Placeholder canvas

ICC T20 WORLD CUP 2022: इन 3 खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप में शामिल करना भारत की थी सबसे बड़ी भूल नहीं तो इस बार पक्की थी ट्रॉफी

ASHWIN T20 WORLD CUP 2022

ICC टी20 विश्व कप 2022 कुछ दिनों पहले इंग्लैंड की खिताबी जीत के साथ समाप्त हो गया। साथ ही, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद भारतीय टीम की आलोचनाओं का दौर भी शुरू हुआ। कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनके प्रदर्शन ने निराश किया वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हे या तो मुश्किल से एक मैच खेलने को मिला या फिर एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला।

ऐसे में बात करते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हे अगर टी20 विश्व कप की स्क्वाड में शामिल ना भी किया जाता तो भी शायद कोई फर्क नही पड़ता। 

दीपक हुड्डा

इस साल आईपीएल के बाद से दीपक हुड्डा लगातार भारतीय टीम के साथ बने रहे। उन्होंने टी20 और वनडे दोनो में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन विश्व कप के टीम में उन्हे शामिल करने पर भी मौके नही मिले।

सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हे एक मैच मिला और तब वह शून्य पर आउट हो गए। यदि उन्हे टीम में ना भी लिया जाता तो शायद टीम इंडिया को फर्क नही पड़ता। 

रविचंद्रन अश्विन

टी20 विश्व कप से पहले रविचंद्रन अश्विन भारतीय टी20 टीम के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन उन्होंने लगातार मैच नही खेले। लेकिन विश्व कप में उन्हे सभी मैच खेलने को मिले। फिर भी उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा।

वह किसी भी मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। यदि अश्विन को टीम में ना खिलाते और उनकी जगह चहल को मौके मिलते तो शायद टीम को कोई नुकसान नहीं होता। 

ALSO READ:दूसरे टी20 से पहले हार्दिक पंड्या के सामने खड़ी हुई बड़ी परेशानी, इन खिलाड़ियों की वजह से लेना होगा बड़ा फैसला

हर्षल पटेल

पिछले साल आईपीएल से ही हर्षल पटेल अपनी गेंदबाजी से छाए रहे। उन्होंने फिर भारतीय टीम में आने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन टी20 विश्व कप से पहले वह चोटिल हुए और वापसी के बाद वह पहले जैसे असरदार नही दिखे।

शायद इसी कारण उन्हे टी20 विश्व कप में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। यदि वह टीम में शामिल ही नही होते तो भी टीम इंडिया को कोई फर्क नही पड़ता।  

ALSO READ: क्या ऋषभ पंत कर सकते हैं भारत के लिए पारी की शुरुआत? रविचंद्रन अश्विन ने दिया अजीबोगरीब जवाब

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर सिर्फ पानी पिलाते नजर आयेंगे ये तीन खिलाड़ी, नही मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

IND vs NZ

टी20 विश्व कप के बाद अब भारत का अगला दौरा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीन मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज खेलने वाला है और भारत को इतने ही मैच की एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी होगी. आप से बता दें कि हार्दिक पंड्या को टी20 फाॅर्मेट का अस्थाई कप्तान बनाया गया है. वहीं एकदिवसीय मैचों की कप्तानी शिखर धवन करेंगे.

इस लेख में हम बात करने वाले हैं न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाले ऐसे तीन खिलाड़ियों की, जिनको प्लेइंग इलेवन में मौका नही मिलने वाला है.

दीपक हुड्डा

दीपका हुड्डा का सलेक्शन टी-ट्वेंटी विश्व कप में भी हुआ था. हुड्डा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका भी मिला था लेकिन वह उस मैच में बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.

दीपक हुड्डा मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करते हैं जहाँ भारत के पास पहले से ही श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और शहबाज अहमद जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है. हालांकि दीपक हुड्डा गेंदबाजी भी कर सकते हैं लेकिन उनको यहाँ सुंदर और शहबाज जैसे खिलाड़ियों के आने से मौका नही मिलेगा.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज का सलेक्शन टी-ट्वेंटी विश्व कप में नही हुआ था. सलेक्शन के अंतिम समय तक मोहम्मद सिराज का नाम चर्चा में बना हुआ था लेकिन अंत में मोहम्मद शामी को मौका दिया गया. मोहम्मद सिराज का सलेक्शन न्यूजीलैंड दौर पर तो हुआ है, लेकिन जिस प्रकार का टीम कॉम्बिनेशन बना रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि मोहम्मद सिराज को मौका नही मिलेगा.

