Placeholder canvas

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टी20 विश्व कप 2022 वाली Team India में हुए 8 बदलाव, देखें किन खिलाड़ियों को इस बार किया गया नजरअंदाज

team india icc t20 wc 24

भारतीय टीम (Team India) ने साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीती थी। इसके बाद से टीम अब तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नही जीत पायी है। टीम इस साल टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) में यह सूखा खत्म करना चाहेगी। इसके लिए मंगलवार को भारतीय टीम (Team India) का चयन भी किया गया है।

इस बार टीम मे कुछ बदलाव हुए हैं। इनमें कई खिलाड़ी साल 2022 की टीम है, जबकि कुछ खिलाड़ी पहली बार टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में खेलते हुए नजर आएंगे।

टी20 विश्व कप 2022 वाली Team India में हुए 8 बड़े बदलाव

इस बार टी20 विश्व कप के लिए टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण चुना गया है। जहां टी 20 विश्व कप 2024 के लिए शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को पहली बार चुना गया है। जबकि इस बार टीम में पिछली बार के उपकप्तान केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनके अलावा कई और खिलाड़ियों का इस बार पत्ता कट गया है।

इनमें केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक शामिल हैं। मोहम्मद शमी चोटिल हैं और इसी वजह से वह आईपीएल 2024 में नहीं खेल रहे हैं। दूसरी तरफ अश्विन, दीपक हुड्डा और हर्षल पटेल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में Team India का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ: IPL 2024 के बीच BCCI ने लगाया इस भारतीय खिलाड़ी पर बैन, 100 फीसदी कटी मैच फीस साथ ही इतने मैचों के लिए लगा बैन

माइकल वाॅन ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनलिस्ट की किया भविष्यवाणी, भारत को छोड़ इन 4 टीमों को दी जगह

Michael Vaughan icc t20 world cup 2024 semifinalist

Michael Vaughan: टी 20 विश्व कप को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने टी20 विश्व कप शुरू होने के पहले ही टूर्नामेंट की चार सेमी फाइनलिस्ट टीमों के नाम बता दिए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। आईये जानते हैं उनकी चार टीमों के बारे में।

Michael Vaughan ने की सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि

“टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मेरे चार सेमीफाइनलिस्ट इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं।”

उन्होंने टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस से बाहर रखा है, लेकिन सेमीफाइनल के लिए टीमों के नाम बताते वक्त माइकल वॉन (Michael Vaughan) से एक गलती हो गई है।

हालांकि टेक्नीकल अगर देखा जाए तो इनमें कोई दो या एक टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी, क्योंकि पांच टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। इसके हिसाब से अभी फिलहाल के हिसाब से जो टीमें अगले राउंड में पहुंचेंगी उनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका हैं।

वहीं दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान शामिल हैं। इनमें से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इसमें तीन टीमें एक ग्रुप में ही है, जिसके कारण यह टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।

विश्व कप 2023 में भी गलत हुई थी Michael Vaughan की भविष्यवाणी

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने भविष्यवाणी की है। इसके पहले विश्व कप के लिए उन्होंने भविष्यवाणी की थी। उन्होंने विश्व कप में इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का नाम सेमीफाइनल के लिए लिया था, लेकिन इनमें से केवल भारत और साउथ अफ्रीका ही फाइनल में पहुंच पाए थे।

ALSO READ: CSK के कप्तान Ruturaj Gaikwad ने बताया अचानक से क्यों चेन्नई को करना पड़ रहा है हार का सामना, प्लेऑफ से बाहर होने का है डर

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से भरी है टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम, इन 4 आईपीएल टीमों के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

IPL PLAYERS IN ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। इस विश्व कप में एक बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आने वाले है। यह दूसरा मौका होगा जब वें टीम की कमान संभालेंगे। जबकि टीम की उपकप्तानी एक बार फिर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी। वहीं टीम इंडिया में लगभग 1.5 साल बाद ऋषभ पंत ने वापसी की है, जबकि लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम जगह नहीं बना पाए हैं।

केएल राहुल नजरअंदाज तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर चयनकर्ता मेहरबान

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर को लेकर थी। बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत और संजू सैमसन को तवज्जो दी गई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए हैं। यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह मिली है। इनके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का फल शिवम दुबे को भी मिला है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। केएल राहुल ने टूर्नामेंट के शुरूआत में धीमी शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों से वो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन अजित अगरकर ने उन्हें विश्व कप टीम में जगह देना उचित नहीं समझा।

रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को रखा गया है रिजर्व

बीसीसीआई ने 15 मेन खिलाड़ी और 4 रिजर्व खिलाड़ी सहित कुल 19 खिलाड़ियों को चुना है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और शुभमन गिल को चुना गया है। जबकि गेंदबाजों के तौर पर खलील अहमद और आवेश खान को चुना गया है, लेकिन ये खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना नहीं होंगे अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो ही इन्हें टीम इंडिया से जुड़ने का मौका मिलेगा।

टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

देखें किस IPL टीम से हैं कितने खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली और मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव

चेन्नई सुपर किंग्स- शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा

पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंह

वहीं आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के किसी खिलाड़ी को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में मौका नहीं मिला है।

ALSO READ: IPL बीच में छोड़ 21 मई को टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क रवाना होंगे Team India के ये खिलाड़ी, BCCI ने सुनाया आदेश

IPL बीच में छोड़ 21 मई को टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क रवाना होंगे Team India के ये खिलाड़ी, BCCI ने सुनाया आदेश

ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भारतीय टीम (Team India) की घोषणा की गई है, जिसके बाद यह भी जानकारी दी गई है कि भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी 21 मई को न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेंगे। जहां से भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अभियान की शुरुआत करेगी।

21 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे Team India के ये खिलाड़ी

बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को दो बार में भेजने का फैसला लिया गया है। टीम का पहला जत्था 21 मई को न्यूयॉर्क को रवाना होगा। तब तक आईपीएल (IPL) के लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो जाएंगे, जिसके कारण टूर्नामेंट की 6 टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा, जिनके खिलाड़ी फ्री हो चुके होंगे।

वहीं टीम का दूसरा जत्था 26 मई के बाद रवाना होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। इसके बाद बचे हुए खिलाड़ी न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे और टीम के साथ जुड़ जाएंगे। जहां टीम अपने विश्व कप 2024 की शुरुआत करेगी।

न्यूयॉर्क में अभ्यास करेगी भारतीय टीम

टीम इंडिया न्यूयॉर्क में पहुंचकर कैंप में हिस्सा लेंगी। प्रारंभिक योजना न्यूयॉर्क में एक शिविर लगाने की है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैनहट्टन से 30 किमी दूर नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है। टीम इंडिया (Team India) के लिए लगभग छह ड्रॉप-इन अभ्यास पिचें होंगी।

वहीं टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद 9 जून को टीम पाकिस्तान के खिलाफ आमने-सामने होगी। वहीं अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला 12 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेलेगी।

ALSO READ: T20 World Cup 2024 के लिए BCCI ने की Team India, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, पहली बार इन खिलाड़ियों को मिला मौका

T20 World Cup 2024 के लिए BCCI ने की Team India, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, पहली बार इन खिलाड़ियों को मिला मौका

T20 World Cup 2024 team india opener

Team India, ICC T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इस टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा करने के लिए सभी देशों को आईसीसी ने 1 मई तक का समय दिया है. इसी वजह से कल न्यूजीलैंड तो आज साउथ अफ्रीका ने अपने टीम की घोषणा कर दी है. इस कड़ी में अब बीसीसीआई (BCCI) ने भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.

इस टीम की कमान बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी हाल ही में आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम (Team India) ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमे टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथो फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

बीसीसीआई ने की 15 सदस्यीय Team India की घोषणा

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में है, तो वहीं हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान हैं. बतौर ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है, तो वहीं मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे घातक खिलाड़ी मौजूद हैं.

वहीं बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को मौका दिया गया है. वहीं लंबे समय बाद युजवेंद्र चहल की भारतीय टीम में वापसी हुई है, जिसकी वजह से कुलचा की जोड़ी एक बार फिर अपना कहर बरपा दिखेगी. इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है.

बीसीसीआई ने शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा है. अगर कोई खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम में से चोटिल होता है, तो इन्हें मौका दिया जायेगा.

ICC T20 World Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय Team India

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2024 के लिए South Africa टीम ने किया टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को हटा इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

ICC T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मौका, ये होंगे टीम के कप्तान और उपकप्तान

ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA SQUAD

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए आज भारतीय टीम (Team India) का ऐलान होना है. आईसीसी ने टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित करने की अंतिम तिथि 1 मई तक की दी है. ऐसे में सभी देशों को कल तक आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए टीम की घोषणा हर हाल में करनी होगी.

न्यूजीलैंड ने कल सबसे पहले इस टूर्नामेंट के लिए अपने टीम की घोषणा की है. खबरों की मानें तो अब आज बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर सकती है.

रोहित शर्मा होंगे कप्तान, तो उपकप्तान में ये नाम सबसे आगे

बीसीसीआई इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम की घोषणा रोहित शर्मा के नेतृत्व में कर सकती है. वहीं टीम की उप कप्तानी के लिए 2 नाम सामने अ रहे हैं, जिसमे एक टी20 के कप्तान रहे हार्दिक पंड्या का है, तो वहीं दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का है.

