Placeholder canvas

‘वो खांसते रहते थे…’ 2011 विश्व कप में युवराज सिंह की कैंसर का कब चला था टीम इंडिया को पता, अश्विन ने किया खुलासा

yuvraj singh 1

2011 का वनडे विश्व कप भारत की मेजबानी में खेला गया था। टीम इंडिया ने इस खिताब को तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में हासिल किया था। अब एक बार फिर भारत के नेतृत्व में वनडे विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

अश्विन ने सुनाई युवराज सिंह की दास्तां

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विश्व कप 2011 से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया है कि विश्व कप के दौरान कैसे युवराज सिंह ज़ोर-ज़ोर से खांसते थे। स्टार ऑलराउंडर की हालत पर अश्विन ने चर्चा की।

दरअसल, विश्व कप 2011 के दौरान स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह कैंसर से पीड़ित थे। हालांकि, इस बात का खुलासा टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद हुआ था।

अश्विन ने कहा कि,

“युवी को खांसी आती थी और वह बहुत जोर से खांसता था। मैं सोचता था कि यह खेल का दबाव है। वस्तुतः  किसी को भी कम से कम टीम के जूनियर वर्ग से लेकर बड़ों तक किसी को  कोई अंदाज़ा नहीं था कि वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। ”

उन्होंने आगे कहा कि,

“जब यह सामने आया, तो मैं चौंक गया क्योंकि मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की उम्मीद नहीं थी जो अभी-अभी प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बना हो।  वास्तव में जैसा कि मैं कहूंगा, ‘भारत का आइकन’। वस्तुतः यही था। मुझे लगता है कि युवराज सिंह के विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने अविश्वसनीय रूप से बड़ी भूमिका निभाई थी। मैं इसे युवराज सिंह का विश्व कप कहता हूं क्योंकि आप इसे नाम देते हैं, वह केंद्र में उस स्थिति में थे।”

युवी बने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

गौरतलब है कि 2011 में खेले गए विश्व कप के दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया था।

उन्होंने ये टाइटल अपने दमदार प्रदर्शन के दमपर हासिल किया था। इस दौरान युवी ने 9 मुकाबले खेले थे। इनकी 8 पारियों में उन्होंने 90.50 के शानदार औसत से 362 रन बनाए थे। वहीं, उन्होंने 15 विकेट भी हासिल किए थे।

ALSO READ: Asian Games: सिर्फ एक मैच खेलकर टीम इंडिया कैसे पहुंच गई सेमीफाइनल में? यहां समझिए पूरा गणित

रविचंद्रन अश्विन ने भारत नहीं इस टीम को माना आईसीसी विश्व कप 2023 जीतने का सबसे प्रबल दावेदार

R ASHWIN ON WORLD CUP 2023

एशिया कप की शुरुआत आज से हो चुकी है। पहला मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान के बीच में खेला जा रहा है। वहीं भारत को एशिया कप के टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गज भी इस महा मुकाबला का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भारत पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। क्या कहा है आइए बताते है।

रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबला से पहले ही रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एशिया कप की सबसे खतरनाक टीम का नाम भी बताया है अश्विन ने अपने बयान में कहा है कि,

‘बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे तो एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी.’

वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार

अश्विन यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘पाकिस्तान के पास असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. टेप बॉल क्रिकेट की वजह से उनके पास हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज रहते हैं. उनकी बल्लेबाजी भी बल्ले और 2000 के दशक में अच्छी रही है, लेकिन विभिन्न टी20 लीगों में खेलने से पिछले पांच छह साल में उनकी बल्लेबाजी फिर बेहतर हुई है. पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा वे बिग बैश लीग में भी खेल रहे हैं. यह सब उनकी टीम की गहराई पर निर्भर करता है. पाकिस्तान ने हमेशा असाधारण क्रिकेटर पैदा किए हैं.’

वनडे रैंकिंग में सबसे शीर्ष

अश्विन यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और पिछले 5-6 वर्षों में सबसे तेजी से उभरने का अभी एक प्रमुख कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि,

‘विभिन्न लीगों में उनका प्रदर्शन पिछले 5-6 वर्षों में उनके फिर से उभरने का एक प्रमुख कारण रहा है. उनके पास पीएसएल है, हाल के बीबीएल ड्राफ्ट में कम से कम 60-70 पाकिस्तानी खिलाड़ी थे.’

ALSO READ: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला युवराज सिंह का रिप्लेसमेंट, धोनी को रुला चुका है खून के आंसू, 68 की औसत से कूटता है रन

आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम की कमजोरी आई सामने, अगर रोहित शर्मा ने नहीं सुधारी ये गलती तो हारना तय!

