Placeholder canvas

ICC WORLD CUP 2023: सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, बताया- अश्विन प्लेइंग XI का होंगे हिस्सा या नहीं

एशिया कप के दौरान भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. चोट गंभीर थी इसलिए वह विश्व कप स्क्वॉड से बाहर हो गए. उनके जगह पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रवि अश्विन को विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया था. अब रवि अश्विन प्लेइंग 11 में खेलेंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है. इस पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

किन तेज गेंदबाजो को मिलेगा मौका, गावस्कर ने बताया

सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘नई गेंद से शुरुआत करने के लिए भारत के पास मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं. मुझे नहीं पता की विश्व कप में सिराज, शमी और बुमराह एक साथ खेलेंगे या नहीं. हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में बुमराह महंगे साबित हुए थे. बुमराह एक अनुभवी गेंदबाज हैं और वह अपने गलती को आगे नहीं दोहराएंगे.’

रवि अश्विन पर क्या बोले गावस्कर

गावस्कर ने आगे कहा कि, पर यह उतना भी चुनौती पूर्ण नहीं है. वनडे फॉर्मेट में मिडिल ओवर होता है. मिडिल ओवर में खिलाड़ी बेहतर साझेदारी बनाते हैं. यहां पर रवि अश्विन का अनुभव काम आ सकता है. अश्विन का एक्स फैक्टर ही है साझेदारियों को तोड़ना. उनके पास बहुत अनुभव है. मुझे नहीं पता कि बड़े मैचों में रवि अश्विन को प्लेइंग 11 में खिलाया जाएगा या नहीं.’

अश्विन पर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित ने मंगलवार को कहा, ‘हम अश्विन के पास मौजूद क्लास और अनुभव को छीन नहीं सकते. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और उनके पास कुछ विविधताएं भी हैं. अगर मौका मिलता है, तो यह हमारे लिए अच्छा काम करता है क्योंकि बैकअप तैयार हैं.

विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर

ALSO READ:युसूफ पठान ने चुनी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें, एशिया की इन 2 टीमों को दी जगह