Placeholder canvas

ग्लेन मैक्सवेल ने गलती से कर दिया खुलासा, T20 World Cup 2024 में इस भारतीय खिलाड़ी से बेहद डरी हुई है ऑस्ट्रेलिया टीम

by RAHUL MISHRA
glenn maxwell on team india world cup 2024

अगले महीने आईसीसी विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा होने वाली है. बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ओर नजर रखे हुए हैं. इसी प्रदर्शन के आधार पर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. इस समय भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का है ऐसे में बीसीसीआई को खिलाड़ियों के चयन को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है.

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पास इस समय शानदार फॉर्म में 5 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो हर एक मैच में अपने तूफानी बल्लेबाजी से बीसीसीआई की टेंशन बढ़ा रहे हैं. विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक भारतीय बल्लेबाज को लेकर खुलासा किया है, जिससे पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) डरी हुई है.

Glenn Maxwell ने कहा Team India के इस खिलाड़ी से डरी हुई है ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘अब तक का सबसे क्लच प्लेयर’ बताया है.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा कि

 “मैंने अब तक जितने खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है, उनमें विराट कोहली सबसे क्लच खिलाड़ी हैं. 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने हमारे खिलाफ मोहाली में जो पारी खेली, वह आज भी मेरे खिलाफ खेली गई सबसे अच्छी पारी है. मैच जीतने के लिए उसे क्या करना है, इसके बारे में उसकी जानकारी अद्भुत है. मुझे उम्मीद है कि भारत उसे नहीं चुनेगा, क्योंकि विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का नहीं उतरना बहुत अच्छा होगा.”

ईएसपीएन से बात करते हुए ग्लेन मैक्सवेल  (Glenn Maxwell) ने आगे कहा कि

“विराट कोहली उनके द्वारा देखे गए सबसे क्लच खिलाड़ियों में से एक हैं.”

वहीं मजाक में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि

“मुझे उम्मीद है कि भारत उन्हें 2024 टी20 विश्व कप में नहीं ले जाएगा.”

Rohit Sharma ने की है T20 World Cup 2024 के लिए Virat Kohli की मांग

भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं. विराट कोहली का बल्ला हर मैच में आग उगल रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है, लेकिन विराट कोहली का बल्ला हर मैच में आग उगल रहा है.

अब तक खेले गये 5 मैचों में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 105.33 की औसत और 146.29 की औसत से 316 रन बनाए हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप 2024 के लिए टीम चुने जाने से पहले ही ये साफ कह दिया है कि उन्हें विश्व कप के लिए हर हाल में विराट कोहली चाहिए. इसके लिए अजित अगरकर को बाकी चयनकर्ताओं को सहमत करने के लिए कहा गया है.

ALSO READ: RCB के नहीं बल्कि इस IPL टीम के कप्तान बन सकते हैं Rohit Sharma, आईपीएल 2025 से पहले होगी घोषणा

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00