Placeholder canvas

लगातार 2 आईपीएल फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस IPL 2024 में क्यों रही बुरी तरह फ्लॉप, कप्तान Shubman Gill ने बताई वजह

shubman gill post match gujarat titans ipl 2024

Shubman Gill: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए टीम के लिए यह सीजन अच्छा नहीं गुजर रहा है। टीम को आरसीबी के खिलाफ उसके घर में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की सीजन 7वी हार है। इस  मुकाबले की टीम बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही। टीम की हार के बाद प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी निराश नजर आए।

टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं कप्तान Shubman Gill

मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि

“यह सब विकेट पर निर्भर करता है, आप पहले कुछ ओवर देखें। आपको एक विचार मिलता है और आप उसके अनुसार खेलते हैं। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 170-180 का स्कोर अच्छा होता। मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में कैसी बल्लेबाजी की और पावरप्ले में कैसी गेंदबाजी की, इससे फर्क पड़ा। हमारे पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होता।”

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे कहा कि

“अगर हमने शुरुआती विकेट नहीं गंवाए होते। यह कभी आसान नहीं होता। हमारे लिए अगले गेम में शून्य से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है, आगे बढ़ने की जरूरत है। इस खेल से हमें बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखनी हैं, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपनी गलतियाँ न दोहराएँ। यहां से हम जो कुछ भी कर सकते हैं उसे जीतने के बारे में है।”

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी रही बेहद खराब

गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के तीन बल्लेबाज महज 19 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शाहरुख खान और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। दोनों ने 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद शाहरुख खान 31 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद मिलर भी 30 रन बनाकर आउट हो गए।

राहुल तेवतिया ने 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद अंत में राशिद खान ने 18 रन की पारी खेली। इसके बाद गुजरात टाइटंस का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पूरी टीम 20 ओवर में 147 रन पर सिमट गई।

आरसीबी की ओर से सिराज, यश दयाल और  विशांक कुमार ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबाव में आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 13.4 ओवर में हासिल कर लिया।

ALSO READ: IPL 2024 से बाहर होने के बाद RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने अपने टीम के लिए कही ये बात, इस खिलाड़ी को बताया दुनिया में सबसे बेस्ट

IPL 2024 से बाहर होने के बाद RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने अपने टीम के लिए कही ये बात, इस खिलाड़ी को बताया दुनिया में सबसे बेस्ट

Faf Du Plessis post match

Faf Du Plessis: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bnegluru) की खराब शुरुआत के बाद टीम ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है। टीम ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की। इस मैच में टीम ने बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। टीम के इस प्रदर्शन कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की।

Faf Du Plessis ने कहा तीनों फिल्ड में अव्वल रही टीम

मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने बात करते हुए कहा कि

“हम पिछले कुछ मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से वास्तव में अच्छे रहे हैं। हम क्षेत्ररक्षण में भी अविश्वसनीय रहे हैं। विकेट थोड़ा अलग था, थोड़ा अधिक उछाल था। यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम पिच से वह जानकारी लें और गेंदबाजों को दें। हां, एक कैच छूटा था लेकिन यह वह प्रयास है, जिसकी हम तलाश कर रहे हैं और वह पूरे समय मौजूद था।”

उन्होंने आगे कहा कि

“हमने यहां जो भी खेल खेले हैं वे सभी उच्च स्कोरिंग रहे हैं, 180-190 के आसपास कुछ भी स्कोर बराबर होता। यह महत्वपूर्ण था कि जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो हमने स्कोरबोर्ड नहीं देखा और जैसा हम खेलते हैं वैसा ही खेलने का प्रयास करें। थोड़ा घबराया हुआ था. संभवत: वहां हमारी ओर से सर्वोत्तम मूल्यांकन नहीं है। हां, हम वहां जाना चाहते थे और एनआरआर को बढ़ावा देने के लिए जल्दी से कुल स्कोर हासिल करना चाहते थे, लेकिन शायद जब हम 4 रन से पीछे थे, तो हमें थोड़ा शांत होना पड़ा।”