AJIT AGARKAR ICC WORLD CUP 2023 TEAM INDIA

भारत वनडे विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में पहले मैच से पहले भारत को दो वार्म-अप मैच खेलना था. इसमें पहला मैच इंग्लैंड के विरूद्ध 30 सितंबर को था जो बारिश के वजह से रद्द हो गया था.

अब भारत अपना दूसरा और अंतिम वार्म-अप मैच परसों यानी 3 अक्टूबर को नीदरलैंड से खेलेगा. इस लेख में हम भारतीय टीम का मूल्यांकन करने वाले हैं. कहां भारतीय टीम कमजोर तो कहां मजबूत नजर आ रही है.

अश्विन-जडेजा होंगे कमज़ोर पहलू

रिस्ट-स्पिनर के रूप में भारत के पास सिर्फ कुलदीप यादव हैं. वही उंगली के स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा और रवि अश्विन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. अब भारत के लिए समस्या की बात यह है कि अगर पिच सपाट हुई तो रवि अश्विन और रविंद्र जडेजा महंगे साबित होंगे.

सारा दबाव अकेले कुलदीप यादव पर आ जाएगा. यहां पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा है की टीम में यह यजुवेंद्र चहल का होना बहुत ही जरूरी था. रवि अश्विन सफेद गेंद से उतने कारीगर साबित नहीं होते हैं. वहीं रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से बल्ले से आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं.

तो अगर अश्विन और जडेजा बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो भारत बहुत हद तक विश्व कप में आगे जाएगी और अगर वे अपने काबिलियत को विश्व कप में नहीं दिखा पाते हैं तो शायद भारत फिर से एक बार नॉकआउट मैचों में हार कर बाहर हो जाए.

भारत का टाॅप ऑर्डर है शानदार

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस समय शानदार फार्म में है. पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. लेकिन एशिया कप में रोहित के बल्ले से खूब रन निकले थे. वहीं शुभमन गिल भी लगातार कमाल कर रहे हैं.

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. भारत को अगर विश्व कप जीतना है तो शुभमन, रोहित और विराट का चलना बहुत ही जरूरी है. वहीं तेज गेंदबाजी भी भारत की प्लस पॉइंट में चल रही है. मोहम्मद सिराज आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन है और जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी की है.

विश्व कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव

ALSO READ: ICC WORLD CUP 2023: इरफान पठान ने बताया उस गेंदबाज का नाम जो साबित होगा विश्वकप में सबसे घातक, नही लिया भारतीय गेंदबाज का नाम

ICC WORLD CUP 2023: सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, बताया- अश्विन प्लेइंग XI का होंगे हिस्सा या नहीं

WhatsApp Image 2022 06 18 at 4.05.53 PM

एशिया कप के दौरान भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. चोट गंभीर थी इसलिए वह विश्व कप स्क्वॉड से बाहर हो गए. उनके जगह पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रवि अश्विन को विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया था. अब रवि अश्विन प्लेइंग 11 में खेलेंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है. इस पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

किन तेज गेंदबाजो को मिलेगा मौका, गावस्कर ने बताया

सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘नई गेंद से शुरुआत करने के लिए भारत के पास मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं. मुझे नहीं पता की विश्व कप में सिराज, शमी और बुमराह एक साथ खेलेंगे या नहीं. हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में बुमराह महंगे साबित हुए थे. बुमराह एक अनुभवी गेंदबाज हैं और वह अपने गलती को आगे नहीं दोहराएंगे.’

रवि अश्विन पर क्या बोले गावस्कर

गावस्कर ने आगे कहा कि, पर यह उतना भी चुनौती पूर्ण नहीं है. वनडे फॉर्मेट में मिडिल ओवर होता है. मिडिल ओवर में खिलाड़ी बेहतर साझेदारी बनाते हैं. यहां पर रवि अश्विन का अनुभव काम आ सकता है. अश्विन का एक्स फैक्टर ही है साझेदारियों को तोड़ना. उनके पास बहुत अनुभव है. मुझे नहीं पता कि बड़े मैचों में रवि अश्विन को प्लेइंग 11 में खिलाया जाएगा या नहीं.’

अश्विन पर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित ने मंगलवार को कहा, ‘हम अश्विन के पास मौजूद क्लास और अनुभव को छीन नहीं सकते. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और उनके पास कुछ विविधताएं भी हैं. अगर मौका मिलता है, तो यह हमारे लिए अच्छा काम करता है क्योंकि बैकअप तैयार हैं.

विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर

ALSO READ:युसूफ पठान ने चुनी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें, एशिया की इन 2 टीमों को दी जगह

ODI World Cup 2023: रविचन्द्रन अश्विन से ऑस्ट्रेलिया खौफ में, मदद के लिए ‘डुप्लीकेट’ को भेजा बुलावा, ऑफर पर मिला दो टूक जवाब

MAHESH PITHIYA TEAM INDIA

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। उम्मीद है कि भारत इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल करने में कामयाब होगा।

टीम इंडिया में हुई इस घातक स्पिनर की एंट्री

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। दरअसल, स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वह एशिया कप में खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में चोटिल हो गए थे। यही वजह थी कि वह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भी नज़र नहीं आए थे।

अक्षर पटेल की जगह बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में लगभग 18 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अश्विन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।

इस दौरान शुरुआती दो मुकाबलों में स्टार स्पिनर ने घातक प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के दमपर अश्विन ने वनडे विश्व कप स्क्वॉड में जगह बना ली है।

अश्विन के खौफ में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगाया इस खिलाड़ी को फोन

हैरानी की बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिमाग में अश्विन का ऐसा खौफ बैठ गया है कि अब टीम मैनेजमेंट ने एक भारतीय गेंदबाज को मदद के लिए प्रस्ताव भेज दिया। इस स्पिनर का नाम महेश पीठिया है।

बड़ौदा के इस स्पिनर ने इस साल के शुरुआत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए नेट्स में गेंदबाजी की थी।

पीठिया का एक्शन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है। ऐसे में अश्विन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से उन्हें प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन महेश पीठिया ने अपने अन्य प्लान्स की वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया।

महेश पीठिया ने कहा कि,

“यह निश्चित रूप से एक रोमांचक प्रस्ताव था, लेकिन फिर, मैं अगले महीने से शुरू होने वाले घरेलू सीज़न के लिए बड़ौदा सेट-अप का भी हिस्सा हूं। इसलिए, मैंने इसके बारे में सोचा, हमारे कोच से बात की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को सूचित किया कि इस बार मेरे लिए कैंप में शामिल होना संभव नहीं होगा।”

ODI World Cup 2023 के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने इस वजह से नहीं दिया था बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स का नाम वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

Team India: ‘ये मेरा आखिरी विश्व कप है…’ दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने किया कन्फर्म, आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद लेंगे संन्यास

ROHIT SHARMA, VIRAT KOHLI AND HARDIK PANDYA

टीम इंडिया (Team India) की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी।

वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

विश्व कप टीम में हुआ बदलाव

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) तैयारियों में जुटी है। 28 सितंबर को को टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया। दरअसल, स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वह एशिया कप में खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में चोटिल हो गए थे। यही वजह थी कि वह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भी नज़र नहीं आए थे।

अक्षर पटेल की जगह बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में लगभग 18 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अश्विन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।

इस दौरान शुरुआती दो मुकाबलों में स्टार स्पिनर ने घातक प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के दमपर अश्विन ने वनडे विश्व कप स्क्वॉड में जगह बना ली है।

ये मेरा आखिरी विश्व कप…

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने गुवाहटी में खेले जा रहे वॉर्म-अप मैच से पहले बताया कि ये उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है।

अश्विन ने कहा कि,

“जीवन आश्चर्य से भरा है। ईमानदारी से कहूँ तो नहीं सोचा था कि मैं यहाँ रहूँगा। परिस्थितियों ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि मैं आज यहां हूं।  टीम प्रबंधन ने भरोसा दिखाया है। इन टूर्नामेंटों में दबाव से निपटना सर्वोपरि है और यह तय करेगा कि टूर्नामेंट कैसा होगा। एक अच्छी जगह पर रहना, इस टूर्नामेंट का आनंद लेना मुझे अच्छी स्थिति में रखेगा। यह भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है, इसलिए टूर्नामेंट का आनंद लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

ALSO READ: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम इंडिया का ऐलान, केएल बने कप्तान, VVS को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हार्दिक-अक्षर पटेल बाहर

“मुझे ये सब पसंद नही” युवराज सिंह ने बताया क्यों अश्विन को मिला विश्व कप टीम में मौका, कहा ये खिलाड़ी था असली हकदार

yuvraj singh on team india

वनडे विश्व कप 2023 के वॉर्मअप मैच आज से शुरु हो गए हैं। 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया (Team India) वनडे विश्व कप 2023 का खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

रविचंद्रन अश्विन को मिला मौका

इस बीच खबर आ रही है कि आगामी विश्व कप के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में एक बदलाव किया गया है। ये बदलाव रविचंद्रन अश्विन के रुप में हुआ है। उन्हें स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल हाल ही में खेले गए एशिया कप के भारत बनाम बांग्लादेश मैच में चोटिल हो गए थे।