भारत के पास इस समय अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, दीपक चाहर और कुलदीप सेन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं.

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जो बदल सकते हैं इंडियन टीम की किस्मत, जीता सकते हैं वर्ल्ड कप

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल का सलेक्शन टी-ट्वेंटी विश्व कप में भारत के प्रमुख स्पिनर के रूप में हुई थी लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नही दिया गया था. अब चहल न्यूजीलैंड दौरे पर भी जा रहे हैं लेकिन वहाँ भी चहल को मौका मुश्किल से ही मिलेगा.

क्योंकि वहाँ भी वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की जोड़ी मैदान पर खेलती दिख सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि चहल को न्यूजीलैंड दौरे पर मौका मिलता है कि नही.

ALSO READ: खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी तो अब आईपीएल की भी छिनी गई कप्तानी, खत्म होने की कगार पर है करियर

टी20 वर्ल्ड कप में बेंच गर्म कर रहे इन 3 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दे सकते हैं मौका

ROHIT SHARMA AND DINESH KARTHIK

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में  भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। इंग्लैंड की टीम भारत के लिए के बड़ी चुनौती है। ऐसे में रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव करके एक मजबूत टीम बनाएंगे।

हालांकि कयास लगाएं जा रहे हैं कि रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। जो अभी टीम से बाहर बेंच गर्म करते हुए नजर आ रहे हैं।

दिनेश कार्तिक

टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक 5 मुकाबलें खेले हैं। जिनमें से 4 मैचों के दौरान रोहित शर्मा ने कार्तिक को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। लेकिन जिम्बाम्वे के खिलाफ टीम में पंत को शामिल किया गया।

जहां ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, जिसके बाद अब संभावना है कि रोहित शर्मा सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं।

दीपक हुड्डा

टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दीपक हुड्डा को टीम में शामिल कर सकते हैं। दीपक हुड्डा अपनी ताबड़तोड़ और मजबूत पारी खेलने के लिए फेमस हैं।

हालांकि दीपक हुड्डा ने कई अहम मौकों पर टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली हैं। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के नाम छोटे प्रारूप एक शानदार शतक भी शामिल है। दीपक हुड्डा के प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मौका दिया जा सकता है।

Read More : “अगर वो जल्दी आउट हो जाए तो भारत 140 रन भी नहीं बना सकता है” सुनील गावस्कर हुए इस खिलाड़ी के जबरा फैन, रोहित शर्मा को दी चेतावनी

युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया, आईसीसी टी 20 में 5 मैच खेल चुकी है, लेकिन अभी तक एक भी मैच में युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका नहीं मिला है।

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच के मुकाबला एडिलेड ओवल में होगा और यहां की पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार होती है। ऐसे में उम्मीद है कि रोहित शर्मा चहल को सेमीफाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा बनाएं।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे ये दो भारतीय खिलाड़ी, पिछली बार कर दिया था अंग्रेजो को तहस नहस

IND vs ENG: रोहित शर्मा सेमीफाइनल में नहीं देंगे इस खिलाड़ी को मौका, टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म समझो करियर!

TEAM INDIA

भारतीय क्रिकेट टीम 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ने वाली है। भारत ने ग्रुप 2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 

इस सेमीफाइनल मैच के लिए मना जा रहा है कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। वहीं, प्लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी का खेलना ना के बराबर है। इस खिलाड़ी को जब मौका मिला तो वह फ्लॉप साबित हुआ था। 

मौके को भुनाने में हुआ था नाकाम

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो है दीपक हुड्डा। रोहित शर्मा सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे, इसकी उम्मीद मानो है ही नही। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दीपक हु्ड्डा को मौका मिला था और वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह तीन गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं और वह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। 

करियर की शुरुआत में दिखाया था अच्छा प्रदर्शन

दीपक हुड्डा ने श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने आयरलैंड दौरे पर शतक भी लगाया था। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हे नजरंदाज किया गया और मौका नहीं दिया जा रहा है। वैसे तो दीपक हुड्डा काफी समय से भारतीय टीम से जुड़े हैं, लेकिन अब वह ज्यादातर बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। 

दीपक हुड्डा का करियर देखें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 13 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अभी तक खेले 13 टी20 मैचों में 36.62  की औसत से 293 रन बनाए हैं। वहीं वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में 28.2 की औसत से 141 रन बनाए हैं।

ALSO READ: “अगर वो जल्दी आउट हो जाए तो भारत 140 रन भी नहीं बना सकता है” सुनील गावस्कर हुए इस खिलाड़ी के जबरा फैन, रोहित शर्मा को दी चेतावनी 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

