Placeholder canvas

टी20 विश्व कप में हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं रोहित शर्मा और अजित अगरकर, मीटिंग में हुआ फैसला

hardik pandya t20 world cup 2024

इस समय आईपीएल का 17वां सीजन (IPL 2024) चल रहा है। इसके बाद 3 जून से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा, जिसको लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी। भारतीय टीम (Team India) भी आईपीएल के माध्यम से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।

इसी बीच टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर समस्या खड़ी हो गई है, जिस प्रकार से उन्होंने अब तक आईपीएल में प्रदर्शन किया है। उससे उनकी टीम में जगह खतरें में नजर आ रही है। आईये जानते हैं इसके बारे में।

IPL 2024 में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस लीग में खेले अब तक के 6 मैचों में सिर्फ हैदराबाद के खिलाफ ही अपने 4 ओवरों का कोटा पूरा किया था। उन्होंने राजस्थान और दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी ही नहीं की थी और वो काफी कम गेंदबाजी कर रहे हैं। हार्दिक (Hardik Pandya) ने पिछले 6 मैचों में 66 गेंदें फेंकी हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 3 विकेट मिले हैं और उन्होंने 12.00 की स्ट्राइक रेट से रन दिए हैं।

सीएसके के खिलाफ उनकी गेंदों पर धोनी ने जिस तरह से हैट्रिक छक्का लगाया वो उन्हें लंबे समय तक परेशान करती रहेगी। सीएसके के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 43 रन देकर 2 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया।

बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे हैं Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या केवल गेंदबाजी से ही फ्लाॅप साबित नहीं हो रहे हैं, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को निराश कर रहे हैं। उन्होंने 6 पारियों में 131 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट अब तक 145.56 का रहा है, लेकिन ये सिर्फ आरसीबी के खिलाफ उनकी पारी की वजह से है। अन्य पारियों को देखें तो हार्दिक साफ तौर पर बेहद साधारण नजर आए।

उन्होंने अब तक जो 6 मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने गुजरात के खिलाफ 11 रन, हैदराबाद के खिलाफ 24 रन, राजस्थान के खिलाफ 34 रन, दिल्ली के खिलाफ 39 रन, आरसीबी के खिलाफ 21 रन तो वहीं सीएसके के खिलाफ 2 रन की पारी खेली है।

उनके इस प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया की उनकी जगह मुश्किल में नजर आ रही है। उनकी जगह रियान पराग और शिवम दुबे को चुना जा सकता है, जो अपने बल्ले से जमकर कहर बरपा रहे हैं, साथ ही गेंदबाजी में भी ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं।

ALSO READ: “उन्होंने मुझसे कहा कि जाओ और…..”  Sunil Narine ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपनी शतकीय पारी का पूरा श्रेय

Rohit Sharma ने हार्दिक पंड्या को दिया अल्टीमेटम, अगर खेलना है टी20 विश्व कप 2024 तो करना होगा ये काम

hardik pandya on rohit shrma captaincy

टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम (Team India) मैनेजमेंट भी विश्व कप की तैयारियों में जुट चुके हैं। इसी कड़ी में हाल ही में मुंबई, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की मीटिंग हुई थी। जहां विश्व कप से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई।

Rohit Sharma और विराट कोहली कर सकते हैं पारी की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की मीटिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करने का मौका देने पर चर्चा हुई है। कुछ समय पहले कोहली ने टीम मैनेजमेंट से उनके टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने पर स्पष्टता मांगी थी। रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस पर स्पष्टता दे भी दी है।

विराट कोहली के अलावा मीटिंग में रियान पराग और यशस्वी जायसवाल को लेकर भी चर्चा की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई रियान पराग पर नजरें बनाई हुई है, जिस तरह उन्होंने अब तक प्रदर्शन किया है। यदि उनका यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहता है, तो बीसीसीआई उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुन सकती है।

Rohit Sharma ने हार्दिक पंड्या को दिया अल्टीमेटम

इस मीटिंग में हार्दिक पंड्या को भी लेकर चर्चा की गई है। वें मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं। सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने हार्दिक पंड्या को साफ सिग्नल दे दिया है कि यदि उन्हें टी20 विश्व कप खेलना है, तो उन्हें आईपीएल में गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