Faf Du Plessis ने खेली तूफानी पारी

जबाव में आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 92 रन जोड़े। इसके बाद फाफ डू प्लेसिस 23 गेदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। टीम ने 25 रन के अंदर महज 6 विकेट गिर गए।

इनमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल रहा। जो 41 रन बनाकर आउट हो आउट हो गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने 40 रन की साझेदारी कर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक 21 रन और स्वप्निल सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट हासिल किए।

ALSO READ: “वो बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, बस उसे मौका नहीं मिल रहा” Shreyas Iyer ने की इस भारतीय खिलाड़ी की तारीफ़

Gujarat Titans को RCB ने दी 4 विकेट से करारी शिकस्त, आरसीबी की जीत से इन 2 टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद हुई पक्की

RCB BEATS GT BY 4 WICKETS

आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 52वां मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर आरसीबी (RCB) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी का परिचय दिया.

गुजरात टाइटंस के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम सिर्फ 147 रन ही बना सकी, जिसे आरसीबी (RCB) ने 13.4 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

Gujarat Titans की बल्लेबाजी रही RCB के सामने बेहद खराब

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए रिद्धिमान साहा (Riddhiman Saha) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पारी की शुरुआत करने उतरे. गुजरात टाइटंस को पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा, जो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, इसके बाद कप्तान शुभमन गिल भी सिर्फ 2 रन बनाकर 10 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गये.

इसके बाद आने वाले साईं सुदर्शन भी कुछ खास नहीं कर सके, वो भी सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. 19 रनों पर ही 3 विकेट गिरने के बाद शाहरुख खान और डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस की पारी को संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े. इस साझेदारी को करण शर्मा ने मिलर को आउट करके तोड़ा. डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाए.

मिलर के आउट होने के कुछ देर बाद ही शाहरुख खान भी चलते बने, इस दौरान वो टीम के सबसे बड़े स्कोर रहे, रन आउट होने से पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 37 रन बनाए. इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद राहुल तेवतिया और राशिद खान ने गुजरात टाइटंस की पारी को संभालने की कोशिस की, लेकिन राशिद खान सिर्फ 18 और राहुल तेवतिया 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. गुजरात टाइटंस की पूरी टीम सिर्फ 19.3 ओवर में 147 रनों पर आलआउट हो गई.

आरसीबी (RCB) की तरफ से मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाख और यश दयाल ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि कैमरून ग्रीन और करण शर्मा को 1-1 विकेट मिले.

RCB ने मात्र 13.4 ओवर में लक्ष्य किया हासिल

गुजरात टाइटंस द्वारा मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पारी की शुरुआत किया. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर गुजरात टाइटंस को मैच से बाहर कर दिया. इस साझेदारी को जोसुआ लिटिल ने फाफ डू प्लेसिस को आउट करके तोड़ा. इस दौरान डू प्लेसिस ने 64 रन बनाए. वहीं आउट होने से पहले विराट कोहली ने 42 रनों की पारी खेली.

फाफ डू प्लेसिस के आउट होने के बाद विराट कोहली एक छोर पर खड़े रहे, जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. पहले विल जैक्स (1 रन) फिर रजत पाटीदार (2 रन) उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (4 रन) और कैमरून ग्रीन (1 रन) 19 रनों का स्कोर जोड़ने के बाद पवेलियन लौट गये. इन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के कुछ देर बाद ही विराट कोहली भी पवेलियन चलते बने.

117 रनों पर ही आरसीबी (RCB) ने अपने 6 विकेट गंवा दिए. ऐसे में लगने लगा कि गुजरात टाइटंस की टीम मैच में वापस आ गई है और अब उसकी जीत पक्की है, लेकिन दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने आरसीबी की पारी को संभाला और अंत तक नाबाद रह कर 13.4 ओवरों में 4 विकेट से मैच आरसीबी (RCB) की झोली में डाल दी. दिनेश कार्तिक ने 21 तो स्वप्निल सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

गुजरात टाइटंस की तरफ से जोसुआ लिटिल ने 4 तो नूर अहमद ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

ALSO READ: IPL 2024 के बीच इन दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने टीम को दिया धोखा, प्लेऑफ से नाम लिया वापस, 15 मई के बाद लौटेंगे स्वदेश

Punjab Kings की जीत और CSK की हार के साथ ही इन 2 टीमों ने प्लेऑफ में पक्की की जगह, इन 4 टीमों का आईपीएल 2024 से बाहर होना तय!

