतना है जरूरी

भारतीय महिला टीम

भारतीय टीम के लिए आगे के दोनों मैच काफी जरूरी हो गए हैं। टॉप चार में जाने के लिए किसी विशेष स्थिति की छोड़कर दोनों मैच जीतना जरूरी है। जिसके लिए कप्तान मिताली राज ने कहा,

” आने वाले दोनों मैच काफी अहम हो गए हैं। सभी विभागों में हम अच्छा करने की कोशिश करेगे। हम अपने आप को इस स्तिथि में ले आए हैं कि आने वाले दोनों मैच हमारे किए जितना जरूरी है”।

बता दें, भारतीय टीम को आगे के दोनों लीग मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ खेलना है। साउथ अफ्रीका टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है और अभी तक अजेय है।

ALSO READ:ICC WWC 2022: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया मात, वर्ल्डकप में मिली पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम

झूलन गोस्वामी के 200वे मैच पर बोली मिताली राज

WhatsApp Image 2022 03 19 at 6.28.45 PM

कप्तान मिताली राज ने झूलन गोस्वामी के 200 मैच पर भी आगे बात की। जिसमें उन्होंने झूलन गोस्वामी को टीम और लड़कियों के लिए प्रेरणा बताया है। मिताली राज ने कहा कि,

” वो इतने सालों से जितना अनुभव टीम में लेकर आती हैं वो अविश्वसनीय है। एक गेंदबाज खिलाड़ी के लिए 200 मैच खेलना शानदार है। इसके लिए अनुभव चाहिए, वो भारतीय महिलाओं के लिए निश्चित रूप से रोल मॉडल हैं।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी। बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

ALSO READ:ICC WWC POINT TABLE: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पॉइंट टेबल में नही हुआ भारत को नुकसान, देखें भारत की नयी रैंकिंग