गौरतलब है कि अब तक मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या के लिए यह सीजन अब तक खास नहीं रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और न ही ज्यादा विकेट हासिल किए। दूसरी ओर चेन्नई के शिवम दुबे अपनी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ रहे है। टीम पंड्या की जगह उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद भड़के कप्तान Shubman Gill, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना टीम के शर्मनाक हार का जिम्मेदार

भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब कहेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

Rohit Sharma on his retirement

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने विश्व कप और अपने करियर को लेकर कई बड़े खुलासे किए। इस इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का साल 2023 विश्व कप के फाइनल (ICC World Cup 2023 Final) की हार का दर्द भी झलका, जिससे पता चलता है कि विश्व कप को बीते भले ही लगभग 6 महीने होने वाले हो लेकिन अब भी रोहित शर्मा उस हार से उभर नहीं पाए हैं।

भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यूट्यूब पर ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस’ शो में कहा 50 ओवरों का वर्ल्ड कप ही असली वर्ल्ड कप है। हम इसे देखकर ही बड़े हुए हैं. लॉडर्स पर 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होना है. उम्मीद है कि हम उसमें खेलेंगे. वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन रोहित शर्मा को अभी तक वह हार कचोटती है।

वहीं उन्होंने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर कहा,

‘मैने संन्यास के बार में अभी सोचा नहीं है, लेकिन पता नहीं जिंदगी कहां ले जाए। मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं और कुछ साल और खेलना चाहता हूं। मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं।’

“वर्ल्ड कप फाइनल का दिन हमारे लिए खराब दिन रहा”

वहीं फाइनल में विश्व कप की हार को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,

‘वर्ल्ड कप भारत में हो रहा था। हमने फाइनल तक अच्छा खेला, सेमीफाइनल जीतने के बाद लगा कि एक कदम की दूरी पर ही है। मैंने सोचा कि ऐसी कौन सी एक बात है जिसकी वजह से हम फाइनल हार सकते हैं और मेरे दिमाग में कुछ नहीं आया।’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,

‘हमारे अभियान में एक खराब दिन आना था और फाइनल वही दिन था। हमने अच्छा क्रिकेट खेला, आत्मविश्वास भी था, लेकिन एक खराब दिन हमारा था और आस्ट्रेलिया का अच्छा दिन था, हमने फाइनल में खराब क्रिकेट नहीं खेली।’

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहा कि

“लीग में कोई भी टीम अब कमजोर नहीं है.”

हिटमैन ने आगे कहा,

‘आईपीएल पिछले एक दशक में इतना बड़ा हो गया है कि हर टीम काफी प्रतिस्पर्धी है। अब कोई कमजोर टीम नहीं है, यह आईपीएल फर्स्ट क्लास जैसा है, जिसमें कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है, लेकिन शुरूआत में ऐसा नहीं था। अब इतनी तकनीक शामिल है कि लोगों को पता है कि कौन सी कमी पूरी करनी है।’

ALSO READ: Ricky Ponting ने कहा अगर भारत को जीतना है टी20 विश्व 2024 तो इस खिलाड़ी को हर हाल में देना होगा टीम इंडिया में मौका

रोहित शर्मा के बाद कौन होना चाहिए भारतीय टीम का कप्तान? पूर्व क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu ने दिया ये जवाब

Navjot Singh Sidhu on Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बदलाव के दौर से गुजरने की ओर अग्रसर है। इस साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय टीम (Team India) में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस बदलाव की सुगबुगाहट अभी से तेज हो गई है। कुछ समय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन कुछ बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बार फिर कप्तान बनाया गया है। वहीं अब इस कप्तानी को लेकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बड़ा बयान दिया है।

कप्तानी को लेकर छिड़ी बहस

दरअसल इस साल आईपीएल शुरू होने के पहले हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया और रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को दी गई, जिसके बाद से ही इस बात की बहस छिड़ गई है कि हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाना चाहिए है या फिर रोहित शर्मा को कप्तान बना रहना चाहिए था?