IPL 2024 POINT TABLE ALL TEAM

बुधवार को आईपीएल में 49वां (IPL 2024) मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 7 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की। इस जीत से टीम को दो महत्वपूर्ण अंक मिले हैं। जिसके बाद टीम 8वें स्थान से उठकर सातवें स्थान पर आ गई जबकि सीएसके (CSK) की टीम हार के बाद चौथे स्थान पर आ गई है। टीम के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन हो गई है।

राजस्थान राॅयल्स ने प्लेऑफ में पक्की की अपनी जगह

इस सीजन राजस्थान राॅयल्स की टीम ने राॅयल प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में 8 जीते हैं। सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 16 अंक होने के बाद टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग सुनिश्चित हो गया है। वहीं इसके बाद 9 मैचों में 12 अंक के साथ केकेआर की टीम नंबर 2 स्थान पर है। वही लखनऊ सुपर जायंटस भी 10 मैचों में 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं चेन्नई इतने मैचों में 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद अब एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवे पायदान पर है। टीम के 9 मैचों में 10 अंक हैं। इसके बाद छठवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसके भी 11 मैचों में 10 अंक हैं। टीम को प्लेऑफ के लिए अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे।

Punjab Kings की जीत के बाद आरसीबी का आईपीएल 2024 से बाहर होना तय

वहीं बुधवार की जीत से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम आठवें से सातवें स्थान पर आ गई है। टीम के 8 अंक हैं। इतने ही अंक गुजरात टाइटंस के इतने ही मैचों में हैं। वह खराब रनरेट के कारण नंबर 8 पर है। इसके बाद 10 मैचों में 3 जीत के साथ आरसीबी और मुंबई इंडियंस अंतिम दो स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2024 के बीच BCCI ने लगाया इस भारतीय खिलाड़ी पर बैन, 100 फीसदी कटी मैच फीस साथ ही इतने मैचों के लिए लगा बैन

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से भरी है टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम, इन 4 आईपीएल टीमों के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

IPL PLAYERS IN ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। इस विश्व कप में एक बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आने वाले है। यह दूसरा मौका होगा जब वें टीम की कमान संभालेंगे। जबकि टीम की उपकप्तानी एक बार फिर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी। वहीं टीम इंडिया में लगभग 1.5 साल बाद ऋषभ पंत ने वापसी की है, जबकि लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम जगह नहीं बना पाए हैं।

केएल राहुल नजरअंदाज तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर चयनकर्ता मेहरबान

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर को लेकर थी। बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत और संजू सैमसन को तवज्जो दी गई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए हैं। यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह मिली है। इनके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का फल शिवम दुबे को भी मिला है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। केएल राहुल ने टूर्नामेंट के शुरूआत में धीमी शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों से वो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन अजित अगरकर ने उन्हें विश्व कप टीम में जगह देना उचित नहीं समझा।

रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को रखा गया है रिजर्व

बीसीसीआई ने 15 मेन खिलाड़ी और 4 रिजर्व खिलाड़ी सहित कुल 19 खिलाड़ियों को चुना है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और शुभमन गिल को चुना गया है। जबकि गेंदबाजों के तौर पर खलील अहमद और आवेश खान को चुना गया है, लेकिन ये खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना नहीं होंगे अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो ही इन्हें टीम इंडिया से जुड़ने का मौका मिलेगा।

टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

देखें किस IPL टीम से हैं कितने खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली और मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव

चेन्नई सुपर किंग्स- शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा

पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंह

वहीं आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के किसी खिलाड़ी को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में मौका नहीं मिला है।

ALSO READ: IPL बीच में छोड़ 21 मई को टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क रवाना होंगे Team India के ये खिलाड़ी, BCCI ने सुनाया आदेश

RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने विराट कोहली और विल जैक्स को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

faf du plessis post match RCB IPL 2024

Faf Du Plessis: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) की टीम खराब शुरुआत के बाद अब टीम टूर्नामेंट में वापसी करती जा रही है। टीम ने लगातार 7 मुकाबले हारने के बाद अब वापसी करते हुए दो मुकाबलों में जीत हासिल की। टीम ने रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद में खेलते हुए 9 विकेट से एक शानदार जीत हासिल की।

इस जीत में विल जैक्स (Will Jacks) के शतक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) काफी खुश नजर आए।

उम्मीद नहीं था कि 16 ओवर में चेस कर लेंगे: Faf Du Plessis

मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने बात करते हुए कहा कि

“मुझे लगा कि यह वास्तव में अच्छा विकेट था। जब हमने पहले गेंदबाजी की, तो हमें लगा कि यह निश्चित रूप से एक ऐसा स्कोर है, जिसका हम पीछा कर सकते हैं, जाहिर तौर पर 16 ओवर में नहीं सोचा। ऐसा महसूस होता है कि हमने दोनों विभागों में कुछ वास्तविक प्रगति की है।”

फाफ डू प्लेसिस ने अपने टीम की वापसी पर बात करते हुए आगे कहा कि

“हम टूर्नामेंट की शुरुआत में काफी पीछे थे, लेकिन ऐसा लगता है कि समूह में आत्मविश्वास है और आप इसे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में देख सकते हैं। लोग वाकई बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”

Faf Du Plessis ने अपने गेंदबाजों की किया तारीफ़

कप्तान फाफ डू प्लेसिस अपने टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि

“इस समय और जिस तरह से टी20 खेल है… जब आप स्कोर देखते हैं और सोचते हैं, गेंदबाज क्या कर रहे हैं? लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। खेल बहुत बदल गया है। विशेष रूप से कोलकाता के खिलाफ वह खेल, मेरे लिए शायद एक टीम के रूप में हमारे लिए रेत में एक रेखा थी, जहां स्कोर 220 था, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि यह पहली बार है कि हमने इस सीजन में उस तरह की गेंदबाजी की जैसी हम चाहते थे।”

उन्होंने आगे कहा कि

“उस रात से गेंदबाजों को काफी आत्मविश्वास मिला और आप देख सकते हैं कि निम्नलिखित प्रदर्शन वास्तव में अच्छा रहा है। हम अब बुनियादी चीजें काफी बेहतर तरीके से कर रहे हैं।”

ALSO READ: “मुझे लगता है कि विराट कोहली..” RCB से मिली हार के बाद Shubman Gill ने Virat Kohli के लिए कही ये बात

“मुझे लगता है कि विराट कोहली..” RCB से मिली हार के बाद Shubman Gill ने Virat Kohli के लिए कही ये बात

shubman gill post match gujarat titans ipl 2024

Shubman Gill: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की इस बार कप्तान बदलने के बाद संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। टीम को रविवार को घर में खेलते हुए राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) के खिलाफ घर में 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की इस सीजन 10 मैचों में 6वी हार है।

गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इस मुकाबले में टीम के प्रदर्शन से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) खुश नजर नहीं आए, जिसकी निराशा उन्होंने मैच के बाद व्यक्त की।

Shubman Gill ने बताया कहां हार गये मैच

मैच के बाद करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि

“मुझे लगता है कि यह विराट कोहली और जैक्स की शानदार हिटिंग थी। हमें अगले मैच में बेहतर योजनाओं के साथ आने की जरूरत है, साथ ही उन पर अमल करने की भी जरूरत है।”

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे कहा कि

“जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप हमेशा 15-20 रन अधिक बनाने के बारे में सोच सकते हैं। हमने सोचा था कि 200 का स्कोर हमारे लिए काफी अच्छा होगा, लेकिन दुर्भाग्य से यह वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे। हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके, मुझे लगता है कि यही हमारे लिए निर्णायक मोड़ था।”

गुजरात टाइटंस ने आज बनाए थे 200 रन

मैच में आरसीबी की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से साहा और कप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करने आए, लेकिन साहा कुछ खास नहीं कर सके और पहले ओवर में 5 रन बनाकर स्वप्निल सिंह का शिकार बने। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल भी 16 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने।