ऋषभ पंत, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. हार्दिक पंड्या का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे बेहतर फॉर्म में हैं, ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में तो जगह मिले, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है.

इसके अलावा अगर ऋषभ पंत पर नजर डालें तो ऋषभ पंत ने डेढ़ साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है. आईपीएल 2024 में अब तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वहीं उनकी कप्तानी में भी महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी की झलक देखने को मिली है, ऐसे में उम्मीद है कि ऋषभ पंत को बीसीसीआई इस साल होने वाले टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) में टीम का उप कप्तान नियुक्त कर दे.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है ICC T20 World Cup 2024 में मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: “हमारी बल्लेबाजी….” KKR से मिली हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़के Rishabh Pant, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

टी20 विश्व कप 2024 में Yuvraj Singh को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में नजर आयेंगे युवी, भारत-पाक मैच पर कही ये बात

YUVRAJ SINGH TEAM INDIA

Yuvraj Singh: टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े खिताब की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है। टूर्नामेंट के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। उन्होंने टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसेडर बनने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की।

जहां टूर्नामेंट से जुड़ी अपनी यादों को फैंस के साथ शेयर किया साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला के बारे में भी बात कही।

Yuvraj Singh को टी20 विश्व कप 2024 में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टी20 क्रिकेट का ब्रांड एम्बेसेडर बनने के बाद कहा कि

“टी20 वर्ल्‍ड कप से मेरी कुछ अच्‍छी यादें हैं, जिसमें एक ओवर में लगातार छह छक्‍के लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी शामिल है। इसीलिए इसका हिस्‍सा बनना बहुत रोमांचक है। क्रिकेट खेलने के लिहाज से वेस्‍टइंडीज बहुत ही शानदार जगह है, जबकि क्रिकेट यूएसए में भी फैल रहा है। मैं टी20 वर्ल्‍ड कप के जरिए उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”

गौरतलब है कि पहली बार यूएसए किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला लीग यूएसए में ही खेला जाएगा, जिसमें न्यू यॉर्क, न्यू जर्सी और फ्लोरिडा जैसे शहर शामिल हैं। जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर Yuvraj Singh ने कही ये बात

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि

“न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाला मुकाबला इस साल दुनिया के सबसे बड़े मैच में से एक होने जा रहा है। इसीलिए इसका हिस्‍सा बनना और दुनिया के बेस्‍ट प्‍लेयर्स को एक नए स्‍टेडियम में खेलते हुए देखना सौभाग्‍य की बात है।”

आपको बता दें कि अब तक पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम को केवल एक बार ही टी20 विश्व कप में हरा पाई है। वह साल 2021 का था, जबकि साल 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया था, इस दौरान विराट कोहली ने अकेले दम पर मैच पाकिस्तान से छीन लिया था।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम की हुई घोषणा, पहली बार इन 2 खिलाड़ियों को मिला विश्व कप में मौका, ये खिलाड़ी बना कप्तान

Rishabh Pant ने बढ़ाई हार्दिक पंड्या की मुसीबत, टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक की जगह पंत को मिलेगी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

hardik pandya and rishabh pant

Rishabh Pant: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीसीसीआई (BCCI) भी जल्द ही टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर सकती है। अब ऐसी खबरें आ रही है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नजरअंदाज करके एक बार फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का उपकप्तान बनाया जा सकता है।

उन्होंने इस सीजन अब तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसका फल उन्हें टी20 विश्व कप में मिल सकता है।

Hardik Pandya की बढ़ेगी मुश्किलें

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा है। पिछले टी20 विश्व कप में हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान थे और अब भी वो इस दौड़ में आगे ही हैं, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी ये पद मिल सकता है। अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है? क्या हार्दिक पंड्या की खराब फॉर्म सेलेक्टर्स को सता रही है?

या फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को उन्हें उपकप्तान पद पर नियुक्त करने के लिए मजबूर कर दिया है? इन सवालों का जवाब तो सामने नहीं आया है, लेकिन अगर ऋषभ पंत टीम इंडिया के उपकप्तान बन गए तो ये हार्दिक पंड्या के लिए बड़ा डिमोशन माना जाएगा।

पिछले डेढ़ सालों से मैदान से बाहर थे Rishabh Pant

आपको बता दें कि ऋषभ पंत 30 मार्च 2022 को एक सड़क दुर्घटना में बेहद गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसमें उनके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई थी। इस चोट से उभरने के लिए उन्हें लगभग 1.5 साल का समय लग गया था।

