Placeholder canvas

IPL 2022 में पहली बार दो भाई बनेंगे एक दूसरे के दुश्मन, कभी एक साथ मिलकर टीम को दिलाया था ट्रॉफी

इंडियन प्रीमियर लीग IPL का 15वा संस्करण 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super kings) के मुकबाले के साथ शुरू हो जायेगा। इंडियन प्रीमियर लीग IPL का चौथा मैच आईपीएल में शामिल हुई दोनो नई टीमों का पहला मैच होगा जोकि 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पहली बार पांड्या ब्रदर्स ( Pandya Brother’s ) एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आयेंगे।

15वें सीजन में बिछड़ गयी IPL की ये जोड़िया

हार्दिक क्रुणाल

IPL के 15वे सीजन में ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या ( Krunal Pandya) जोकि अभी तक आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के साथ खेलते नजर आ रहे थे।

अब आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के साथ आगे का सफर करते नजर आयेंगे। इस बार IPL में थाला और चिन्ना थाला की जोड़ी यानी महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) और सुरेश रैना ( Suresh Raina) की जोड़ी नजर नहीं आयेगी। वहीं एबी डिविलियर्स के सन्यास लेने के बाद विराट कोहली ( Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स ( AB de Villiers) साथ में नहीं नजर आयेंगे।

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी के रोल में नजर आयेंगे। 2015 में इंडियन प्रीमियर लीग से पहली बार जुड़े हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में कप्तान बनने जा रहे है। अभी तक हार्दिक पांड्या 92 मैच खेले चुके हैं जिसमें उनके नाम 1476 और 42 विकेट दर्ज हैं।

क्रुणाल पांड्या लखनऊ टीम के साथ

KRUNAL PANDYA

क्रुणाल पांड्या ने 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग खेलना शुरू किया था। इस बार 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स में क्रुणाल पांड्या को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। क्रुणाल पांड्या ने अभी तक 84 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1143 और 51 विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ:IPL खेलने के लिए अपने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड और कप्तान से भिड़े ये खिलाड़ी, अब टीम से भी हुए बाहर

ये है गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2022 की टीम

1045806 krunal hooda 1

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण एरान और बी साई सुदर्शन।

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस प्रकार

केएल राहुल (कप्‍तान), मार्कस स्‍टोइनिस, रवि बिश्‍नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्‍डर, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्‍णप्‍पा गौतम, दुष्‍मंथ चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, करन शर्मा, ऐविन लुईस, मयंक यादव और काइल मेयर्स।

ALSO READ:सैफ अली खान के साथ गाली गलौज पर उतरे Harbhajan Singh, वीडियो वायरल