उनके अंगूठे में गंभीर चोट आई थी। जिसकी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच का भी हिस्सा नहीं बनाया गया था। बीसीसीआई की तरफ से जारी मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षर पटेल को फिट होने में वक्त लगेगा। ऐसे में उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है।

युजवेंद्र चहल को नहीं मिला चांस तो बिफरे युवराज सिंह

बीसीसीआई के इस फैसले पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने नाराजगी व्यक्त की है। इन्हीं में एक नाम पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का भी शामिल है।

उन्होंने युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया  (Team India) का हिस्सा बनाने पर खेद जताया है। उन्होंने कहा है कि इस टूर्नामेंट के भारतीय सरज़मीं पर होने की वजह से चहल का टीम में होना जरुरी था।

युवराज सिंह ने कहा कि,

“हमारी टीम का संतुलन अच्छा है। मुझे लगा कि युजवेंद्र चहल को वहां होना चाहिए था क्योंकि हम भारत में खेल रहे हैं और अक्सर (यहां की पिचों पर) स्पिन होती है। वर्ना मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संतुलन है। यह थोड़ा आश्चर्य की बात थी जैसा कि मैंने कहा था कि युजवेंद्र चहल बेहतर विकल्प होते क्योंकि एक लेग स्पिनर वह खिलाड़ी होता है जो आपको मैच जिता सकता है। मुझे लगा कि वाशिंगटन सुंदर एक युवा लड़का है और बल्लेबाजी भी कर सकता है। लेकिन आखिर में, कप्तान और कोच को सर्वश्रेष्ठ फॉर्म देखना होगा।”

वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलनी उतरी पाकिस्तान टीम पड़ी मुश्किल में, भारत में बाबर आजम ने पहने ऐसे जूते, मच गया हंगामा

ODI World Cup 2023: अश्विन नहीं ये खिलाड़ी था अक्षर पटेल को रिप्लेस करने का असली हकदार, कप्तान-कोच की राजनीति ने छीना मौका

AXAR PATEL AND RAVICHANDRAN ASHWIN

यूं तो वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है, क्योंकि आज से इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले शुरु हो रहे हैं। लेकिन ग्रुप स्टेज के मैच 5 अक्टूबर से शुरु होंगे। पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ करेगी।

वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 का खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन की हुई टीम में वापसी

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। सेलेक्टर्स ने अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में लगभग 18 महीने बाद वनडे टीम में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों में कुल 4 विकेट हासिल किए।

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी हाल ही में खेले गए एशिया कप के भारत बनाम बांग्लादेश मैच में चोटिल हो गया था। उनके अंगूठे में गंभीर चोट आई थी। जिसकी वजह से अक्षर श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।

बीसीसीआई की तरफ से जारी मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षर पटेल को फिट होने में वक्त लगेगा। ऐसे में उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है।

ये खिलाड़ी था टीम में शामिल होने का असली हकदार, आंकड़े दे रहे गवाही

मालूम हो कि अक्षर पटेल की जगह अश्विन को टीम में शामिल करना भारतीय फैंस को रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई को उसके इस फैसले के लिए ट्रोल कर रहे हैं। कई प्रशंसकों का मानना है कि अश्विन की जगह सेलेक्टर्स को वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताना चाहिए था।

उन्हें वनडे विश्व कप 2023 के स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था। सुंदर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंतिम मैच में मौका दिया गया था। इसके अलावा उन्हें एशिया कप के फाइनल मैच में भी खेलने का मौका मिला था। लेकिन वह प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

अगर दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो सुंदर ने अश्विन के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 10 पारियों में 157 रन बनाए हैं। वहीं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रनों का रहा है।

सुंदर का औसत 15.70 का रहा है और स्ट्राइक रेट 81.42 का रहा है। बात करें अश्विन की तो 10 पारियों में उन्होंने 139 रन बनाए हैं। वहीं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन था। इसके अलावा उनका औसत 13.90 और स्ट्राइक रेट 72.50 रहा है।

ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ: भारतीय टीम का सबसे अनलकी खिलाड़ी! पहले धोनी ने नहीं दिया ODI World Cup खेलने का मौका, अब मिला मौका तो….

World Cup 2023: अचानक अश्विन को क्यों मिल गया वर्ल्ड कप 2023 टीम में मौका? ये रहे 3 सबसे बड़े कारण

ASHWIN AND ROHIT

विश्व कप से सिर्फ एक सप्ताह पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा बदलाव किया है. एशिया कप के दौरान भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार यह खबर चर्चा में थी कि अक्षर पटेल विश्व कप से बाहर हो सकते हैं.