यह बहस केवल मुंबई इंडियंस तक ही समीति नहीं है बल्कि यह बहस नेशनल क्रिकेट के बीच बहस चल रही है कि वर्तमान में हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया जाए या फिर रोहित शर्मा के बाद किसी और को कप्तानी सौंपी जाए। इसमे कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं।

Navjot Singh Sidhu ने दिया बड़ा बयान

इस सभ्य आईपीएल में कांमटेटंर नवजोत सिंह सिध्दू (Navjot Singh Sidhu) काॅमेंट्री कर रहे हैं। जहां उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर कहा कि

“हार्दिक पंड्या भविष्य हैं। रोहित अब लगभग 36-37 साल का है। उनके पास अभी कुछ साल और बचे हैं. वह एक शानदार कप्तान और अद्भुत खिलाड़ी हैं।”

“यदि आप मुझसे पूछें, तो वह गतिमान कविता है। मैं जब भी उसे देखता हूं तो ऐसा लगता है जैसे समय रुक गया हो, लेकिन आपको वास्तव में आगे देखना होगा और किसी के कार्यभार संभालने के लिए जमीन तैयार करनी होगी।”

नवजोत सिंह सिध्दू (Navjot Singh Sidhu) के इस बयान के बाद और बहस छिड़ गई है। वहीं कई लोग नवजोत सिंह सिध्दू (Navjot Singh Sidhu) को हार्दिक पंड्या का खेमा बनाकर जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

ALSO READ: “उसने हमे हरा दिया…” Shreyas Iyer ने बताया क्यों 20वें ओवर में सुनील नारायण से कराई गेंदबाजी और करना पड़ा हार का सामना

रोहित शर्मा का शतक गया बेकार, 20वें ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या की इस बेवकूफी से जीता हुआ मैच गंवा बैठी मुंबई इंडियंस

Rohit Sharma csk vs mi ipl 2024

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की उपस्थिति में रविवार को आईपीएल में इस सीजन का पहला अल-क्लासिको मुकाबला खेला गया। जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके। यह चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन की चौथी रही जबकि वानखेड़े में उनकी 8वीं जीत रही।

ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के बाद धोनी ने पलट दिया मैच

मैच में होम टीम मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में चेन्नई की टीम एक ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी।

सीएसके की ओर से रचिन रवींद्र और अंजिक्य रहाणे ओपनिंग करने आए, लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। रहाणे 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रचिन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए।

नंबर 3 गायकवाड़ ने आकर शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। जहां गायकवाड़ 40 गेदों पर 69 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद शिवम दुबे ने भी 38 गेदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। अंतिम ओवर में एम एस धोनी ने तीन छक्के लगाए और टीम का स्कोर 200 के पार कर दिया। इसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

रोहित शर्मा का शतक गया बेकार, हार्दिक पंड्या की इस गलती से हारी मुंबई

जवाब में मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 60 रन से ज्यादा का स्कोर बना दिया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 70 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट 71 रन के स्कोर पर गिरा, जहां महिशा पाथिराना ने 23 रन के स्कोर पर आउट किया। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव भी शून्य रन पर पाथिराना की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी साझेदारी की। इस साझेदारी को भी पाथिराना ने तोड़ा। जहां तिलक को 31 रन के स्कोर पर पाथिराना ने आउट कर दिया।

इसके बाद एक छोर पर रोहित शर्मा खड़े रहे, उन्होंने 108 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 20 रन से हार गई।

टर्निंग पॉइंट: चेन्नई सुपर किंग्स के जीत की वजह 20वां ओवर रहा जहां महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 4 गेंदों पर ही 20 रन बना दिए, जिसकी वजह से स्कोर 200 के पार पहुंच गया और यहीं से मुंबई इंडियंस की हार निश्चित हो चुकी थी, रोहित शर्मा ने इस हार को टालने की पूरी कोशिस की, लेकिन वो ऐसा करने में नाकामयाब रहे हालांकि उन्होंने शतकीय पारी जरुर खेली।

ALSO READ: “अब वो इस आईपीएल…..” संजय बांगर ने बताया कितने मैचों में Shikhar Dhawan नहीं होंगे पंजाब किंग्स का हिस्सा और कप्तान

भारत नहीं बल्कि कनाडा के लिए क्रिकेट खेलना चाहते थे Jasprit Bumrah, इस शख्स के वजह से बदल लिया था मन नहीं तो आज…

jasprit bumrah icc world cup 2023

भारत में इस समय कोई भी ऐसा क्रिकेट प्रेमी नहीं होगा जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम से परिचित न हो. जहीर खान (Zaheer Khan) के जाने के बाद भारतीय टीम (Team India) स्पिनरों पर निर्भर थी और तेज गेंदबाजी आक्रमण भारत की सबसे बड़ी कमजोरी बन चुकी थी. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने तेज गेंदबाज ढूढने शुरू किए जो विदेश में भारत का डंका बजा सकें और जसप्रीत बुमराह उसी की एक खोज हैं.