ALSO READ: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीतना है अगर सेमीफाइनल तो हारना होगा टॉस, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजह

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 खिलाड़ियों पर आखें बंद करके भरोसा जता रहे हैं सेलेक्टर्स, कई बार कर चुके है टीम का बेड़ा गर्ग

YUZI CHAHAL AND ROHIT SHARMA

मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर T20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है। हालांकि इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 3 टी-20 और तीन वनडे सीरीज भी खेली है। जिसके लिए टीम की स्कॉर्ड का ऐलान हो चुका है।

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। तो कुछ ऐसे भी हैं जो इस समय बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी यह न्यूजीलैंड दौरे का टिकट मिला है।

दीपक हुड्डा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज दीपक हुड्डा का जिन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब तक खेले गए चार मैचों में खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

दीपक इस समय काफी ज्यादा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन फिर भी दीपक हुड्डा को वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि दीपक हुड्डा को T20 वर्ल्ड कप से पहले भी रोहित शर्मा ने कई सारे मौके दिए हैं। हर बार यह खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब साबित हुआ है।

उमरान मलिक

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का। जिन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया की टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में या खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा है। और उनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं है।

उन्होंने 22 अक्टूबर को इस टीम के खिलाफ खेलते हुए 3 ओवर डाले थे, लेकिन उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। जिसमें उन्होंने कुल 28 रन भी लुटाएं हैं। हालांकि इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.33 का है और ऐसे में खराब प्रदर्शन के बावजूद खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे का टिकट मिला है।

Read More : उमरान मलिक ने फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरपाया कहर, हवा में उड़ा दिया मिडल स्टंप, देखें वीडियो

युजवेंद्र चहल

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है टीम इंडिया के स्पिनर खिलाड़ी यूज़वेंद्र चहल का जिन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। हालांकि इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में मौका दिया गया था।

खिलाड़ी काफी ज्यादा महंगा साबित हुआ। मौजूदा फॉर्म की अगर बात करें, तो इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन दिखाया, जिसके बावजूद भी एक खिलाड़ी को न्यूजीलैंड दौरे में शामिल किया गया है।

Read More : सोशल मीडिया से सरनेम हटाने के बाद धनश्री वर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरी सर्जरी होने वाली है और चहल….

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम को करने चाहिए ये 3 बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा बाहर

INDIAN CRICKET TEAM

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 WC 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को जिम्बाब्वे के साथ सुपर 12 का अपना अंतिम मैच जिम्बाब्वे के साथ 6 नवंबर को खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के साथ ही ये सुपर 12 का आखिरी मैच होगा, जोकि मुमकिन है कि टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला भी बन सकता है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराकर प्वाइंट टेबल में अपना स्थान बनाए रखा है।

इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्या तीन मुख्य बदलाव कर सकते हैं? आइए जानते हैं…

1-दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

भारतीय प्लेइंग में सबसे बड़ा बदलाव दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत की एंट्री हो सकती है। ये बदलाव पिछले दो मैच में बहुत जरूरी नजर आया है।

दिनेश कार्तिक का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में शांत है, तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने विकेट के पीछे भी कैच छोड़े थे। जिसके बाद अब जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं।

2- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में दूसरा और अहम बदलाव ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर युजवेंद्र चहल की एंट्री हो सकती है।

आप ही सोचिए भला आईपीएल और पिछली सीरीज तक फॉर्म में दिखे युजवेंद्र चहल को कब तक रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बेंच पर बिठाए रखेंगे, वो भी तब जब अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खिलाड़ी ने दो ओवर्स में 19 रन दिए थे।

Also Read : टी20 विश्व कप के बीच दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बनने के बाद भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, भारतीय फैंस के लिए कही दिल जीतने वाली बात

3- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के बाद के मैच में टीम के सभी मैच नॉकआउट मुकाबले होंगे, जिसमें एक सेट और फॉर्म में टीम इंडिया को मौका देना चाहिए।

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एक बार फिर दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं। वो हार्दिक पांड्या के स्थान पर दीपक हुड्डा को उतार सकते हैं। खिलाड़ी अपने पहले मौके में 0 पर आउट हो गया था।

Also Read : IND VS BAN: “अच्छा हुआ जो टीम में बुमराह नहीं है” टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने अपने ही खिलाड़ी के लिए क्यों कही ये बात, जानिए

टी20 विश्व कप में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के होने न होने से नहीं पड़ता है कोई फर्क, 2 को तो लगातार मिल रहा है प्लेइंग 11 में मौका