इसके बाद साईं सुदर्शन और शाहरुख खान ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इस दौरान शाहरुख खान ने आईपीएल का पहला अर्द्धशतक लगाया और वो 58 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेविड मिलर के साथ साई सुदर्शन ने 69 रनों की साझेदारी की और टीम को 200 रनों तक पहुंचाया।

गुजरात टाइटंस की ओर से साईं सुदर्शन 84 रन और मिलर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसे आरसीबी ने बड़े ही आसानी से 1 विकेट खोकर 16 ओवर में हासिल कर लिया। मैच में आरसीबी की ओर से विल जैक्स ने नाबाद शतक लगाया।

ALSO READ: CSK से मिली हार पचा नहीं पा रहे हैं Pat Cummins, इन्हें माना हार का जिम्मेदार तो राजस्थान रॉयल्स को दी खुली चुनौती

CSK की जीत ने बिगाड़ा इन 2 टीमों का हाल, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पक्की हुई इन 3 टीमों की जगह

IPL POINT TABLE 2024

आईपीएल (IPL 2024) का 46वां मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 78 रन से जीत हासिल की। इस जीत के बाद आईपीएल की अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में काफी उल्ट पुलट हो गई है।

इस मैच के रविवार को एक और मुकाबला में आरसीबी (RCB) ने गुजरात (GT) को 9 विकेट से हराया था, जिसके बाद भी काफी उतर चढ़ाव हो गए। आईये नजर डालते हैं IPL की अंक तालिका पर।

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL Point Table में लगाई दो स्थान की छलांग

इस सीजन राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने राॅयल प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में 8 जीते हैं। सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 16 अंक होने के बाद टीम का IPL प्लेऑफ में पहुंचना लगभग सुनिश्चित हो गया है। जबकि सीएसके (CSK) की टीम ने रविवार को हैदराबाद को हराकर एक स्थान की छलांग लगाई है और 10 अंक के साथ नंबर 3 पर आ गई है।

जबकि कोलकाता (KKR) की टीम अब भी 8 मुकाबलों में 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अब एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे पायदान पर है।

LSG और DC बराबरी पर

दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर ली है। टीम ने शानिवार को मुंबई को हराकर 5वीं जीत हासिल की, जबकि लखनऊ की टीम ने भी इतनी जीत 9 मैचों में हासिल की है, लेकिन लखनऊ के अच्छे रनरेट के कारण वह नंबर 5 पर और दिल्ली 6 पर है। वहीं गुजरात टाइटंस के आरसीबी के खिलाफ हार के बावजूद 8 अंक हैं और टीम सातवे नंबर पर है।

आरसीबी अब भी नंबर 10 पर

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया। यह टीम की 3 जीत रही। लेकिन इस जीत के बाद भी टीम 10वें स्थान पर रही। वही इस सीजन पांच बार की मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नही रहा है।

टीम को दिल्ली के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की 9 मैचों में 6वीं हार है। यही हाल पंजाब का भी है, लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वह नंबर 8 पर है और मुंबई 9वें नंबर पर है।

ALSO READ: “हमारे हार की असली वजह….” Hardik Pandya हैं मुंबई इंडियंस की हार से निराश, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

राजस्थान रॉयल्स ने प्ले ऑफ में पक्की की अपनी जगह, अब 3 स्थान के लिए इन 5 टीमों में है जंग, यहीं खत्म हुआ इन 4 टीमों का सफर

IPL POINT TABLE 2024

IPL Point Table: आईपीएल (IPL 2024) का आधा सीजन समाप्त हो गया है, जिसके बाद सभी टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर दौड़ शुरू हो गई है। अभी तक टूर्नामेंट में किसी भी टीम की जगह प्लेऑफ में निश्चित नही हुई और न ही कोई टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई है, जिसके कारण टूर्नामेंट काफी रोमांचक हो गया है।

जब हम टूर्नामेंट की अंक तालिका (IPL Point Table) पर नजर डालते हैं, तब पता चलता है कि टूर्नामेंट में कितना रोमांच और कशमकश बनी हुई है। आईये नजर डालते हैं टूर्नामेंट की अंक तालिका (IPL Point Table) पर।