भारत छोड़ कनाडा शिफ्ट होना चाहते थे Jasprit Bumrah

दरअसल जियो सिनेमा के साथ एक इंटरव्यू में पत्नी संजना ने बुमराह से सवाल किया कि आप कनाडा जाना चाहते थे और वहां एक नया जीवन स्थापित करना चाहते थे?

इस पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जवाब दिया कि

“हमने पहले भी इस तरह की बातचीत की है. हर लड़का इसे बड़ा बनाना चाहता है और क्रिकेट खेलना चाहता है. हर गली में 25 खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए खेलना चाहते हैं. आपके पास एक बैकअप योजना होनी चाहिए. हमारे रिश्तेदार वहां रहते हैं. पहले हम हालांकि एक परिवार के रूप में जाएंगे, फिर मेरी मां वहां नहीं जाना चाहती थीं.”

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आगे कहा कि

 “क्योंकि यह एक अलग संस्कृति है, मैं बहुत खुश हूं और बहुत भाग्यशाली हूं कि चीजें ठीक हो गईं. मुझे नहीं पता कि मैंने कनाडाई टीम के लिए खेलने की कोशिश की होती और वहां भी कुछ किया होता. खुशी है कि मैं यहां भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हूं.”

मुंबई इंडियंस की खोज हैं Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह को सबसे पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा गया. दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कई युवा खिलाड़ियों की खोज की है, जिसमे जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस ने हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों पर विश्वास बनाए रखा और यही वजह है कि आज मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स के बाद आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. हालांकि जब रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, तो जसप्रीत बुमराह ने इसका विरोध भी किया था.

ALSO READ: सैम करन की इस गलती की वजह से रोमांचक मैच में हारी पंजाब किंग्स, 3 विकेट से जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने इन 3 टीमों को किया प्लेऑफ से बाहर

ग्लेन मैक्सवेल ने गलती से कर दिया खुलासा, T20 World Cup 2024 में इस भारतीय खिलाड़ी से बेहद डरी हुई है ऑस्ट्रेलिया टीम

glenn maxwell on team india world cup 2024

अगले महीने आईसीसी विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा होने वाली है. बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ओर नजर रखे हुए हैं. इसी प्रदर्शन के आधार पर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. इस समय भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का है ऐसे में बीसीसीआई को खिलाड़ियों के चयन को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है.

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पास इस समय शानदार फॉर्म में 5 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो हर एक मैच में अपने तूफानी बल्लेबाजी से बीसीसीआई की टेंशन बढ़ा रहे हैं. विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक भारतीय बल्लेबाज को लेकर खुलासा किया है, जिससे पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) डरी हुई है.

Glenn Maxwell ने कहा Team India के इस खिलाड़ी से डरी हुई है ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘अब तक का सबसे क्लच प्लेयर’ बताया है.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा कि

 “मैंने अब तक जितने खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है, उनमें विराट कोहली सबसे क्लच खिलाड़ी हैं. 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने हमारे खिलाफ मोहाली में जो पारी खेली, वह आज भी मेरे खिलाफ खेली गई सबसे अच्छी पारी है. मैच जीतने के लिए उसे क्या करना है, इसके बारे में उसकी जानकारी अद्भुत है. मुझे उम्मीद है कि भारत उसे नहीं चुनेगा, क्योंकि विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का नहीं उतरना बहुत अच्छा होगा.”

ईएसपीएन से बात करते हुए ग्लेन मैक्सवेल  (Glenn Maxwell) ने आगे कहा कि

“विराट कोहली उनके द्वारा देखे गए सबसे क्लच खिलाड़ियों में से एक हैं.”

वहीं मजाक में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि

“मुझे उम्मीद है कि भारत उन्हें 2024 टी20 विश्व कप में नहीं ले जाएगा.”