DEEPAK HOODA AND HARSHAL PATEL

क्रिकेट की दुनिया में जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट खेला जाता है, तो हमेशा ही सिलेक्टर्स देश के लिए बेहतरीन 15 खिलाड़ियों का चयन करते हैं। हालांकि टीम इंडिया की तरफ से भी ऐसा ही करने की कोशिश की गई। लेकिन अगर आप टीम इंडिया की स्क्वाड, फॉर्म और हालिया प्रदर्शन पर एक नजर डालेंगे तो आप आसानी से पता लगा लेंगे कि मौजूदा समय में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका टीम में होना भी न के बराबर है।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक इस समय T20 वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है लेकिन अगर आप दिनेश कार्तिक के अब तक के तीनों मैचों पर एक नजर डालेंगे तो आपको बता दें कि देश कार्तिक इन तीनों ही मैचों में फ्लॉप साबित रहे हैं।

हालांकि विषय पंत को ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलने का ज्यादा अनुभव है और वह मैच जिताने का भी दम रखते हैं। मगर टीम इंडिया में संजू सैमसन या ईशान किशन को मौका मिलता तो शायद वह दिनेश कार्तिक से अच्छा प्रदर्शन दे पाते।

हषर्ल पटेल

T20 वर्ल्ड कप 2022 अब तक हर्षल पटेल को एक भी मौका नहीं मिला है। हर्षद पटेल के हालिया प्रदर्शन पर अगर आप एक बार नजर डालेंगे तो T20 करियर में डेट ऑफ बर्थ में बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई की है।

ऐसे में अक्षर पटेल की जगह रोहित शर्मा अगर नटराजन या फिर किसी दूसरे गेंदबाज पर अपना भरोसा जताते तो शायद कुछ हो सकता था।

ALSO READ:IND vs BAN: इस वजह से ऋषभ पंत को आज भी नहीं मिला प्लेइंग इलेवन में मौका, कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कही ये बात

दीपक हुड्डा

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। नंबर पांच पर बैटिंग करने वाले दीपक अपना खाता भी उस दौरान नहीं खोल पाए थे, वहीं उनकी बल्लेबाजी पर भी रोहित शर्मा को बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।

दीपक ने अब तक भारत के लिए 13 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 36.62 के औसत के साथ 293 रन अपने नाम किए हैं

ALSO READ: भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट नहीं खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह, जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से करना होगा संन्यास का ऐलान

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 हुई तय, टीम में होंगे 3 बदलाव, जानिए किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

INDIAN CRICKET TEAM

भारत आज यानी 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना चौथा मुक़ाबला खेलेगी. भारत को अब हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा, जिससे उसको सेमीफाइनल में जगह मिल सके. भारत के अभी विश्व कप में 3 मैचों में 4 अंक हैं. भारत को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत मिला था, तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार. इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तरफ से प्लेइंग इलेवन में किसको-किसको मौका मिलेगा. आइए एक नजर डालते हैं इस सवाल पर.

कौन होगा भारत का सलामी बल्लेबाज

इसमे कोई दो राय नही है कि एक छोर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा होंगे. दूसरे छोर पर केएल राहुल की फार्म चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन फिर भी अभी टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को ही फिर से मौका देगा.

कैसा रहेगा मिडिल ऑर्डर

नंबर तीन पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली इस सयम शानदार फाॅर्म में हैं और भारतीय टीम को एक बार फिर से कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इसके बाद आयेंगे मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव. पांचवे नंबर पर हरफ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या खेलते नजर आएंगे.

बड़ी ख़बर यह है कि भारत के रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लोअर बैक में चोट लगी है, जिससे उनको बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बाहर किया जा सकता है. उनके जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इन 2 प्लेयर्स का बाहर होना तय! कप्तान रोहित शर्मा नहीं लेंगे कोई रिस्क

कैसी रहेगी गेंदबाजी

यह तो तय ही लग रहा है कि तेज गेंदबाज के रूप में भारत के तरफ से मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह खेलेंगे. स्पिनर के रूप में रवि अश्विन के जगह चहल खेल सकते हैं. वहीं दीपक हुड्डा के जगह एक बार फिर से अक्षर पटेल को मौका मिलता दिख रहा है.

अश्विन को इसलिए बाहर किया जा रहा, क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जरूरत से ज्यादा रन लुटाए थे. और दीपक हुड्डा भी दबाव में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिखर गए थे.