इस बार आईपीएल में एक साल बाद खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए 350 से ज्यादा रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के कारण ही उन्हें विकेटकीपर और उपकप्तान के रूप में चुने जाने पर विचार किया जा रहा है।

ALSO READ: केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 21 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया, KKR की जीत से इन 2 टीमों को हुआ बिना मैच खेले जबरदस्त फायदा

Yuvraj Singh ने कहा सिर्फ 15 गेंदों में मैच बदल सकता है ये खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में दिया मौका तो भारत की जीत पक्की

yuvraj singh on team india

Yuvraj Singh: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। टूर्नामेंट में अब कुछ ही दिन शेष है। इसी बीच भारत (Team India) के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है, जिसके बाद हाल ही में उन्होंने मीडिया से चर्चा की। जहां उन्होंने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की संभावना और टीम के खिलाड़ियों को लेकर बात की।

Yuvraj Singh ने कहा सिर्फ 15 गेंदों में मैच बदल सकता है ये खिलाड़ी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज को भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया।  उन्होंने कहा,

‘सूर्यकुमार यादव भारत के अहम खिलाड़ी हैं। क्योंकि वह जिस तरह से खेलते हैं, वह 15 गेंदों में खेल का रंग बदलने की क्षमता हैं। इसके अलावा उनका चुना जाना तय है और प्लेइंग 11 में खेलना भी तय है। भारत के लिए यह टी20 विश्व कप जीतने के लिए सूर्या का चलना एक्स फैक्टर होगा।’

युवी (Yuvraj Singh) ने आगे कहा,

‘मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा रहा है और मैं टीम में युजवेंद्र चहल जैसा लेग स्पिनर को भी देखना चाहूंगा क्योंकि वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, बल्लेबाज होने के नाते मैं कहूंगा कि सूर्यकुमार यादव अहम खिलाड़ी हैं।’

दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन में खिलाए तो चुनें: Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक के बारे में चर्चा की। उनके फॉर्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा ,

‘डीके (कार्तिक) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ समस्या यह है कि आखिरी बार (2022) जब उन्हें टी20 विश्व कप के लिए चुना गया था, तो उन्हें खेलने को नहीं मिला था।’

उन्होंने कहा,

‘अगर डीके आपकी प्लेइंग-11 में नहीं हैं तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें चुनने का कोई मतलब है। ऋषभ पंत और संजू सैमसन, दोनों शानदार फॉर्म में हैं और बेशक वे युवा भी हैं। मैं डीके को टीम में देखना चाहूंगा, लेकिन अगर वह खेलने नहीं जा रहे हैं तो आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो युवा हो और अंतर पैदा कर सके।’

ALSO READ: CSK की जीत ने बिगाड़ा इन 2 टीमों का हाल, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पक्की हुई इन 3 टीमों की जगह

Harbhajan Singh ने कहा रोहित शर्मा के बाद पंत, हार्दिक, सूर्या और गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

Harbhajan Singh on next indian captains

Harbhajan Singh: आईपीएल का 17वां सीजन (IPL 2024) चल रहा है। टूर्नामेंट आधा हो चुका है। इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) भी तैयारियों में जुटी हुई है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में कुछ स्थान ही खाली है, जिनमें विकेटकीपर भी शामिल हैं। इस स्थान के लिए तीन चार खिलाड़ी रेस में शामिल हैं। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक नाम बताया, जो भारत की टीम के भविष्य के कप्तान बन सकते हैं।

Sanju Samson में है भारतीय टीम का कप्तान बनने की काबिलियत: Harbhajan Singh

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें खिलाए जाने की वकालत की है। हरभजन सिंह ने कहा कि संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाना चाहिए। इसके बाद हरभजन सिंह ने और भी तगड़ा बयान दिया।

इस बार उन्होंने संजू सैमसन की कप्तानी को लेकर अपनी बात रखी। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि

“संजू सैमसन को भारत की T20 टीम का अगला कप्तान बनाया जाना चाहिए।”

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे कहा कि

“जिस तरह से शांत रहकर वो कप्तानी करते हैं और सफलता बटोरते हैं, उसके बाद उन्हें ही रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना चाहिए।”

आईपीएल में रहा शानदार प्रदर्शन

संजू सैमसन इस सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार फॉर्म में हैं, उनकी टीम इस सीजन अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर है। वह वर्तमान में अपने फ्रेंचाइजी के लिए इस कार्यकाल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 62.80 के औसत और 152.42 के स्ट्राइक-रेट से कुल 314 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में 3 अर्द्धशतक भी लगाए हैं।

ALSO READ: “ये मेरा खुद का फैसला था….” मार्कस स्टोयनिस को नजरअंदाज कर LSG के कप्तान KL Rahul ने खुद लिया CSK पर जीत का पूरा श्रेय