IPL Point Table में राजस्थान राॅयल्स टाॅप पर मौजूद

इस सीजन राजस्थान राॅयल्स की टीम ने राॅयल प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में 8 जीते हैं। सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 16 अंक होने के बाद टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग सुनिश्चित हो गया है। जबकि अंक तालिका (IPL Point Table) में नंबर 2 और 3 पर सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर की टीमें हैं।

दोनों टीमों ने 8 मुकाबलों में 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक है। केवल केकेआर का रनरेट अच्छा है। इसीलिए टीम नंबर 2 पर है और हैदराबाद नंबर 3 पर है।

बराबरी पर हैं लखनऊ सुपर जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर ली है। टीम ने शानिवार को मुंबई को हराकर 5वीं जीत हासिल की, जबकि लखनऊ की टीम ने भी इतनी जीत 9 मैचों में हासिल की है, लेकिन लखनऊ के अच्छे रनरेट के कारण वह नंबर 4 पर और दिल्ली 5 पर है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के कारण 8 अंक है और टीम 6वें स्थान पर है। जबकि गुजरात टाइटंस के भी इतने अंक है, लेकिन टीम खराब रन रेट के कारण नंबर 7 पर है।

9वें नंबर पर है मुंबई इंडियंस

इस सीजन पांच बार की मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नही रहा है। टीम को दिल्ली के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की 9 मैचों में 6वीं हार है। यही हाल पंजाब का भी है, लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वह नंबर 8 पर है और मुंबई 9वें नंबर पर है।

वहीं अंत में आरसीबी की टीम है। टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में 7 हार का सामना करना पड़ा और टीम के 4 अंक है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर एक मैच जीतने की जरूरत है।

ALSO READ: “हमने 260 रन बनाए, लेकिन….” केकेआर के कप्तान Shreyas Iyer ने इन्हें माना पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का जिम्मेदार

“इस जीत का पूरा श्रेय…..” RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने रजत पाटीदार को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

faf du plessis press conference ipl 24

Faf Du Plessis: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 41वें मैच में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हुआ. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के अर्द्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए,  जिसे हासिल करने में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नाकाम रही और बैंगलोर ने ये मैच 35 रनों से अपने नाम कर लिया.

आरसीबी (RCB) की जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने इस जीत पर बात की और विराट कोहली को इस जीत का श्रेय दिया.

RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने कहा कि

“पिछले दो मैच में हमने फाइट की थी. करीब जाकर मैच गंवाया. आत्मविश्वास हासिल करने के लिए आपको मैच जीतने की जरूरत है. आज रात आराम से नींद आएगी. आप टीम में आत्मविश्वास की बात नहीं कर सकते, टीम में आत्मविश्वास का दिखावा नहीं कर सकते, केवल एक चीज जो आत्मविश्वास देती है वह प्रदर्शन है.”

RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“टूर्नामेंट कड़ा है, टीमें इतनी मजबूत हैं कि यदि आप 100 प्रतिशत नहीं देते हैं, तो आपको नुकसान होगा. अब टीम में और अधिक लोग रन बना रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले हाफ में सिर्फ विराट कोहली ही रन बना रहे थे. ग्रीन का अब रन बनाना बहुत बड़ी बात होगी. हम आगे के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.”

विराट कोहली ने खेली धीमी लेकिन महत्वपूर्ण पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए पारी की शुरुआत विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने किया, लेकिन फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) के रूप में RCB को पहला झटका लगा. फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने 12 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. इसके बाद आल राउंडर विल जैक्स बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके और 9 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके.

इसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने RCB की पारी को संभाला और दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 43 गेंदों में 51 रन बनाए और रजत पाटीदार ने 20 गेंदों में 50 रन बनाए. वहीं कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 6 गेंदों में 11 रन बनाए और स्वप्निल सिंह ने 6 गेंदों में 12 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए.

ALSO READ: लगातार 6 मैचों में हार के बाद विराट कोहली के इस मास्टर प्लान की वजह से हैदराबाद को RCB ने 35 रनों से दी मात