Rohit Sharma ने की है T20 World Cup 2024 के लिए Virat Kohli की मांग

भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं. विराट कोहली का बल्ला हर मैच में आग उगल रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है, लेकिन विराट कोहली का बल्ला हर मैच में आग उगल रहा है.

अब तक खेले गये 5 मैचों में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 105.33 की औसत और 146.29 की औसत से 316 रन बनाए हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप 2024 के लिए टीम चुने जाने से पहले ही ये साफ कह दिया है कि उन्हें विश्व कप के लिए हर हाल में विराट कोहली चाहिए. इसके लिए अजित अगरकर को बाकी चयनकर्ताओं को सहमत करने के लिए कहा गया है.

ALSO READ: RCB के नहीं बल्कि इस IPL टीम के कप्तान बन सकते हैं Rohit Sharma, आईपीएल 2025 से पहले होगी घोषणा

RCB के नहीं बल्कि इस IPL टीम के कप्तान बन सकते हैं Rohit Sharma, आईपीएल 2025 से पहले होगी घोषणा

ROHIT SHARMA MUMBAI INDIANS IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत हो चुकी है. अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं और आज रात पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन होगा, इस दौरान सिर्फ 3 खिलाड़ियों को छोड़ फ्रेंचाइजी को सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बना दिया था, उसके बाद से ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और खबरें हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द मुंबई इंडियंस से अपना नाम वापस ले सकते हैं.

Rohit Sharma बन सकते हैं इस टीम के कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीयरबाइसेप्स पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि

“रोहित शर्मा के पास कम से कम 2 और सीजन के लिए कप्तानी रहनी चाहिए थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनसे कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी, यह सही फैसला नहीं है.”

माइकल वॉन ने आगे कहा कि

“रोहित शर्मा मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस को अलविदा कह सकते हैं. इस बर्ताव के बाद वो टीम का हिस्सा रहना नहीं चाहेंगे.”

माइकल वॉन से जब पूछा गया कि अगर रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस छोड़ते हैं, तो किस टीम के साथ जा सकते हैं, इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि

“मैं रोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते देख पा रहा हूं.”

आईपीएल नीलामी 2024 से ठीक पहले Rohit Sharma से छिनी थी मुंबई इंडियंस ने कप्तानी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. रोहित शर्मा जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे, टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था. रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा की प्रतिभा को देखते हुए खुद ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़कर हिटमैन को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया था.

हालांकि मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 की नीलामी से ठीक पहले पता नहीं क्या ही सुझा कि टीम ने रोहित शर्मा को हटाकर गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ रूपये देकर ट्रेड किया और टीम का कप्तान बना दिया.

रोहित शर्मा बतौर ओपनर बल्लेबाज इस समय टीम का हिस्सा हैं और ये निश्चित है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 के बाद मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे और किसी और फ्रेंचाइजी की कमान बतौर कप्तान संभाल सकते हैं.

ALSO READ:T20 World Cup 2024 के लिए फाइनल हुआ विकेटकीपर बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा ने की है इस खिलाड़ी की मांग

T20 World Cup 2024 के लिए फाइनल हुआ विकेटकीपर बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा ने की है इस खिलाड़ी की मांग

AJIT AGARKAR ON VIRAT KOHLI T20 WORLD CUP 2024

भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेना है, लेकिन इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अब तक विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा नहीं की है. बीसीसीआई ने आईपीएल को ध्यान में रखकर इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम का चुनाव करने का फैसला किया है.

T20 World Cup 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर संशय बरकरार

आईपीएल 2024 में भारतीय टीम के पास 5 विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प है, जिसमे संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, ऋषभ पंत और ईशान किशन का नाम शामिल है. हर मैच के साथ ये विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और बीसीसीआई की चिंता बढ़ा रहे हैं.

बीसीसीआई के लिए ये अच्छी बात है कि उसके विकेटकीपर बल्लेबाज आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

आईपीएल के पहले ही मैच से संजू सैमसन का बल्ला चल रहा है, वहीं दिनेश कार्तिक भी अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं. ईशान किशन ने भी पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना दिया था, वहीं ऋषभ पंत जब से वापस आए हैं उन्होंने लगातार रन बनाए हैं.