ALSO READ: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक आखिर कौन होगा प्लेइंग 11 का हिस्सा? कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले किया साफ

IND vs SA: साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को मात देने के लिए इन 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा

team india ind vs ned

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच (IND VS SA) के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 WC) की टक्कर होने वाली है। इस मैच में टीम इंडिया अगर जीत हासिल करती है, तो सेमीफाइनल के लिए अपना रास्ता आसान कर लेगी।

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय अच्छी फॉर्म में है, लेकिन हाल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज भी खेली गई थी, इस सीरीज के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) इसे हल्के में नहीं लेना चाहेंगे। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा इन तीन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर से रास्ता दिखा सकते हैं।

1- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन के स्थान कर युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने बीती सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। लेकिन रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में प्राथमिकता दी गई हैं।

अश्विन अंत में आकर कुछ शॉट्स खेलने की क्षमता भी रखते हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है।

2- दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik)

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दिनेश कार्तिक, पाक टीम के खिलाफ निराश करते हुए काफी बेवफूफी भरे शॉट पर आउट हुआ थे।

वहीं आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई है। इसलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं।

Also Read : बाबर आजम के अकड़ में डूबी पाकिस्तान, कप्तान के इन 4 फैसलों की वजह से टी20 विश्व कप में हुआ टीम का बंटाधार

3- केएल राहुल ( KL Rahul)

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी तक के दोनों मैच में जल्दी आउट हो गए थे। पाक टीम के खिलाफ महज 4 और आयरलैंड के खिलाफ भी सिंगल डिजिट 9 रनों पर आउट हो गए थे। बड़ी टीम के खिलाफ अब टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की जरूरत है।

जिसके लिए अब कप्तान रोहित शर्मा नॉक आउट मुकाबलों से पहले केएल राहुल के स्थान पर दीपक हुड्डा को मौका दे सकते है। दीपक हुडा एक विस्फोटक बल्लेबाज है और सलामी बल्लेबाजी करते हुए ही शतक भी जड़ चुके हैं।

Also Read : टी20 विश्व कप 2022 की मिल गईं 2 फाइनलिस्ट टीम, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल

टीम इंडिया पर बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

Team India

टी20 वर्ल्ड कप में इस वक्त टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार चल रहा है जहां पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराकर टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में जगह बनाने की ओर तेजी से आगे बढ़ती जा रही है लेकिन इस वक्त इंडिया (Team India) में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो अपने फ्लॉप प्रदर्शन के कारण टीम के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन चुके हैं.

ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है, क्योकि टीम इंडिया इस वक्त हर हाल में यही चाहेगी कि वह बाकी के बचे मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाए.

इस खिलाड़ी का फॉर्म बना Team India के लिए चिंता

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल है जो टी20 वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया की गईचिंता बढ़ा चुके हैं. अभी तक दोनों ही मुकाबले में इस खिलाड़ी के बल्ले से कुछ खास रन नहीं बने.

पाकिस्तान के खिलाफ केवल 4 रन और नीदरलैंड के खिलाफ केवल 9 रन बनाकर खिलाड़ी गलत तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे जहां टीम इंडिया (Team India) के इस शानदार प्रदर्शन में इस खिलाड़ी की भूमिका बेहद ही खतरे में नजर आ रही है.

ऋषभ पंत कर सकते हैं केएल को रिप्लेस

अगर केएल राहुल का इसी तरह फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा तो यह तय है कि उन्हें रोहित शर्मा आगे के मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं क्योंकि इस वक्त टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है जो केएल राहुल की मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

ऐसे हर हाल में केएल राहुल को शानदार प्रदर्शन करना होगा वरना वह रिप्लेस भी किए जा सकते हैं. कई मौके पर ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा को भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते देखा जा चुका है.

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर, ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

ये खिलाड़ी कर रहे अपनी बारी की प्रतीक्षा

टीम इंडिया (Team India) के लिए धाकड़ ऑलराउंडर माने जाने वाले दीपक ने अभी तक भारत के लिए 12 टी-20 और 8 वनडे मैच खेले है जहां 12 टी-20 मुकाबले में 293 रन बनाए हैं और कई बार टीम इंडिया (Team India) की मैच विनिंग पारियां खेली है.

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात करें तो 62 टी20 मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 961 रन बनाए हैं जहां माना जा रहा है कि इन दो खिलाड़ियों को जल्द ही टीम में मौका मिल सकता है.

ALSO READ: पाकिस्तान की हार से बौखलाए पाकिस्तानी, अब भारत के खिलाफ उगल रहे जहर, शोएब अख्तर ने कहा सेमीफाइनल में ही हार जायेगा भारत