Placeholder canvas

IPL 2022:CSK के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी KKR, टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मौका

IPL 2022 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अगले 2 महीने अब फैंस लगातार क्रिकेट का मजा लेंगे। IPL 2022 में सबसे पहली भिड़ंत पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट के बीच होगी। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी कोलकाता नाइट राइडर्स। इस बार दोनों टीमों के कप्तान नए होंगे। चेन्नई अब रवींद्र जडेजा के हाथों में होगी तो कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर संभालते दिखेंगे। 

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें काफी बदली बदली दिखने वाली है। इन दोनों में भी काफी खिलाड़ी बदल चुके हैं। ऐसे में पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, टीम कॉम्बिनेशन कैसा होगा, इसको लेकर खुलासा करेंगे। 

वेंकटेश अय्यर और अजिंक्या रहाणे करेंगे पारी की शुरुआत

अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया था जो फिर से टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। वही उनके साथ भारत के दिग्गज अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश का साथ निभाते दिख सकते हैं। इससे पहले सबको उम्मीद थी कि एलेक्स हेल्स वेंकटेश के साथ ओपनिंग करेंगे, लेकिन उन्होंने अपना नाम सीजन से वापस ले लिया। 

एरोन फिंच को एलेक्स हेल्स की जगह टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह अंतराष्ट्रीय सीरीज में व्यस्त होने के कारण कुछ मैच नही खेलने वाले हैं। ऐसे में रहाणे केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। 

मिडिल ऑर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर संग होंगे नितीश राणाा

नंबर 3 पर कप्तान श्रेयस अय्यर खेलते दिख सकते हैं जो इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वही नंबर 4 पे नीतीश राणा बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। विकेटकीपर के तौर पर केकेआर के पास शेल्डन जैक्सन और सैम बिलिंग्स मौजूद है। उम्मीद लगाई जा रही है कि शेल्डन जैक्सन विकेटकीपर के तौर पर खेलते दिखेंगे। 

ALSO READ: IPL 2022 : CSK के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली KKR को लगा बड़ा झटका, ये 2 दिग्गज हुए प्लेइंग 11 से बाहर

ताबड़तोड़ ऑलराउंडर निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले आंद्रे रसल और सुनील नरेन को रिटेन किया था जो घातक गेंदबाज होने के साथ साथ खतरनाक बल्लेबाजी भी करेंगे। उन्होंने आईपीएल में कई बार अकेले दम मैच जीताया है. लिहाजा, छठे और सातवें नंबर पर केकेआर के पास ये दोनों मैच फिनिशर हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

सुनील नरेन

केकेआर ने मेगा ऑक्शन में शिवम मावी और पैट कमिंस को फिर से खरीद लिया था। लेकिन कमिंस फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर हैं, तो वह कुछ मैच नही खेल पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह टीम साउदी खेलेंगे। गेंदबाजी आक्रमण में साउदी के अलावा शिवम मावी, आंद्रे रसल और उमेश यादव हो सकते हैं। स्पिन गेंदबाजों में सुनील नरेन के साथ वरुण चक्रवर्ती होंगे। 

ALSO READ: IPL 2022: KKR के खिलाफ पहले मैच के लिए इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी CSK, ये खिलाड़ी लेंगे रैना और ड्यू प्लेसिस की जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।