दिनेश कार्तिक हैं सबसे बड़े दावेदार

दिनेश कार्तिक भारत के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. दिनेश कार्तिक ने भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप का चैम्पियन बनाया था. ऐसे में दिनेश कार्तिक को एक बार फिर भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल करने की मांग उठ रही है. मुंबई और आरसीबी के मैच में रोहित शर्मा को दिनेश कार्तिक से ये कहते सुना गया था “शाबाश डीके अभी विश्व कप भी खेलना है.”

इस मैच के दौरान दिनेश कार्तिक जैसे ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर पहुंचे, रोहित शर्मा ने ये बोलकर कार्तिक की फिरकी ले ली. कार्तिक ने इस मैच में सिर्फ 22 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी.

ऐसे में माना जाने लगा था कि कार्तिक ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने के लिए शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब कार्तिक के साथ-साथ संजू सैमसन ही नहीं, बल्कि और भी तमाम विकेटकीपर्स का भारतीय टीम से पत्ता कटता दिख रहा है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं.

ALSO READ: “वो दोनों बहुत गंदे हैं…” इन 2 खिलाड़ियों के साथ रूम शेयर नही करना चाहते हैं Rohit Sharma

“वो दोनों बहुत गंदे हैं…” इन 2 खिलाड़ियों के साथ रूम शेयर नही करना चाहते हैं Rohit Sharma

Rohit sharma on kapil sharma show

Rohit Sharma: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब नेटफ्लिक्स पर अपना नया शो लेकर आए हैं, जिसका नाम है द ग्रेट इंडियन कपिल शो. इस शो में कपिल शर्मा अपने पुराने साथियों किकू शारदा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आ रहे हैं. इस शो के पहले एपिसोड में वो कपूर खानदान के रणबीर कपूर, नीतू सिंह कपूर और रिद्धिमा कपूर सहानी के साथ नजर आए.

हालांकि इसी शो में कपिल शर्मा ने भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को निमंत्रण दिया. दोनों ही भारतीय क्रिकेटर इस शो में आए और उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के कई राज भी खोले.

इन 2 खिलाड़ियों के साथ रूम शेयर नही करना चाहते हैं Rohit Sharma

इस शो में कपिल शर्मा ने जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा कि ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं भारतीय टीम में जिनके साथ आप कभी रूम शेयर नहीं करना चाहेंगे. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा ऐसा नहीं है अब सभी खिलाड़ियों को सिंगल रूम मिलता है. इस पर कपिल शर्मा ने पूछा, लेकिन अगर ऐसा हो तो आप क्या करना चाहेंगे?

इस पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि

“आजकल हर किसी को एक कमरा मिल जाता है, लेकिन अगर मुझे एक कमरा साझा करने का मौका मिलता है, तो दो लोग हैं जिनके साथ मैं कमरा साझा नहीं करना चाहूंगा- शिखर धवन और ऋषभ पंत, बड़े गंदे हैं. अभ्यास के बाद, वे बस अपने कपड़े बिस्तर पर फेंक देते हैं.”

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि

“उनका कमरा हमेशा डीएनडी पर होता है, क्योंकि वे दोपहर 1 बजे तक सोते हैं. हाउसकीपिंग स्टाफ सुबह आकर उनके कमरों की सफाई करता है, इसलिए उनके लिए यह जरूरी है कि वे अपने कमरे डीएनडी पर रखें. नहीं तो वे अंदर घुस जायेंगे, इसलिए उनके कमरे अक्सर तीन-चार दिन तक अस्त-व्यस्त रहते हैं. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मैं उनके साथ रह पाऊंगा.”

आईपीएल में Rohit Sharma बतौर ओपनर हैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा

रोहित शर्मा इस समय आईपीएल 2024 खेलने में व्यस्त हैं. रोहित शर्मा इस समय मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, लेकिन वो बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर ओपनर बल्लेबाज इस समय मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं.

आईपीएल 2024 के शुरुआत में ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टीम की कप्तानी छीन कर हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बना दिया था, लेकिन अब टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा, भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे.

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स की जीत ने बिगाड़ा इन 3 टीमों का समीकरण, प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं फाइनल, इन टीमों का बाहर होना तय!