BABAR AZAM SHOES ICC WORLD CUP 2023 WARM UP MATCH NEW ZELAND

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज वॉर्म-अप मैचों के साथ हो गया है। आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वॉर्मअप मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 48.3 ओवर में 335/5 पहुंच गया है। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है।

बाबर आजम ने पहने ऐसे जूते देखकर छूट जाएगी हंसी

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने मैच के दौरान जो जूते पहने हैं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल,बाबर के जूतों पर इमोजी का निशान बना हुआ है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई इसपर रिएक्ट कर रहा है।

भारतीय सरज़मीं पर चला बाबर का बल्ला

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के ग्रुप स्टेज के मैचों से पहले खेले जा रहे पाकिस्तान बनाम न्जीलैंड मैच में बाबर आजम ने 80 रनों की शानदार पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। भारतीय सरज़मीं पर वह पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे। ये मैच अब तक उनके और उनकी टीम के लिए बढ़िया रहा है।

वहीं, मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए उनके खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है। इसके बाद उन्होंने रिटायर्ड हर्ट ले लिया और आगा सलमान को मौका मिला।

पाकिस्तान के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, 29 सितंबर, हैदराबाद

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 03 अक्टूबर, हैदराबाद

वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान वर्सेस नीदरलैंड, 6 अक्टूबर, हैदराबाद

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका, 10 अक्टूबर, हैदराबाद

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, 14 अक्टूबर, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान, 20 अक्टूबर, बेंगलुरु

पाकिस्तान वर्सेस अफगानिस्तान, 23 अक्टूबर, चेन्नई

पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका, 27 अक्टूबर, चेन्नई

पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश, 31 अक्टूबर, कोलकाता

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड, 4 नवंबर, बेंगलुरु

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड, 11 नवंबर, कोलकाता

ODI World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।

ALSO READ: बांग्लादेश के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने, लिटन दास और तंजीद हसन के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम, 7 विकेट से जीता बांग्लादेश

Published on September 29, 2023 10:19 pm