Placeholder canvas

रविचंद्रन अश्विन ने भारत नहीं इस टीम को माना आईसीसी विश्व कप 2023 जीतने का सबसे प्रबल दावेदार

एशिया कप की शुरुआत आज से हो चुकी है। पहला मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान के बीच में खेला जा रहा है। वहीं भारत को एशिया कप के टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गज भी इस महा मुकाबला का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भारत पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। क्या कहा है आइए बताते है।

रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबला से पहले ही रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एशिया कप की सबसे खतरनाक टीम का नाम भी बताया है अश्विन ने अपने बयान में कहा है कि,

‘बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे तो एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी.’

वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार

अश्विन यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘पाकिस्तान के पास असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. टेप बॉल क्रिकेट की वजह से उनके पास हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज रहते हैं. उनकी बल्लेबाजी भी बल्ले और 2000 के दशक में अच्छी रही है, लेकिन विभिन्न टी20 लीगों में खेलने से पिछले पांच छह साल में उनकी बल्लेबाजी फिर बेहतर हुई है. पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा वे बिग बैश लीग में भी खेल रहे हैं. यह सब उनकी टीम की गहराई पर निर्भर करता है. पाकिस्तान ने हमेशा असाधारण क्रिकेटर पैदा किए हैं.’

वनडे रैंकिंग में सबसे शीर्ष

अश्विन यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और पिछले 5-6 वर्षों में सबसे तेजी से उभरने का अभी एक प्रमुख कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि,

‘विभिन्न लीगों में उनका प्रदर्शन पिछले 5-6 वर्षों में उनके फिर से उभरने का एक प्रमुख कारण रहा है. उनके पास पीएसएल है, हाल के बीबीएल ड्राफ्ट में कम से कम 60-70 पाकिस्तानी खिलाड़ी थे.’

ALSO READ: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला युवराज सिंह का रिप्लेसमेंट, धोनी को रुला चुका है खून के आंसू, 68 की औसत से कूटता है रन