कल इस बात की पुष्टि हुई और बीसीसीआई ने यह भी बताया कि अक्षर पटेल की जगह पर रवि अश्विन टीम के हिस्सा होंगे. अब अक्षर पटेल की जगह पर अश्विन को ही मौका क्यों मिला, इसके तीन कारण है जिसको हम इस लेख में समझने वाले हैं.

अनुभव है सबसे बड़ा कारण

रवि अश्विन ने अपना डेब्यू मैच 5 जून 2010 में खेला था. रवि अश्विन विराट कोहली के अलावा दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो साल 2011 के विनिंग टीम के हिस्सा थे और 2023 के स्क्वाड में भी शामिल हैं. रवि अश्विन ने 2011 का विश्व कप 2015 का विश्व कप और कई T20 विश्व कप खेला है.

वहीं वह कई आईपीएल फाइनल के भी हिस्सा रहे हैं. ऐसे में रवि अश्विन जो अपने साथ अनुभव लेकर आते हैं, वह उनको टीम में लाने का एक बड़ा कारण बना है.

भारतीय पिचों पर खतरनाक हो जाते हैं अश्विन

इतिहास गवाह रहा है कि भारत में हमेशा स्पिन फ्रेंडली विकेट्स बनते हैं. और जहां पर भी स्पिनरों को थोड़ी भी मदद मिलती है रवि अश्विन बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं. अभी हाल ही में एकदिवासी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में रवि अश्विन ने तीन विकेट चटकाए थे.

मार्नस लाबुशेन को उन्होंने जिस तरीके से बोल्ड किया था उससे पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम घबरा गई थी. रविचंद्रन अश्विन ने भारत की धरती पर अभी तक कुल 44 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 69 विकेट चटकाए हैं.

वेरिएशन के धनी हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के पास ऑफ स्पिन के अलावा कैरम गेंद भी है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट यह मानते हैं कि कैरम गेंद का ईजाद रवि अश्विन ने ही किया था. यह गेंद ऑफ स्पिन की जगह पर लेग ब्रेक हो जाती है और बल्लेबाज समझ ही नहीं पता. वहीं रवि अश्विन कभी लेग स्पिन भी कर देते हैं.

वह अलग-अलग एक्शन से गेंदबाजी करते हैं, कभी धीमे कभी तेज. कहने का सार यह है कि रवि अश्विन के पास खूब वेरिएशन है और यह वेरिएशन उनको विश्व कप की टीम में जगह बनाने में मदद दिया है.

ALSO READ: बांग्लादेश टीम को लगा तगड़ा झटका, पहले खेलने से किया मना, अब चोटिल हुए शाकिब अल हसन, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

वनडे विश्व कप 2023 की टीम में अचानक हुए दो बदलाव, इन खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया से छुट्टी!

ASIA CUP TEAM INDIA BCCI AXAR PATEL

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब 10 दिन से कम समय बचा है। भारत की मेजबानी में होने जा रहे इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

इस बीच खबर आ रही है कि टीम मैनेजमेंट भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में दो बड़े बदलाव कर सकता है। दरअसल, आईसीसी की तरफ से बदलाव की डेडलाइन 28 सितंबर तक ही तय है। इसके बाद संबंधित टीमों के बोर्ड्स को आईसीसी से बदलाव के लिए परमिशन लेनी होगी।

अक्षर पटेल की जगह अश्विन की होगी एंट्री

5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। इस टीम में 28 सितंबर तक बदलाव किए जा सकते हैं। इस टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया गया है जो फिलहाल चोटिल हो गए हैं।

एशिया कप के तहत खेले गए मैच में वह गंभीर रुप से चोटिल हो गए थे। उनकी हालत में अब तक सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में सेलेक्टर्स ने उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने का मन बना लिया है। स्टार गेंदबाज इस वक्त भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलता नज़र आ रहा है। अश्विन इस वक्त फॉर्म में हैं।

शार्दुल ठाकुर का पत्ता कटना तय

वनडे विश्व कप 2023 के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में शार्दुल ठाकुर को बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शामिल किया है। लेकिन ये खिलाड़ी अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। एशिया कप में वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे।

ऐसे में उम्मीद है कि सेलेक्टर्स शार्दुल कौ ड्रॉप करके प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकते हैं। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए एशिया कप और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उपयोगी साबित हुआ है।

2 बदलावों के साथ कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ALSO READ: ODI World Cup 2023:चोटिल अक्षर पटेल की जगह ये खिलाड़ी होगा विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा, BCCI ने की पुष्टि